ऐरवाकटरा,औरैया।* ऐरवाकटरा थानाक्षेत्र के एक गाँव निबासी युवक ने ऐरवा कटरा पुलिस को दिए शिकयतीपत्र में बताया कि सोमबार दोपहर करीब 3 बजे जब वह जानवरों के लिए खेतों से चारा लेने गया था। उसी दौरान उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री जोकि घर पर अकेली थी को घर मे रखे सोलह हजार रुपये तथा कपड़ो के साथ कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया।जिसको ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि पिता द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
admin
झमाझम बारिश से किसानों को मिली बड़ी राहत
ककोर,औरैया।* सोमवार की देर शाम अचानक मौसम करवट से दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। मंगलवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गई। दिन भर बादल छाए रहे और रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ रूक- रुककर बारिश होती रही। बारिश के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक राहत धान, बाजरा की खेती करने वाले किसानों को हुई। किसान अनिल कुमार, राम लखन ,कमलाकांत ने बताया की बारिश से धान और बाजरे की फसल के लिए एक नई संजीवन मिल गई है। आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। जिन किसानों को धान की फसल मे सिंचाई के लिए परेशानी थी, इस बारिश से उन्हें बड़ी राहत मिल गई। किसानों ने बताया कि यह बारिश काफी लाभदायक सावित हुई है। इससे धान की फसल को काफी लाभ होगा, वहीं दो-तीन दिन से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिली है। प्रत्येक किसान सिंचाई के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे थे जिससे बहुत बड़ी राहत मिल गई। बारिश के पानी से फसल भी अच्छी हो जाती है और भीषण गर्मी से भी कुछ राहत जरूर मिलेगी।
डीएम व एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक एसपी ने किया पैदल भ्रमण
औरैया।* मंगलवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवस्तव, पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा ज्ञानवापी फैसले के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भ्रमणशील रहकर पैदल गस्त कर ड्यूटीरत अधिकारी/कर्म0गणों को सतर्कता से डियूटी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उधर एसपी चारु निगम ने जनपद औरैया के समस्त सम्भ्रान्त व्यक्तियों/नागरिको से किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाने की अपील की है।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों में समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत हिन्दू, मुस्लिम व सम्भ्रान्त लोगों को थाना पर बुलाकर पीस कमेटी की बैठक की गई , जिसमे शान्ति- सौहार्द एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाई चारे के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से आगामी त्यौहारों को मनाने तथा बच्चा चोरी एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने के संबन्ध में अपील की गई। इसके अलावा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा आगामी त्यौहारों/ ज्ञानवापी फैसले व जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य चौराहों, बाजार तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। पुलिस कप्तान द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया को कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पैदल गस्त दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेंकिंग की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव, थाना प्रभारी कोतवाली सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौके पर उपस्थित रहें।
अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का शीघ्र हो सकता समायोज
दिबियापुर ।उत्तर प्रदेश अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने लखनऊ से लौटकर बताया कि अनुदेशकों के समायोजन संबंधी वार्ता शासन से उत्साहवर्धक रही वही हाई कोर्ट ने भी अनुदेशकों को शीघ्र समायोजन करने की हरी झंडी दे दी जिससे अब अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का भविष्य उज्जवल दिखने लगा है श्री यादव ने बताया प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह व सचिव प्राथमिक शिक्षा के साथ सकारात्मक उत्साहवर्धक वार्ता हुई है जिसमें पूर्ण आश्वासन दिया गया है की अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में शीघ्र समायोजित किया जाएगा इसके साथ ही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी सरकार को निर्देशित किया गया है शीघ्र अनुदेशकों का समायोजन किया जाए जिससे अब शेष बचे अनुदेशकों का का भविष्य उज्जवल है और संगठन द्वारा किए गए संघर्ष का लाभ हम सभी को मिलेगा हमें संगठन के प्रति एकजुट रहना है सरकार से प्रेस वार्ता के समय प्रदेश पदाधिकारियों के साथ गजेंद्र यादव इटावा औरैया अध्यक्ष राम सिंह गुर्जर आगरा ज्ञान सिंह चौहान मैनपुरी श्रवण कुमार अवनीश तिवारी ललितपुर शामिल थे
