Monday , November 25 2024

admin

रोक के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे स्टीकर लगे फल

जसवंतनगर। (सुबोध पाठक) रोक के बावजूद स्टिकर लगे फलों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। हालत यह है कि हानिकारक रसायन से चिपके स्टिकर लगे सेव बाजार में खूब बिक रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग इसकी अनदेखी किए हैं। स्वास्थ्य के लिए बेहतर माने जाना वाला सेव स्टिकर लगा होने से सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहा है ।

स्टिकर लगे फलों की बिक्री पर 2018 में रोक लगाई गई थी। ऐसे फलों के बेंचने पर दुकानदार पर मुकदमा दो लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। 2018 में प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते हुए स्टिकर लगे फलों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी थी। इसके बावजूद खाद्य व औषधिध् प्रशाशन विभाग शासनादेश को नजरअंदाज कर रहा है। मंडियों में और हथठेलो पर स्टिकर लगे फलों की बिक्री खुलेआम हो रही है। मंडियों में दुकान दार स्टिकर लगे फलों की बिक्री कर रहे हैं और विभाग को कोई खबर नहीं है। स्थिति यह है कि ज्यादातर दुकानों में तो सेव ही नहीं हर फल में स्टिकर चिपका नजर आता हैं। स्टिकर लगाने के पीछे अच्छी क्वालिटी का फल दिखाने की मंशा होती हैं। फलों का स्टिकर लगाने के दौरान गोंद का इस्तेमाल किया जाता है । ऐसे के फल में लगा गोंद लोगों के शरीर में पहुँचता हैं जो शरीर मे धीमे जहर का काम करता हैं।

खामी छिपाने को भी होता है इस्तेमाल        नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सेब, आम, संतरा, अमरूद, केला, सीताफल, नाशपाती आदि फलों में स्टीकर चिपके होते हैं। व्यापारी फल के ऊपर स्टीकर का इस्तेमाल प्रीमियम दिखाने या कई बार फलों के खराब हिस्सों की खामियां छिपाने के लिए करते हैं। फलों पर जो स्टीकर चिपके होते है उन पर व्यापारी की ब्राण्ड के नाम, ओके टेस्टेड, बेस्ट क्वालिटी या फल का नाम लिखा होता है। फल विक्रेता फलों में स्टीकरों का इस्तेमाल उत्पाद को प्रीमियम दर्जे का दिखाने के लिए करते है

कैमिकल का किया जाता है प्रयोग
फलों के ऊपर लगे स्टीकर में कैमिकल होता है और कैमिकल की वजह से फल दूषित हो जाता है। स्टीकर के गोंद में खतरनाक कैमिकल होते है, जो मनुष्य के स्वास्थ्य के खतरनाक हैं। इसके बावजूद इनकी बिक्री की जा रही है।

यह है नियम
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबारी असुरक्षित खाद्य का संग्रह, वितरण, विक्रय नहीं कर सकता। कोई भी व्यक्ति सड़े गले फलों एवं सब्जियों का विक्रय नहीं करेगा। फल एवं सब्जियों में मोम, खनिज तेल, अन्य रंगों का पॉलिश भी अब कारोबारी नहीं कर सकते। इतना ही नहीं नए नियमों के मुताबिक फलों को कार्बाइट या एसीटिलिन गैस जैसे केमिकल से पकाकर बेचना भी प्रतिबंधित है।

सेहत के लिए है नुकसानदायक
इस संबंध में डाक्टरों का कहना है कि पॉलिश हुए फल खरीदने से बचना चाहिए। उनका कहना है कि कुछ फलों पर मोम की पॉलिश रहती है, जिसका मकसद फल को चमकाना होता है। कुछ लोग कहते हैं कि इससे फल की लाइफ बढ़ती है जो गलत है। एफएसएसएआई ने पॉलिश किए हुए और स्टीकर लगे फलों की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए हुए हैं। वरिष्ठ डॉक्टर सुशील कुमार की सलाह है कि कोई भी फल और सब्जी हो उसका अच्छे से धुलने के बाद ही सेवन करना चाहिए। जिन फलों पर पॉलिश होने की आशंका है उनको गुनगुने पानी में धुलने के बाद ही खाएं। जहां स्टीकर लगा हुआ हो वहां से काटकर फेंक दें।

