Sunday , November 24 2024

admin

भागवत पाण्डाल में मंगल गीत के बीच महिलाओं ने डाली बधाईयां

,भरथना,इटावा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही भागवत पाण्डाल श्रद्धालु महिलाओं द्वारा ‘‘नन्द घर आनन्द भयौ, जय कन्हैयालाल की‘‘ के मंगल गीतों के बीच डाली गई बधाईयों से गुंजित हो उठा। सभी ने बालरूप में अद्भुत वेशभूषा में सजे कृष्ण कन्हैया का पूजन अर्चन व आरती उपरान्त नृत्य कर बधाईयां डाली और कथा का श्रवण किया।

कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर पर बुढवा मंगल के पावन पर्व पर आयोजित 41वें मंगल महोत्सव के दौरान चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रीधाम वृन्दावन से पधारे सरस कथावाचक डा०बृजकिशोर शुक्ल द्वारा कथा का रसपान कराया गया। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की लीलाओं का मार्मिक वर्णन किया गया तथा कथा के दौरान कन्हैया जी का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम व उमंगता के साथ मनाया गया। आकर्षक साज-सज्जा के बीच सजे पाण्डाल में बालरूप में मनोहारी वेशभूषा पहने कृष्ण कन्हैया का उड रहे सुगन्धित अबीर गुलाल के बीच मौजूद श्रद्धालु महिलाओं ने पूजन अर्चन उपरान्त आरती उतारकर ‘‘नन्द घर आनन्द भयौ, जय कन्हैयालाल की‘‘ की गुंजित मंगलगान के साथ नृत्य करके जमकर बधाईयां डाली तथा मौजूद नन्हें-मुन्हें बच्चों को टॉफी, बिस्कुट,फल,मेवा,खेल-खिलौने आदि वितरित किये गये। तदुपरान्त कथावाचक श्री शुक्ल द्वारा अन्य प्रसंगों पर आधारित कथा का श्रवण कराया गया। इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान,अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता रूपे, परीक्षित सुखवीर सिंह यादव,दीपू दीक्षित,अमित मिश्रा,संजीव श्रीवास्तव, महेश शर्मा,सनी श्रीवास्तव,नीरज यादव, राहुल यादव,वावन गुप्ता, गजेन्द्र सिंह,रूद्रपाल सिंह भदौरिया,जितेन्द्र सिंह राजावत,सतेन्द्र शर्मा, आशीष पोरवाल सहित सैकडों महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत

भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बीते दिन शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पार करते वक्त दौड़ती ट्रेन की चपेट में आने भरथना के मोहल्ला वाजपेई नगर निबासी संजू वाजपेई की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मिठ होगई।

घटना की खबर मिलते ही मृतक संजू वाजपेई के परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बतादें दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर रेलवे क्रासिंग संख्या बीस वी के समीप ट्रेन की चपेट में आने से संजू वाचपेई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संजू वाजपेई बीस बी रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था इसी बीच दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर कानपुर की तरफ से दिल्ली जाने बाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती हुई गुजर गई जिसकी चपेट में आने से संजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम कराया है।

चुनाव में बवाल-पांच महिलाये घायल

इटावा। इटावा में प्रधानी के उपचुनाव में पोलिंग बूथ पर जमकर बवाल हुआ। विवाद होते ही चुनाव अधिकारी पोलिंग बूथ से निकलर भाग गये। जिस कारण चुनाव रद्द हो गया। घटना के बाद दो थानों के फोर्स के साथ सीओ मौके पर पहुंचे,और घायलों को उपचार के लिए भेजा।

प्रधानी के चुनाव के दौरान दो उम्मीदवारों के बीच मारपीट हो गई। बवाल बढ़ने पर सीओ सैफई व बसरेहर थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। मारपीट में दोनों पक्ष की पांच महिलाएं घायल हुई हैं। मारपीट होते ही चुनाव अधिकारी मौेके से भाग खड़े हुए,जिस कारण चुनाव को रद्द कर दिया गया।

