*इटावाः* मुगले आजम जैसी फिल्म बनाकर विश्व सिनेमा में इतिहास बनाने वाले फिल्म निर्देशक के.आसिफ की स्मृति में आयोजित होने वाले चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की फेस्टिवल बुक जारी कर दी गयी। फेस्टिवल बुक का विमोचन पंचायत राज महिला पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ.श्याम पाल सिंह,डॉ.रमाकांत राय, फेस्टिवल संस्थापक डॉ.शाह आलम राना,चंबल परिवार समन्वयक चन्द्रोदय सिंह चौहान,आयुर्वेद पर्यटन नोडल अधिकारी डॉ.कमल कुमार कुशवाहा ने किया।
*फिल्म फेस्टिवल के इस छठे वर्ष की थीम ‘सिनेमा और पर्यटन’ रखा गया है।* शनिवार 3 सितंबर और रविवार 4 सितंबर को एसडी फील्ड, इटावा स्थित पंचायती राज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभागार में यह फिल्म फेस्टिवल आयोजित हो रहा है।
*उद्धाटन समारोह तीन सितंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा* जिसमें जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, नगरपालिका परिषद इटावा अध्यक्ष नौशाबा फुरकान,चंबल संभाग के पुरात्व अधिकारी डॉ.अशोक शर्मा, पर्यटन विशेषज्ञ और पूर्व कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित,दस्तावेजी छायाकार सुनील दत्ता,सिनेमेटोग्राफर शारिक हैदर नकवी,फिल्म निर्देशक उमेश गोन्हजे संबोधित करेंगे।उद्धाटन समारोह की अध्यक्षता पंचायती राज राजकीय महिला पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ.श्यामपाल सिंह और संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमाकांत राय करेंगे।
*फिल्म फेस्टिवल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।* पहले दिन रंगोली और पेंटिंग कंप्टीशन की ज्यूरी में इटावा क्लब की कल्चरल सेक्रेटरी कुसुम मिश्रा,सांस्कृतिक चिंतक सावित्री अग्रवाल,शिक्षक अभिषेक ज्ञानार्थी,चंबल परिवार से स्वेच्छा दीक्षित और शिक्षक प्रमोद कुमार कुशवाहा शामिल हैं। *प्रतियोगिता 3 सितंबर को प्रातः दस बजे शुरू होगी।* रंगोली और पेंटिंग का विषय ‘प्यारा चंबल’ है।इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा फिल्मों का प्रदर्शन और संवाद दोनों दिन जारी रहेगा।* इस दौरान चंबल घाटी के विभिन्न पहलुओं को समेटे फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।चार सितंबर को प्रातः 11 बजे से फिल्म मेकिंग वर्कशाप शुरू होगी।जिसमें चंबल के युवा सिनेमा निर्माण के साथ यूट्यूब,फेसबुक,इंस्टाग्राम आदि के वीडियों एवं फोटोग्राफी की बारीकियां सीख सकेंगे।
*चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक दस्तावेजी फिल्मकार डॉ. शाह आलम राना ने बताया* कि इस बार जर्मनी,संयुक्त राज्य अमेरिका,ताइवान,नीदरलैंड, डेनमार्क,मैक्सिको,यूनाइटेड किंगडम, तुर्की,कोरिया,कोलंबिया,एस्टोनिया और भारत से फिल्मकारों ने करीब 211 ने फिल्में समारोह के लिए भेजी थीं।इनमें से चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चार ज्यूरी सदस्यों ने फीचर फिल्मों,शार्ट फिल्मों,डाक्यूमेंट्री फिल्मों,वीडियो म्यूजिक,वेब सीरीज की अलग-अलग श्रेणी में फेस्टिवल के लिए चयन किया है।दो दिवसीय फिल्म समारोह के दौरान इन चुनिंदा फिल्मों को सिनेमाप्रेमी देख सकेंगे।चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में अभिनेत्री,मॉडल मान्या पाठक, अल्बानिया से फिल्म निर्देशक,लेखक और व्याख्याता वाल्मीर टर्टिनी, अजरबैजान निवासी चर्चित लेखक, फिल्म निर्माता और निर्देशक जलालुद्दीन गासिमोव और सिनेमा के चर्चित अध्ययेता,फिल्म निर्देशक ज्यूरी चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास शामिल हैं।
*समापन समारोह में* फेस्टिवल ज्यूरी चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास, अभिनेत्री, मॉडल मान्या पाठक, इंटरनेशनल मीडिया ग्रुप आईसीएन के एडिटर इन चीफ प्रोफेसर (डॉ.) शाह अयाज सिद्दीकी,सेलिब्रेटी डिजाइनर मुमताज खान,माइक्रो फाइनेंस एक्सपर्ट सिद्धार्थ अमर रस्तोगी,टीवी सीरियल समीक्षक कौसर खान,चंबल परिवार से जुड़े सुनील तोमर अतिथि होंगे।समापन समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरदेव तिवारी और संचालन फिल्म समीक्षक डॉ.जितेन्द्र विसारिया करेंगे। इसी दौरान समारोह में प्रदर्शित की गई फिल्मों के फिल्मकारों का सम्मान किया जाएगा।
admin
श्री गणेश महोत्सव युवा समिति के तत्वाधान् श्री गणेश चतुर्थी आयोजन