महिलाओं में सर्वाइकल केंसर से हर वर्ष होती 50 हजार मौतें

*जसवंतनगर,टाइम्स ब्यूरो*। महिला रोग विशेषज्ञ और यहां  की सीएचसी में कार्यरत डा तृप्ति  शुक्ला ने  सोमवार को कहा है कि महिलाओं में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की वजह से सर्वाइकल कैंसर की शिकायत अक्सर होती है,जिसके लिए  जागरूकता  फैलाने की बहुत जरूरत है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस रोग से बचने के लिए एचपीवी वैक्सीन इजाद हुई है ,उसे लगवा लेने से यह रोग नही होता।
डा शुक्ला यहां राजकीय बालिका इंटर कालेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक जागरूकता शिविर में बोल रहीं थीं।
डॉ. तृप्ति शुक्ला ने बताया कि इस रोग  के माहवारी की तारीख से पहले या बीच के दिनों में अत्यधिक रक्तस्राव ,योनि स्राव, सेक्स करते में तेज दर्द, कमर और पेट में तेज दर्द  असामान्य पानी का  बहाव, गंदी महक जैसे  इसके लक्षण हो सकते हैं।
ग्रामीण इलाकों में यह रोग सबसे ज्यादा देखा जाता है। इस सर्वाइकल कैंसर से हर वर्ष 50 हजार से ज्यादा महिलाओं की भारत में मौत हो जाती है। महिलाओं में  इसके लिए जागरूकता  की बड़ी  जरूरत है।  वैक्सीनेशन  ही इससे बचने का बेहतर उपाय है।
स्कूल की छात्राओं के मध्य डा तृप्ति ने बाकायदा ब्लेक बोर्ड पर चित्रण कर जागरूकता भरा प्रभावी उद्बोधन दिया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रज्ञा सिंह, ब्रजेश कुमार,शमीमा, तथा कालेज की प्राध्यपिकाएं आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