राजस्व अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म मांगे हुई पूरी
औरैया।* लेखपालों के खिलाफ लंबे समय से चल रही राजस्व अधिवक्ताओं की हड़ताल 18 वें दिन खत्म हो गई। एडीएम वित्त ने सदर तहसील में मंगलवार को अधिवक्ता संघ के साथ बैठक कर उनकी सभी मांगों को पूरा करने की बात कही, इसके बाद काम पर लौटने की सहमत बनी।
सदर तहसील में राजस्व अधिवक्ता संघ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 26 अगस्त से हड़ताल पर थे। अधिवक्ताओं ने लेखपाल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अवैध वसूली का आरोप लगाकर विरोध शुरू किया था। अधिवक्ता लगातार शोषण बंद करने और लेखपालों के तबादले की मांग कर रहे थे। इसको लेकर कई बार अधिकारियों के साथ वार्ता भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी थी। हड़ताल कर रहे अधिवक्ता अपनी मांगों पर अडे रहे। मंगलवार को एडीएम रेखा एस चौहान की अध्यक्षता में सदर तहसील में राजस्व अधिवक्ताओं संग बैठक की। जिस पर एसडीएम ने अधिवक्ताओं की लेखपालों की तबादला सहित 11 सूत्रीय मांगों को मानते हुए हड़ताल खत्म कराई। बातचीत के दौरान एडीएम ने कहा लेखपालों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दोबारा लेनदेन से संबंधित कोई शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ताओं ने एडीएम की बात मानकर बुधवार से राजस्व संबंधी कार्य शुरू करने की बात कही। बैठक में अध्यक्ष सुशील पांडे, महामंत्री रामबाबू पांडे, गोपाल शुक्ला, बलराम राजपूत, ओमकार नाथ चतुर्वेदी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
बीमा के लिए कटे रुपए मिलने की शिक्षकों को उम्मीद
औरैया।* 8 साल से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के वेतन से सामूहिक बीमा के नाम पर की गई कटौती अब वापस मिलने की उम्मीद जागी है। वर्ष 2014 से सामूहिक बीमा योजना बंद होने के बाद भी शिक्षकों के वेतन से हर महीने 87 हजार की कटौती होती रही। बीते दिनों से मामला उठने पर 2 सितंबर को कटौती रोकने का आदेश जारी हुआ। अब शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा गया है।
वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की 8 साल में की गई कटौती की रकम का ब्यौरा मांगा है। बीएसई को निर्देश देकर 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्ति होने वाले शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का रिकॉर्ड मांगा है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रिपोर्ट देने के बाद रकम वापस पर विचार कर आगे की कार्रवाई करेगा। जिले के करीब 2000 शिक्षकों से 8 साल से लाखों रुपए वेतन से कटौती की गई है। सामूहिक बीमा योजना बंद होने के बाद भी वेतन से अंशदान की कटौती बंद नहीं हुई। शिक्षकों का कहना था कि विभाग यह भी नहीं बता पा रहा की कटौती की धनराशि कहां जमा की गई। वित्त नियंत्रक ने वर्ष 2014 से अब तक की गई कटौती का पूरा ब्यौरा मांगा है। इस संबंध में बीएसए विपिन तिवारी का कहना है कि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन से सामूहिक बीमा की कटौती सितंबर माह से बंद कर दी गई है। वित्त नियंत्रक से मिले दिशा- निर्देश पर रिपोर्ट तैयार करा कर जल्द भेजी जाएगी।
अपना दल एस इटावा की बृहद सदस्यता अभियान शहरी क्षेत्रों के साथ साथ बढ़ा ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया
माननीय श्रीमती अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के निर्देशन में अपना दल एस द्वारा एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का वृहद सदस्यता अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है इसी कड़ी में जनपद इटावा में महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा सम्मानित हरिशंकर पटेल क० राष्ट्रीय सचिव (व्या.मं) अपना दल एस के नेतृत्व में जनपद – इटावा के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बृहद रूप से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
हरीशंकर पटेल क० राष्ट्रीय सचिव (व्या.मं.) अपना दल एस ने जानकारी देते हुए कहा कि अपना दल एस पार्टी मे जिन महानुभावो को आस्था हो वह सक्रिय व सधारण सदस्य बनने के लिए मोबाइल नम्बर -8869033955 पर सम्पर्क कर जुड सकते हैं वृहद सदस्यता अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।
सदस्यता अभियान जिलाध्यक्ष विकास शाक्य , श्रीमती पटेल कविता वर्मा – महिला जिलाध्यक्ष देख-रेख मे चलाया जा रहा है।
सदस्यता अभियान के जोन प्रभारी जिला महासचिव – राजेश पटेल , शशांक भारद्वाज , जिलाध्यक्ष एस सी एस टी – रविन्द्र सिंह जाटव ‘ जिला सचिव – डाक्टर सुधीर ( पंकज ) , अरुण दुबे एवं अवधेश पटेल जिला अध्यक्ष व्यापार मंच , जसवीर सिंह ,इटावा तथा सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सुश्री पुष्पा कुशवाह ,श्रीमती श्रद्धा पटेल , सिम्मी , शिवम् पाण्डेय( प्रिन्स ) , सन्दीप कुमार , रन्जीत कुमार दिवाकर आदि अपना दल (एस) की वृहद सदस्यता अभियान को बढ़ाने मे अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे है ।
पुलिस की सूझबूझ से मुस्लिम युवक और दलित युवती बरामद