भरथना। श्री गणेश महोत्सव युवा समिति (रजि0) भरथना के तत्वाधान् में श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर कस्बा के मुहल्ला आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय प्रांगण में आयोजित 14वें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के दूसरे दिन भव्य दरबार मे शोभायमान गौरी पुत्र गणेश के विशाल प्रतिमा के अलौकिक दर्शन कर भक्तों ने श्रध्दापूर्वक पूजा अर्चना की इसके बाद आचार्य संजय मिश्रा व राहुल दीक्षित की देखरेख में मंगल आरती की गई।
इस दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री रामजी तोमर, कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा, सीटू गुप्ता, विक्की पोरवाल,राम प्रकाश, बॉबी यादव, सचिन कौशल, राजू माहेश्वरी, रामजी भदौरिया, पंकज माहेश्वरी, रामजी सविता, सूरज कुमार, पम्मी यादव, प्रेम वर्मा, बबलू सविता, भरत पोरवाल आदि मौजूद रहे।
मुहल्ला बृजराज नगर स्थित सन्तोषी माता मन्दिर वाली गली में भी युवाओं द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव के दौरान कई भक्तों ने श्रध्दा पूर्वक पूजा अर्चना कर आरती उतारी।
कार्यक्रम में रवि वर्मा, सत्यप्रकाश गोस्वामी, राहुल यादव, रामपाल, विष्णु गोस्वामी, राजू, रमाकान्त गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, तनु यादव, लवकेश गोस्वामी आदि मुहल्लेवासियों का विशेष सहयोग रहा।
राम की स्तुति से हनुमान ने समुद्र पार कर लिया था।ईश्वर की स्तुति से मानव जीवन का कल्याण होता है
भरथना। नगर क्षेत्र अंतर्गत श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर (लंगूर की मठिया) पर आयोजित श्रीराम कथा के दौरान वृदांवन से पधारी बाल्य व्यास स्वाति ने कहा कि भगवान के गुणगान से ही मानव जीवन कल्याण है, सीता खोज का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम के आशीर्वाद से हनुमान ने समुद्र पार कर माता सीता की खोज की,लंका दहन कर हनुमान ने रावण के अभिमान को चुनोती देकर राम का परिचय दिया।उन्होंने राम कथा के दौरान प्रभु श्रीराम की शरण मे विभीषण,रावण-अंगद का प्रसंग सुनाते हुए मौजूद भक्तों को ईश्वर की स्तुति करने का संदेश दिया।
इस दौरान बाल व्यास प्रगति भी सहायक व्यास के रूप में मौजूद रही,इससे पहले व्यास गद्दी पर विराजमान बाल व्यास का समिति के भगवान दास,विनोद वर्मा,महेंद्र पाल भूरे,राजेश पोरवाल आदि के माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।रामकथा के दौरान कई महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कथा श्रवण किया।
खेत की मेड़ को लेकर वाद विवाद होने पर दो लोगो को शांति भंग में पाबंद किया गया
भरथना। उपनिरीक्षक अवधेश कुमार के मुताबिक क्षेत्र अंतर्गत घमुरिया गांव निवासी गीतम व बलराम के खिलाफ खेत की मेड़ काटने को लेकर वाद विवाद करने पर शांति भंग की कार्यवाई की गई।
धान बिक्री का रुपए नही देने पर महिला आढ़ती ने मामला दर्ज कराया
भरथना। कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पुराना भरथना मंडी रोड की मौरश्री पत्नी कमल किशोर ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी गुरुदेव ट्रेडर्स के नाम से मंडी समिति भरथना में आढत है, वर्ष 2021 में हरियाणा के करनाल रामदेव कालोनी निवासी रमेश चंद्र की फर्म जतिन इंटरप्राइजेज को 3810310 रुपए कीमत का धान बेंचा था,जिसमे उसने 2856000 रुपए का भुगतान कर दिया गया,शेष 944310 रुपए का अब तक भुगतान नही किया गया। आरोपी द्वारा करनाल निवासी दोस्त यश गुप्ता जिसकी फर्म फर्चून फर्स्ट इंटरनेशनल पर वर्ष 2019-20 का मेरा 1225000 रुपए बकाया था वह रकम भी चार चैको के माध्यम से लेकर बाद में हिसाब करने का वायदा कर ले लिया,रुपए मांगने पर नही देने की बात कहकर जान से मारने की धमकी देता है।जिससे वह व उसका परिवार भयभीत है।पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 406,420 व 506 के तहत दर्ज कर जांच की जा रही है।
पारसनाथ एक्सप्रेस के इंजन से मवेसी टकराने पर ट्रेन चार मिनट खड़ी हुई
भरथना। भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी आउटर पर लगूर की मठिया के सामने शुक्रवार की सुबह करीब साढे 11 बजे दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही पारसनाथ एक्सप्रेस के इंजन से टकराने पर एक मवेसी कि कटकर मौत हो गई, मवेसी की टकराने से ट्रेन के लोको पायलट द्वारा ट्रेन रोककर इंजन की पड़ताल की गई ,लगभग चार मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
इंजन से मवेसी टकराने पर राजधानी एक्सप्रेस पांच मिनट रुकी
भरथना। भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे अप लाइन के होम सिग्नल पर कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से टकराने पर एक मवेसी की कटकर मौत हो गई, मवेसी टकराने पर ट्रेन के लोको पायलट द्वारा थोड़ी दूरी पर ट्रेन को रोककर इंजन की पड़ताल कर लगभग पांच मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
महानंदा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई
भरथना। भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या 20 बी के पास शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से संजय बाजपेयी 55 वर्ष निवासी बाजपेयी नगर कस्बा भरथना की कटकर मौत हो गई, घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेल लाइन पार करने के दौरान हादसा घटित हुआ।सूचना पर जीआरपी कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर मृतक का पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।
एसएवी इंटर कॉलेज भरथना के 25 छात्र-छात्राओं का राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ
भरथना। विद्यालय प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता (14 वर्ष तक) में सागर पाल,नीरज बाबू ,दीपांशु,माधव किशोर,करन,सागर गोस्वामी,आशीष कुमार,अनुज,राज यादव,सीनियर बालक वर्ग (19 वर्ष तक) में राजा बाबू ,ऋषभ यादव,रवि कुमार,सचिन,विष्णु कुशवाहा,पीयूष बालिका सीनियर वर्ग (19 वर्ष तक) में निशा,रिया शर्मा,निधि,शिखा,नेहा यादव,अंजली यादव,निधि खो-खो प्रतियोगिता सब जूनियर(14 वर्ष तक) में कक्षा सात की छात्रा शिवानी,वैष्णवी,बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं सब जूनियर(14 वर्ष तक) में कक्षा सात की छात्रा गौरी का चयन हुआ है।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं का चयन होने पर प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी,अध्यक्ष ब्रजमोहन मिश्रा ने बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं दी वहीं पीटीआई जगदीश चन्द्र गौतम,पवन चतुर्वेदी आदि शिक्षकों ने खुशी व्यक्त कर चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
नन्हें-मुन्हों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने वाले हैड कांस्टेविल रोहित यादव को ‘‘सिल्वर कमेंडेशन डिस्क‘‘ से सम्मानित किया
भरथना। रेलवे स्टेशन उन्नाव के समीप कोरारीकलां गांव में स्टेशन पर हाथों में कटोरा लेकर भीख माँगने वाले मलिन बस्तियों के नन्हें-मुन्हों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने वाले भरथना के ग्राम मुडैना निवासी हैड कांस्टेविल रोहित यादव को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने अपने ‘‘सिल्वर कमेंडेशन डिस्क‘‘ से सम्मानित कर उनके इस मानवीय कृत्य के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में लखनऊ स्थित मुख्यालय के सोशल मीडिया सेण्टर टावर-1 ग्राउण्ड फ्लोर में शुक्रवार को आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान ने अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशान्त कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (सोशल मीडिया) मुख्यालय डी0जी0पी0 राहुल श्रीवास्तव, डिप्टी एस0पी0 (सुरक्षा अधिकारी) बालकिशन कुमार के साथ भिक्षावृत्ति से मुक्त कर निःशुल्क ‘‘हर हाथ में कलम पाठशाला‘‘ संचालित करके बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने वाले जनपद झाँसी में तैनात (पूर्व में उन्नाव जी0आर0पी0 में तैनात) हैड कांस्टेविल रोहित यादव के इस मानवीय कृत्य के लिए प्रोत्साहित कर डी0जी0पी0 ‘‘सिल्वर कमेंडेशन डिस्क व प्रशस्त्रि पत्र‘‘ भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान ने रोहित यादव को सम्मानित करने के साथ ही ‘‘हर हाथ में कलम पाठशाला‘‘ में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बतौर उपहार कांस्टेविल रोहित यादव को शिक्षण सामग्री वितरित करने के लिए दी।
सम्मानित होने के बाद दूरभाष पर कां0 रोहित यादव ने बताया कि मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 से प्राप्त पत्र के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के निर्देेशानुसार उन्हें उपनिरीक्षक राजबहादुर सिंह के साथ पुलिस मुख्यालय लखनऊ बीती 1 सितम्बर को भेजा गया था। जहाँ विभाग द्वारा उनके ठहरने आदि की बहुत ही उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। तदुपरान्त 2 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में विभाग के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों के द्वारा उन्हें पुरूस्कृत होने का अवसर प्राप्त हुआ। फोटो- हैड कां0 रोहित यादव को सम्मानित करते पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण।