Friday , November 22 2024

admin

गणेश चतुर्थी पर बच्चों ने गणपति जी के चित्र बनाए

*भरथना,इटावा।गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज भरथना में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गणपति जी का चित्र बड़े उत्साह से बनाया।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह ने सभी शिक्षकों को गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं दी और बच्चों को बताया कि भगवान गणेश जी की पूजा उपासना करने से कार्य में आने वाली सभी तरह की बाधाएं खत्म हो जाती है।*

*इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अल्पना केशरवानी ने छात्र छात्राओं को बताया कि भगवान गणेश बुद्धि के देवता हैं जो प्रसन्न होने पर व्यक्ति को सिद्धि सफलता यश मान सम्मान और सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विघ्नहर्ता गणेश जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है,इसी कारण सभी चतुर्थियो में इस चतुर्थी को विशेष स्थान प्राप्त है।*

*इस अवसर पर श्रीमती पूनम,महेंद्र सिंह,श्रीमती अनीता,श्रीमती आरतीमिस प्रिया,मिस अंशिका, मिस ज्योति,मिस पलक,मिस निशा मिस यामिनी उपस्थित रहीं।*

इटावा पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामनें

इटावा-थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी श्री विवेक सिंह को व्यापार मंडल जिलाअध्यक्ष आलोक दीक्षित से सूचना मिली कि अस्पताल में बीमारी से ग्रसित 02 वर्षीय बालक माधव पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी इटगांव थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जिसकी प्लेटलेट्स अत्यधिक गिर जाने एवं हीमोग्लोबिन की कमी होने के कारण O -ive रक्त की आवश्यकता है।

थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्रांतर्गत गश्त कर रहे थे इसी दौरान सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी श्री विवेक सिंह द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बच्चे को रक्तदान कर बच्चे की जान बचाई,व्यापार मंडल और इटावा हैल्प डेस्क की टीम ने थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया,इटावा पुलिस के इस नेक कार्य की चारों ओर प्रसंशा हो रही है।

छात्रों की समस्याओं से कुलपति को कराया अवगत

बकेवर,इटावा। इटावा जिले में छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सटी कानपुर से संबद्ध जनता कॉलेज बकेवर समेत अन्य डिग्री कॉलेजों के छात्र – छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रसंघ के वरिष्ठ नेता और इटावा भाजपा के युवा नेता आदित्य मोहन शर्मा ने बुधवार को सीएसजेएम विश्विद्यालय कानपुर के कुलपति डा० विनय पाठक से यूनिवर्सटी पहुंचकर शिष्टाचार भेंटकर समस्या निदान हेतु एक ज्ञापन सौंपा है,और उनके कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाइयां दीं हैं।

छात्रसंघ नेता आदित्य मोहन शर्मा ने कुलपति डा०विनय पाठक को बुके भेंट कर एवं पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया है।
तत्पपश्चात कुलपति से वार्ता के दौरान छात्र नेता ने बताया की सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणामों में आईं भारी त्रुटियों,पिछली सत्रों की कक्षाओं के बैक पेपर परीक्षा परिणाम नहीं आने की समस्या,अंतिम वर्ष की मार्कशीटो में नंबर नहीं जुड़े आने की समस्या व अभी आए परिणाम अपूर्ण की समस्याएं,परीक्षा परिणामों में देरी की समस्या,कापियां खोने जैसी सभी समस्याएं प्रमुखता से रखीं गईं।
उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन की इन भारी लापरवाहियों की वजह से अब हजारों विधार्थियों का भविष्य संकट में है,जल्दी ही अगर निदान नहीं हुआ तो जल्द ही उच्च शिक्षा आयोग और शासन स्तर पर भी अवगत कराया जाएगा।
इस पर कुलपति समेत उनके निजी सचिव एवम यूनिवर्सटी रजिस्टार व अन्य अधिकारियों ने भी जल्द से जल्द छात्र नेता को समस्या निदान का आश्वासन दिया और परीक्षा परिणामों में सुधार कर अपग्रेड कराने को कहा।
इस दौरान रजिस्टार यूनिवर्सटी डा०अनिल यादव, निजी सचिव कुलपति हिमांशु कुमार, एआर यूनिवर्सटी ज्ञानेंद्र कुमार,सहित अभिषेक तिवारी की मौजूदगी रही।