बलरई क्षेत्र में चोरियों का तांता, घटनाओं की नही होती रिपोर्ट दर्ज

*जसवन्तनगर/बलरई(इटावा), टाइम्स।ब्यूरो*।पुलिस का पहला दायित्व घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करना होता है। मामले की तफ्तीश कर घटना का अनावरण और दूध का दूध पानी का पानी करना और अपराधियों को सलाखों के भीतर पहुंचाना उसकी कार्यशैली का हिस्सा होता है।
मगर इटावा जिले के बीहड़ में स्थित बलरई पुलिस थाने में एफआईआर  की जिल्द लॉकर में  बंद रहती है।दस में से दो तीन मामले भी इस थाने में  दर्ज हो जाएं तो बहुत बड़ी बात होती है। अपराधी और दलालों के इशारे पर थाना चलता है, ये प्रायः थाने में  जमे देखे जा सकते हैं, थानाध्यक्ष से लेकर यहां के दरोगाओं तक के ऐसे लोग मेहमान होते हैं।
इसी वजह इस थाना क्षेत्र में  धड़ाधड़ घटनाएं घटती रहती हैं। चोरी, राहजनी और पशु चोरी की घटनाएं यहां के गांवों में लोगों की नाक में दम किए हैं।
रविवार की रात ग्राम नगला रामसुंदर निवासी एक किसान किशन सिंह तोमर के घर में चोरी हो गई ।पांच हजार नगदी व सोने की अंगूठी, जंजीर और अन्य सामानों सहित 70 – 80 कीमत का माल चोर साफ कर ले गए।
बताया गया है कि इससे दो दिन पहले भी राजीव तोमर व राजा सिंह के घरों से 7 हजार की नगदी व कीमती मोबाइल चोरी हुए थे।
पुलिस इस इलाके में एक गांव में एक दलित उत्पीड़न का मामला पूरी तरह दबा दी गई ।उस दलित द्वारा घर में पेंट करने की मेहनत मजदूरी के पैसे मांगने पर उसे गांव जाति सूचक गालियोंसे नवाजकर पीटा गया और गांव निकाला दे भगा दिया गया। बलराई पुलिस ने भी दलित को भगा दिया। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया तो यहां की पुलिस ने उस दबंग के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
बलरई-जसवंतनगर रोड पर आए दिन लूट और राहजनी की घटनाएं होती।ब्राह्मणी मेले में कई श्रद्धालुओं की जेब साफ कर दी गई थी,जंजीर खींच ली गई थी, मोबाइलश्रद्धालुओं के उड़ा लिए गए, मगर कोई कार्यवाही पुलिस ने नही की।
इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीहड़ी इलाका होने से पुलिस की सांठगांठ से लकड़ी की जमकर कटाई होती है। चोर बिजली लाइनें।चोरी करने के अलावा ट्रांसफार्मर तक उठा ले जाते हैं, मगर पुलिस को इन घटनाओं के अनावरण की वजाय यमुना बालू के खनन और मछली के अवैध शिकार में ज्यादा रुचि रहती है।कचौरा रोड पर पुलिस पिकेट में लगने वाली इस थाने की  पुलिस ओवरलोडिड अवैध वाहनों से होनेवाली कमाई में जुटा रहनाअपनी पुलिसिया धर्म मानती   है।

श्री प्रह्लाद स्मारक इण्टर कॉलेज चौपुला में ” वृक्षारोपण और परिवार मिलन” कार्यक्रम आयोजित किया गया

💐🌸🌷🌹💐🌸🌷🌹
आज भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के तत्वावधान में श्री प्रह्लाद स्मारक इण्टर कॉलेज चौपुला में ” वृक्षारोपण और परिवार मिलन” कार्यक्रम बहुत सुन्दर तरीके से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नागेन्द्र जी पुलिस उपाधीक्षक सैंफई, विशिष्ट अतिथि डॉ मुकेश यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक और श्री विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के पश्चात वन्देमातरम गीत से हुआ। कार्यक्रम के संयोजक जगदीश सिंह यादव और प्रोफेसर आर. सी. त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और पर्यावरण से सम्बन्धित नाटक प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्री नागेन्द्र जी पुलिस उपाधीक्षक सैंफई ने विद्यालय में वृक्षारोपण करके वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात परिषद् के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी वृक्षारोपण किये।
इस अवसर पर परिषद् के संरक्षक श्री जगदीश प्रसाद पाण्डेय ,इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष ,अत्रि दीक्षित-सचिव, कुलदीप अवस्थी संगठन सचिव, सुधीर मिश्रा मीडिया प्रभारी ,ए पी एन दुबे, आशा राम मिश्रा ,घन श्याम तिवारी ,ओम नारायण शुक्ला ,ओमप्रकाश तिवारी ,शिव किशोर दुबे एडवोकेट, हरि दत्त दीक्षित ,हरिशंकर त्रिपाठी, राजेन्द्र कुमार दीक्षित, महेश चन्द्र तिवारी प्राचार्य, डॉ राज किशोर त्रिपाठी प्राचार्य, बी. के. सिंह, के. के. त्रिपाठी, ,डॉ भूदेव प्रसाद मिश्रा, नरेन्द्र बहादुर सिंह, शैलेन्द्र कुमार दीक्षित, राजीव लोचन दीक्षित, प्रशान्त दीक्षित,राजीव अवस्थी, दीपक शर्मा,एस. एन. चौधरी,सत्य नारायण दुबे,इं. राजेन्द्र सिंह यादव, सुग्रीव सिंह यादव, संजीव कुमार राजौरिया, डॉ. पद्मा त्रिपाठी, श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती विमलेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक और विद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी गण एवं छात्र -छात्राएं उपस्थिति रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगदीश सिंह यादव ने सभी आगत महानुभावों के सम्मान में सुरुचि भोज की भी व्यवस्था की। कार्यक्रम का संचालन शेखर शर्मा और अत्रि दीक्षित ने किया और अध्यक्षता इन्द्र नारायण पाण्डेय ने की। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने प्रशासन से तत्काल ही नए विद्युत पोल लगाए जाने का अनुरोध किया

