Friday , November 22 2024

admin

रहस्यमई बीमारी से दर्जनभर से ज्यादा सूअरों की मौत होने के बाद आखिरकार प्रशासन जाग

जसवंतनगर।क्षेत्र में कस्बा सहित गाँवो में सूअरों के अंदर फैली रहस्यमई बीमारी से दर्जनभर से ज्यादा सूअरों की मौत होने के बाद आखिरकार प्रशासन जाग गया, उसने कस्बा क्षेत्र के कई मोहल्लों में सूकर पालकों के यहां पर डॉक्टरों की टीम भेजी।

बताते चलें कुछ दिन पूर्व भैंस और गाय में फैली लंबी वायरस की चपेट में प्रदेश के कई जिले जूझ रहे थे लेकर जसवंत नगर क्षेत्र के कस्बा सहित कई गांव में सूअरों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है अब यह देखना है कि यह रहस्यमई बीमारी जो फेलरही है सूअरों में जिससे कि आए दिन सूकरो की मौतें हो रही हैं डॉक्टरो की टीम लोहा मंडी, रेलमंडी, गुलाब बाड़ी मोहल्ले में टीमों ने निरीक्षण किया और दवा वितरण किया, यह बीमारी कौन सी है।            प्रथम दृष्टया डॉक्टरों के अनुसार यह एनिमिट बीमारी से हुई मौतों को बताया जा रहा है लेकिन सूकरो से फैलने वाला यदि यह स्वाइन फ्लू हुआ तो इससे स्थित बहुत भयावह हो सकती है अब सोचने की बात है उत्तर प्रदेश में कहीं पर भी सूकरो की बीमारी टेस्टिंग के लिए लैब स्थापित नहीं है बीमार सू करो के सैंपल लेने के बाद उन्हें टेस्टिंग के लिए डॉक्टरों की टीम ने भोपाल भेज दिये।वहां से रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि सूकरों में फैलने वाली यह रहस्यमई बीमारी कौन सी है जिससे कि कस्बा क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी दर्जनों सूकर मौत के आगोश में समा चुके है।
फोटो:-सूकरों का इलाज करती डॉक्टरों की टीम

उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक

जसवंतनगर।तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसमें चुनाव आयोग द्वारा निरस्त किए गए 30 बूथों के बारे में अवगत कराया गया तथा वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए जागरूक किए जाने को कहा गया
मंगलवार को आयोजित इस बैठक में उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह ने बताया करोना काल में हुए चुनाव में 30 बूथों को बढ़ा दिया गया था चुनाव आयोग द्वारा इन बूथों को अब निरस्त कर दिया गया है तथा इस संबंध में बैठक कर राजनीतिक दलों को अवगत कराया गया तथा यह भी बताया गया कि जो बूथ 300 मतदाता से कम थे उन्हें निरस्त कर दिया गया है इसके बाद भी अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है इसके अलावा मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से लिंक कराने हेतु विभिन्न दलों के पदाधिकारियों को इसके बारे में समझाया गया उन्हें यह भी बताया कि जागरूकता पैदा करने में सहयोग प्रदान करें।
इस बैठक में तहसीलदार यदुवीर सिंह, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, राहुल गुप्ता ,अजेन्द्र गौर, विनोद यादव, अनिल राजपूत, आदि मौजूद रहे।

 

सुहागिन महिलाओ ने अखंड सुहाग एवं पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत रखा

जसवंतनगर।मंगलवार को हरितालिका तीज का उल्लास दिखाई दिया। सुबह से सुहागिन महिलाएं सजने-संवरने में जुटी रहीं। हाथों पर रची हिना, खनकती रंग-बिरंगी चूड़ियां, माथे पर बिंदिया, हरे रंग के परिधान के साथ सोलह शृंगार कर महिलाओं ने तीज के गीत गाए। अखंड सुहाग एवं पति की दीर्घायु कामना की कामना के लिए व्रत रखा। कुंवारी कन्याओं ने मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए शिव-पार्वती की आराधना की।