हवन पूजन के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित

बकेवर,इटावा। श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कस्बे के भरथना रोड स्थित सती माता मन्दिर के सामने श्रीगणेश जी की प्रतिमा हवन-पूजन के साथ स्थापित की गई, जिसमें नगर के बुजुर्गों के साथ युवाओं व महिलाओं ने भागीदारी रही है।

गणेश चतुर्थी के प्रथम दिवस पर प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की स्थापना के साथ नित्य संध्या महाआरती का आयोजन होगा।
श्रीगणेश जी की स्थापना के अवसर पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विधासागर सिंह ने पूजा पंडाल का फीता काटने के उपरांत आचार्य संतोष दुबे शास्त्री ने पूजन आदि कराया गया।
श्रीगणेश स्थापना के अवसर पर मुख्य रूप से व्यापार मण्डल अध्यक्ष शीलू शर्मा,गिरधारी लाल शर्मा,वरूण चौधरी, समाजसेवी ऋषि शुक्ला, नितिन कुमार,कमलेश सविता,राहुल शुक्ला, सुधीर मिश्रा,राजीव सोनी, रविन्द्र गुप्ता,मिथुन कुमार, जगराम सिंह राजावत, मुकुल दुबे,पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, पंकज यादव,चन्दन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
वहीं आयोजन समिति ने थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ‌ को बैज लगाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

बच्चे की अपहरण के बाद हत्या

कानपुर नगर

10 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या।

अपहरणकर्ताओं ने 6 लाख की मांगी थी फिरौती।

नदी में शव की तलाश में जुटी छावनी थाना पुलिस।

पीड़ित के घर के बाहर लूडो खेल रहे पुलिसकर्मी।

पुलिस ने सर्विलांस के जरिए 4 युवकों को दबोचा।

छावनी थाना क्षेत्र के मैकुपुरवा इलाके की घटना।

*पुलिस की लापरवाही के चलते मासूम की हत्या*

*2 दिन पहले हुआ अपहरण,मामला दबाती रही पुलिस।

अपहरणकर्ताओं ने मासूम का शव नदी में बहाया।

पावन पालकी व मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ

भरथना। श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर के दान सहाय मंदिर परिसर में श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित 14वें श्रीगणेश महोत्सव के प्रथम दिवस बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे श्रद्धालु महिलाओं ने सिर ने पर मंगल कलश यात्रा में भक्तिभाव के बढ़चढ़ हिस्सा लिया,श्रीगणेश मूर्ति  विराजित पालकी व मंगल कलश यात्रा नगर के विभिन्न मंदिरों पर पूजा अर्चना के बाद महोत्सव स्थल पर समाप्त हुई। बैंड-बाजे के साथ गणपति बप्पा मोरिया…आदि उद्धघोष लगाकर भक्तों से आस्था व्यक्त की।

महोत्सव के दौरान श्री गणेश जी महाराज की झांकी व अन्य देवो की मनोहारी झांकिया सजाकर प्रतिदिन शाम को दर्शन व मंगल आरती आदि के अलावा अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन 8 सितंबर तक होगा, 9 सितंबर को भव्य देव प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

इस दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा,महामंत्री राजू तोमर, उपाध्यक्ष सीटू गुप्ता,भानु वर्मा,बॉबी यादव,नवीन पोरवाल,सोनू कौशल,राजू महेश्वरी आदि मौजूद रहे।

 

बचपन ए प्ले स्कूल में गणेश चतुर्थी अवसर पर स्कूलों में बच्‍चों ने दिखाया हुनर, भक्‍तिभाव से की गणपति की स्‍थापना

