Sunday , November 24 2024

admin

भारत विकास परिषद का संस्कृति सप्ताह

इटावा।* भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा के तत्वावधान में नारायण वेंकट हॉल में शुरू हुए संस्कृति सप्ताह के पहले दिन भारत की महान विभूतियां एवं संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार प्रतिभा का परिचय दिया जिनमें सादान, तेजस्व और सक्षम दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

*कार्यक्रम का शुभारंभ* भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके हुआ। मुख्य अतिथि संस्कृत मर्मज्ञ डॉ. आनंद प्रकाश पाठक ने कहा कि भारत विकास परिषद संस्कृति सप्ताह के माध्यम से राष्ट्र और राष्ट्र की संस्कृति के उन्नयन में उल्लेखनीय योगदान कर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य कर रही है। संस्कृति बचेगी तो ही संस्कृत भी बचेगी जो सभी भाषाओं की जननी है और जिससे ही भारत की गुरुत्व वाली विशेष पहचान है। विशिष्ट अतिथि परिषद के समूहगान प्रतियोगिता के प्रभारी उमाकांत श्रीवास्तव ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
*दोनों प्रतियोगिताओं में छह दर्जन से भी अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया* जिसमें सूरदास,स्वामी विवेकानंद,मीरा बाई,रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गांधी,जवाहर लाल नेहरू, डॉ.अंबेडकर,अहिल्याबाई,सरदार भगत सिंह,इंदिरा गांधी आदि कई महान विभूतियों के रूप में शानदार प्रस्तुति दी।इनमें अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज के सादान को प्रथम स्थान,पुलिस माडर्न स्कूल के अनुष्का राजावत एवं दुष्यंत राजावत को द्वितीय तथा अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज की इवा शाक्य को तृतीय स्थान मिला। *श्लोक प्रतियोगिता में* कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के सत्तर बच्चे प्रतिभागी रहे जिनमें *कनिष्ठ वर्ग में* अर्चना मेमोरियल के ही तेजस्व प्रथम, संत विवेकानंद इंटर कॉलेज के अमोघ द्विवेदी व सुशांत कुमार द्विवेदी तथा सेविन हिल्स स्कूल की मानसी कुशवाहा एवं अर्चना मेमोरियल की खुशी द्वितीय स्थान तथा पान कुंअर इंटर नेशनल स्कूल की सोनाक्षी तृतीय स्थान पर रहे। *वरिष्ठ वर्ग में* सेविन हिल्स स्कूल के सक्षम दुबे ने प्रथम, पान कुंअर स्कूल की श्रुति यादव, अर्चना मेमोरियल की शुभि एवं इकरा को द्वितीय तथा सेविन हिल्स की तनुष्का भदौरिया व चित्रांशी गौतम एवं पुलिस माडर्न स्कूल की उन्नति पोरवाल को तृतीय स्थान मिला।
*निर्णायक की भूमिका* पं.गोविंद त्रिपाठी,आचार्य रामदास त्रिपाठी तथा रमेश कुमार चौधरी ने निभाई। *कार्यक्रम संयोजक* डॉ.भूदेव मिश्रा,श्रीमती विमलेश शर्मा,सप्ताह संयोजक हरिशंकर त्रिपाठी, राजनारायण चौधरी,राम शंकर श्रीवास्तव,महिला संयोजिका रीना राठौर,संरक्षक जगदीश प्रसाद पाण्डेय, शाखा अध्यक्ष इन्द्रनारायण पांडे, सचिव अत्रि दीक्षित,कोषाध्यक्ष शैलेश पाठक,क्षेत्रीय सचिव विवेक कुलश्रेष्ठ, राजेंद्र दीक्षित,आशाराम मिश्रा,बीके सिंह,राजीव लोचन दीक्षित,ओम नारायण शुक्ला,इं.राजेंद्र यादव,केके त्रिपाठी,राजीव अवस्थी,ओमप्रकाश तिवारी,सुग्रीव सिंह यादव,विनोद त्रिपाठी,इंदू कुलश्रेष्ठ,शुभदा शुक्ला, प्रतिभा रंजन मिश्रा,शैलजा पाठक का विशेष सहयोग रहा।

सर्राफ की ट्रेन से कटकर हुई मौत

भरथना,इटावा। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर स्थापित रेलवे मालगोदाम के सामने बीती रात्रि करीब पौने आठ बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय दौड़ती ट्रेन की चपेट में आने से सर्राफा कारोबारी विजय कुमार वर्मा 55 बर्ष पुत्र पूर्व सभासद रामशंकर वर्मा निबासी अनवरगंज भरथना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सर्राफ विजय कुमार वर्मा की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत की खबर से परिजनों सहित नगर के सर्राफा व्यापारियों में कोहरम मंचा गया।
घटना की सूचना पर जीआरपी जवानों ने रात्रि में ही मौके पर पहुँच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मृतक विजय कुमार वर्मा के बुजुर्ग पिता पूर्व सभासद रामशंकर वर्मा ने बताया कि उसका मृतक बड़ा पुत्र विजय कुमार वर्मा बीती रात्रि पौने आठ बजे के करीब अपनी उधारी बसूलने के उद्देश्य से नगर के मोहल्ला यादव नगर जाने को निकला था,जिसपर जब वह रेलवे स्टेशन के मालगोदाम की तरफ पहुँच कर रेलवे लाइन पटरियां पार करने लगा इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से बेटे विजय कुमार की ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आपको बतादें इससे पूर्व मृतक विजय कुमार के बेटे की भी एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो चुकी है।