*पोलिंग बूथ के अंदर हुआ बवाल*

प्रधान मंगल सिंह की कुछ दिनों पहले सड़क हादसे में मौत हो गई ‌थी। इसके बाद से ग्राम पंचायत में प्रधान का पद खाली चल रहा था। बसरेहर विकास खंड के अधिकारी शुक्रवार को पंचायत के सदस्यों में से किसी एक को प्रधान बनाने के लिए चुनाव करवा रहे थे। इसी दौरान पंचायत घर में बनाए गए पोलिंग बूथ के अंदर उम्मीदवार रानी देवी और प्रधान रहे मंगल सिंह की पत्नी अमरवती के बीच विवाद हो गया। देखते देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आगए और मारपीट शुरू कर दी।

*गाली गलौंज के बाद बढ़ा बवाल*

चुनाव अधिकारी बसरेहर एडीओ पंचायत वीरेंद्र कुमार अपनी टीम के सदस्यों के साथ भाग खड़े हुए। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ सैफई नागेंद्र चौबे बसरेहर और चौबिया थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को समझाकर शांत कराया। रानी देवी ने बताया कि सभी सदस्य उनके साथ हैं और उन्हीं के पक्ष में वोट कर रहे थे। तभी अमरवती मतदान करने पहुंची और बेवजह गाली-गलौज करने लगीं। गाली देने से मना करने पर दूसरे पक्ष ने मारपीट कर दी। वहीं मृतक प्रधान मंगल सिंह के बेटे विशाल ने बताया कि जैसे उनकी मां अमरवती पोलिंग बूथ के अंदर मतदान करने के लिए गईं तो दूसरे पक्ष ने कुर्सी उठाकर मां पर हमला कर दिया। इसी पर विवाद बढ़ा।

*मारपीट में पांच महिलाएं हुईं घायल*

चुनाव के दौरान हुई मारपीट में सरोज कुमारी पत्नी अरविंद कुमार का सिर फट गया। तो वहीं शांति देवी पत्नी हरेंद्र पाल,अमरावती,शशि प्रभा और उनकी ननंद डगली देवी घायल हो गई। सभी को पुलिस ने अस्पताल भेजा। सैफई क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी मौके पर बुला लिया। साथ ही महिला सिपाहियों को गांव में चप्पे-चप्पे पर तैनात कर और झगड़े की स्थिति को कंट्रोल किया। इसके बाद अधिकारियों को चुनाव करने लिए बुलाया गया लेकिन वह चुनाव करवाने नहीं आए।

कच्चे-खराब रास्ते में फंसी पुलिस की कार

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ज्ञानपुर-घमुरिया के मध्य कॉरिडोर मालगाड़ी रेलवे लाइन के अंडरब्रिज के निकट ग्राम सूजीपुर निबासी भुल्ले सिंह के खेत के पास मिले जसबन्त नगर के किसान श्याम बाबू 45 पुत्र रूप सिंह के शव की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचने को निकले इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह घटना स्थल तक के कच्चे और खराब रास्ता को देख कर एक बाइक पर बैठ कर पहुँचे,जबकि घटना की जांच पड़ताल को पहुँच रही पुलिस फोरेन्सिक- फिंगरप्रिंट जांच टीम की कार ग्राम घमुरिया से घटना स्थल के कच्चे और खराब मार्ग के दलदल युक्त गढ्ढे में बुरी तरह फंस गई,जिसके कारण जांच टीम कर्मियों को भी बाइक पर बैठ कर घटना स्थल तक पहुचना पड़ा।

पुलिस जांच टीम की कार फंसा देख ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के सहयोग आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को निकल वाया जा सका जिसके बाद अवरुद्ध हुए मार्ग का आवागवन शुरू हो सका।