जसवंतनगर। नगर के हाईवे स्थित बचपन प्ले स्कूल में हुआ गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति महोत्सव मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने कार्यक्रम में बुद्धि और समृद्धि के दाता, माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश का जन्मदिन गणपति-महोत्सव के रूप में धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने संकटों एवम् मुश्‍किलों को हरने वाले, बच्चों के प्यारे दोस्त गणेश को याद किया गया। इस दौरान स्कूल के एमडी राहुल दीक्षित ने कहा कि गणेश जी की आराधना करने से बुद्धि, समृृद्धि एवम् असीम आनन्द की प्राप्ति होती है। विद्यार्थियों को भगवान गणेश के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि संसार में प्रथम पूजा किस देवता की हो इसके लिये श्री गणेश एवं उनके भाई कार्तिकेय में देवताओं द्वारा विश्‍व-दौड़ जीतने की प्रतियोगिता रखी गयी। कार्तिकेय के पास द्रुत गति से चलने वाली सवारी मयूर थी। जबकि गणेश जी के पास उनकी सवारी मूसक (चूहा) था। बुद्धि एवम् ज्ञान के अक्षय भण्डार श्री गणेश ने संसार की परिक्रमा लगाए जाने के स्थान पर अपने माता-पिता भगवान शंकर एवम् पार्वती की परिक्रमा लगाकर इस प्रतियोगिता में अपने भाई कार्तिकेय को बहुत पीछे छोड़ दिया था। यही कारण है कि किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने से पहले भगवान गणेश की पूजा एवम् आराधना की जाती है, जिससे कार्य निर्विध्न पूर्ण होता है। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी भक्ति-संगीत से कार्यक्रम को गणपतिमय कर दिया।

छोला मन्दिर परिसर में श्रीमदभागवत कथा  व श्रीकृष्णलीला का मनोहारी मंचन हुआ

भरथना। श्रीबालरूप हनुमानजी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर आयोजित होने वाले 41वें मंगल महोत्सव के दौरान  आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को सरस कथा वाचक वृंदावन से पधारे  पं0 ब्रज किशोर शुक्ला, जी महाराज ने कहा कि संसार के भौतिक भोगों की बजाय परमात्मा के भजन से ही जीवात्मा को सुख मिलता है,ईश्वर के भजन से ही मानव का कल्याण होता है।उन्होंने परीक्षित का जन्म,कलियुग के आगमन आदि प्रसंग से जुड़े कथाओं को उद्धबोधन किया जिसे भागवत पंडाल में मौजूद कई महिला-पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिभाव से श्रवण किया गया।कथा के दौरान परीक्षित के रूप में सुखबीर सिंह यादव व उनकी धर्मपत्नी के अलावा कई श्रद्धालुओं मौजूद रहे।

इसके अलावा मंदिर परिसर में  वृदांवन (मथुरा)के श्रीसर्वेश्वर रासलीला संस्थान के स्वामी रमन बिहारी भारद्वाज की देखरेख में ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा मनोहारी मयूर नृत्य व लीलाओं का मनोहारी मंचन किया गया।जिसे देखकर मौजूद श्रध्दालु रोमांचित रहे।

इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता (रूपे), पवन पोरवाल,दीपू दीक्षित, संजीव श्रीवास्तव, महेश शर्मा आदि व्यवस्था में जुटे रहे।

 

फल बिक्रेता के मकान का जंगला उखाड़कर अज्ञात बदमाश सरिया,तसला,फावड़ा सहित गेंहू की दो बोरी चोरी कर फरार

भरथना। कस्बा क्षेत्र अंतर्गत दान सहाय मंदिर की बगिया निवासी मिथलेश कुमार पुत्र बाबूराम ने बताया कि वह ठेली लगाकर फल की बिक्री करता है,मोहल्ला गोविंद नगर में पीएम आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित मकान में मंगलवार की रात के दौरान अज्ञात बदमाशों ने कमरे में लगा जंगला उखाड़कर उसमें रखा 40 किलोग्राम सरिया,तसला व फावड़ा सहित गेंहू की दो बोरी चोरी कर फरार हो गए,बुधवार की सुबह आसपास के लोगों से घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर चोरी हुए सामान की पड़ताल की,बदमाश कमरे में लगा सरिया का जंगला भी उखाड़कर ले गए। घटना में करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हो गया है।

 

पुलिस ने दो वारन्टी गिरफ्तार किए

भरथना। उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत कुसुना गांव के वारन्टी जगजीवन उर्फ पप्पू व खानपुरा गांव के वारन्टी आशीष को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ धारा  323,504 व 506 आईपीसीसी के तहत मामला दर्ज है।