Sunday , November 24 2024

admin

*पशु चोर हुए हाईटेक-पशुपालकों की नींद हराम*

महेवा,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुलजार नगर में बीती रात्रि स्कॉर्पियो सबार अज्ञात बदमाशों ने गांव में दाखिल होकर दो पशुपालकों के घरों पर बंधी आधा दर्जन से अधिक बकरियां चोरी कर लग्जरी स्कॉर्पियो कार में लाद लीं और भाग निकले। बकरियां चोरी होने की घटना से पशुपालकों ने महेबा पुलिस चौकी को अवगत कराते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।

क्षेत्र के ग्राम गुलजार नगर निवासी पीड़ित पशुपालक राजेन्द्र कुमार पुत्र मनीराम व जगराम पुत्र रामवरन ने महेवा पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती रात्रि वे अपनी बकरियों को रोज की तरह खूंटे पर बांध कर बकरियों के नजदीक ही सोए हुए थे।

गुरुवार की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने एक लग्जरी स्कॉर्पियो कार में सबार होकर गांव में प्रवेश कर लिया और उन दोनों के खूंटो पर बंधी उनकी 79 हजार रूपये कीमती कुल 7 चोरी कर लग्जरी स्कॉर्पियो कार में लाद कर जैसे ही चले इसी बीच उनकी आंख खुल गई।जिसपर वे कुछ समझ पाते इसी बीच बदमाश स्कॉर्पियो स्टार्ट कर भाग निकले।

पशुपालकों ने बताया पशु चोर बदमाश सफेद रंग की लग्जरी स्कॉर्पियो कार में सबार थे,कुछ दूर तक उन्होंने ने स्कॉर्पियो कार का पीछा भी किया लेकिन रात के अंधेरे में बदमाश कार तेज गति से दौड़ा कर भाग जाने में सफल हो गये।

महेवा पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पशु चोरी के सम्बन्ध में उन्हें एक प्रार्थना पत्र मिला है घटना की जांच पड़ताल कर चोरी की घटना में उपयुक्त लग्जरी स्कॉर्पियो कार और उसने सबार बदमाशों की तलाश की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा आगामी पर्व व मूर्ति विर्सजन के दृष्टिगत जनपद भ्रमण/गेंगासो घाट का निरीक्षण

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

सरेनी रायबरेली जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आज दिनांक 30 सितम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा जनपद का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आगामी पर्व व मूर्ति विर्सजन के दृष्टिगत थाना सरेनी क्षेत्र अन्तर्गत स्थित गेंगासो घाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं से वार्ता की गयी । आगामी पर्व व मूर्ति विर्सजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने, घाट को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक सरेनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान चौकी के पास बैरियर चेकिंग में लगे कर्मचारियों को सतर्कता से चेकिंग करने और अवांछित तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु आवश्यक हिदायतें दी गई । तत्पश्चात जुमे की नबाज के अवसर पर लालगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर भ्रमणशील रहकर धर्मगुरूओं से वार्ता की गयी ।

डीएम ने बड़े मूल्य के बैनामों का किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम ने सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को दो पंजीकृत बैनामों पर कमी स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क की वसूली के दिये निर्देश

माधव संदेश /ब्यूरोचीफ 

रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने माह अगस्त 2022 में पंजीकृत बड़े मूल्य के लेखपत्र/बैनामों का स्थल निरीक्षण किया गया। अहमदपुर नजूल (लोधवारी कोठी), बरईपुर के पंजीकृत बैनामों के निरीक्षण में अहमदपुर नजूल (लोधवारी कोठी) की क्रय भूमि का सही मूल्यांकन कर उचित स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है।

