Friday , November 22 2024

admin

श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ

भरथना,इटावा। ‘‘आओ आओ गणेश जी‘‘ की समधुर ध्वनियों के बीच महोत्सव पाण्डालों समेत घर-घर महाराज गजानन को विराजमान कराया गया है।       इस पावन पर्व पर उच्च सिंहासन पर विराजे गौरीपुत्र के दर्शन पूजन के साथ सामूहिक रूप से श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता की स्तुति कर सर्वकल्याण की कामना की गई है।

भरथना की रजि० धार्मिक संस्था श्री गणेश महोत्सव युवा समिति के तत्वाधान् में श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भरथना कस्बा के मुहल्ला आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय प्रांगण में आयोजित 14वें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के प्रथम दिवस बुधवार को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आकर्षक साज-सज्जायुक्त सिंहासन पर विराजमान महाराज गजानन के कपाट खुलने के उपरान्त उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश का पूजन अर्चन व आरती कर महितसव का शुभारम्भ किया।
जिसके बाद प्रांगण में मौजूद बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालु महिला-पुरूषों ने संगीतमयी ध्वनियों पर सामूहिक रूप से आरती गायन कर अपने आराध्य का आवाहन करके सर्वकल्याण की कामना की तथा समिति पदाधिकारियों ने आगन्तुक प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया। इससे पहले समिति द्वारा मंगल कलश यात्रा के नगर भ्रमण उपरान्त महोत्सव पाण्डाल में आचार्य संजय मिश्रा व राहुल दीक्षित द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत कलशों की स्थापना करवायी गई थी। इस मौके पर समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री रामजी तोमर, कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा, सीटू गुप्ता,विक्की पोरवाल,चन्दू पाटिल, प्रशान्त शाक्य,बॉबी यादव, सचिन कौशल,राजू माहेश्वरी,रामजी भदौरिया, पंकज माहेश्वरी,रामजी सविता,सूरज कुमार,पम्मी यादव,प्रेम वर्मा सहित समिति पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
वहीं कस्बा के मुहल्ला बृजराज नगर स्थित सन्तोषी माता मन्दिर वाली गली में श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्रीगणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रथम दिवस विधायक प्रदीप यादव ने महोत्सव स्थल पर पहुँचकर विधिवत पूजन अर्चन कर व आरती उतारकर अपने आराध्य से मंगल कामना की तथा आयोजकगणों ने अतिथि विधायक श्री यादव का पट्टिका पहना व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर वार्ड के सभासद शिवराम सिंह यादव, प्रताप वर्मा,लोकेश यादव की मौजूदगी के साथ रवि वर्मा,सत्यप्रकाश गोस्वामी, राहुल यादव,रामपाल, विष्णु गोस्वामी,राजू, रमाकान्त गोस्वामी,रोहित गोस्वामी,तनु यादव, लवकेश गोस्वामी आदि मुहल्लेवासियों का विशेष सहयोग रहा।

पशुओं में वायरल लम्पी बीमारी से प्रशासन सतर्क

इटावा। इटावा जनपद के पशुओं को होने वाली वायरल लम्पी बीमारी के लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। राजस्थान और हरियाणा में इस वायरल का खतरा काफी तेजी से फैल रहा है। यूपी सरकार के निर्देश पर जिले में 5 हजार वैक्सीन के डोज भेजे गए है। जोकि आगरा, फिरोजाबाद से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जायेंगे।