इटावा: इटावा मुख्य बाजार साबित गंज निकट आशियाना होटल के पास दो विद्युत पोल नीचे से गले हुए गिराओ हालत पर हैं। इश्तियाक कुरेशी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी ने संबंधित प्रशासन से तत्काल ही नए विद्युत पोल लगाए जाने का अनुरोध किया है। जल्द ही इस पर अगर यार ध्यान नहीं दिया गया कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है एवं निकट के दुकानदारों पर किसी भी प्रकार का खतरा बन सकता है।

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर स्पोर्ट्स डे का आयोजन

फिरोजाबाद: आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर स्पोर्ट्स डे का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया ! जिसमें 100 मीटर दौड़ एवं 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सर्वेश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक नगर रहे। वही विशिष्ट अतिथि फिरोजाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री केशव लहरी जी, श्री अनिल चतुर्वेदी जी ,श्री अनिल लहरी जी, श्री कुंज बिहारी शर्मा जी रहे । 100 मीटर दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सर्वेश कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया । स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती श्रीदेवी जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिनी यादव जी ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों का सम्मान किया । दौड़ प्रतियोगिताओं में लगभग 700 बच्चों ने प्रतिभाग । जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर 12वी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा मेजर ध्यान चंद्र जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उन्होंने कहा की बच्चों को जिस क्षेत्र में भी जाना हो उसमें अभिभावकों को सपोर्ट करना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिनी यादव ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम विद्यालय के स्पोर्ट टीचर नीरज कुमार,देश दीपक,रजत पचौरी, नूपुर केदारिया की देखरेख में संपन्न हुआ ।।

पशु पालन विभाग की टीम ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार पशुओं की चिकित्सा की

बकेवर,इटावा।पशुपालन विभाग की टीम द्वारा महेवा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहादुरपुर घार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मजरा बिझावली,बिलहाटी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम मुचाई, लखनपुराघार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लखनपुराघार मडैया व ग्राम पंचायत चिण्डौली में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार पशुओ की चिकित्सा की गयी व पशुओं को निशुल्क कृमिनाशक दवा का वितरण कराया गया एवं पशुओं को बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराया गया।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग की टीम में डॉ.विनय कुमार मिश्रा पशु चिकित्सा अधिकारी बकेवर, डॉ.अनिल वीर सिंह चौहान पशुधन प्रसार अधिकारी, डॉ.अजय प्रताप सिंह फार्मासिस्ट,वैक्सीनेटर आशुतोष त्रिपाठी,राहुल यादव, सतीश कुमार राजपूत,सुरेश कुमार के अलावा ग्राम प्रधान देवानंद शर्मा बहादुरपुर घार,मुरारीलाल राजपूत ग्राम प्रधान बिल्हाटी व नोडल अधिकारी बहादुरपुरघार धर्मपाल सिंह नोडल अधिकारी बिल्हाटी अजित प्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मैनपुरी के 5 गाँव की विद्युत आपूर्ति की गई बन्द

