Friday , November 22 2024

admin

पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की

भरथना। उपनिरीक्षक पूर्णा तिवारी के मुताबिक कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रा नगर निवासी दीपक के खिलाफ पत्नी से वाद विवाद करने की शिकायत पर शांति भंग की कार्रवाई की गई ।

कमरे की दीवार में लगी खूंटी से गमछे का फंदा बनाकर मजदूर ने जान दी

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थरी गांव निवासी श्रीपाल उर्फ मुन्नू ने रविवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे घर के कमरे की दीवार में लगी खूंटी से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी,आसपास गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया,सोमवार की दोपहर को मृतक का शव गांव पहुचने पर परिजनों व गांव वालों की मौजूदगी में अंत्येष्ठि की गई।

परिजनों व गांववालो के अनुसार श्रीपाल मजदूरी का काम करता था,घटना के दौरान वह घर में अकेला था,उसकी पत्नी रेनू देवी व बच्चें घर से बाहर थे,मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्री बेवी (14 वर्ष) व  तीन पुत्रों को रोता बिलखता छोड़ गया।

 

पुलिस ने एक वारन्टी को गिरफ्तार किया

भरथना। कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह के अनुसार के मोहल्ला जवाहार रोड निवासी वारंटी जाहिद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ धारा 457,280,329 व 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है।

 

 

भीम आर्मी भारत एकता मिशन का सुन्दरम् बौद्ध को भरथना नगर अध्यक्ष बनाया गया

भरथना। मोहल्ला पुराना भरथना स्थित बारातघर में आयोजित भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक के दौरान भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह की संस्तुति पर जिला सहसंयोजक  प्रशान्त गौतम  द्वारा सुन्दरम् बौद्ध को भरथना का नगर अध्यक्ष पद का मनोनयन पत्र सौपा गया तथा संगठन को और अधिक संगठित करने व मजबूती प्रदान की अपेक्षा की गई।

बैठक में नवमनोनीत नगर अध्यक्ष सुंदरम बौद्ध का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। बैठक के दौरान जयप्रकाश, अवधेश बौद्ध, रोहित सिंह गौतम, रामनरायन दोहरे, रोहित  गौतम आदि मौजूद रहे।

क्षेत्र अंतर्गत सोरों (ताखा) स्थित परिषदीय कंपोजिट विद्यालय  से बिजली व खेलकूद उपकरण सहित खाद्यान्न-बर्तन चोरी हुए

भरथना।विद्यालय प्रधानाध्यापक अब्दुल हमीद के अनुसार बीती शनिवार-रविवार की रात के दौरान बदमाशों ने विद्यालय परिसर में घुसकर कार्यालय का कुंडा तोड़कर उसमें रखी अलमारी से अन्य कमरों की चाबियां निकाल कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग गए,बदमाशों द्वारा कंपोजिट परिसर के प्राइमरी व जूनियर कैम्पस के कुछ कमरों की चाबियां नही मिलने पर उनके कुंडे भी तोड़ दिए गए।

घटना में दो गैस सिलेंडर,गैस चूल्हा,पांच पंखे, एक एम्पलीफायर,स्पीकर, 6 एलईडी बल्ब, दस चटाई, खुरपी, फावड़ा ,खाद्यान्न-बर्तन व खेलकूद का सामान चोरी हो गए,रविवार को सूचना मिलने पर शिक्षामित्र अमर सिंह द्वारा डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

प्रधानाध्यापक ने दो लोगो पर सामान चोरी किए जाने का संदेह जताते हुए विभागीय अधिकारियों व पुलिस को घटना की सूचना दी है।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीपीएस के 70 बच्चों ने निकाली स्केटिंग रैली*

इटावा*। दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 1 से 12 के 70 छात्र छात्राओं ने आज हॉकी के जादूगर रहे व मेजर ध्यान चंद्र के जन्मदिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के गेट नम्बर 2 से लेकर एसएसपी चौराहे तक स्केटिंग रैली निकाली जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है व स्वस्थ खेल स्पर्धा से ही हमारे भारत देश का नाम राष्ट्रीय ही नही अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी वैश्विक स्तर पर शुशोभित होता है। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी। झंडी मिलने के बाद बच्चे पुलिस लाइन से अपने निर्धारित ट्रैक पर रवाना हुये जिसे ट्रैफिक पुलिस ने सहयोग कर निर्देशित किया । बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर जनपद के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने व खेल के माध्यम से जीवन मे तंदुरुस्ती बनाये रखने का सुंदर संदेश दिया । आपको बता दें कि,प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन भारतीय खिलाड़ी व हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद्र के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। आज के इस जागरूकता कार्यक्रम में डीपीएस के चेयरमैन विवेक यादव, डीपीएस की प्रिंसिपल भावना सिंह, स्पोर्ट एचओडी रेहान अजीज,स्केट कोच भानू प्रताप सिंह,जुडो शिक्षक प्रभाकर सिंह,चिकित्सक डॉ सत्यवीर व अतुल सिंह मौजूद रहे।