आपको बता दे कि दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रेक अंतर्गत भरथना रेलवे स्टेशन के समीप स्थित माल गोदाम के सामने विजय वर्मा पुत्र रामशंकर वर्मा सराफा व्यवसाई निवासी अनवरगंज भरथना की ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी

इटावा क्षेत्र के आर.जी. पैलेस बसरेहर रोड पर सांप निकलने से हड़कंप मच गया

इटावा-प्रदीप चंद ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कान) सचिव एवं वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को सूचना दी।संजीव चौहान ने वन विभाग को सूचना देते हुए स्कॉन टीम मौके पर पहुंची कार्यालय में इनवर्टर के पीछे छुपे सांप को कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा जा सका।*

*संजीव चौहान ने बताया कि यह रैट स्नेक है।जिसे लोग घोड़ापछाड़ भी कहते हैं करीब इसकी लम्बाई 7 फिट रही होगी।*

*संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये हैं पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।*

*उप प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा संजय सिंह के निर्देशन पर उसके प्राकृतिकवास में सकुशल छोड़ दिया गया।*

मंगेतर की गला दबाकर हत्या-शव फेंका

इटावा। इटावा सिविल लाइन पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मंगेतर को घर से बुलाकर गला दबाकर हत्या की गई थी। हत्या से पहले सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार कर घयाल किया गया था, यह सब कुछ गिरफ्तार किये गये हत्याआरोपी ने स्वम कुबूल की हैं। आरोपित सीमा सुरक्षा बल में जवान है।

सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका किसी अन्य लड़की से शादी करने का फैसला था। लेकिन परिजन उसने दबाव में शादी करने को राजी कर लिया था।
वह शादी के लिए मंगेतर के पिता से साढ़े सात लाख रुपये भी ले चुका था।
इटावा सफारी पार्क के सामने सोमवार की रात एक युवती का शव बरामद किया गया था। मंगलवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त किए जाने और आरोप लगाए जाने के बाद युवती के मंगेतर को सीओ सिटी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका अर्चना सिंह 25 बर्ष पुत्री लल्ला सिंह वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रायनगर की रहने वाली थी। लल्ला सिंह पुलिस लाइन बरेली में हैड कांस्टेबल हैं। परिजनों के मुताबिक अर्चना को सोमवार की दोपहर मंगेतर नीलेश पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी नगला अर्जुन, जसवंत नगर ने बातचीत करने को व मिलने के लिए बुलाया था।
इस पर अर्चना उससे मिलने के लिए दोपहर 12 बजे अपने घर से निकल गई थी। हत्यारोपी नीलेश सीमा सुरक्षा बल में जवान है और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात है। दोनों की शादी आगामी नवंबर माह में होने वाली थी। गत 6 जुलाई को शादी तय होने के बाद गोद भराई रस्म हो चुकी थी।

लापरवाही में हटाये गये भरथना कोतवाल

भरथना,इटावा। भरथना में मकान के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के मामले में एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने भरथना कोतवाल को हटा दिया है। घायल व्यक्ति की आगरा में 11 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर इटावा-कन्नौज हाईवे जाम किया था।

जिसके बाद भरथना पुलिस ने दो नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि इस प्रकरण में भरथना पुलिस चौकी इंचार्ज को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका था।

बताते चलें भरथना के मोहल्ला सरांय रोड स्थित एक आवासीय दुकान को लेकर दो पक्षो के मध्य विवाद चल रहा था,जिसको लेकर विगत दिवस 30 अगस्त को दोनो पक्षो में मारपीट हो गई थी। जिसमे घायल सौरभ की 11 दिन बाद बीते शनिवार को आगरा स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिससे आक्रोशित परिजनों ने रविवार की भोर होते ही भरथना नगर के बीचो बीच से गुजरे इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित मौना स्वीट हाउस व कस्बा पुलिस चौकी के निकट चौराहे पर मृतक सौरभ वर्मा का शव रख विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों और लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग शुरू करदी थी।

हालांकि पुलिस ने मौके की नजाकत भांपते हुए मृतक की मां प्रकाश वती की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया,और उसी दिन देर शाम को दो नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जिसपर एसपी ग्रामीण ने प्रदर्शन स्थल पर पहुँचकर तत्काल प्रभाव से भरथना पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल को लाइन हाजिर कर दिया था।