बीआरसी कर्मियों ने हड़ताल की

जसवंतनगर: बीआरसी कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। आरोप है कि दबंग सफाई कर्मी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा। इससे परेशान होकर शनिवार को कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर कार्यालय में ताला जड़कर हड़ताल कर दी।

ब्लाक संसाधन केंद्र कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार विमल कुमार व सुबोध कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पिछले कई वर्षों से बीआरसी परिषर में अवैध रूप से डेरा डाले एक सफाई कर्मी आये दिन कार्यालय में आकर गाली गलौज करते हुए उत्पात करता है। हद तो शुक्रवार शाम को हो गई जब वह आरोपी हाथों में कुल्हाड़ी लेकर आया और जबरन कार्याल बंद करने के लिए दबाव बनाने लगा जिसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दे डाली। इस तरह की हरकतें पहले भी कई बार कर चुका है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कहने पर भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। शुक्रवार को दबंग सफाई कर्मी की हरकत से परेशान बीआरसी में तैनात सभी कर्मियों ने शनिवार को कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला डालकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए विरोध में हड़ताल कर दी। कार्यालय समय से न खुलने की सूचना पर मामले की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने एसडीएम नम्रता सिंह से की तो उन्होंने नायब तहसीलदार अवनीश कुमार को मौके पर भेजा। उन्होंने दोपहर करीब दो बजे हड़ताली कर्मियों को दबंग सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिला कर मामला शांत कराया। बताते थे अधिकारियों द्वारा आरोपी की तलाश की गई तो आरोपी फरार हो चुका था। खंड शिक्षा अधिकारी ने उपजिलाधिकारी को आरोपी सफाई कर्मी राहुल कुमार के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर अवैध रूप से रह रहे बीआरसी परिषर के स्कूल भवन को खाली करवाने की मांग की है।

मोती मंदिर (लंगूर की मठिया) पर बुढ़वा मंगल पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित दंगल का आयोजन होगा

भरथना। मोती मंदिर (लंगूर की मठिया) पर बुढ़वा मंगल पर्व के उपलक्ष्य में चार दिवसीय महोत्सव के दौरान मेला व विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित दंगल का आयोजन होगा।

श्रीमहावीर जी महाराज मोती मंदिर  मेला समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह भूरे ने बताया कि बुढ़वा मंगल पर्व पर दिनांक 5 से 8 सितंबर तक मेला का आयोजन किया जाएगा,दिनांक 5 सितंबर को मंदिर परिसर में सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा।दिनांक 6 सितंबर को दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव द्वारा मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया जाएगा,उसी दिन दंगल आयोजन का सीओ विजय सिंह द्वारा उद्धघाटन किया जाएगा,शाम को संगीतमयी आरती व महावीर जी महाराज के स्वरूप के दर्शन कराए जायेगे।

दिनांक 7 सितंबर को पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव द्वारा  दंगल का समापन किया जाएगा और रात्रि मेला मंच पर प्रयागराज की सुनील दिनकर एंड पार्टी व महोबा की पूनम आजाद एंड पार्टी के बीच विशाल जबाबी कीर्तन का मुकाबला होगा।

दिनांक 8 सितंबर को वृदांवन के कलाकारों द्वारा मेला मंच पर रासलीला और समापन समारोह होगा।

 

खनन माफियाओं के विरुद्ध मिट्टी खनन करता एक ट्रैक्टर पकड़ा

बकेवर।
थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत खनन अधिकारी द्वारा खनन माफियाओं के विरुद्ध मिट्टी खनन करता एक ट्रैक्टर पकड़ कर चालान कर बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से लखना बकेवर मार्ग के बीच मिट्टी का अवैध खनन संचालित हो रहा था। खनन विभाग को इसकी शिकायतें भी मिल रही थी।
खनन अधिकारी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे के लगभग खनन विभाग का काफिला बकेवर लखना मार्ग पर पहुंचा। जिसमें मार्ग पर मिट्टी का खनन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया और बाकी ट्रैक्टर भाग जाने में सफल रहे। खनन विभाग के काफिले को देख खनन माफियाओं में भगदड़ मच गयी। पकड़ा गया मिट्टी का खनन करते ट्रैक्टर ट्राली पर खनन अधिकारी द्वारा कार्यवाही करने के पश्चात बकेवर थाना पुलिस को ट्रैक्टर ट्राली सुपुर्द की।
इस संबंध मे जब जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि गैरकानूनी ढंग से मिट्टी खनन करके ले जा रही एक ट्रेक्टर ट्राली को जब्त किया गया। क्षेत्र मे गैरकानूनी ढंग से हो रहे खनन के खिलाफ विभागीय कार्वाई का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