वही जिले में लगने वाले पशु बाजारों को अब अनिश्चिकालीन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। जसवंतनगर क्षेत्र में लम्पी वायरल से ग्रस्त पशु देखे जाने पर किसानों की चिंता बढ़ गई है। पशु चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन टीमों को ग्रामीण इलाकों में भेजना शुरू कर दिया है।
बताते चले देश के कई राज्यों में इस समय ‘पशुओं में लम्पी वायरल के चलते किसान और अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। पशुओं में होने वाली घातक बीमारी लम्पी का खौफ जिले में दिखने लगा है। जिसके चलते शासन के निर्देश पर जिले में लगने वाले पशु मेला को अनिश्चिकालीन तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिये गये गए है।
मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी नीरज गौतम ने जिले के बॉर्डर क्षेत्रो में पशु पालकों यहां लम्पी वायरल का टीकाकरण करने के लिए टीमें लगाई है।
इस वायरल बीमारी से स्किन डिसीज’ को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। यह एक वायरल है जो मख्खियों,मच्छर से पशुओं में फैल जाती है। अब तक देश के कई प्रदेशों में हजारों पशु इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस वायरल को लेकर लोगों में भी चिंता बढ़ रही है। इसी खतरे को देखते हुए परशुपुरा स्तिथ सालभर लगने पशु बाजार को पूर्णतः अनिश्चिकालीन के लिए पशु मेला संचालको की ओर से बन्द कर दिवा गया है।
सीवीओ नीरज गौतम के मुताबिक पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण देखने पर पता चलता है कि,पशुओं में शरीर का तापमान बढ़ जाना। पशु को कम भूख लगना पशु के चेहरे,गर्दन,थूथन, पलकों समेत पूरे शरीर में गोल उभरी हुई गांठें,पैरों में सूजन,लंगड़ापन,नर पशु में काम करने की क्षमता कम हो जाना और बुखार आने जैसे लक्षण दिखाई देते है।
लंपी रोग से प्रभावित पशुओं को अलग रखें मक्खी,मच्छर,साफ सफाई ध्यान दें पशु की मृत्यु होने पर शव को खुला न छोड़ें पूरे क्षेत्र में कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करें। गौशालाओं में भी टीकाकरण किया जायेगा। शासन की ओर से फिलहाल 5 हजार वैक्सीन की डोज भेजी गई है। जैसे ही वैक्सीन मिलती जायेगी टीकाकरण आगे बढ़ाते जाएंगे।
लवेदी क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह लगने वाले पशु बाजार संचालक राजू पांडे ने सभी पशु व्यापारीयो से मेले में न आने की अपील की है। और शासन मांग रखी कि मेला बाजार में पशु पलकों बुलवाकर उनके पशुओं के वहीं टीकाकरण करवा दिया जाये जिससे बड़े स्तर से टीकाकरण आसानी से हो सके। उन्होंने बताया किसान बहुत वैसे भी परेशान है,उसके ऊपर से यह वायरल किसान पशुओं की खरीद फरोख्त करके अपने जीवन यापन करते है। अब उनके सामने बड़ी समस्या है।
वही जसवंतनगर क्षेत्र के नगला तौर में खुल्ला घूम रहे कुछ अन्ना गोवंश के शरीर पर मस्से जैसे फफोले पड़े हुए देखे गए है। जिससे क्षेत्र के रहने वाले पशु पालकों में दहशत हो गई है। यदि छुट्टा घूम रहे अन्ना गोवंश में ये जो फफोले से पड़े हुए हैं ये कहीं लंपी रोग के लक्षण तो नहीं है।

नौकरी का फर्जी आईडी कार्ड और थमाया जॉइनिंग लैटर

इटावा। इटावा लायन सफारी पार्क में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी होगयी। पीड़ितों को नौकरी के आई कार्ड भी दे दिया गया। जिसके बाद पीड़ितों ने सिविल लाइन पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

जानकारी के मुताबिक इटावा लायन सफारी पार्क में वन मैनेजर की पोस्ट के लिए एक युवक निवासी हरदासपुरा के द्वारा करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ ठगी की गई है। ठगी का आलम यह रहा कि पीड़ितों को फर्जी आई कार्ड, जॉइनिंग लैटर भी दे दिए गये। जब आरोपी से सैलरी और नौकरी जॉइन करवाने के लिए दवाब बनाया गया तो वह टाल मटोल करने लगा।
वहीं जब पीड़ितों ने उसको दो दिन पूर्व उसके घर जाकर पकड़ा तो वह सभी को दिलाशा दिलाते हुए सफारी पार्क ले गया। और वहां पीड़ितों को छोड़कर रफू चक्कर हो गया। जिसके बाद पीड़ितों को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गए है। जिसपर पीड़ितों में सिविल लाइन पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिस पर पुलिस आरोपी के निवास पर जांच पड़ताल करने पहुंच गई। हालांकि पुलिस द्वारा अब तक ठगी होने का मुकदमा दर्ज नही किया है।
ठगी का शिकार हुए पीड़ित शिवम राजपूत ने बताया है कि एक नामजद नाम के व्यक्ति द्वारा उनसे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। करीब 5 माह बीतने के बाद भी जब उससे सैलरी, और सफारी में जॉइनिंग की बात की तो वह सफारी पार्क ले गया जहां गेट पर खड़े कर्मचारियों ने उन्हें भगा दिया। और नामजद आरोपी ठग वहां से भाग गया। जब उसके घर पहुंचे तो वह घर मे ताला लगाकर फरार हो चुका था। पीड़ित ने बताया कि उसके अलावा और भी लोगों के साथ ठगी की गई है।
उक्त सम्बन्ध में एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया पीड़ित थाने पर पहुंचे थे, फिलहाल मामले में छानबीन चल रही है। अभी फिलहाल चार लोग थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे थे,और कितने लोग ठगी का शिकार हुए जितने भी पीड़ित इस केस सम्बंधित है उसका भी संज्ञान लिया जायेगा।

