इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकाल तक के लिए हड़ताल पर चले जाने की बातें कहीं। आउटसोर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन, लखनऊ के बैनर तले कर्मचारियों ने मिशन मुख्यालय द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत लगातार ग्रामीण, गरीब एवं महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आधी आबादी को रोजगार दिलाने वाला ही बेरोजगारी के कगार पर है। पहले मिशन से संविदा पर कर्मचारी रखे जाते थे। अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया जा रहा है। सभी कर्मचारी फील्ड में काम करते हैं। आए दिन इनके साथ दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन मिशन मुख्यालय द्वारा इनके लिए कोई स्वास्थ्य या जीवन बीमा योजना लागू नहीं किया गया है। प्रत्येक वर्ष 7 फीसदी वेतन वृद्धि अनुमन्य है। मिशन मुख्यालय द्वारा सिर्फ राज्य स्तर के कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया है। जिला और ब्लॉक स्तर के कर्मचारी नहीं दिया गया है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। सभी को पहले शिक्षा भत्ता, मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट भत्ता, सेल्फ लर्निंग आदि दिए जाते थे, किंतु अब नहीं दिए जा रहे हैं। इससे कर्मचारी और परिवार के लोग मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। सभी कैडर के भुगतान एवं फंड मिशन मुख्यालय पर केंद्रित कर लिया गया है। वहां पर फाइलें महीनों तक लंबित रहती है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में कैडर का भुगतान समय से नहीं हो पाता है। परिणाम स्वरूप मिशन का उद्देश्य प्रभावित हो रहा है। आज समस्त ब्लॉक मिशन पर जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर ने मिलकर लिखित जिलाधिकारी महोदय इटावा को ज्ञापन सौंपा। मांगे तत्काल पूरी नहीं होने पर अनिश्चित काल के लिए कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
admin
ऋतुप्रिया ने सम्हाला जसवंतनगर एसडीएम का चार्ज
जसवंतनगर,टाइम्स ब्यूरो।नवागत उपजिलाधिकारी ऋतुप्रिया नेबुधवार शाम जसवंत नगर तहसील का पदभार ग्रहण कर लिया। फरियादियों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप वह विभिन्न सरकारी योजनाओं को पूर्ण कराएंगी। पुरानी पत्रावलियों का निस्तारण शीघ्र करेंगी। उन्होंने तहसील परिसर व कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान का प्रयास होगा। वादकारिर्यों के लिए सस्ते सुलभ व त्वरित न्याय दिलाने का सतत प्रयास किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यहां तैनात उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह का स्थानांतरण जिला मुख्यालय हो गया है। ऋतुप्रिया इससे पूर्व भर्थना में रह चुकी औऱ ट्रेनी पीरियड में जस्वन्तंनगर के बीडीओ का कार्य भार सम्हाल था।
सुदिति ग्लोबल एकेडमी में हुआ अटललैब का उद्घाटन
इटावा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिति ग्लोबल अकैडमी में आज हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक इटावा के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री मनीष जी सह जिला कार्यवाह आर एस एस उपस्थित रहे। सर्वप्रथम श्रीमती सरिता भदौरिया विधायक सदर एवं मनीष जी ने लैब के शिलापट का लोकार्पण किया तथा फीता काटकर लैब का उद्घाटन किया तत्पश्चात विद्यालय के महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार एवं डायरेक्टर श्री मयंक जी ने अंगवस्त्र एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
आज दिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक इटावा द्वारा किया गया उद्घाटन के उपरांत सदर विधायक एवं श्री मनीष जी सह जिला कार्यवाह आर एस एस के द्वारा अटल टिंकरिंग लैब का निरीक्षण किया गया। इस अवसर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया जी ने छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब हमारे देश का प्रत्येक बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करें क्योंकि शिक्षा के बिना देश का विकास संभव नहीं है इस अवसर पर उन्होंने विवेकानंद जी की शिकागो यात्रा और वहां पर दिए गए उनके भाषण पर भी चर्चा की साथ ही साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्य और उनकी सोच से हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं को अवगत कराया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सतीश कुमार जी ने भी अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को अटल टिंकरिंग लैब जो कि “भारत सरकार के निकाय नीति आयोग” द्वारा संचालित होती है के बारे में बताया और कहा इस लैब के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच इनोवेशन, क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डायरेक्टर श्री मयंक जी ने मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदौरिया को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमल कुमार जी ने भी अपने विचारों से वहां उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को इस लैब की विशेषताओं के बारे में अवगत कराया और साथ ही सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विज्ञान शिक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
बच्चा चोर के शक पर वायरल वीडियों में साधू के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत*
*दिबियापुर।*
पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बीते 11सितंबर को थाना दिबियापुर में वादी भग्गानाथ पुत्र सुरेशनाथ निवासी लालपुर थाना फफूंद जिला औरैया की तहरीर के आधार पर धारा 147/323 आईपीसी बनाम 8 अभियुक्तो के विरूद्घ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी थी तथा क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में 5 पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध स्थानो में दबिसे/चेकिंग के दौरान पूर्व में नरेन्द्र कुमार उर्फ रामजीवन पुत्र चन्दन लाल , प्रकाश में आये मुस्तफां पुत्र मिया बक्स निवासी गण हरि का पूर्वा थाना दिबियापुर को गिरफ्तार किया गया था तथा बुधवार को ग्राम हरी का पुर्वा से समय करीब 10 बजे अभियुक्तगण राजकुमार पुत्र सोवरन सिंह , रणविजय उर्फ टन्ना पुत्र दीपक पाल ,सुजीत कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार ,सुनील पुत्र रघुवर तथा प्रकाश में आये अभियुक्त आक्रोश बाबू पुत्र राधेश्याम समस्त निवासीगण ग्राम हरी का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औऱैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानो पर दबिसे देकर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा, उ0नि0 शेर सिंह ,कां0 अमर सिंह,कां0 अनुज कुमार है।
खाद्य व औषधीय प्रशासन ने होटल रेस्टोरेंट कोल्ड स्टोर का किया निरीक्षण
औरैया।* बुधवार 14 सितंबर 2022 को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश एवं जिलाधिकारी औरैया के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन औरैया विभाग द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य अंबा दत्त पांडे के नेतृत्व में होटल रेस्टोरेंट एवं शीतगृह , कोल्ड स्टोर का निरीक्षण खाद्य सचल दल द्वारा किया गया। सचलदल ने प्रथम कानपुर रोड औरैया स्थित जेके टावर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेके टावर रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं पाया गया। पीने के पानी की जांच रिपोर्ट नहीं पाई गई। रेस्टोरेंट में रखे गए व प्रयोग में आने वाले उपकरण व पात्र अस्वक्ष पाये गए। अन्य यन्त्र भी नहीं पाये गये। इसी क्रम में दिबियापुर रोड स्थित दर्शन कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिकारी के अधीन निर्गत खाद्य लाइसेंस नहीं पाया गया। कोल्डस्टोर में कार्यरत कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं पाया गया, अतः उक्त कर्मियों को दूर करने के लिए होटल व कोल्ड स्टोर के मालिकों को निर्देशित किया गया। खाद्य सचलदल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी माता शंकर बिंद, दिनेश चंद्र व सुनील कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
90 वर्षीय बृद्ध महिला को मारपीट कर पैर व नाथ की हड्डी तोड़ी
रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत*
औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने बताया हैकि, मेरे ही गाँव के दबँग व गौवध करने आदि का काम करते है उपरोक्त ब्यक्ति व उनके घर की महिलायें जिनमें अलीहसन पुत्र मोहम्मद, कल्ला पत्नी बसीम काना, शीनम पत्नी जमाल, सोहेब, रहीस एवं बिलाल पुत्रगण बसीम काना आदि लोगों ने लाठी डंडा एवं धारदार हथियार लेकर शिकायत करता की 90 वर्षीय सास पर जान लेवा हमला कर दिया जिसपर शिकायत करता महिला की पुत्री ने अपनी दादी को बचाने का प्रयास किया तो बिपक्षीगणों ने पीड़िता की नातिन के साथ छेड़छाड़ व मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये है, घटना के दौरान शिकायत करता की सास हमीदन बेगम का दाहिना पैर एवं नाक की हड्डी टूटने के अलावा गंभीर चोटें आई थी तथा पीड़िता की पुत्री के साथ छोड़छाड़ व मारपीट के दौरान कपड़े फाड़ दिये थे, घटना के संदर्भ में प्रार्थिनी की पीड़ित सास के द्वारा थाना अजीतमल जिला औरैया आदि को लिखित शिकायत की गई जिसपर क्षेत्रीय पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया गया इसके बाद बिपक्षीगणों को धारा 151 की कार्यवाही कर उन्हें छोड़ दिया है, पीड़ित ने बताया हैकि मैंने एक वर्ष पूर्व बिपक्षीगणों की भूमि खरीदने के लिये 2.7000 (दो लाख सात हजार) रुपया दिया है, इसके बाद बिपक्षी भूमि का बैनामा नहीं करना है, तथा पीड़िता के द्वारा दिया गया रुपया भी बेईमान करना चाहते है, उक्त भूमि खरीद के लिये दिये गये रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद होता आ रहा है इस कारण ईर्ष्या रखते है जोकि क्षेत्रीय पुलिस द्वारा आरोपियों के बिरुद्ध कार्यवाही ना करने पर शिकायत करता महिला व उसकी सास को जान से मार देंने आदि की धमकी देते आ रहे है, जिनके आतंक व धमकियों से तंग आकर पीड़ित शिकायत करता ने उच्च स्तरीय शिकायत देते हुये रिपोट दर्ज करा कानूनी कार्यवाही कराने की गुहार लगाते हुये कहा हैकि यदि आरोपीगणों के बिरुद्ध मुकदमा नहीं लिखकर कानूनी कार्यवाही नहीं हुई तो वह मजबूरन न्यायालय में शिकायत दर्ज करा कानूनी कार्यवाही करने पर मजबूर होगी जिसके जिम्मेदार क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन भी होगा।
आदि शिल्पाचार्य महर्षि विश्वकर्मा की पूजा के साथ निकाली जाएगी शोभा यात्रा
औरैया।* आदि शिल्पाचार्य महर्षि विश्वकर्मा को वैदिक सौर देवता भी माना जाता है। उन्हें धातु और विधातु, पृथ्वी और प्राणी जगत का जनक और समस्त देवों का नामकरण करने वाला कहा गया है। शास्त्रों और वेदातों में विश्वकर्मा को सृष्टि करता प्रजापति, संवत्सर और परमात्मा के रूप में माना गया है। विश्वकर्मा को वैदिक सौर देवता भी माना गया है। उन्हें धातु और विधातु पृथ्वी और प्राणी जगत का जनक और समस्त देवों का नामकरण करने वाला कहा गया है। कहते हैं कि अंगिरा वंश के भुवन पुत्र विश्वकर्मा ऐसे आदि शिल्पाचार्य हैं जिन्होंने आदि ब्रह्मा की रचनात्मक दक्षता के रहस्य को समझ कर इस सृष्टि पर उनके अनुरूप उनके विज्ञान को सबसे पहले प्रस्तुत किया। अपनी अद्भुत और अलौकिक शक्ति से शिल्प विज्ञान का साक्षात्कार कर मानव के कल्याण और अथर्ववेद के उपवेद की रचना की। ऐसे भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ आगामी 17 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन धूम धाम पूजा किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री द्वारा दी गई है।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा एवं महामंत्री अवधेश शर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि ब्रंदावन धाम तहसील के पीछे औरैया में सभी लोग एकत्र होंगे। इसके बाद होगा शोभायात्रा ब्रंदावन धाम गेस्ट हाउस में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी और नगर भ्रमण के बाद प्रसाद वितरण होगा। इस कार्यक्रम में समाज के लोगों को सपरिवार सादर आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील की है। कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए मैथिल शर्मा विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष नाथूराम शर्मा, ओम प्रकाश ओझा, संतोष शर्मा दरोगाजी, सुरेश शर्मा फौजी, हरी शंकर शर्मा,लालू शर्मा व सोनी शर्मा के अलावा समाज के जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगे उन्होंने कहा कि भारत में विश्वकर्मा जी की जयंती तीन अलग-अलग तिथियों में मनाई जाती है। आमतौर पर प्रतिवर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। पर भविष्य पुराण, स्कंद पुराण आदि प्राचीन ग्रंथों के अनुसार माघ शुक्ल त्रयोदशी को विश्वकर्मा जी की जयंती मानी गई है। वैदिकोत्तर साहित्य में महर्षि विश्वकर्मा शिल्पशास्त्र या शिल्प प्रजापति के रूप में प्रतिष्ठित हैं। उन्होंने देवताओं के लिए विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, आभूषण विमान आदि बनाये कहते हैं कि द्वारका, इंद्रप्रस्थ, हस्तिनापुर वृंदावन, लंका और इंद्रलोक की रचना का श्रेय महर्षि विश्वकर्मा को ही है। कई वाद्ययंत्रों की रचना भी विश्वकर्मा ने ही की है, ऐसा प्राचीन ग्रंथों में वर्णन है। यही वजह है कि विश्वकर्मा मनुष्य जगत में आज भी पूजनीय हैं।
आगामी त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
फफूँद,औरैया।* मंगलवार को फफूँद थाना परिसर मे आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा तथा चेहल्लुम को लेकर थाना परिसर मे मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई।वहीं अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कोई भी गांव या कस्बा मे संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो पुलिस को सूचना दे तथा सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक खबरें न फैलाये न ही कोई टिप्पणी करें अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा वहीं दशहरा मेला को लेकर स्टैंड की व्यवस्था को लेकर बताया गया जिससे राहगीरों को कोई परेशानी न उठानी पड़े इस मौके पर इजहार मेव, बबलू शर्मा, शिव कुमार राजपूत, राजू पाण्डेय, नितिन तिवारी, बब्बू दादा, वीर सिंह, आकाश, सुरेश अवस्थी,सहित कई लोग मौजूद रहे।
पिता ने परिजनों के साथ मिलकर पुत्री को बनाया बंधक कराया भूमि का बैनामा
बिधूना,औरैया।* पुत्री ने अपने पिता समेत परिजनों पर जबरन बंधक बनाकर और बच्चों और पति को जान से मारने की धमकी देकर बैंक से एक लाख रुपए निकलवाने के साथ उसकी भूमि का बैनामा भी कराने की पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। घटना के कई दिन बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने का भी पीड़िता द्वारा आरोप लगाते हुए जल्द न्याय न मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।
बिधूना तहसील के अंतर्गत बेला थाना क्षेत्र के ग्राम दलीपपुर बांधमऊ निवासी सरोजिनी पाल पत्नी धर्मवीर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है। तभी मौका पाकर उसके पिता रामपाल पुत्र रुस्तम अपने भाई रामसनेही व अमर सिंह बबलू बलवीर विश्राम श्यामसुंदर रामविलास आज परिवारी जनों के साथ आए और एक राय होकर उसे दबोच लिया और तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया और उसके बच्चों को घर के कमरे में बंद कर दिया। शिकायती पत्र में कहा गया है कि बाद में उक्त लोग उसे बंधक बना कर बांधमऊ ले गए जहां शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित करने के साथ बच्चों व पति को जान से मारने की धमकी देकर बड़ौदा यूपी बैंक बांधमऊ शाखा से उसके खाते से 100000 रुपए निकलवा लिए बाद में यह रुपए बलवीर व रामविलास ने ले लिए और उसे सीधे तहसील कार्यालय लाए जहां बच्चों व पति को जान से मारने की धमकी देकर जबरन उससे उसकी भूमि का बैनामा करा लिया। बाद में उपरोक्त लोगों के चंगुल से मुक्त होने के बाद उसने अपने पति को सूचना दी जिस पर उसके पति आए किंतु उपरोक्त आरोपी पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वही इस संबंध में पीड़िता का कहना है कि कई दिन से कार्रवाई के लिए चक्कर काटने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यदि जल्द आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई ना हुई तो वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व पुलिस के उच्चाधिकारियों से करेगी।
दलितों ने दबंगों द्वारा प्लाटों पर कब्जा करने की पुलिस से की शिकायत
बिधूना,औरैया।* चिमकुनी गांव के दो दलितों ने अपने ही गांव के दंवगों पर नींव तोड़कर जबरन प्लाटों पर कब्जा करने और विरोध करने पर गाली- गलौज कर मारपीट का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम चिमकुनी निवासी दलित आनंद कुमार बाल्मीक पुत्र इतवारी लाल व आसाराम पुत्र मंटोलू ने पुलिस को दिए शिकायतीपत्रों में आरोप लगाया है कि उन लोगों के लगभग 15 वर्ष पुराने प्लाटों पर जिन पर नींव भरी हुई है और उस पर उनके पशु बांधे जाते हैं, जिस पर उसके ही गांव निवासी अनिल कुमार पाठक लल्लू पुत्रगण मेवालाल व पुत्र जहरीले आदि दबंगई के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं, और विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो रहे हैं। पीड़ित दलितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।