Saturday , November 23 2024

admin

पेंशनर शिक्षक आशिक हुसैन को मंत्री चुना गया

जसवंतनगर। पेंशनर शिक्षक आशिक हुसैन को उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की स्थानीय शाखा का मंत्री चुना गया। इस दौरान पेंशनर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई तथा वयोवृद्ध पेंशनर शिक्षक राधारमण का सम्मान किया गया।
मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिला संयुक्त मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शाक्य ने की। उन्होंने कहा कि जिन पेंशनर शिक्षकों ने अपना आयकर रिटर्न नहीं भरा है वे इकत्तीस मार्च दो हजार तेईस तक एक हजार रुपये बिलम्ब शुल्क के साथ अपना आयकर रिटर्न भर सकते हैं। शाखा के बरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार हेत सिंह ने कहा कि सभी पेंशनर शिक्षक नियमित पेंशन प्राप्त करने हेतु अपना अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रारूप महामंत्री सुरेंद्र सिंह कुशवाहा से प्राप्त करें और भरकर कोषागार में अवश्य जमा कर दें। ब्लॉक इकाई में पेंशनर इतवारी लाल के निधन से रिक्त मंत्री पद पर आशिक हुसैन को सर्वसम्मति से चुना गया फिर माल्यार्पण कर स्वागत भी हुआ। राधारमन सेवानिवृत्त शिक्षक को बरिष्ठता के आधार पर शाल ओढा कर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी पेंशनरों ने तालियाँ बजा कर स्वागत किया।
इस दौरान सुखदेव, सुख सागर वर्मा, पान सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, श्री देवी, सुशीला देवी, मेघ सिंह, रामकली, गंगा चरन, श्याम बाबू, जय प्रकाश, बाबू राम आदि पांच दर्जन से अधिक पेंशनर शिक्षक मौजूद रहे।

 

देर शाम ए आर एम ने हाईवे पर रोडवेज बसों का किया औचक निरीक्षण

जसवंतनगर । नेशनल हाईवे पर परिवहन निगम के ए आर एम ने फ्लाईओवर से नीचे न जाने वाली बसों का औचक निरीक्षण किया तथा लापरवाह बस चालकों के चालान भी काटे।

एआरएम डी एम सक्सैना ने बताया कि हाईवे पर रोडवेज बसों की लापरवाही की सूचना लगातार मिल रही थी कि बसें जसवंतनगर फ्लाई ओवर से नीचे न आकर सवारिओ को रास्ते में उतारकर फ्लाईओवर ऊपर से निकल जाती है और सवारिओ को सुनसान रास्ते से होकर हाईवे चौराहे तक पैदल जाना पड़ता है कई बार लोगों के सात कोई भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिसके कारण लोग परिवहन निगम को कोसते है।

इसी दौरान परिवहन निगम इटावा के एआरएम डी एम सक्सैना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़े होकर फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरने वाली दर्जन भर बसों को चैक कर चालान काटे तथा चालक परिचालकों की ड्रेस, नेम प्लेट, टिकट काटने वाली मशीन आदि व्यवस्था देखीं कहीं कोई चालक परिचालक शराब पीकर बसों कों तो नहीं चला रहे तथा सफऱ कर रही सवारिओं से उनके हालचाल कों पूँछा किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है।
इस दौरान नीरज चौधरी कार्यालय सहायक प्रथम इटावा, रवि भदौरिया, केके तोमर मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

भव्य दर्शन को प्रतिदिन उमड़ती है भक्तों की भीड़

भरथना,इटावा। ‘‘जय जय गणेश,जय जय गणेश‘‘ की समधुर ध्वनियों के बीच महोत्सव पाण्डालों में महाराज गजानन विराजमान हैं। उच्च सिंहासन पर विराजे गौरीपुत्र के दर्शन पूजन के साथ सामूहिक रूप से श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता की स्तुति कर सर्वकल्याण की कामना की।