मंगलवार को एससपी जयप्रकाश सिंह ने भरथना कोतवाली प्रभारी के एल पटेल को भी थाने से हटाकर अपराध शाखा भेज दिया है। और भरथना कोतवाली का अस्थायी तौर पर मंसूर अहमद को प्रभारी बनाया गया है।

पालिका चुनाव लड़ने के इक्षुक भाजपाई आवेदन करें

जसवंतनगर,टाइम्स ब्यूरो।पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर क्षेत्र भर में स्वच्छता,वृक्षारोपण तथा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी की ग्राम कैस्त स्थित धर्मशाला में आयोजित एक बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजबहादुर सिंह यादव ने की।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों के लिए अपने-अपने बूथों पर तैयारियां शुरू करें । भाजपा सरकार सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। हर बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण तथा जल ही जीवन के महत्व को लोगो को बताएं। इसके अलावा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविरों के आयोजन किये जाएंगे ,जिसमें कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा पहुचकर रक्त दान करे।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद के चुनाव भी जल्द आने वाले हैं ,जो कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक हो ,वह अपने प्रार्थना पत्र जिला कार्यसमिति तक भेजे,ताकि चर्चा कर सशक्त उम्मीदवार पर निर्णय लिया जा सके।
इस दौरान व्यापार मंडल के डॉ महेश कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता ,सुग्रीव धाकरे, शीलू तोमर ,लख़्मी यादव, सुरेश गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।
_वेदव्रत गुप्ता

 

सुघरसिंह कालेज की एएनएम  स्टूडेंट्स ने बनायीं विभिन्न राज्यों की डिश

जसवंतनगर(इटावा)।राष्ट्रीय पोषक सप्ताह 2022 को  मंगलवार को चौ सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल की एएनएम छात्राओं ने मंगलवार को ‘सेलिब्रेट ए वर्ल्ड ऑफ फ्लेवर्स’ थीम के साथ मनाया।     कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा के अनुसार इस सप्ताह का उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के लिए स्वस्थ भोजन प्रथाओं और उचित पोषण मूल्यों के बारे में आम जनता को जागरूक करना है।         एएनएम की छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित पोषक भोजन बनाकर उसके स्वास्थ्य लाभ बताये।  पंजाबी, मराठी, बंगाली, तमिल, राजस्थानी भोजन बनाए और इनसे मिलने वाले पोषक तत्वों की जानकारी दी। जिस राज्य का भोजन बनाया,उसे उसी अंदाज में वेशभूषा और साज सज्जा से प्रदर्शित भी किया।

निदेशक ने बताया कि ए एन एम की छात्राओं का भविष्य  स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का कार्य करना होता है। इस के लिए कॉलेज प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने नर्सिंग प्रबंधन को बधाई दी।इस मौके पर समस्त कॉलेज स्टाफ  मौजूद रहा।
~वेदव्रत गुप्ता

आर्य समाज मन्दिर भरथना का 99वाँ भव्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ व वेदकथा की अमृत वर्षा का चार दिवसीय आयोजन

भरथना। आर्य समाज मन्दिर भरथना के मंत्री मोहन आर्य, उपप्रधान सत्यभान आर्य (राजा) व रामलखन यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि कस्बा के मोहल्ला गली गोदाम स्थित आर्य समाज मन्दिर पर आगामी 14 सितम्बर से 18 सितम्बर, 2022 तक 99वाँ भव्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ व वेदकथा की अमृत वर्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता आचार्य आनन्द पुरूषार्थी (होशंगाबाद), भजनोपदेशक पं0 अजय आर्य (मेरठ), भजनोपदेशिका क्षमा पुरवार आर्य (इटावा), भजनोपदेशक/संचालक प्रेम सिंह आर्य (बकेवर) सहभागिता करेगें। साथ ही उक्त आयोजन में महायज्ञ, प्रवचन, भजनोपदेश, महिला सम्मेलन आदि धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जायेगा।

चाचा शिवपाल पर मेहरबान हुए अखिलेश

*लखनऊ*

*चाचा शिवपाल पर मेहरबान हुए अखिलेश*

*विधानसभा में चाचा के लिए आगे की सीट मांगी*

*अखिलेश यादव ने स्पीकर को पत्र लिखा*

*शिवपाल को प्रथम पंक्ति में सीट दी जाए- अखिलेश*

*चाचा की इज्जत बढ़ाने के लिए भतीजे ने पत्र भेजा।*

समाजवादी पार्टी का ऐलान

लखनऊ।कल 14 तारीख से सपा करेगी विधान सभा मे धरना

चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सपा का धरना होगा

सपा के सभी विधायक धरने में रहेंगे शामिल

सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ मनोज पाण्डेय ने किया ऐलान

कल 14 तारीख से लगातार विधान सभा मे होगा सपा विधायकों का धरना

सरकार के खिलाफ अनेक मांगों को लेकर सपा का विधानसभा में धरना

19 तारीख से आहूत है विधानसभा का मानसून सत्र

स्तर से पहले सपा के धरने से बड़ी गहमागहमी की उम्मीद