ग्राम बरईपुर के क्रेता राजकमल अग्रवाल द्वारा क्रय भूमि मुख्यमार्ग से 50 मी0 में होने तथा क्रय भूमि में स्थित पेड़ों का उल्लेख न कर कम स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जिस पर स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क 1,70,080 रूपये की कमी पाई गई। ग्राम बरईपुर के क्रेता गोदवरी डेवलपर्स द्वारा दीपक गोयल द्वारा क्रय की गयी भूमि मुख्यमार्ग से 50 मी0 के अन्तर्गत स्थित होने एवं क्रय भूमि में स्थित पेड़ों का उल्लेख न कर मूल्यांकन कर कम स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जिस पर रूपये 3,78,560 की कमी स्टाम्प व निबन्धन शुल्क है।

इस प्रकार 2 बैनामों पर कुल 5,48,640 रुपये की कमी स्टाम्प शुल्क व निबंधन शुल्क की कमी पायी गयी। ग्राम बरईपुर के पंजीकृत बैनामों पर कमी स्टाम्प शुल्क व निबंधन शुल्क की वसूली हेतु सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रभाष सिंह उप निबन्धक सदर प्रभारी सहायक महानिरीक्षक निबन्धन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

बाइक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी हुए गंभीर रूप से घायल 

संवाददाता/ रायबरेली 

रायबरेली। लालगंज सेमरी चौराहे के पास अज्ञात बाइक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी हुए गंभीर रूप से घायल।

आपको बता दे दरअसल घटना रायबरेली जनपद के खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी चौराहे के राजू नगर के पास की है जहां राजू नगर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बाइक की टक्कर लगने से बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए वह ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेमरी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सेमरी चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम दास ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा लालगंज सीएससी पहुंचाया जहां डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा।

अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के स्मारक बनाने हेतु किया गया भूमि पूजन

औरैया: जनपद के अयाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कैथौली में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. का. श्री बलराम दुबे के स्मारक निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया. जल्द ही ग्राम कैथौली में स्वंतन्त्रता सैनानी बलराम दुबे का स्मारक ग्राम में स्थापित किया जायेगा जिसको लेकर आज दिनांक 30/09/2022 को भूमि पूजन कर स्मारक के कार्य का शुभारम्भ किया गया।

ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान बताया है कि उनके ही गाँव के रहने वाले एक साधारण से किसान श्री लालता प्रसाद दुबे के घर में जन्मे एक बालक ने पूरे उत्तर प्रदेश में अपने गाँव व जनपद का नाम रोशन कर दिया, जिन्होंने गरीबो के हक़ की लड़ाई लड़ी जिसकी वजह से इन्हें कई बार इन्हें जेल भी जाना पड़ा, ग्रामीण बताते है कि जेल में रहने के दौरान अंग्रेज अफसरों के द्वारा इनके ऊपर सांप भी डाले गए, लेकिन इनकी लड़ाई भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ कमजोर नहीं हुई, ये गरीबो की हक़ की लड़ाई लगातार लड़ते रहे, गरीबो के लिए इन्हें बार बार आन्दोलन, प्रदर्शन भी करने पड़े जिसकी वजह से ये कई बार जेल भी गए लेकिन इन्होने हार नहीं मानी लोग इन्हें “गरीबो का मसीहा” कहकर पुकारने लगे थे।

स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. का. श्री बलराम दुबे के समपर्ण और सहादत को ध्यान में रखते हुए इनके परिवारिजनो के द्वारा इनके ही ग्राम में इनका स्मारक पार्क बनबाने के लिए आज भूमि पूजन किया गया. जिसके चलते आने वाले समय में इनके त्याग और बलिदान की गाथा अमिट बनी रहेगी जिससे आने वाले समय में लोग इनके इतिहास को याद करेगे।

भूमि पूजन के दौरान भाई राधे श्याम दुबे, लाल जी प्रसाद दुबे, सुनील दुबे उर्फ भूरे, महावीर दुबे, विजय दुबे उर्फ़ लोली, आकाश दुबे, अनुपम दुबे, राम कुमार दुबे, छोटे दुबे, प. अनिल दीक्षित जी, मंशाराम, अभिषेक, अयोध्याप्रसाद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