महालक्ष्मी विराजित रथ के नगर आगमन पर अग्रवाल बंधुओं ने उत्साह के साथ जयकारें लगाये

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के नेतृत्व में महालक्ष्मी विराजित रथ के नगर शिकोहाबाद आगमन पर अग्रवाल बंधुओं ने उत्साह के साथ जयकारें लगाते हुए, यात्रा का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को अग्रवाल समाज की तरफ से जगह जगह अल्पाहार एंव जलपान कराया गया। महालक्ष्मी मैया की आरती भी की गई। यहां पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अग्रसेन महाराज के जीवन व मां लक्ष्मी के अवतरण संबंधी जानकारी सांझा की। यात्रा में जो गुरुजन आए, उन्होंने महाराज अग्रसेन के जीवन व उनके सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आग्रह किया। समाज के युवा भी ध्वज लेकर रथयात्रा के साथ काली देवी मंदिर, पंजाब नेशनल बैंक स्टेट बैंक चौराहा नारायण तिराहा तहसील तिराहा पक्का तालाब कटरा बाजार होते हुए अग्रवाल पंचायती धर्मशाला पर आकर रुके और मां लक्ष्मी की आरती की गई।

यात्रा का उद्देश्य अग्रोहा धाम में महालक्ष्मी मंदिर के लिए सहयोग है जुटाना

पदाधिकारियों ने बताया कि रथयात्रा का ध्येय समाज में भाईचारे का माहौल बनाने व अग्रोहा धाम में महालक्ष्मी मंदिर के लिए सहयोग जुटाना है। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने अग्र बंधुओं से अधिक से अधिक सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर युवा टीम रथयात्रा को सफल बनाने में जुटी रही। यात्रा में अग्रवाल समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
चांदी से बनेगा भव्य मंदिर रथयात्रा के साथ आए समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि अग्रोहा धाम से 18 रथ यात्राएं एक साथ रवाना की गई हैं, ये यात्राएं पूरे भारत के प्रत्येक जिले, नगर, कस्बों से होते हुए अग्रवाल समाज को जागरूक करने तथा अग्रोहा धाम पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए सहयोग जुटाएगी। मंदिर 108 फीट ऊंचा, 108 फीट चौड़ा चांदी से बनने वाले मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

खबरें भरथना से:-

  • पुलिस ने दुष्कर्म मामले के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया।

भरथना। एसआई सुदेश कुमार के अनुसार कस्बा क्षेत्र अंतर्गत भरथना-इटावा बस स्टैंड के पास शनिवार की सुबह करीब 6 बजे  जिला मैनपुरी के थाना बरनाहल के गांव नगला बरी निवासी वांछित आशीष यादव उर्फ मनीष यादव को गिरफ्तार किया गया उसके खिलाफ 363,376 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

Read More »

रिश्वत लेने वाले दारोगा को एसएसपी ने किया सस्पेंड*

जौनपुर, सरपतहां थाने में तैनात दारोगा लालता प्रसाद का ऑडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में 25 हजार रूपए लेकर भी नाम न निकाले जाने की शिकायत की जा रही है। पीड़ित द्वारा दरोगा से अपने पैसे वापस मांगे जा रहे हैं। ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी अजय कुमार साहनी ने दरोगा लालता प्रसाद को निलंबित कर दिया है।