इस हरितालिका तीज पर महिलाओं ने सुबह से व्रत रखकर शाम को मिट्टी से बने शिव परिवार का सामूहिक पूजन किया। संध्या काल में पूजन कर शिव-गौरा से अखंड सौभाग्य की मंगलकामना की और कथा सुनी। कई घरों में शिव पार्वती के भजन और मंगल गान के साथ तरह-तरह के पकवानों का भोग शिव-पार्वती को अर्पित किया गया। शादी के बाद पहली तीज मना रहीं बहुओं की ससुराल में कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। एक दिन पहले सोमबार को महिलाओं ने खरीदारी की। इस दौरान भावना ,गौरी ,,गुंजन ,बबली, कंचन ,मंजू ,नीलम, गुड्डन ,अंजली, शोभा , पूजा, सोनी ,रचना आदि महिलाओ ने पूजा अर्चना की।

 

रिश्तेदारी में आये युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के लिए सैफई में भर्ती

जसवंतनगर।बसरेहर क्षेत्र का रहने वाला युवक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनगढ़ रिश्तेदारी में आए एक युवक ने पहले तो पेड़ से फांसी लगाने की कोशिश की बाद में कीटनाशक दवाई पी ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया यह भी पता नहीं चला है।

विवरण के अनुसार ग्राम शेखूपुर बसरेहर का रहने वाला 45 वर्षीय सत्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय राम भरोसे ग्राम रतनगढ़ मैं साडू की लड़की के यहां आया हुआ था मंगलवार की दोपहर 11:00 बजे पहले तो उसने एक गूलर के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाने की कोशिश की तभी उसी समय आसपास काम कर रहे लोगों ने उसे देख लिया और किसी तरह रस्सी काट कर नीचे उतारा, इसके बाद उसने कीटनाशक दवाई पी ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी तथा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी मौके पर पहुंचे और उसको ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया है।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक, 15 प्रस्ताव पास

लखनऊ – लखनऊ स्थित लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक जिसमें 15 प्रस्ताव पास हुए l

कृषि विभाग द्वारा-किसानों के हित मे महत्वपूर्ण निर्णय
प्रदेश के 62 जनपदो ने 2100 नवीन राजकीय नलकूप लगाए जाने को मंजूरी ,2023/24 के अंत तक योजना पूरी होगी,एक नलकूप 50 हेक्टेयर खेत की सिंचाई करेगा।

वर्तमान मानूसन के ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा 2 लाख क्विंटल डोरिया सरसो की प्रजाति का निशुल्क वितरण को मंजूरी,प्राथमिकता के आधार पर जनपदो में वितरण होगी,पीएम किसान निधि अंतर्गत रजिस्टर्ड किसानों को ब्लॉक स्तर पर पहले आओ-पहले पाओ के अंतर्गत वितरण होगा।

प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार के नियम में बदलाव को मंजूरी,5 सितंबर की बजाय आगे तिथि घोषित होगी,नई पद्धति में कुल 18 अलग अलग श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार।

राजकीय मेडिकल कॉलेज व अन्य शासकीय मेडिकल शिक्षण संस्थानों में 10 हजार नए पदों के सृजन को मंजूरी।

विधिक प्राधिकरण सचिव ने वृद्धाश्रम में लिया वृद्धजनों के सुख दुख का हाल

इटावा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश श्री विनय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार गत सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री जसवीर सिंह यादव ने  भरथना स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया और वहां मौजूद वृद्धजनों से उनके सुख दुख का हालचाल जाना।  निरीक्षण के दौरान वृद्धा आश्रम प्रबंधक राजवीर सिंह राणा अपने  स्टाफ सहित उपस्थित रहे।

प्रबंधक ने बताया कि वृद्धा आश्रम में कुल 150 वृद्धों के रहने की क्षमता है। वर्तमान में यहां कुल 60 वृद्ध आवासित हैं। वृद्ध आश्रम में पर्याप्त स्नानघर व शौचालय उपलब्ध है। सभी शौचालय व स्नानघर साफ-सुथरे एवं स्वच्छ है। रसोईघर सुव्यवस्थित है। सभी वृद्धों से वार्ता की गई उनके द्वारा किसी प्रकार के कोई अन्यथा कथन अथवा शिकायत नहीं की गई। वृद्धों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु समय-समय पर डॉक्टर द्वारा भी विजिट किया जा रहा है। सभी वृद्धों द्वारा समय पर दवा एवं  पौष्टिक भोजन दिया जाना बताया गया।

