एम.पी/रीवा जिले के उप जेल अधीक्षक रवि शंकर सिंह आखिरकार हटाये गए उन्हें किया भोपाल अटैच आपको बता दे कि रीवा जिले के उप जेल अधीक्षक रवि शंकर सिंह के खिलाफ पूर्व में भी जेल के अंदर हो रही अनियमितता की खबरों को प्रमुखता से चलाई गई थी साथ ही जेल में बंद एक आरोपी को भी दो दिन पहले और एक अन्य आरोपी को जमानत के दो दिन बाद रिहा किया गया था जिसकी खबर को संज्ञान में लेते हुए जेल महानिदेश ने उप जेलर रवि शंकर सिंह भोपाल अटैच कर तत्काल कार्य मुक्त कर रवानगी दी जाए और तत्काल भोपाल में आमद दे , आपको बता दे की रीवा केंद्रीय जेल के अंदर चल रहे अवैध कार्य का भंडाफोड़ मीडिया ने किया था जिसकी खबर को प्रमुखता से मीडिया ने उठाया था खबर प्रकाशन के बाद पत्रकार बबली सिंह को जेल उप अधीक्षक रवि शंकर ने नोटिश जारी किए थे , आपको बता दें कि 15 अगस्त के दिन रिहा हुए कैदी ने भी उप जेल अधीक्षक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे रिहा हुए कैदी का आरोप था कि जेल के अंदर नशे का व्यापार तेजी से किया जाता है और अवैध कार्य का ठेका अंदर चलता है जिस पर जेल महानिदेशक ने खबर को गंभीरता से लिया था और रविशंकर सिंह को रीवा से हटाकर भोपाल अटैच कर दिया गया है ।
admin
बेटी को अपनी मां से जान का खतरा
इटावा। नाबालिग बेटी ने रेप का झूठा मुकदमा लिखवाने वाली अपनी मां से जान का खतरा बताते हुए पुलिस कप्तान से संबंधित मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर मामले को समाप्त करने तथा अपनी जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।
थाना बकेवर के ग्राम मड़ैया दिलीप नगर, पठा निवासी अंकिता पुत्री स्व. विनय कुमार ने गुरुवार को अपने गांव क्षेत्र के लगभग सत्तर अस्सी लोगों के साथ कचहरी मुख्यालय आकर पुलिस कप्तान को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी मां ज्ञानवती पत्नी विनय कुमार ने धारा 156 ( 3 ) के तहत माननीय न्यायालय के माध्यम से महेंद्र, कमला देवी एवं दुर्गेश के विरुद्ध अo संo 288 के अंतर्गत दफा 376, 504 आईपीसी में झूठी रिपोर्ट लिखवाई थी और मुझ पर दवाब बनाकर धारा 164 के बयान भी करा दिए थे ताकि मुलजिमानों से वह रुपया वसूल सके। जबकि यह रिपोर्ट बिल्कुल झूठी है। न तो दुर्गेश ने मेरे साथ कोई अवैध संबंध बनाए और न ही उनके उक्त माता पिता ने मेरे साथ कोई मारपीट या दुर्व्यवहार किया है। मेरी मां इससे पहले मेरी बड़ी बहन निशा के साथ भी फर्जी घटना लिखा कर निर्दोष आरोपियों से रुपया वसूल चुकी है जिसे गांव वालों ने मुकदमा समाप्त करा दिया था।
अंकिता ने कहा कि मेरी मां ने उक्त घटना गांव के ही शैलेंद्र सिंह, प्रमोद व सुरेश सिंह के दबाव में आकर लिखवाई है जो अब मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। इसलिए मैं घर छोड़कर चली आई हूं। मेरे साथ आज पांच गांवों के दर्जनों लोग कप्तान साहब को सच्चाई बताने के लिए आए हैं। अतः थाना प्रभारी बकेवर से इस घटना की निष्पक्ष जांच कराकर मामले को समाप्त करने एवं मेरी जान माल की सुरक्षा का आदेश देने की कृपा करें।
अंकिता ने बताया कि एसएसपी साहब ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
बाइक चालक ने राहगीर को टक्कर मारकर घायल किया
भरथना। क्षेत्र अंतर्गत कुँअरा निवासी विपिन 32 वर्ष गुरुवार की शाम करीब 4 बजे गांव के सामने स्थित भरथना-बकेवर मार्ग पार कर रहा था उसी दौरान बाइक के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया,घटना स्थल पर आसपास लोगो के पहुचने से पहले बाइक चालक मय गाड़ी से मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना पर पिता रामनरेश ने मौके पर पहुचकर घायल पुत्र को उपचार के लिए ले जाया गया।
पुलिस ने एक सटोरिया गिरफ्तार किया
भरथना। कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह के अनुसार कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मिडिल स्कूल परिसर के पास से बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मोहल्ला महावीर नगर के साहिल को गिरफ्तार किया गया, पकड़े गए व्यक्ति के पास से सट्टा पर्ची व 760 रुपए बरामद हुए है।
पुलिस ने एक वारन्टी को गिरफ्तार किया