मैनपुरी/अधीक्षण अभियंता महोदय अतुल अग्रवाल जी के निर्देशन में विद्युत चोरी एवं वकायेदारो पर विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं इसी क्रम में आज उपकेन्द्र तखरऊ के अंतर्गत एसडीओ सत्यनरायण जी जेई मनोज कुमार एवं नोडल केके सोलंकी के साथ स्वयं फील्ड में उतरे और विना कनेक्शन के तीन गाँव वेगमपुर,चवीला एवं नगला पट्टी की सप्लाई बन्द कर दी,जेई मनोज कुमार ने वताया कई वार इन तीनो गांव के लोगो को कनेक्शन लने हेतु प्रेरित किया गया लेकिन किसी ने कनेक्शन नही लिया इस दौरान 2 चोरी से मोनोब्लाक चलती पाई उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई एवं केबिल भी जब्त कर ली गई/ उधर उपकेन्द्र जोत के अंतर्गत अवर अभियंता राकेश चन्द्र जी ने कार्यवाही करते हुये शत प्रतिशत वकाये के दो गांव आलमपुर व प्रहलादपुर की सप्लाई करदी, उन्होने वताया कि आलमपुर में 42 व प्रहलादपुर में 29 कनेक्शन है एवं सभी नेवर पेड श्रेणी के वकायेदार इन्होने कनेक्शन लेने के उपरांत एक वार भी बिल जमा नही किया / प्रत्येक कनेक्शन धारक पर 10 हजार से अधिक बिल वकाया है।

जीजीआईसी में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित हुआ जिसमें महिलाओं को इसके लक्षण बचाव व उपचार की जानकारी दी गई

जसवंतनगर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुए उक्त शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंचीं डॉ. तृप्ति शुक्ला ने बताया कि अत्यधिक योनि स्राव, पेशाब या सेक्स के दौरान दर्द, मासिक धर्म चक्र, रजोनिवृत्ति के बाद और पैल्विक परीक्षा के बीच होने वाले रक्तस्राव तथा अस्पष्टीकृत दर्द, असामान्य पानी का निर्वहन, गंदी महक जैसे लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में इसकी दर सबसे ज्यादा है तथा सर्वाइकल कैंसर सेल कोशिकाओं पर इस्तेमाल करने से कैंसर की ग्रोथ कम होती है कोशिकाओं की मृत्यु दर बढ़ती है इन दोनों की तकनीक से सर्वाइकल कैंसर में भूमिका का पता चलता है इस सर्वाइकल कैंसर से हर वर्ष लगभग 50,000 से ज्यादा महिलाओं की मौत हो जाती है उन्होंने बताया कि महिलाओं में इसके लिए जागरूकता होना बहुत जरूरी है। उन्होंने इसके उपचार हेतु वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया।
इस दौरान प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रज्ञा सिंह, लालमनी, ब्रजेश कुमार,शमीमा, पैरा लीगल वालंटियर लालमन बाथम, रवि कुमार, बृजेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

नए सदस्यों को बार कांउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का प्रमाण पत्र एवं कार्ड व बेंड बांधा

  • इटावा ।कचहरी में आज बेंड सर्मनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया अधिवक्ता समाज मे नए सदस्य विकास दिवाकर को वरिष्ठ अधिवक्ता साकेत शुक्ला एवं अश्वनी सिंह एडवोकेट ने बार कांउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का प्रमाण पत्र,कार्ड व बेंड बांधा गया ।वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी सिंह एडवोकेट ने इस मौके पर कहा अधिवक्ता बनकर लोगो की मदद करना ही एक अधिवक्ता का धर्म है पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता अंतिम पायदान तक लड़ाई लड़ता है ।
    इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन इटावा साकेत शुक्ला ने आर्शीवाद देकर जूनियर विकास दिवाकर को बधाई दी ।इस मौके पर एडवोकेट प्रभाकर त्रिपाठी,सौरभ त्रिपाठी ,अभिषेक सेंगर एडवोकेट, निधिपाल एडवोकेट,अनिल पाल एडवोकेट, नीलेश पाल ,निखिल भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे ।