Friday , November 22 2024

admin

खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा को उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ पदाधिकारियो ने दस सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौपा

भरथना। भरथना क्षेत्र पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा को संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में दस सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौपा गया। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियो के दिशा निर्देश में दिए गए ज्ञापन पत्र में मुख्यमंत्री द्वारा बीती 4 अक्टूबर 21 को रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मियों के लिए की गई घोषणाओं को लागू करने,रोजगार सेवकों को रिक्त ग्राम पंचायत का भी कार्यभार दिए जाने,कोविड के अतिरिक्त्त आकस्मिक/दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सेवा में समायोजन करने,केंद्र-राज्य व अन्य निधियों में श्रमिको की मज़दूरी का भुगतान मनरेगा से करने,ईपीएफ कटौती की धनराशि कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजने,अनुमोदन से विरक्त रोजगार सेवक को अनुमोदन कर ग्राम पंचायत में योगदान लिया जाने,ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने आदि दस सूत्रीय मांग रखी गई।

ज्ञापन पत्र के दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, योगेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह,राजेश भदौरिया,मधु, शीला देवी,नीरज देवी,मनमोहन व मुखाबिन्द आदि मौजूद रहे।

 

दुनिया का सबसे बड़ा धर्म सनातन धर्म – आशुतोष मिश्रा

मैनपुरी – एलाऊ क्षेत्र के रामपुर हवेली में गणेश महोत्सव के कार्यक्रम के मुख्य यजमान आशुतोष मिश्रा ने गणेश प्रतिमा पर भोग लगाकर आरती की इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। रामपुर हवेली में परंपरागत गणेश महोत्सव मनाया जाता है। हर साल की भांति इस बार भी गणेश महोत्सव का आयोजन हो रहा है।

रामपुर हवेली मे कुसमरा निवासी पंडित रूद्र की संयोजक में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मैनपुरी समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष मिश्रा ने इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में भाग लिया। उनके साथ विशेष यजमान राम मिश्रा, गौरव दुबे व भोला पांडेय सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने भगवान गणेश का भोग लगा कर आरती उतारी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रतिवर्ष होते रहने चाहिए हमें अपनी सनातन धर्म के जागरूक रहने की आवश्यकता है। गणेश उत्सव आप पूरे देश में हर घर और गांव गांव मनाया जा रहा है। इसी तरह इस कार्यक्रम को मनाते रहे आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक करते रहे।

मुख्य यजमान आशुतोष मिश्रा ने कहा कि इस तरह की गणेश महोत्सव जैसे सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम करते रहेंगे। आने वाली पीढ़ियों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे कि जो कार्यक्रम समाज कर रहे हैं कम से कम इस का 10 गुना बड़ा कार्यक्रम आप लोग करें। तभी हमारी सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

 

डेंगू का मरीज मिलते दौड़ा प्रशासन एसडीएम सीएमओ नगरपालिका की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला बंशीपुरम में शारुख पुत्र अनिल कुमार में डेंगू के लक्षण जाँच में आते ही एसडीएम शिवध्यान पांडेय सीएमओ डॉ दिनेश कुमार प्रेमी नगरपालिका टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची नगरपालिका टीम ने एंटीलारवा दवा छिड़काव शुरू कर दिया है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरु कर दी है मोहल्ले में हड़कंप मच गया है ये बच्चा इस मोहल्ले में अपनी बुआ के घर आया था मूल रूप सैजनी अरांव सिरसागंज का रहने बाला है

 

ड्रग माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने के निर्देश – CM योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने प्रदेश में ड्रग माफिया को पूरी तरह से नेस्तानाबूद करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देश पर यूपी पुलिस की ड्रग तस्करी के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट पर टेढ़ी नजर है। इस बाबत यूपी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रूट का अध्ययन किया है। इसी के आधार पर नेपाल सहित दूसरे प्रदेशों की सीमा पर चौकसी और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश में ड्रग माफिया के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से चलाये जा रहे अभियान को एक सप्ताह के लिए आठ सितंबर तक बढ़ा दिया है। साथ ही यूपी पुलिस ने ड्रग्स और अवैध शराब के खिलाफ बहुउद्देश्यीय योजना तैयार की है।

पुलिस ने एक सप्ताह तक चले अभियान में 1649 मुकदमों में 1773 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है और 2080 आरोपियों को चिह्नित किया है। साथ ही 26 करोड़ 71 लाख 22 हजार 355 रुपये की अवैध शराब, ड्रग्स और मादक पदार्थ बरामद किया है। गैंगेस्टर एक्ट में 261 आरोपियों के खिलाफ 82 मुकदमो में 34 करोड़ 77 लाख 14 हजार 176 रुपये की सम्पत्ति जब्त की है। इसके अलावा कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर 166 मामलों में सजा कराई है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम जाखई में किया गया एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में स्थित ग्राम जाखई में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वायरल बीमारी के चलते एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।

जिसमें डेंगू,मलेरिया, वायरल बुखार जैसी बीमारियों का चेकअप किया गया व साथ ही साथ गांव में इकट्ठा पानी जो भी कूलर व तालाब में या गली की नाली आदि में भरा हुआ है उसमें दवाई का छिड़काव भी कराया गया और सभी ग्राम वासियों को यह भी बताया गया कि गंदा पानी एकत्रित न होने दें इससे मच्छर का लारवा पैदा होता है और डेंगू जैसी भयंकर बीमारी को पैदा करता है । इसलिए अपने घर के कूलर में व आसपास नाली में गंदा पानी एकत्रित ना होने दें । इस केम्प में स्वास्थ्य टीम द्वारा लगभग 60 से 70 मरीजो के चेकअप करते हुए सभी को दवा दी गयी
इस कैंप के दौरान चिकित्सा अधिकारी कोटला डॉक्टर विकास वर्मा, डॉ दिनेश शर्मा, पवन प्रकाश फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन आशीष, राहुल तौमर एच. एस. आदि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही ।

 

स्कॉन सचिव संजीव चौहान ने स्टेनो बाबू की स्कूटी में छिपे सांप को पकड़कर प्राकृतिकवास में छोड़ा

*इटावा। सिटी मजिस्ट्रेट के स्टेनो बाबू दिनेश चंद्र मिश्रा ने अपनी स्कूटी स्टार्ट की वैसे ही उन्हें अपनी हेडलाइट के अंदर कुछ हरकत दिखाई दी।उन्होंने देखा की स्कूटी में सांप छिपा हुआ है।दिनेश चंद मिश्रा ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) महासचिव डॉ.राजीव चौहान को सूचना दी।उन्होंने स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को अवगत कराया।*

*स्कॉन रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा कि सांप स्कूटी में छिपा हुआ था।सांप को सुरक्षित निकालकर पकड़ा जा सका।*

*वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि यह चेकर्ड कीलबैक सांप है।लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।*

*संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये हैं पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।*

5 वर्षीय आराध्या द्वारा किया गया जिम्नास्टिक का प्रदर्शन सभी अतिथियों द्वारा फूल मालाऐ पहना कर दी शुभकामनाएं

मैनपुरी ।कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुर पोस्ट नौगांव के श्री सिलेटी सिंह इण्टर कॉलेज मैं आज पाँच वर्षीय छात्रा कु० आराध्या द्वारा जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया जिसमें 100 सैकड़ों लोग उपस्थित रहे मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार वर्मा (सी.ओ. कुरावली) विशिष्ट अतिथि श्री भोलू सिंह भाटी (निरीक्षक कोतवाली, कुरावली) विशेष सहयोगी कमलेश मिश्रा (प्रधानाचार्य) नितिन स्मृति विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज, किचौरा, मैनपुरी दिनेश कुमार डॉ. प्रदीप कुमार प्रबन्धक, सैनिक पब्लिक स्कूल, मैनपुरी अश्वनी कुमार प्रवन्धक, कमला देवी इण्टर कॉलेज, भैसरौली, मैनपुरी प्रबन्धक ले. कर्नल सुरेश चन्द्र यादव जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, मैनपुरी कमांडिंग ऑफीसर ई.सी.एच.एम., एटा संयोजक : विकास यादव (एडवोकेट) के साथ-साथ एक दर्जन से ज्यादा ग्राम प्रधान मौजूद रहे इसमें शिवबीर सिंह चौहान प्रधान तरौली , राजीव कुमार प्रधान नौगांव , संजय कुमार प्रधान मकबूलपुर , अरुण यादव प्रधान रसेमर , राहुल चौहान प्रधान चांदपुर , अरुण यादव महादेवा , धीरू चौहान नौगांव, राहुल चौहान नौगांव , शुभम चौहान नौगांव बहुत सी संख्या में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राऐ बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य युवा साथियों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता मौजूद रही !

जिलाधिकारी ने जन सुनवाई करते हुए फरियादियों की जन समस्याएं सुनी

इटावा-जिलाधिकारी अवनीश राय ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जन सुनवाई करते हुए फरियादियों की जन समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों से संबंधित समस्याओं क निस्तारण के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जन सुनवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद सहित उपस्थित रहे।

*प्रधान न्यायाधीश को जिला बार ने दी भावभीनी विदाई

औरैया शुक्रवार को जनपद न्यायालय मैं विगत वर्षों में न्याय की कुर्सी पर बैठे प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रणंजय वर्मा का स्थानांतरण जनपद न्यायालय जिला जज फतेहपुर होने पर सभी अधिवक्ताओं ने जहां हर्ष व्यक्त किया वही दुख भी प्रकट किया कि हमारे बीच से एक कर्मठ ईमानदार एवं न्याय के प्रति सजग रहने वाले न्यायाधीश अब हम लोगों के बीच में ना रहकर अन्य जनपद की सेवा करेंगे

जानकारी के अनुसार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जनपद औरैया के जिला जज फतेहपुर स्थानांतरण होने पर उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं उनके किए गए कार्यों को याद कर लोग भावुक हो गए वही डीबीए के अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत ने कहां की नौकरी में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन ऐसे न्याय प्रिय न्यायाधीशों के जाने से समस्त अधिवक्ताओं को भारी दुख भी है और खुशी भी है कि अब वह जिला जज बनकर फतेहपुर में लोगों को न्याय देंगे वही प्रधान न्यायाधीश रणजय वर्मा ने अपने रूद्र मुक्त एवं कुंदन आवाज में कहां की इस जनपद के अधिवक्ताओं ने जो प्यार और स्नेह दिया है वह भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि मैंने कई जनपदों में कार्य किया और लोगों को न्याय देने की निष्पक्ष कोशिश की लेकिन जनपद औरैया के अधिवक्ताओं एवं बार का जो स्नेह और प्यार हमको मिला है वह मैं पूरी जिंदगी नहीं भुला पाऊंगा उन्होंने कहा कि यह जिला बार एसोसिएशन पूरे उत्तर प्रदेश में एक आदर्श बार का कार्य करती है और पूरे उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद जैसी बार नहीं मिलेगी क्योंकि यहां प्यार सौहार्द और एक दूसरे के सुख दुख का पूरा ख्याल रखते हैं और लोगों की मदद भी करती है उन्होंने कहा कि मुझे जिला जज बनने का 10 परसेंट ही खुशी है लेकिन नब्बे परसेंट मुझे दुख है क्योंकि यहां से जाने का मेरा कतई मन नहीं था लेकिन नौकरी करने के लिए मुझे यहां से स्थानांतरित होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि मैं इस बार को यह आश्वासन देता हूं कि जब भी मैं इस जनपद औरैया से निकलूंगा तो बिना बताए मैं इस जनपद के अधिवक्ताओं और अधिकारियों से बिना मिले नहीं जाऊंगा वही संबोधन में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से 22 वर्ष से जनपद न्यायालय की भूमि और न्याय प्रक्रिया में जो बाधाएं थी उसको पूर्ण कर लिया गया है शीघ्र ही जनपद न्यायालय उत्तर प्रदेश का सबसे भव्य एवं सुंदर न्यायालय ककोर मुख्यालय में बनेगा जिसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी करके माननीय उच्च न्यायालय को भेज दी गई है शीघ्र ही वहां से आश्वासन आते ही भूमि पूजन की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी और कुछ ही वर्षों में जनपद औरैया को एक भव्य न्यायालय परिसर एवं बाद करियो के लिए सुंदर व्यवस्था दिखाई पड़ेगी इस मौके पर संचालन कर रहे एडवोकेट कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि हम लोगों के लिए बहुत ही दुख की घड़ी होती है कि कोई न्याय प्रिय न्यायाधीश हम लोगों के बीच से जाए उन्होंने कहा कि यह हम लोगों के लिए बहुत ही गंभीर क्षति है जिसको शायद ही कोई अधिकारी पूर्ण कर सकेगा इस मौके पर डीबीए के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला इंद्रपाल सिंह भदौरिया सुनील दुबे बलराम सिंह राठौर पंकज मिश्रा सुधीर सिंह धीरज शुक्ला एडवोकेट मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल प्रदीप कुमार पोरवाल एडवोकेट कादर खान एडवोकेट अखिलेश सक्सेना एडवोकेट आनंद गुप्ता एडवोकेट अभिषेक शुक्ला एडवोकेट बल्लू शुक्ला एडवोकेट विमल पांडे एडवोकेट जितेंद्र सिंह एडवोकेट प्रमोद यादव एडवोकेट सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

ब्राम्हण समाज महासभा कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

इटावा। रविवार ब्राह्मण समाज महासभा की बैठक का आयोजन शीला उत्सव गार्डन पर संगठन के संस्थापक सतीश चंद्र दीक्षित(अनपढ़) की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें कार्यकारिणी विस्तार के रुप में पांच संरक्षक मंडल सदस्य एवं 15 मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों के सहित 20 वरिष्ठ ब्राह्मण श्रेष्ठों ने समाजसेवा से जुड़े कार्यो के लिए बीड़ा उठाया एवम संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की शपथ ली। जिसमें भविष्य में संगठन का मार्ग प्रशस्त करने, उचित दिशा निर्देश देने, कार्य योजनाओं के सुचारू प्रबंधन, समाज के सेवा उत्थान हेतु संकल्पित ध्येयों एवं विस्तार हेतु संकल्प लिया गया।

वरिष्ठ नागरिकों में प्रमुख रूप से आदरणीय नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी(बल्लू चौधरी),एड0 शिव किशोर दुबे ,प्रेम शंकर शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा ने संरक्षक मण्डल में अपनी सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया। कमल किशोर बाजपेई, आर.के. बाजपेई, बृजानंद शर्मा, राजेंद्र बाबू त्रिपाठी, हरिकान्त मिश्रा (छुन्ना पंडित), सूर्य प्रकाश चौधरी, सुरेन्द्र प्रकाश पाठक, अनिल दुबे, अरविंद दुबे, हृदयेश दीक्षित ने मार्गदर्शक मण्डल के उत्तरदायित्व के निर्वहन हेतु अपनी सहर्ष अनुमति प्रदान की। प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि संगठन कई उद्देश्यों को लेकर संकल्पित है। यदि कोई गरीब ब्राह्मण अपनी बेटी की शादी करने में अक्षम है तो संगठन उस बेटी का अपनी सामर्थ अनुसार विवाह का खर्च उठायेगा, गरीब ब्राह्मण के घर में कोई आपत्ति विपत्ति आती हैं और यदि वह इलाज कराने में सक्षम नहीं है तो इलाज की व्यवस्था भी संगठन करायेगा, गरीब ब्राह्मण का बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनवाने के साथ यदि किसी ब्राह्मण का पुत्र या पुत्री धन अभाव में वह पढ़ाने में असमर्थ है तो उसकी पढ़ाई की व्यवस्था संगठन द्वारा की जाएगी। आकस्मिक आपदा की स्थिती में भी संगठन सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा।
बैठक में संरक्षक राजकुमार शर्मा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केके त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश दुबे जी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष देवकी नंदन त्रिपाठी, अवनीश दीक्षित, ऋषभ त्रिवेदी, युवा जिलाअध्यक्ष शिवम दुबे, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित, युवा जिला महामंत्री आशीष दुबे, राघव शर्मा, पंकज तिवारी, कमल मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।