भरथना। उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत बराहार गांव निवासी वारन्टी महेश चंद्र को गुरुवार की सुबह पौने सात बजे उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ़ धारा 332,353,225 व 224 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है।
आशाएं जीती 4 दिन में होगा बकाया मानदेय का भुगतान
इटावा – 7 माह से बकाया मानदेय का तत्काल भुगतान ,कर्मी का दर्जा, मानदेय ,फंड ,बीमा ,बोनस, छुट्टियां ,व अन्य समस्याओं को लेकर आशाओं, संगिनयो ने कचहरी पर जुझारू प्रदर्शन कर धरना दिया , आमसभा की। मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया l किसान सभा के प्रांतीय महामन्त्री मुकुट सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सीएमओ इटावा से मिला। वार्ता के बाद सीएमओ ने तीन-चार दिन में बकाया मानदेय के भुगतान का आश्वासन दिया। मुकुट सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा आशाओं कर्मचारी यूनियन के संघर्षों साथ है । उन्होंने आगे कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें आशा, संगिनी, कर्मचारी व गरीब एवं आम जनता विरोधी है ।आशाओं से काम अधिक लेकर उनका मानदेय न बढ़ाने व अन्य समस्याएं हल नहीं करना आशाओं के साथ नाइंसाफी है । उन्होंने आशाओं की सभी मांगों को तत्काल हल कराने की मांग उक्त सरकारों से की। मुकुट सिंह ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के लिए मोदी _योगी सरकारों की कॉर्पोरेट्स परस्त नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिकता की चाल चल रहीं है यूनियन के प्रदेश कमेटी नेता अमर सिंह शाक्य ने कहा कि सीएमओ स्तर से भुगतान में देरी की जा रही है । उन्होंने तत्काल बकाया मानदेय का भुगतान ना होने पर कल से आशा ,संगिनी काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए कार्य करेंगी। 10 सितंबर से 13 सितंबर तक ब्लॉक वाइज क्रमिक अनशन चलाने की घोषणा की । यूनियन की जिला मंत्री संगीता ने सभी आशाओं से संगठन को मजबूत कर आगे होने वाले आंदोलनों में भारी से भारी तादाद में भाग लेने की अपील की। सरस्वती ,राधा रानी, ममता कुशवाह ,कुसमा ,सुमित्रा ,रजनी, विजय देवी ,शशि देवी ,किसान सभा के जिला मंत्री संतोष शाक्य, पूर्व जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ,मनोज राठौर आदि ने भी विचार व्यक्त किए । अध्यक्षता शकुंतला देवी और संचालन संगीता ने किया।
यूपी बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई
प्रयागराज – यूपी बोर्ड के 9वीं,11वीं के छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर।
यूपी बोर्ड ने 9वीं,11वीं के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई।
9वीं,11वीं के छात्र अब 10 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकतें हैं आवेदन।
आवेदन के लिए 25 अगस्त पहले थी आखिरी तारीख।
छात्रों / प्रबंधकों के अनुरोध पर बोर्ड ने तारीख बढ़ाने का लिया फैसला।
बरेली सीतापुर की बसें लगाती हैं लखनऊ में जाम
लखनऊ- कैसरबाग और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम लगने की वजहों की तलाश शुरू हो गई। शुरुआती जांच में सड़क के किनारे ठेले और खोमचे वाले निकले। मगर पुलिस के सर्वे में पाया गया है कि बस अड्डे के बाहर सड़क किनारे खड़े होने वाली खास तौर पर सीतापुर, हरदाई और बरेली जाने वाली रोडवेज बसें सर्वाधिक जिम्मेदार हैं।
कैसरबाग में छह रास्तों से रोजाना तीन लाख के करीब बाइक और कारें और बड़े वाहन गुजरते हैं। यहां दिन में 700 और पूरे 24 घंटे के दौरान 1300 रोडवेज बसों का आवागमन होता है। बुधवार को स्टेशन प्रबंधक की ओर से बसों से लगने वाले जाम के लिए सर्वे शुरू करते हुए चौराहे के आसपास निरीक्षण किया गया। इसमें कैसरबाग और अवध बस डिपो को छोड़कर दूसरे डिपो से कैसरबाग आने वाली सीतापुर, बरेली, हरदोई की बसें जाम की वजह बन रही है। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने अन्य डिपो के एआरएम को पत्र भेजकर अवगत कराया है।
अवैध वेंडिंग जोन-पार्किंग पर निगम से जवाब मांगा
शहर में वेंडिंग जोन,टेंपो-टैक्सी पार्किंग तय हैं। फिर भी अवैध वेंडिंग जोन, पार्किंग बनी हैं। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नगर निगम से पूछा है कि जो चिह्नित जगह नहीं हैं,वहां अवैध कॉमर्शियल गतिविधियां क्यों हैं। उन्होंने इस पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। निगम को अवैध पार्किंग, वेडिंग जोन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस को चिह्नित जगहों की सूची दी जाएगी, पटरी दुकानदारों, टेंपो चालकों का उत्पीड़न न हो।