जसवंत नगर(इटावा)।नगर के जैन मोहल्ला से सात दिन पूर्व लापता हुए मुस्लिम युवक औऱ उस दलित किशोरी को पुलिस ने बुधवार को 9 घण्टे के अंतराल के बीच बरामद कर नगर के साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले मामले पर ब्रेक लगा दिया।
दलित किशोरी की मां ने अपने पड़ौस में रहने वाले 19 वर्षीय युवक फैजान उर्फ शाहनवाज पुत्र सहजाद के विरुद्ध अपनी 19 वर्षीया किशोरी को लेकर मामला दर्ज कराते तहरीर दी थी कि वह उसकी पुत्री को 7 सितंबर की रात जबरिया उठा ले गया है।
जस्वन्तंनगर पुलिस ने धारा-366/504/506 भादवि व3(1)द/3(1)ध/3(2)V/3(2)एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश में क्षेत्रधिकारी अतुल प्रधान और थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी के नेतृत्व में टीमें गठित की थीं। युवक-युवती की बरामदगी के लिए फिरोजाबाद, जयपुर, दिल्ली आदि जगह छापे मारे थे। मगर दोनों के मोबाइल फोन बंद होने से इनकी लोकेशन पता नही लग पा रही थी।
इधर कुछ तत्वों ने इस मामले को लव जिहाद की संभावना से जोड़कर माहौल बिगाड़ने की संभावना पैदा कर दी थी।
परंतु पुलिस अपनी दोनों टीम अफसरों की सूझबूझ नीति से जुटी रही और बुधवार सुबह सुराग लगा कि फैजान जसवंत नगर के सैफई मोड़ के पास आगरा की तरफ जाने वाली बस का इंतजार कर रहा है। सुबह पौने 8 बजे सबइंस्पेक्टर कपिल चौधरी और करणवीर सिंह ने मय फोर्स के सूचित रॉड पर पहुंच फैजान को धर दबोचा।
बताते है कि फैजान पैसा खत्म होने के कारण जसवंत नगर से अपने करीबियों से रुपये लेने रात यहां पहुंचा था।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर उससे किशोरी के संबंध में कड़ाई से जानकारी हासिल की , इसके बाद पुलिस टीम ने फैजान के द्वारा बताए गए स्थान से दोपहर 3 बजे के आसपास किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा किशोरी के बयान और उसकी डॉक्टरी की कार्यवाही कराई गई है। किशोरी के परिजनों को पुलिस ने बुला लिया था।
क्षेत्रधिकारी और थाना प्रभारी दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरी पुलिस टीम को इस बरामदगी पर बधाई दी है। फैजान को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-वेदव्रत गुप्ता
व्यापारी नेता की हत्या पर भर्थना पहुँचे व्यापार मंडल पदाधिकारी
इटावा।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के भर्थना नगर उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा की विगत दिनों हत्या कर दी गई थी।इस संदर्भ में परिजनों को ढांढस बंधाने व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में भर्थना में भोले वर्मा के आवास पर पहुंचा। उसके बाद *मृतक व्यापारी नेता के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर हो रही कार्यवाही के सम्बंध में थाने गया* और एसओ भर्थना से मृतक के हत्यारों की पर हो रही कार्यवाही को संज्ञान में लेकर कहा कि शीघ्र ही सभी हत्यारों की गिरफ्तारी की जाये। *इस दौरान* जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी,महिला जिला कोषाध्यक्ष रीना जैन,महिला संग़ठन मंत्री अर्चना कुशवाहा,नगर अध्यक्ष राजेश पोरवाल नगर महामंत्री राजा गुप्ता,नगर कोषाध्यक्ष अवधेश सविता,शहर अध्यक्ष रजत जैन,युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
विशाल व्यापारी सम्मेलन की सफलता के लिए पदाधिकारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति
बीट – छाता रिपोर्ट- प्रताप सिंह
मथुरा के मंडी समिति परिसर स्थित 17 सितंबर को होने वाली अखिल भारतीय व्यापार मंडल के बैनर तले विशाल व्यापारी सम्मेलन की सफलता के लिए छाता नगर इकाई के पदाधिकारियों ने बुधवार को एक बैठक कर कार्यक्रम की सफलता की रणनीति तैयार की साथ ही उन्होंने विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापारियों को एकत्रित कर अपने साथ मथुरा ले जाने के लिए निर्देशित किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष भगवान वार्ष्णेय खाद बीज वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वृहद व्यापारी सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए छाता कस्बे से दो बसों सहित अन्य छोटे वाहन व्यापारियों को गंतव्य स्थल तक लाने वाले जाने के लिए मौजूद रहेंगे साथ ही उनके भोजन की व्यवस्था का भी समुचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने छाता कस्बे के समस्त छोटे व बड़े दुकानदारों से इस व्यापारी सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज के समय में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आयेदिन दुकानदारों का छोटी-छोटी बातों को लेकर के उत्पीड़न करते रहते हैं जिसके लिए व्यापारियों का एकजुट होना जरूरी है और बिना एकजुटता की कोई लड़ाई नहीं जीती जा सकती। इस अवसर पर व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार बजाज, ललित गुप्ता एडवोकेट, हरिबाबू वार्ष्णेय, राजीव गुप्ता, सौरभ हेमकुमार वार्ष्णेय एडवोकेट, अमित वार्ष्णेय बैंक वाले, बालकृष्ण गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।