भरथना श्री गणेश महोत्सव युवा समिति रजि०के तत्वाधान् में श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर कस्बा के मुहल्ला आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय प्रांगण में आयोजित 14वें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आकर्षक साज-सज्जायुक्त सिंहासन पर विराजमान महाराज गजानन के कपाट खुलने के उपरान्त समिति पदाधिकारियों ने आचार्य संजय मिश्रा व राहुल दीक्षित द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन अर्चन उपरान्त भगवान गणेश की आरती की। महोत्सव पाण्डाल में महाराज गजानन के साथ माँ भगवती दुर्गा,भोले शंकर,हनुमानजी,बाबा खाटूश्याम के दर्शन भी कराये जा रहे हैं तथा कलाकारों द्वारा झाँकियों के रूप में प्रस्तुत किया जाने वाला नृत्य भी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र हैं। जिसके बाद प्रांगण में मौजूद श्रद्धालु महिला-पुरूषों ने संगीतमयी ध्वनियों पर सामूहिक रूप से आरती गायन कर अपने आराध्य का आवाहन करके सर्वकल्याण की कामना की। इस मौके पर समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल,महामंत्री रामजी तोमर,कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा,सीटू गुप्ता,विक्की पोरवाल,चन्दू पाटिल, प्रशान्त शाक्य,बॉबी यादव, सचिन कौशल,राजू माहेश्वरी,रामजी भदौरिया, पंकज माहेश्वरी,रामजी सविता,सूरज कुमार,पम्मी यादव,प्रेम वर्मा,बबलू सविता,भरत पोरवाल, रितिक पोरवाल सहित सभी समिति पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

ग्राम सहन में दो सगे भाइयों को काले सर्प ने डसा दोनों को किया सैफई रेफर

मैनपुरी। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम अशोक ( पप्पू ) छोटे लड़के अंकित व बड़े संकित 18 वर्ष।

दोनों की हालत नाजुक डॉक्टरों ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम।

ग्रामीणों द्वारा सपेरे को बुलवाकर सर्प को मौके से पकड़ाया।

ग्रामीणों में भय का माहौल।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

पूरा मामला थाना कुर्रा क्षेत्र का।

 

किशोरी द्वारा फांसी लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार किया

भरथना।सोशल साइट पर आपत्तिजनक फ़ोटो व मैसेज वायरल होने से परेशान किशोरी द्वारा फांसी लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार किया।

कोतवाल केएल पटेल ने बताया कि भरथना-ऊसराहार मार्ग के समथर बम्बा चौराहे से रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम सैफ़ी निवासी सत्यम व एटा जनपद के थाना अलीगंज अंतर्गत गलारपुर गांव  निवासी रवी यादव को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी द्वारा उसकी अश्लील फोटो व मैसेज सोशल साइट पर भेजे जाने से परेशान होकर बुधवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी,अगले दिन मृतिका किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 282/22 के अंतर्गत धारा 306 व 66 ई आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजेश कुमार,कॉन्स्टेबल ललित कुमार,बलदेव चौधरी व चालक आरक्षी सरताज अहमद शामिल रहे।

 

निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देश पर मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक किये

भरथना।निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देश पर मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक कराने के अभियान के तहत रविवार को नगर क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र के पोलिंग बूथ 37 के बीएलओ पवन पोरवाल ने बताया कि 27 मतदाताओ के आधार कार्ड लिंक किए गए, दो नए मतदाताओं ने भी प्रपत्र जमा किए है। जबकि इसी मतदान केंद्र के बूथ संख्या 36 के बीएलओ प्रमोद कुमार ने बताया कि मतदाता सूची से आधार लिंक कराने के लिए दोपहर 2 बजे तक कोई मतदाता नही आया,इस बूथ से नेविलगंज,अनवरगंज व मोहल्ला गली गोदाम के मतदाता जुड़े है।

 

श्रीगणेश गजानन की पूजा-आरती कर भक्तों ने आस्था व्यक्त की

भरथना। नगर क्षेत्र अंतर्गत दान सहाय मंदिर परिसर में श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री गणेश महोत्सव में शनिवार की रात भगवान गणेश आदि देव के कपाट खुलते ही भक्तों ने भक्ति भाव से दर्शन किए और आरती-पूजा की गई।प्रत्येक दिन अलग अलग भक्त द्वारा भोग-प्रसाद के क्रम में शनिवार को शिवकुमार पोरवाल द्वारा भोग चढ़ाकर प्रसाद वितरण कराया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष श्यामजी पोरवाल आदि पदाधिकारियो ने मौजूदगी बनी रही।

मुहल्ला बृजराज नगर स्थित सन्तोषी माता मन्दिर वाली गली में भी कई भक्तों ने श्रध्दा पूर्वक पूजा अर्चना कर आरती उतारी।इस कार्यक्रम में रवि वर्मा, सत्यप्रकाश गोस्वामी, राहुल यादव, रामपाल, विष्णु गोस्वामी, राजू, रमाकान्त गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, तनु यादव, लवकेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

 

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के बलरई रेल्वे स्टेशन पर पश्चिमी बंगाल के 33 वर्षीय युवक का मिला शव