स्टेशन के बाहर पार्किंग पर अब 2000 जुर्माना
सड़क पर बसों की पार्किंग में 2000 रुपये जुर्माने का प्रावधान सख्ती से लागू होगा। प्रबंधक पल्लव बोस ने सभी एआरएम से बसों की पार्किंग बस अड्डे में करने के निर्देश दिए हैं।
अंधेरे में लाभ उठाते हैं जंगली जीवजन्तु-चोर उचक्के
चकरनगर,इटावा। इटावा जनपद के कस्बा लखना अन्तर्गत इंद्रा कॉलोनी के रामकुमार सिंह चौहान पुत्र रोशन सिंह चौहान (गौहानी वाले) के घर बीती रात एक विषैला करैत सांप रेंगता देख परिजनों के होश उड़ गए। यह करैत सांप खतरनाक सापों की वविषैली प्रजाति है जो भारतीय उपमहाद्वीप के जंगलों में पायी जाती है। यह अत्यन्त विषैला सर्प है। भारत के सबसे खतरनाक चार सर्पों में यह एक है। इस श्रेणी के सर्प ज्यादातर रात में ही निकलते हैं।
बीती रात्रि 1 बजे के लगभग रामकुमार सिंह का पुत्र बाथरूम करने के लिए उठा तो उसने देखा कि सांप कुंडली मारे बैठा हुआ है तब उसने परिजनों को आवाज लगादी जिसपर सांप रेंगता हुआ बाथरूम की तरफ बढ़ गया। जिसे तत्काल डंडे से दबा कर बोतल के अन्दर बन्द र्कर लिया और बाहर सुरक्षित स्थान पर लेजाकर जिंदा छोड़ दिया।
वन्य जीव विशेषज्ञ सर्प मित्र डॉ०आशीष त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर यूपी मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह एक विषैला प्रजाति का करैत सांप था उन्होंने सांप के बारे में तत्काल पुर्ण जानकारी दी और विचार साझा किए।
आपको बतादें कुछ महीना पूर्व से इंदिरा कॉलोनी मैं राम कुमार सिंह चौहान वाली गली में दो खंबे लाइट ना होने के कारण अंधेरा पड़ा रहता है जिससे कि हर समय खतरनाक जंगली जीवजन्तुओं व सांपों सहित चोरों का भय बना रहता है लेकिन कई बार ग्राम प्रधान लखना देहात को सूचित करने के बाद भी अभी तक खंभों में लाइट नहीं लगाई गई,साथ ही ग्राम सचिव लखना देहात को भी जानकारी दी गई थी उसके उपरांत भी खंभों में लाइट नहीं लगाई गई जिससे जंगली जानवरों,सांप,चोरों का डर हमेशा बना रहता है।
बताते चलें कि कुछ महीने पूर्व इंदिरा कॉलोनी के सामने आदर्श नगर में एक बच्चा किडनैप हुआ था जान से मार दिया गया था फिर भी यहां पर लाइट को ठीक नहीं किया गया।इंदिरा कॉलोनी वासियों ने कई बार अवगत कराया फिर भी लाइट खराब है जिसका नतीजा यह निकला कि अंधेरे के कारण जहरीला सांप घर में घुस आया और दिखाई नहीं दिया बिजली विभाग तथा प्रशासन से इंदिरा कॉलोनी के वासियों ने मांग की है कि चौहान गार्डन के सामने वाली गली में दो खंभों में लाइट का प्रबंधन जल्द से जल्द कराया जाए,तथा अन्य खंभों की लाइट ठीक कराई जाए जिससे कि जहरीले सांप तथा रात्रि में चोर उचक्के दिखाई दे सकें।
बाजार में की छापेमारी, “ईपीओ एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन” व दवाईयाँ बरामद
सहारनपुर। थाना सदर बाजार और कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ किशनपुरा बाजार में की छापेमारी, “ईपीओ एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन” व दवाईयाँ बरामद।
सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि शारीरिक क्षमता बढाने वाली प्रतिबंधित दवाईयां बिना डॉक्टर के पर्चे और बिना बिक्री खरीद रिकॉर्ड के बाजार में बेची जा रही है। आज दिनांक 31/08/2022 को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के किशनपुरा बाजार में कुछ दुकानों पर छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के “ईपीओ एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन” मिले।
उक्त दवाईयाँ पुलिस, आर्मी व अन्य खिलाड़ियों के शारीरिक परीक्षण की तैयारी करने वाले उम्मीदवार विशेष रूप से एथलीट विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए इन प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करते हैं।
ईपीओ शरीर में एक स्वाभाविक रूप से होने वाला हार्मोन है जो अस्थि मज्जा को अधिक लाल कोशिकाओं का उत्पादन करने के लिए उत्तेजित करता है। बहुत अधिक लाल कोशिकाएं रक्त को धमनियों और नसों में जमने का कारण बन सकती हैं, जिससे स्ट्रोक और दिल का दौरा जैसी बुरी चीजें हो सकती हैं।