प्राचीन पालट देवी मंदिर से घंटा,दानपात्र व श्रृंगार का सामान चोरी हुआ,पुलिस जांच में जुटी

भरथना।क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव में स्थित पालट देवी मंदिर के पुजारी प्रमोद भगत ने बताया कि बुधवार की रात के दौरान अज्ञात बदमाश मंदिर परिसर में मां पालट देवी मूर्ति के कक्ष का ताला तोड़कर उसमें लटके 25-25 किलो वजन के पीतल के घंटे काट कर व दो दान पात्र सहित श्रृंगार का सामान चोरी कर ले गए,साथ ही मंदिर परिसर में ही स्थित कन्हैया-राधारानी के कक्ष के दरवाजे का भी ताला तोड़कर उसमें रखा एक दानपात्र सहित घंटे चोरी कर फरार हो गए,गुरुवार को तड़के आसपास लोगो की सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो परिसर में टूटे ताले मिले जबकि एक दानपात्र पास ही एक खेत मे खाली मिला। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है।

मंदिर पुजारी के मुताबिक वह हर रोज की भांति बुधवार की शाम को पूजा आरती के बाद परिसर में बने अलग अलग देव कक्षो में ताला लगाकर गांव में स्थित आवास पर गया था। करीब 6-7 माह पहले भी  अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।सूचना पर कोतवाल केएल पटेल आदि ने मौका मुआयना किया।

सड़क किनारे पानी भरे खेत मे एक व्यक्ति का शव मिला

भरथना।सड़क किनारे पानी भरे खेत मे एक व्यक्ति का शव मिला,मिर्गी का दौरा पड़ने से पानी भरे खेत मे गिरने से मौत होने की आशंका जताई गई ,सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेजा।

क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेतुपुर निवासी जनवेद 48 पुत्र गुलाब सिंह गाजियाबाद में प्राइवेट फैक्टरी में काम करता था,बुधवार की रात करीब 10 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से ऊंचाहार एक्सप्रेस से गुरुवार को तड़के भरथना रेलवे स्टेशन पर उतरकर पैदल गांव की तरफ जा रहा था,रास्ते मे भरथना-तुरैया संपर्क मार्ग पर नगला भगत के पास अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से सड़क किनारे खेत में पानी भरे खेत मे औंधे मुंह गिर पड़ा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

मार्ग से गुजरे कुछ राहगीरों द्वारा आसपास गांव वालों को सूचना दी जिससे मौके पर कई ग्रामीण पहुच गए और उसकी शिनाख्त की। सूचना पर कोतवाल केएल पटेल,एसआई कासिफ हनीफ आदि पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा।पुलिस के मुताबिक मृतक मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त था,शराब का भी आदी था।

घटना से मृतक की पत्नी सुमन देवी, तीन पुत्र सोनू,विवेक,आशीष व एक पुत्री खुशबू आदि परिजनों में कोहराम मच गया।

 

 

आओ आओ गणेश देवा…….की मंगल आरती का गान कर भक्तों ने सर्वकल्याण की कामना की 

भरथना। श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति (रजि0) भरथना के तत्वाधान् में श्रीगणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मुहल्ला आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय परिसर में आयोजित 14वें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के प्रथम दिवस बुधवार की देर शाम आकर्षक रूप से सजाएं गए भगवान श्री गणेश आदि देवों के दरबार खुलने पर आचार्य संजय मिश्रा व राहुल दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती की गई,संगीतमयी आरती गान में मौजूद कई महिला-पुरुष भक्तों ने शामिल होकर आस्था व्यक्त की।

महोत्सव पंडाल में बतौर अतिथि पहुचें एसडीएम  विजय शंकर तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ ने भगवान श्रीगणेश की आरती वंदना की इससे पहले अतिथिगणों का समिति पदाधिकारियो ने पट्टिका भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया।

इस मौके पर समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री रामजी तोमर, कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा, सीटू गुप्ता, विक्की पोरवाल, प्रशान्त शाक्य, बॉबी यादव, सचिन कौशल, राजू माहेश्वरी, रामजी भदौरिया, पंकज माहेश्वरी, सूरज कुमार, पम्मी यादव, बबलू सविता, भरत पोरवाल आदि मौजूद रहे।

 