विद्युत विभाग के उच्च पद पर आसीन X.E.N को माता रानी के दर्शन करने का हुआ सौभाग्य प्राप्त

नितिन दीक्षित, भरथना

भरथना: नवरात्रि के पावन पर्व पर नव दुर्गा पूजा महोत्सव देश में हर जगह हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है ये पर्व बहुत ही फलदाई होता है साक्षात मैया रानी अपने नौ रूपों में पृथ्वी पर अवतरित होती हैं और अपने भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं ।

माता रानी की असीम कृपा से जिला इटावा के भरथना विकाश खंड क्षेत्र के ग्राम कंधेशी पचार में भी सर्व सेवा समिति (Reg,) के तत्वाधान में नव दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित हो रहा है । जिसमे माता के भक्तों को दिव्य दर्शन हो रहे हैं । और साथ ही साथ झाकियों के भी दर्शन कराए जा रहे हैं ।

इसी अवसर विद्युत विभाग के उच्च पद पर आसीन X.E.N सौरभ कुमार मिश्रा जी को भी सर्व सेवा समिति के विशेष निमंत्रण पर माता रानी की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

तत्पश्चात सर्व सेवा समिति के बयोब्रद्ध वरिष्ठजन संरक्षक, श्री महेश चन्द्र शुक्ला, श्री अवध नारायण तिवारी का सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया ।

स अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष, दीपक तिवारी, प्रदेश महासचिव, शेखर शुक्ला, उपाध्यक्ष, अवनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष, अवनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनोज प्रजापति, संचालन मंत्री बृजेंद्र शुक्ला, महामंत्री रवीन्द्र शुक्ला, जिला मंत्री अशोक यादव, जिला महामंत्री निर्मल यादव, विष्णु राठौर मीडिया प्रभारी, सौरभ शुक्ला, विपिन शुक्ला (समिति पुरोहित) कुलदीप प्रजापति सहित सभी पदाधिकारियों सहित सदस्यगण मोजूद रहे ।

ट्रेन से कटकर नाईगीरी करने वाले युवक की मौत

जसवंतनगर(इटावा) दुर्गापुरा गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार करते समय बीती रात सिरहौल ग्राम निवासी एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।             सिरहौल निवासी प्रवेश कुमार सविता(32 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह गुरुवार सुबह बाजार में हेयरकटिंग का काम करने गया था। रात 8 बज्र दुकान से घर वापस लौट रहा था कि ग्राम दुर्गापुरा के सामने रेलवे ट्रैक पार करते में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया। जिस से उस युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने शिनाख्त पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मृतक 4 भाई थे ।3 भाइयो की 17 महीने के अंदरमौत हो चुकी है जिससे परिवार पहले से ही टूटा था इस घटना के बाद माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

~वेदव्रत गुप्ता

—–

सूर्पनखा की नाक कटी, तो ले आयी खर-दूषण को

फोटो:रावण की बहन सूपर्णखा की नाक काटते लक्ष्मण

जसवन्त नगर(इटावा)।यहां की रामलीला में शुक्रवार को राम-रावण के बीच युद्ध की नींव पड़ गई,जब पंचवटी में रावण की बहन सूपर्णखा के नाक कान लक्ष्मण द्वारा काट दिए गए।

यहां की मैदानी लीला में सूर्पनखा की नाक काटने, खर-दूषण के वध के बाद रावण-मारीच वार्ता का प्रदर्शन किया गया।