उक्त अवसर पर विकास यादव सहित समस्त वृद्धजन उपस्थित रहे। उन्होंने सचिव जज साहब के आगमन और उनके सुख दुख का हाल जानने के लिए ह्रदय से आभार जताया।

इटावा जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज दोपहर 2 बजे इटावा पहुचेगे

इटावा-इटावा जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज दोपहर 2 बजे इटावा पहुचेगे

दोपहर पौने दो बजे इटावा पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर के जरिए उतरेंगे

स्वतंत्र देव सिंह औरैया, इटावा के बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद विकास भवन में बाढ़ को लेकर के अधिकारियों से करेंगे समीक्षा बैठक।

नौनिहालों से बंधुआ मजदूरी पर मुकदमा दर्ज

चंदौली- बचपन बचाओ फाउंडेशन एनजीओ ने पांच लोगों के खिलाफ मुग़लसराय कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा हैl

नाबालिगों को घर के बंद कर बंधुआ मजदूरी कराए जाने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा।

छुड़ाए गए किशोर और किशोरियों को भेजा गया वाराणसी जिले के रामनगर बाल आश्रय केंद्र।
सोमवार देर रात आरपीएफ मेरी सहेली टीम बचपन बचाओ फाउंडेशन की छापेमारी में मुक्त कराये गए 34 नाबालिक।
मुगलसराय कोतवाली के चंदासी इलाके में वार्ड नंबर 12 में एक मकान में थे कैद।

शामली में इंस्पेक्टर और दरोगा के बीच मारपीट

शामली- इंस्पेक्टर और दारोगा के बीच मारपीट, थाना प्रभारी पर पिस्टल तानने का आरोप, दारोगा भूदेव त्यागी ने SSP से शिकायत की, इंचार्ज एमपी सिंह, दारोगा भूदेव त्यागी में झड़प, थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना, शामली के आदर्श मंडी थाने का मामला.

महिला राजी हो तो संबंध बनाने से पहले पुरुष आधार या पैन तो नहीं देखेगा : हाईकोर्ट

नई दिल्ली- हाई कोर्ट ने संदिग्ध हनीट्रैप के मामले में रेप और पॉस्को एक्ट में आरोपों का सामना कर रहे आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को सहमति से संबंध बनाने से पहले अपने साथी की उम्र पता करने के लिए आधार या पैन कार्ड जांचने की जरूरत नहीं है।

केस में महिला का आरोप था कि उसे ब्लैकमेल किया गया, जबकि आरोपी ने कहा कि उसके महिला से सहमति से संबंध थे।
दिल्ली हाई कोर्ट की यह टिप्पणी बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के आरोपों का सामना कर रहे एक आरोपी को जमानत देते वक्त आई, जबकि इस केस में महिला ने दावा किया था कि उसे आरोपी द्वारा ब्लैकमेल किया गया था, वहीं आरोपी ने दावा किया कि वह दोनों सहमति के चलते संबंध में थे। इस केस में आरोपी का यह भी कहना था कि वह महिला उससे पैसे ऐंठ रही थी, क्योंकि उसने महिला की “अवैध मांगों” को मानने से मना कर दिया था।
मामले में आरोपी की ओर से कहा गया कि महिला के पास कई जन्म प्रमाण पत्र थे। ऐसे में महिला अपनी सुविधानुसार उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट को लागू करवाने के लिए अपनी अलग-अलग जन्मतिथि दे रही है। हालांकि जस्टिस जसमीत सिंह ने आरोपी को जमानत दी और पुलिस प्रमुख को “विस्तृत जांच” करने का भी आदेश दिया। हाई कोर्ट ने कहा कि पता लगाया जाए कि क्या “पीड़ित” महिला एक आदतन अपराधी थी, जिसने पुरुषों के खिलाफ रेप केस दर्ज करके पैसे की उगाही की थी।