Friday , November 22 2024

admin

जीपीएस दिलायेगा जाम की समस्या से मुक्ति-दानिश हसन

जौनपुर, शहर के व्यस्त इलाके से लेकर दूरदराज कस्बों में लगने वाले जाम से निपटने के लिए यातायात विभाग जीपीएस प्रणाली का सहारा लेने जा रहा है। ट्रैफिक डिपार्टमेंट अब चंद मिनटों में ही जाम के सिर दर्द से मुक्ति दिला देगा। नोडल अधिकारी के रविंद्र नायक ने पुलिस को जाम से निपटने के लिए जीपीएस प्रणाली का सुझाव दिया था। पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित कर यातायात व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

हत्या के प्रयास के दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर, थाना शाहगंज पुलिस ने  हत्या के प्रयास के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना शाहगंज उपनिरीक्षक विजय सिंह गौड व हमराही कर्मचारीगण द्वारा मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त 1. मो0 अजीबुद्दीन उर्फ मोटे पुत्र सरफूद्दीन उर्फ बाबू 2. उस्मान पुत्र रहबर अली निवासीगण पश्चिमी कौडिया थाना शाहगंज को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेज दिया गया है।

व्यापार मंडल ने 3 सितंबर व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इटावा।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संदीप बंसल के आव्हान पर गुरुवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।*

*3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए।देश को सर्वाधिक नौकरी देने वाले सर्वाधिक टैक्स देने वाले व्यापारी समाज को अन्य दिवस जैसे शिक्षक दिवस मजदूर दिवस बाल दिवस आदि की तरह ही व्यापारी दिवस 3 सितंबर घोषित किया जाए।*

*बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत मिले इसलिए पेट्रोल डीजल रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए जिससे देश की आम जनता एवं उद्योग व्यापार को महंगाई एवं कच्चे माल की कीमतों में राहत मिल सके इन सभी मांगों को लेकर व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।*

*ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाहा जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि शंकर पटेल डॉक्टर संतोष राठौर लल्लू वारसी महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत लाइनपार अध्यक्ष पंकज कुशवाहा युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा संजीव राजपूत विकास शाक्य संतोष कुमार वर्मा जिला मंत्री इकरार अहमद सतीक मंसूरी अभिषेक जैन रोहित शाक्य आदि व्यापारी नेता शामिल रहे।*

लाइनमैन को विद्युत कार्य करते समय पुलिस ने बैठाया थाने में

नवाबगंज। संजय लाइनमैन को विद्युत कार्य करते समय अजगैन पुलिस ने बैठाया थाने में।

विधुत कार्य बाधित होने की वजह से सारे विधुत कर्मचारियो में रोष।

क्षेत्रीय लोगो ने बताया ट्रांसफार्मर रखने के लिए शटडाउन लिया हुआ था जिसकी वजह से लाइट कटी उसी दौरान दो पुलिस वाले आए और संजय को थाने ले गए।

क्षेत्रीय लोगो में विधुत को लेकर वैसे भी परेशान थे ऊपर से इस पुलिसिया कार्यशैली को लेकर क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा

थाने पहुँच रहे है क्षेत्रीय लोग।

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पानी कम होने पर भी बरतें सतर्कता

इटावा।* जिले के तीन बढ़पुरा, महेवा और चकननगर ब्लॉक के यमुना व चंबल तटीय गांव में जल स्तर नीचे जा चुका है।पानी कम होने पर बीमारियां पनपने के डर से इन इलाकों में सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है। *यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीएल संजय का।* उन्होंने बताया कि जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 6 मोबाइल टीम और अन्य 42 टीमों की सहायता से निरंतर गांव-गांव में जाकर स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं।सीएमओ ने कहा इन स्वास्थ्य टीमों की सहायता से प्रभावित क्षेत्रों में पैनी नजर रखे हुए हैं।

*अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ.यतेंद्र राजपूत ने बताया* व्यक्तिगत तौर पर मैं सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर रहा हूं।आशा कार्यकर्ती ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर गांव में स्वास्थ्य कैंप लगा रहीं हैं।इसमें बुखार,खांसी जुकाम व अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को निशुल्क दवाइयों का वितरण हो रहा है और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।त्वचा संबंधी रोग खाज- खुजली,दाद से संबंधित समस्याएं लोगों में ज्यादा देखी जा रही हैं।
*उन्होंने बताया* कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पानी का स्तर कम हो गया है लोग वापस आ रहे हैं इसलिए इन क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है।डॉ.यतेंद्र ने बताया चकरनगर क्षेत्र में भरेह,हरौली बहादुर पुर,गढ़ा कासदा,गोहानी,रनिया और महेवा ब्लॉक में नंदगांवा,भदैया,दिलीप नगर,अंदावा तथा बढ़पुरा ब्लॉक में पछाय गांव,वसरावा,मढैया बढ़पुरा गांव में बाढ़ का असर ज्यादा देखा गया इसीलिए इन गांव में मोबाइल टीमें भी निरंतर काम कर रही हैं।
*जिला अस्पताल की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रीति गुप्ता ने बताया* कि बाढ़ ग्रस्त स्थानों पर पानी कम हो रहा है इसलिए वहां के लोग साफ- सफाई का बहुत ध्यान दें यदि संभव हो तो 1 सप्ताह तक नमी युक्त स्थानों से दूर रहें।उन्होंने बताया त्वचा में फंगस बैक्टीरियल इंफेक्शन नमी की वजह से जल्दी होगा और दाद खाज-खुजली जैसी समस्याएं अधिक होगी इसलिए लापरवाही न बरतें त्वचा संबंधी समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क कर उचित इलाज लें।डॉ.गुप्ता ने बताया घर के आस-पास साफ सफाई करें और समय-समय पर हाथ धोते रहें ताजा भोजन करें पानी उबालकर पीएं।नमी युक्त कपड़े न पहने हल्के व फुल कपड़े पहने जिससे मच्छर कीड़े मकोड़े से बचाव हो सके। *उन्होंने बताया* कि सफेद सिरके की कुछ बूंदे पानी में डालकर नहाएं व नारियल तेल शरीर पर लगाएं।बक्से में या नमी युक्त काफी दिन के रखे हुए कपड़े धोने के बाद पहने गीले जूते चप्पल का प्रयोग कम करें।

नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

जौनपुर, प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजन उपचार के दौरान चिकित्सक की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि हालत बिगड़ने पर महिला को देर रात बनारस के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां जाने पर अस्पताल का गेट बंद था। जिसके बाद दूसरे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। वापस जौनपुर आने पर विजय लक्ष्मी नर्सिंग होम के डॉक्टर ने पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। फिलहाल महिला का शव जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखा गया है। विजय लक्ष्मी नर्सिंग होम में प्रसव के लिए महिला अंकिता यादव को परिजनों ने भर्ती कराया था। हॉस्पिटल के डॉक्टर स्टाफ द्वारा बताया गया कि महिला के अंदर खून की कमी है। परिजनों द्वारा ब्लड की व्यवस्था की गई। महिला की मौसी मीरा यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रात 8 बजे महिला को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। प्रसव के दौरान महिला को बच्चा हुआ। महिला ने बताया कि अस्पताल स्टाफ द्वारा बोला गया कि महिला की हालत नाजुक है और बेहतर उपचार के लिए बनारस के प्रज्ञा हॉस्पिटल में रेफर किया जा रहा है। एंबुलेंस में परिजनों को भी बैठाया गया। महिला को लेकर प्रज्ञा हॉस्पिटल पहुंचा गया तो वहां ताला बंद था। इसके बाद बनारस के मेदांता हॉस्पिटल में महिला को दिखाया गया। मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों द्वारा अस्पताल के गेट के बाहर महिला के शव को रखा गया है। इसकी जानकारी डायल 112 को भी दी गई। डायल 112 की तरफ से आए पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक अस्पताल परिसर का गेट खटखटाया गया। महिला मीरा का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ में 50 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए का प्रलोभन देकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। महिला द्वारा इस बाबत चिकित्सक की लापरवाही को लेकर विधिक कार्रवाई की मांग की जा रही है।

वाहन चेकिंग के दौरान इको गाड़ी में लदी शराब की पेटियों के साथ दो लोगों को दबोचा

शिकोहाबाद पुलिस ने बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान नहर पटरी छीछामई गांव के पास से इको गाड़ी में लदी शराब की पेटियों के साथ दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस को लाखों रुपये की कीमत की हरियाणा की शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।।

सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस बुधवार की रात हाइवे पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि नहर पटरी पर छीछामई पुल के पास एक इको कार से हरियाणा की बनी अंग्रेजी शराब की तस्करी को लाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर इको कार सहित दो लोगों को दबोच लिया। इको कार की तलाशी में मेकडॉवल की 9 व इंपीरियल ब्रांड की 10 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। बाजार में शराब की कीमत 2 लाख से अधिक है। इको कार चोरी की है। कार से फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग करते थे। पकड़े गए अभियुक्तों पर कई मामले दर्ज हैं। सीओ ने पकड़े गए तस्करों के नाम जैकी पुत्र रामकिशन निवासी गिहार कॉलोनी, बंटी पुत्र महावीर निवासी छीछामई बताया। टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक अशेष कुमार, महेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल शिवशंकर, होमगार्ड कौशल किशोर मौजूद रहे।

विकास की चुगली कर रही ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें

अंबेडकरनगर। कृषि प्रधान देश की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। ऐसे में गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की कल्पना बिना अच्छी सड़कों के करना संभव नहीं है। अंबेडकरनगर जनपद का स्वरुप ग्रहण कर चुका वर्षो से अपनी उन्नती व विकास के सपने देख रहा है।ग्रामीण आबादी का सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान करते हुए, माल के बेहतर वितरण और सेवाओं, सुविधाओं और रोजगार के अवसरों तक पहुंच का मार्ग प्रशस्त करने में सड़कों महत्वपूर्ण योगदान होता है।

ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कें। इसके बावजूद आज तक ग्रामीण क्षेत्रों के हाथ कुछ नहीं लगा। ग्रामीण क्षेत्र को अगर कुछ मिला तो सिर्फ कोरा आश्वासन।
ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर सड़कों पर गड्ढे व उखड़ी गिट्टियां वाहन व सवारियों के लिए घातक साबित हो रही हैं,लेकिन विभाग की ओर से इन जर्जर सड़कों की हालत को सुधारने के लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा हैं।जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार लोक निर्माण विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। एक-दो साल पूर्व बनी सड़कें आज उखड़ चुकी हैं। इसलिए हर क्षेत्र के लोग लगातार लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं।ऐसे में लोक निर्माण विभाग के कार्य पर लोग लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन जीरो टालरेंस की नीति अपनाता है, लेकिन इसका असर जमीनी सतह पर नहीं दिख रहा। सड़कों के निर्माण कार्यो में होने वाली धांधली पर हर वर्ष लोग प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं, कारण कि हर साल बारिश में सड़कें उखड़ जाती हैं।जिले की सड़कें खस्ताहाल हो गईं, कहीं सड़क पर गड्ढे नजर आ रहे हैं, लेकिन कहीं सड़क पर गड्ढे इतने अधिक हो गए हैं कि गिट्टी की समतल सड़क को गड्ढों के बीच खोजना पड़ रहा है, जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में कही-कहीं गड्ढे इतने अधिक हो गए हैं कि सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। विकास की चुगली करती कई सड़कें तो लंबे अर्से से खराब हैं परंतु सुधार की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग, जन प्रतिनिधि, अधिकारी और प्रशासन इन सड़कों की मरम्मत नहीं करा रहे हैं। आखिर इन ग्रामीण सड़कों की सुध कब लेगा प्रशासन …।

सोक पिटो निर्माण से गन्दगी-बीमारियां रहेंगीं दूर

भरथना,इटावा। भरथना विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊमरसेड़ा के नगला भारा में बनाये गए सोक पिटो के रख रखाव के बारे में ग्राम बासियों को स्वच्छ भारत मिशन की खण्ड प्रेरकों ने जानकारी दी।

भरथना विकास खंड की ग्राम पंचायत ऊमरसेड़ा के मजरा नगला भारा में स्वच्छ भारत की खण्ड प्रेरक मीनाक्षी चौहान,स्वदेश कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाये गए सोक पिटो देखा मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान राम मिलन सिंह से सोक पिटो के आस-पास साफ-सफाई तथा पटिया रँगाई के लिए भी कहा इस मौके पर मौजूद ग्राम वासियो को खण्ड प्रेरक मीनाक्षी चौहान ने बताया कि घर में रसोई,बाथरूम आदि से उतपन्न हुए बेकार पानी का निबटान करना बहुत ही जरूरी होता है,यदि इसे खुले में निबटाया जाय तो यह न केवल मैली परिस्थितियां और गन्दी बू पैदा करता है बल्कि ये संक्रामक और बीमारियो को भी बुलाबा देता है इन सब से बचाव के उद्देश्य को लेकर ही ग्रामो में सोक पिटो का निर्माण कराया जा रहा है ताकि बाथरूम, रसोई घर आदि का गन्दा पानी सीधा ही सोक पिट में जोड़ कर गन्दगी और बीमारियो से बचा जासके।

होनहार बेटी राजस्थान में बनेगी जज

महेवा,इटावा। महेवा बिकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पँचायत इकनौर की मूलनिवासी होनहार बेटी राजस्थान में जज बनने जा रही है। इटावा की इस बेटी की उपलब्धि पर उसके पैतृक ग्राम इकनौर व ननिहाल ग्राम उझियानी में खुशी की लहर है।

ग्राम इकनौर निवासी शेष कुमार शुक्ला की पुत्री श्रद्धा शुक्ला ने राजस्थान न्यायिक सेवा वर्ष 2021 में 15 वी रैंक हासिल की है शेष कुमार शुक्ला कानपुर में विजय नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में प्रधान लिपिक पद से इसी वर्ष रिटायर हुये है जबकि उनकी पत्नी रश्मि शुक्ला गृहिणी हैं। दोनो की होनहार बेटी श्रद्धा ने पहले ही प्रयास में राजस्थान न्यायिक सेवा की परीक्षा पास कर 15वीं रैंक हासिल की वही इनकी ननिहाल उझियानी में पूर्व प्रधान महेश चन्द्र दुबे के यहाँ है। बेटी की इस उपलब्धि पर पैतृक गाँव व ननिहाल में खुशी का माहौल है। पूर्व प्रधान गोविंद त्रिपाठी,शिक्षक बलराम तिवारी,देवेंद्र पोरवाल,प्रभात दुबे,सपा नेता राजीव चौधरी, विधायक प्रतिनिधि जीतू ठाकुर,टिल्लू शर्मा,रिंकू तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।