पंचवटी में राम, लक्ष्मण व सीता बैठे थे ,इसी दौरान विचरती लंकेश रावण की बहन सूर्पनखा वहां पहुंचती है। राम के सुंदर स्वरूप पर जब उसकी निगाह पड़ती है, तो वह मोहित हो जाती । खुद सुंदर स्त्री का रूप धारण कर और राम के पास जाकर अपने विवाह का प्रस्ताव करने लगती। राम कहते कि वह यहां अपनी पत्नी सीता व भाई लक्ष्मण सहित बनबास काट रहा हूँ। राम अपने विवाहित होने की बात कहते हैं। तब सूर्पनखा लक्ष्मण के सम्मुख अपने विवाह का प्रस्ताव लेकर जाती है,तो लक्ष्मण सूर्पनखा को ये कहकर वापस भेज देते हैं कि मैं तो अपने भाई का एक सेवक मात्र हूँ । सूर्पनखा वापस राम के सम्मुख जाकर एक बार पुनः अपने विवाह का प्रस्ताव रखती है। राम नही स्वीकारते तो सूर्पनखा इसे अपना उपहास समझती है और गुस्से में जैसे ही सीता को मारने के लिए झपटती है, वैसे ही राम का इशारा पाकर लक्ष्मण ,सूपनखा के नाक कान काट देते हैं।

सूर्पनखा यह असह्य घटना के बाद अपने भाई खर और दूषण को ले आती ,जो अपनी विशाल सेना के साथ राम लक्ष्मण से युद्ध करने पहुंचते हैं ।राम मोहिनी अस्त्र का प्रहार करते हैं और असुरों को अपने साथी असुरों में राम की क्षवि दिखने लगती है। खर-दूषण की सेना आपस में लड़कर मरने लगती है।अंत में खर और दूषण भी राम के हाथों मारे जाते हैं।

इसके बाद सूर्पनखा अपने भाई रावण के पास जाकरअपने साथ घटे घटनाक्रम को बताती तो रावण क्रोध से भर उठता। रावण सूर्पनखा की बातों में आ जाता है और रावण अपने मामा मारीच को बुला लेता है और दोनों मिलकर सीता हरण की योजना बनाने लगते हैं।

इस बार की रामलीला में राम के भेष में अनिरुद्ध महेरे, सीता के भेष में कार्तिक पाठक, लक्ष्मण के भेष में शिवा मिश्रा, भरत के भेष में राजन वाजपेई, शत्रुघ्न के भेष में गोपाल वाजपेयी व हनुमान भेष में श्रेयस मिश्रा हैं। इन सभी रामदल के पात्रों को इस बार नगर के ही विद्वान रामायणी युवक तरुण कुमार मिश्रा ने बहुत ही कम समय में रामलीला के संवाद तैयार कराने का कार्य किया है।

वर्षों से सूर्पनखा का किरदार निभाते आ रहे संजू मसाले वाले इस बार भी सूपनखा की भूमिका में थे।

रिपोर्ट~ वेदव्रत गुप्ता

——

महाराष्ट्र सरकार की आईजीडी परीक्षा हिंदू विद्यालय में हुई शुरू

फोटो:परीक्षा देते परीक्षार्थी

जसवंतनगर(इटावा)।महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग (आईजीडी) परीक्षा शुक्रवार सुबह से यहां नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आरंभ हो गईं।

पहले दिन सुबह साढ़े दस बजे से आयोजित इस परीक्षा में कुल 150 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमे 14 अनुपस्थित हो गए।

कालेज प्रधानाचार्य और केंद्र अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव तथा आईजीडी परीक्षा इंचार्ज डा अनिल कुमार पोरवाल ने बताया कि दो दिनों की इस परीक्षा में पहली पाली में स्टिल लाइफ की परीक्षा थी, शाम को मेमोरी ड्राइंग तथा पहली अक्तूबर को प्रातः डिजाइन तथा सायंकालीन पाली में जियोमेट्री ड्राइंग परीक्षा होगी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में गिने चुने केंद्रों पर आयोजित होती है। नकल विहीन परीक्षा के लिए संजीव कुमार के नेतृत्व में सचल दल बनाया गया है।

~वेदव्रत गुप्ता__

 

पुलिस ने वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया

भरथना।उपनिरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि नगला धारा (दिवरासई) निवासी वांछित कमलेश कुमार को शनिवार की सुबह पौने 12 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ हेराफेरी आदि में मामला दर्ज है।