जसवंतनगर। पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक व्यक्ति की बलरई रेलवे स्टेशन के निकट किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक युवक की जेब में सतना से कानपुर तक का सुपर फास्ट ट्रेन का जनरल टिकट मिला है।

विवरण के अनुसार 33 वर्षीय सप्पू गांगुली पुत्र सुमन गांगुली 34 वार्ड नंबर 12 गांव बाराह जिला पन्ना मध्य प्रदेश में अस्थाई रूप से निवास करता था। वह मूल रूप से पश्चिमी बंगाल के 24 परगना क्षेत्र का मूल निवासी था उसका शव यहां बलरई रेलवे स्टेशन के निकट अप लाइन के रेल्वे यार्ड की लूप लाइन पर खंबा नंबर 1181/11 और 1181/13 के मध्य पाया गया। मौके पर जीआरपी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा पहुंचे और शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। मृतक युवक की शिनाख्त आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर से हुई थी।

घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी

जसवंतनगर। किसान के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया। चोरी की थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस चोरों के बारे में पता लगा रही है।

ग्राम अजनौरा निवासी धर्मवीर सिंह का आयशर ट्रैक्टर संख्या यू.पी. 75 ए.ई. 1583 हर दिन की तरह शनिवार रात को भी घर के बाहर खड़ा था। चोर शनिवार की रात बाहर खड़े ट्रैक्टर को चोरी कर ले गए। ट्रैक्टर स्वामी रविवार को जगा दो ट्रैक्टर खड़ा न देख वह घबरा गया। उसने ट्रैक्टर की आसपास क्षेत्र में खोजबीन की। काफी ढूंढने के बाद भी ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं लगा। ट्रैक्टर स्वामी ने चोरी की थाने में तहरीर दी है। पुलिस चोरों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से ट्रैक्टर को लेकर पूछताछ भी की। थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया पीड़ित ने ट्रैक्टर चोरी की तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास के मुद्दे पर चर्चा

चकरनगर/इटावा,३ सितंबर। ब्लाक के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक प्रशासक उप जिला अधिकारी मलखान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान पुराने ब्लाक प्रमुख ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया।

ज्ञातव्य हो कि ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में जिला क्षेत्र समिति बैठक हुआ करती है लेकिन समय का चला उल्टा चक्र जिसने ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को ही पलट दिया और जिलाधिकारी इटावा के द्वारा प्रशासक के तौर पर उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह को नियुक्त किया गया यह तो क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहें की पहले तो माथापच्ची चुनाव के दौरान हुई प्रमुख कुर्सी पर आसीन नव निर्वाचित प्रमुख कुछ ही समय के लिए अपना कार्यकाल देखने में सक्षम हो सकीं आए क्षेत्र में राजनीतिक आंधी ने उठापटक मचाते हुए कहीं न कहीं अपना प्रभाव दिखाते हुए ब्लाक प्रमुख को जबरिया कुर्सी से हटवा कर विकासखंड का सारा कार्य प्रभावित हुआ है।

प्रशासक के तौर पर उप जिलाधिकारी चकरनगर ने क्षेत्र समिति बैठक में अध्यक्षता की उन्होंने उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया कि जब तक मैं प्रशासक हूं आपस के मनमुटाव को दूर कर विकास के पथ पर आइए और जहां तक संभव हो वहां तक शांतिपूर्ण समय का माहौल बना रहे और आपसी भेदभाव को दूर कर समग्र रूप से विकास की उज्जवल धारा प्रवाहित करने में सहयोग दें।प्रशासक/पीठासीन अधिकारी ने आगे कहा कि जहां खंड विकास अधिकारी का कार्य एक एसडीएम देख रहे हैं और प्रशासक भी एसडीएम ही हैं। दो-दो उप जिला कलेक्टर होते हुए और फिर भी विकास ना हो पाए यह तो आपसी भेदभाव का ही परिणाम होगा उन्होंने आवाहन किया कि आप सब मिलकर एक साथ समग्र विकास की योजना पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। पीठासीन अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं क्षेत्र के हर कोने कोने में किसी न किसी रूप में जन सेवा/न्याय हित में तत्पर उपस्थित रहता हूं। इस मौके पर एस डी एम,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, बी डी ओ कुमार सत्यम् जीत,क्षेत्राधिकारी भरथना, नायव तहसीलदार अभिनाश चौधरी,ए डी ओ पंचायत आलोक चौहान, दीपक कुमार प्रभारी चकरनगर, गोविंद हरि वर्मा भरेह थाना प्रभारी, सहसो थाना प्रभारी,व बिठौली थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद रहे।