भरथना। कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह के मुताबिक मोहल्ला महावीर नगर के शिव शंकर व मनीष के खिलाफ मकान को लेकर वाद विवाद करने की शिकायत पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।
भरथना। कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह के मुताबिक मोहल्ला महावीर नगर के शिव शंकर व मनीष के खिलाफ मकान को लेकर वाद विवाद करने की शिकायत पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।
जसवंतनगर। गोवंश की टक्कर से घायल एक युवक को उपचार हेतु ले जाते समय मौत हो गई।
विवरण के अनुसार क्षेत्र के भैसान गांव निवासी 30 वर्षीय कन्हैया पुत्र राधेश्याम बाजार करके अपनी बाइक से गांव वापस लौट रहा था। गांव से कुछ दूर पहले छिमारा रोड़ पर अचानक गोवंश का झुंड उसकी बाइक से जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जसवंतनगर। नेशनल हाईवे पर एक 40 वर्षीय मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना देर सांय 8 बजे के करीब की है जब डुढ़हा गांव निवासी दुर्वेश कुमार जाटव पुत्र भवानी प्रसाद मेहनत मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था तभी हाईवे पर तेज रफ्तार जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक कपिल चौधरी व भगवान सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और यातायात सुचारू कराया। शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। मृतक दुर्वेश अपने दो भाइयों में बड़ा था। तीन बहनें शादीशुदा हैं। उसके माता-पिता समेत सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
इटावा उत्तर प्रदेश l ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की विशेष प्रदेशीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने ग्रामीण पत्रकारों को ही सही मायने में पत्रकारों की संज्ञा देते हुए उनकी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि देश की 67% आबादी और क्षेत्रफल का सही प्रतिनिधित्व ग्रामीण ही करते हैं जो आज उपेक्षित भी हैं आजादी की अभिव्यक्ति को यही पत्रकार सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करता है ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका आज विशेष रूप से उल्लेखनीय है और इनका यह संगठन निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश की पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है मैं पत्रकारों से आग्रह करूंगा कि वह लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को विशेष रुप से उभारे ताकि आने वाले समय में भारत विश्व गुरु का स्थान ले सकें और देश के युवाओं में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं पत्रकारों पर है
इस विशेष सम्मेलन को संबोधित करते हुए झांसी ललितपुर के जनप्रिय सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका बहुत अहम है आज देश की तमाम जनता जिसके पास कोई सूचना तंत्र नहीं है उनको जोड़ने का कार्य यह ग्रामीण पत्रकार ही कर रहे हैं पत्रकार ही समाज में चेतना जागृत करने का काम भी कर रहे हैं मैं यह प्रयास करूंगा किन ग्रामीण पत्रकारों को भी केंद्रीय सरकार की आयुष्मान योजना में शामिल किया जाए इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए झांसी ललितपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि आज जो भी सरकारी योजनाएं बनती हैं उनमें सबसे ज्यादा बजट शहरों का होता है जबकि देश की 67% जनता गांव में निवास करती हैं इनके विकास का कोई भी ध्यान नहीं रखा जाता और यह ग्रामीण पत्रकार ही है जो भारत की 67% आबादी की आवाज को जन जन तक पहुंचाते हैं सरकार को भी चाहिए कुबेर इन पत्रकारों की ओर विशेष ध्यान दें इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी में अग्रणी महारानी लक्ष्मीबाई के वंशज नारायण पेशवा ने 18 सो 57 की क्रांति में महारानी लक्ष्मी बाई के योगदान तथा पेशवा नाना साहब की क्रांति में योगदान की चर्चा करते हुए इशारों ही इशारों में गद्दारों का भी जिक्र किया और पत्रकारों से अपील की वह बुंदेलखंड की सुधीर भूमि के बारे में भी शोध करें और पूरे देश को इस क्रांति कारी बुंदेलखंड की सच्ची तस्वीर देश के सामने प्रस्तुत करें इस सम्मेलन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सौरव कुमार जी डे पत्रकारिता के कटु अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा के आज पत्रकारिता बड़े कठिन दौर से गुजर रही है और सरकार पत्रकारों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है सरकार के अधीन बनने वाली तमाम मान्यता समिति को सरकार ने निरस्त कर दिया है पत्रकारों को तहसील स्तर तक की सुविधा देने की जो बात कही गई थी उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह द्वारा संगठन के कार्यकलापों का वर्णन प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की संयोजक झांसी के जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन एवं मंडल अध्यक्ष डॉक्टर बीवी गौर की इस व्यवस्था के लिए मुक्त कंठ से सराहना की गई इस कार्यक्रम में पधारने पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर मुकेश पांडे विशिष्ट अतिथि सांसद अनुराग शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार सहित सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बहुचर्चित माया साप्ताहिक की संपादक विनय कुमार जी द्वारा कार्यक्रमों में राजनीतिज्ञों के बुलाने पर कहा ऐसे कार्यक्रमों में पत्रकारों का बुलाना ही पर्याप्त होता है की न्यूज़ के संपादक द्वारा पत्रकारों को हर स्तर पर सहयोग देने की बात कही गई इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से आए हुए जिलाध्यक्ष मंडल अध्यक्षों प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों तथा समस्त उपस्थित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उल्लेखनीय तथ्य यह है कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है तथा प्रदेश के पत्रकारों की आवाज बनकर यह पत्रकारों के बीच में विशेष रूप से चर्चित है।
दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार को डिजिटल प्रेसवार्ता कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू होने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति की शुरुआत हो रही है। दिल्ली का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू हुआ है। ऐसे बहुत सारे बच्चे हैं जो इसका लाभ उठा सकते हैं। 9वीं कक्षा के लिए आज से आवेदन लेने शुरू किए जा रहे हैं, पूरे देश से बच्चे आवेदन कर सकते हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि इसमें 13 से 18 साल के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इसमें प्रतिदिन के पढ़ाई के बच्चों के कोर्स डाले जाएंगे। वे दिन में किसी भी समय पढ़ाई कर सकेंगे, जब भी उनके पास समय होगा, वे आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। आगे चलकर बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं दूसरे कोर्स बच्चों को पढ़ाए जाने को लेकर भी तैयारी कराई जा रही है।
इसमें प्रवेश के लिए www.dmvs.in पर आवेदन किए जा सकेंगे।
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में स्थित ग्राम जाखई में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वायरल बीमारी के चलते एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।
जिसमें डेंगू,मलेरिया, वायरल बुखार जैसी बीमारियों का चेकअप किया गया व साथ ही साथ गांव में इकट्ठा पानी जो भी कूलर व तालाब में या गली की नाली आदि में भरा हुआ है उसमें दवाई का छिड़काव भी कराया गया और सभी ग्राम वासियों को यह भी बताया गया कि गंदा पानी एकत्रित न होने दें इससे मच्छर का लारवा पैदा होता है और डेंगू जैसी भयंकर बीमारी को पैदा करता है । इसलिए अपने घर के कूलर में व आसपास नाली में गंदा पानी एकत्रित ना होने दें । इस केम्प में स्वास्थ्य टीम द्वारा लगभग 60 से 70 मरीजो के चेकअप करते हुए सभी को दवा दी गयी
इस कैंप के दौरान चिकित्सा अधिकारी कोटला डॉक्टर विकास वर्मा, डॉ दिनेश शर्मा, पवन प्रकाश फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन आशीष, राहुल तौमर एच. एस. आदि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही ।
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंफी में फेसबुक पर एक किशोरी की अश्लील फोटो वायरल होने पर दुखी होकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली है,घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने एक दिन पूर्व ही भरथना कोतवाली पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई थी,मगर पुलिस जांच कर इस प्रकरण में कार्यवाही करती इससे पूर्व किशोरी ने अपनी जीवन लीला समाप्त करली। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। जबकि किशोरी की मौत के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
आपको बतादें भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैंफी में बीती रात्रि करीब 2 बजे गांव के ही निबासी रामकुमार बाथम एक परिवार में उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया जब गांव के ही एक युवक द्वारा फेसबुक व स्ट्राग्राम पर उनकी नावालिग 17 वर्षीय पुत्री जयदेवी की फोटो वायरल कर दीगई थीं। जिससे दुखी होकर उनकी यत्री जयदेवी घर के बरामदे में अपने ही दुपट्टा से फांसी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई।
हालांकि युवक द्वारा फेसबुक पर फोटो वायरल करने मामले में किशोरी के परिजनों द्वारा एक दिन पूर्व मंगलवार को बीते दिन भरथना कोतवाली में शिकायत दर्ज करादी थी। इस सम्बंध में पुलिस कुछ कार्यवाही करती इससे पूर्व किशोरी ने दुखी होकर घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या करली।
घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ पुलिस फेसबुक पर फोटो वायरल करने बाले युवक की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी हुई है।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश
( प्रेस प्रभाग) संख्या – 1107 / सू०एवंज० सं०वि० (प्रेस) – 05/2004 लखनऊ: दिनांक 26 अगस्त, 2022 समस्त उप निदेशक, सहायक निदेशक, सूचना अधिकारी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, जनपद ……
कृपया शासन के पत्र संख्या – 699 / उन्नीस-1-200-123 / 2012टीसी, दिनांक 27 जुलाई, 2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से उत्तराखण्ड शासन की भांति उत्तर प्रदेश के 60 वर्ष व उससे अधिक वृद्ध पत्रकारों को पेंशन दिये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि अपने जनपद से संबंधित 60 वर्ष व उससे अधिक वृद्ध पत्रकारों का विवरण पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि प्रकरण पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।
(अंशुमान राम त्रिपाठी) अपर निदेशक।
कृपया 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी पत्रकार साथी अपना विवरण सूचना विभाग में जल्द से जल्द जमा करा दें।रिकॉर्ड के लिए मेल द्वारा भी अपना विवरण संबधित जिले से सूचना विभाग को अवश्य भेजे।
इटावा।लायंस क्लब इटावा अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन 4 सितंबर 2022 दिन रविवार को प्रदर्शनी पंडाल में कर रहा है।
स्वर्ण जयंती समारोह में लायंस क्लब इंटरनेशनल के 2017-18 के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.नरेश अग्रवाल मुख्य अतिथि,अंतरराष्ट्रीय निदेशक जितेन्द्र सिंह चौहान मुख्य वक्ता,मंडलाध्यक्ष सुनीता बंसल उद्घाटन अधिकारी,पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक के.एम.गोयल एवं विनोद खन्ना अति विशिष्ट अतिथि,उप मंडलाध्यक्ष प्रथम पी.के.जैन,उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय स्वाति माथुर, पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष महेन्द्र मोहन गुप्ता (दैनिक जागरण) विशिष्ट अतिथि के रुप में पधार रहे हैं।
स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में एक दिव्यांगजन कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम भी पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
यह जानकारी लायंस क्लब इटावा के अध्यक्ष अतुल भार्गव द्वारा दी गई।इस अवसर पर लायंस क्लब इटावा के सचिव ज्ञान अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्रा आयोजन समिति के सदस्य तरन पाल सिंह एवं आशीष वर्मा आदि उपस्थित रहे।
इटावा। विश्व विख्यात संत जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी के मुखारबिंद से रामलीला मैदान के बगल में स्थित विशाल प्रांगण में आगामी 13 से 21 सितंबर के मध्य होने वाली नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ 12 सितंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा जिसका शंखनाद महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज सांसद उन्नाव अनेक साधु संतों की गरिमामयी उपस्थित में करेंगे जिसमें काशी सुमेरू पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती की भी गरिमामई उपस्थिति रहेगी।
ये बात श्री राम कथा के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए राम कथा के आयोजक रवींद्र तिवारी गुड्डू ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि बारह सितंबर को निकलने वाली भव्य कलश यात्रा में साक्षी महाराज के साथ सनातन परंपरा के सभी संप्रदायों, शैव, शाक्त, वैष्णव और गुरु परंपराओं के ध्वज वाहक साधु संतों को रथारूढ़ करके नारी शक्ति की प्रतीक देवियां शहर के प्रमुख मार्गों से कलश यात्रा निकलेंगी।
उन्होंने बताया कि उक्त राम कथा का आयोजन अपने पूज्य पिताश्री स्व. श्री राजेंद्र चौधरी जी की स्मृति में किया है और इष्टिकापुरी इटावा के धर्मप्रेमी समाज का ये सौभाग्य है कि समूचे विश्व में सनातन धर्म की अलख जगाने वाले विश्व विख्यात राम कथा मर्मज्ञ जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज अपनी अमृतमई वाणी से यहां कथा श्रवण कराने आ रहे हैं।
गुड्डू तिवारी ने इटावा के समस्त धर्मानुरागी जनता से बारह सितंबर को पहले कलश यात्रा में आने तथा फिर तेरह से इक्कीस सितंबर तक श्री राम कथा श्रवण करने का निवेदन किया है।
प्रेस वार्ता में श्री स्वामी शिवम शंकर निश्चलानंद अनादिदास महाराज, भाजपा नेता योगेंद्र चौधरी, राजेंद्र गुप्ता, डॉ. रमाकांत शर्मा, पूर्व चेयरमैन जसवंत सिंह वर्मा, महेंद्र पांडे, भाजपा नेत्री ऊषा चंद्रा मौजूद रहे।