अवैध प्लाटिंग करने वालों पर एलडीए का कसा शिकंजा

उत्तर प्रदेश(लखनऊ)

अवैध प्लाटिंग करने वालों का डाटा एलडीए की वेबसाइट पर होगा अपलोड

गोसाईगंज में अवैध प्लाटिंग पर एलडीए का चला बुलडोजर

अवैध प्लाटिंग करने वाले भोले भाले लोगों को फंसा कर ऐठ रहे हैं मोटी रकम

अवैध प्लाटिंग करने वालों पर एलडीए कस रही है लगातार शिकंजा

सरोजिनी नगर क्षेत्र में भी अवैध प्रॉपर्टी डीलरों का बोलबाला

एलडीए कसेगी सरोजिनी नगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालों पर शिकंजा

सरकारी जमीनों को बेचकर प्रॉपर्टी डीलर हो रहे हैं मालामाल

बिजनौर थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का मामला आया था सामने

सरोजिनी नगर में फल फूल रहा है अवैध प्लाटिंग का धंधा

जल्द ही लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सरोजिनी नगर के बंथरा बिजनौर अमौसी अलीनगर सुनहरा आदि क्षेत्रों में की जाएगी कार्यवाही

होलसेल दवा बाजार किशनपुरा में छापेमारी

सहारनपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र के होलसेल दवा बाजार किशनपुरा में छापेमारी की।
एएसपी प्रीति यादव ने आज ड्रग विभाग की टीम के साथ नशे की दवाइयों का कारोबार कर रहे दुकानदारों की जांच शुरू की तो वहां हड़कंप मच गया। आरोप है कि बिना डॉक्टर के पर्चे के जिले में बेची जा रही है विदेशी नशे की दवाइयां, पुलिस और सेना के अलावा खेलों की तैयारी में लगे युवा इनका इस्तेमाल कर रहे। नशे के इस काले कारोबार में कई व्यापारी है शामिल।

क्षत्रिय स्वाभिमान मंच ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा

इटावा। क्षत्रिय स्वाभिमान मंच (द्वारा संचालित क्षत्रिय स्वाभिमान समिति रजि. उत्तर प्रदेश) की मासिक बैठक वृंदावन गार्डन, सिविल लाइन, इटावा में हुई, जिसमें जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई तथा दशहरा पर्व एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया।

संगठन के अध्यक्ष विकास सिंह भदौरिया “कन्नू भैया” ने कहा हमें आगामी दशहरा के लिए काफी तैयारियां करनी होगी और जनपद में तथा ग्रामीण इलाकों में हम दशहरा के कार्ड वितरित करेंगे जिससे कि दशहरा कार्यक्रम को भव्य रुप दिया जा सके, क्योंकि पिछले कार्यक्रम कोरोना की वजह से नहीं कर सके थे, इसलिए इस बार दशहरा पर्व एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन हंस कुमार सिंह चौहान एडवोकेट ने किया।

*संरक्षक मंण्डल के सदस्य*———- जगमोहन राजावत, राजन सिंह चौहान, मुनुआ चौहान, विजय प्रताप सिंह सेंगर, सुनील सिंह चौहान, हंसकुमार सिंह चौहान, महेश चौहान, महेन्द्र चौहान, हरपाल भदौरिया, बीनू भदौरिया।
*उपाध्यक्ष*—
सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, निर्मल चौहान, अंजू ठाकुर, उदय प्रताप सिह चौहान, अर्जुन चंदेल, रवीन्द्र भदौरिया, सुनील सिंह, अनिल चौहान, उपेन्द्र भदौरिया, नारायण भदौरिया, अंशू चौहान, विजय भदौरिया “मौसा”, महेश चौहान, अशलेन्द्र चौहान।
*महामंत्री*——
अवधेश भदौरिया, रामजनम भदौरिया, शैलेन्द्र चौहान, सत्ते भदौरिया, अशुमान तोमर, उपेन्द्र राजावत, विवेकानंद भदौरिया।
*सयुक्त मंत्री*——–
राजेश जादौन, अवधेश राजावत, अक्षय भदौरिया, रंजीत सिंह बैस, राजवीर भदौरिया, अरूण भदौरिया।
*मंत्री*———–
अमित भदौरिया “गुड्डू”, दीपक चौहान, सर्वेश तोमर, सुनील सिंह (डिस वाले), राकेश तोमर, विकास चौहान।
*मीडिया प्रभारी*——-
शिवकुमार सिंह राजावत “गुड्डू”
*प्रवक्ता*———-
अश्वनी सिंह बैस (एडवोकेट)
*कोषाध्यक्ष*———–
अभय सिंह भदौरिया “गोलू।
=================

अपनी क्यारी-अपनी थाली मुहिम को सफल बनाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों पर बनाई जा रही है पोषण वाटिका

*इटावा।* पोषक तत्व के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अब ‘अपनी क्यारी-अपनी थाली’ अभियान 1-30 सितंबर तक पोषण माह में चलाया जाएगा।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी पोषक वाटिका के प्रति जागरूकता फैलाएंगी,साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर पोषण वाटिका का आदर्श मॉडल भी प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगी।

*प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह का कहना है* कि कुपोषण खत्म करने के लिए जनपद में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनाई जा रही है।जनपद में 1564 आंगनबाड़ी केंद्र है,और 1456 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका को विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित है।इसमें 1092 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिकाओं को विकसित किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में खाली जमीन के मालिकों से संपर्क कर रही हैं।साथ ही उत्साहित कर लोगों से नींबू,करौंदा,सहजन,पालक,हरी मिर्च और धनिया के पेड़ लगवा रही हैं।
*डीपीओ ने बताया* कि पोषण वाटिका विकसित कर अपनी क्यारी- अपनी थाली मुहिम को घर-घर तक पहुंचाना और कुपोषण को दूर करते हुए लोगों के लिए आर्थिक रूप से भी सहायक सिद्ध होंगी ये पोषण वाटिकाएं।उन्होंने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों में पोषण वाटिकाएं अच्छे से विकसित की जा चुकी है लेकिन कुछ ब्लॉक व शहर में पोषण वाटिका अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाई है क्योंकि कुछ आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में चलाए जा रहे हैं इसीलिए संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द समन्वय स्थापित किया जाएगा और पोषण वाटिका के लिए भूमि को चिन्हित कर उन स्थानों पर बेहतर पोषण वाटिका विकसित की जाएंगी।
*शिवनारायण मढ़ैया आंगनबाडी मंजू यादव ने बताया* कि उन्होंने अपने आसपास के लोगों को जागरुक कर पोषण वाटिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी और पोषण वाटिका के लिए बीज भी वितरित किए उसके बाद कुछ लोगों ने अपने घर के आस-पास पोषण वाटिका बना ली।इसी क्षेत्र की रहने वाली जूली ने बताया आंगनबाडी केंद्र से मुझे लौकी,कद्दू,करेला,धनिया, पालक के बीज दिए गए जिस के बाद मुझे इनको उगाने के संदर्भ में सारी जानकारी दी गई और आज मेरी पोषण वाटिका बनकर तैयार है जिससे मुझे बहुत लाभ हो रहा है क्योंकि सब्जी बहुत महंगी है इसलिए मेरे पैसे भी बच रहे हैं और साथ ही ताजी शुद्ध सब्जी का सेवन हम सब कर पा रहे हैं।
*जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार ने बताया* कि घर के आस-पास थोड़ी सी भी जमीन है तो आप पोषण वाटिका विकसित कर सकते हैं पोषण वाटिका में लगी सब्जियां न सिर्फ आपको बिना पैसे के मिलेंगी बल्कि कीटनाशक रहित यानी पूरी तरह जैविक होंगी जो आप को कुपोषण से मुक्त कर सेहतमंद बनाएंगी।उन्होंने कहा कि शरीर के लिए आवश्यक संतुलित आहार का लंबे समय तक न मिलना ही कुपोषण है।उन्होंने बताया कि पोषण वाटिका के तहत कुछ पेड़-पौधे ऐसे हैं जिनको ज्यादा देख-रेख की आवश्यकता नहीं होती उन्हें आसानी से उगाया जाता है जैसे -सहजन,पपीता पालक,नीबू, लौकी,कद्दू,धनिया मेथी जैसे पौधों को उगाने के साथ-साथ औषधीय पौधे तुलसी,गिलोय,एलोवेरा,पुदीना को भी उगाया जा सकता है और अपनी क्यारी से अपनी थाली को सुपोषित बनाया जा सकता है।
*उन्होंने बताया* कि उनके द्वारा भी तीन आंगनबाड़ी केंद्र गोद लिए गए हैं, जिन पर बेहतर पोषण वाटिका विकसित करने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं साथ ही जनपद की आंगनबाड़ियों से अपील करता है कि अगर पोषण वाटिका के संदर्भ में किसी भी आंगनबाड़ी को कोई जानकारी चाहिए तो वह जिला उद्यान विभाग आकर मुझसे संपर्क कर जानकारी ले सकती है।