दो दर्जन से अधिक खुले कोचिंग सेन्टर लेकिन रजिस्टेशन कुछ ही कोचिंग सेन्टरो का

*ब्रेकिंग:-*
कस्बा कस्बा में लगभग दो दर्जन से अधिक खुले कोचिंग सेन्टर लेकिन रजिस्टेशन कुछ ही कोचिंग सेन्टर संचालकों पर लेकिन शिक्षा विभाग इन अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग सेन्टर पर कार्यवाही क्यों नहीं कर पा रहा है,,,

कस्बा बकेवर में मानों जैसे कोचिंग सेन्टर शिक्षा प्रदान करने के बजाहे एक व्यापार बन गया हो प्राइवेट विद्यालय व सरकारी विद्यालय के ही शिक्षक ज्यादातर कोचिंग सेन्टर संचालित किये हुऐ है और छात्रों से मनमाने तरीके से फीस भी बसूल कर रहे है लेकिन अभी तक रजिस्टेशन नहीं करवा पाये क‌ई कोचिंग सेन्टर संचालक,,,,

जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा द्वारा आदेश जारी किया गया था कि कोई भी शिक्षक विद्यालय के समय पर कोचिंग नहीं चलायेगा लेकिन क‌ई शिक्षक विद्यालय के समय पर भी कोचिंग चलाते है,,,

आखिर क्या कारण है कि बच्चे कोचिंग जाने को मजबूर रहते है,,,,

आखिर कब होगी कोचिंग सेन्टर पर कार्यवाही जो कस्बा में अवैध तरीके से कोचिंग संचालित किये हुऐ है,,,,।

विक्टर पब्लिक स्कूल में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं

*भरथना,इटावा।विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन पर प्रबंधक रोहन सिंह व डायरेक्टर श्रीमती इंदू सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बधाई  दी तथा उन्हें खेल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है अतः शिक्षा के साथ-साथ जीवन में खेल अत्यंत आवश्यक है।*

*इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना केशरवानी ने मेजर ध्यान चंद्र जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा बताया कि अभावों में रहते हुए भी उन्होंने किस प्रकार अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए भारत को ओलंपिक में लगातार तीन स्वर्ण पदक दिला कर जीत हासिल की,वह हॉकी के जादूगर कहलाते थे गेंद तो जैसे इनके इशारों पर नाचती थी।कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र सिंह ने किया।*

*इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं रिंग (रेड) हाउस,साम (ग्रीन) हाउस, यजुर (येलो) हाउस, अथर्व (ब्लू )हाउस के अंतर्गत हाउस मास्टर्स के निर्देशन में संचालित हुई।बैलेंस गेम में ग्रीन हाउस विजई रहा जबकि लेमन रेस में येलो हाउस विजई रहा।थ्री लेग रेस में ब्लू हाउस ने बाजी मारी रोप स्किपिंग और टग आफ वार में भी ब्लू हाउस का झंडा ऊपर रहा। इसी क्रम में कबड्डी में भी बच्चों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।इन सभी खेलों में बच्चों ने अपने हाउस मास्टर के नेतृत्व में टीम स्प्रिट व अनुशासन का परिचय दिया।प्री प्राइमरी के बच्चों ने भी फ्रॉग रेस,म्यूजिकल चेयर व बैलून बर्स्ट प्रतियोगिताओं में अत्यंत रुचि के साथ प्रतिभाग किया।जिनमें क्रमश: देवांश,आदित्य व शिवांश प्रथम आए।कार्यक्रम के समापन पर ट्रस्टी रजत सिंह ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।*

ब्राम्हण समाज महासभा कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

इटावा। रविवार ब्राह्मण समाज महासभा की बैठक का आयोजन शीला उत्सव गार्डन पर संगठन के संस्थापक सतीश चंद्र दीक्षित(अनपढ़) की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें कार्यकारिणी विस्तार के रुप में पांच संरक्षक मंडल सदस्य एवं 15 मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों के सहित 20 वरिष्ठ ब्राह्मण श्रेष्ठों ने समाजसेवा से जुड़े कार्यो के लिए बीड़ा उठाया एवम संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की शपथ ली। जिसमें भविष्य में संगठन का मार्ग प्रशस्त करने, उचित दिशा निर्देश देने, कार्य योजनाओं के सुचारू प्रबंधन, समाज के सेवा उत्थान हेतु संकल्पित ध्येयों एवं विस्तार हेतु संकल्प लिया गया।

वरिष्ठ नागरिकों में प्रमुख रूप से आदरणीय नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी(बल्लू चौधरी),एड0 शिव किशोर दुबे ,प्रेम शंकर शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा ने संरक्षक मण्डल में अपनी सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया। कमल किशोर बाजपेई, आर.के. बाजपेई, बृजानंद शर्मा, राजेंद्र बाबू त्रिपाठी, हरिकान्त मिश्रा (छुन्ना पंडित), सूर्य प्रकाश चौधरी, सुरेन्द्र प्रकाश पाठक, अनिल दुबे, अरविंद दुबे, हृदयेश दीक्षित ने मार्गदर्शक मण्डल के उत्तरदायित्व के निर्वहन हेतु अपनी सहर्ष अनुमति प्रदान की। प्रदेश अध्यक्ष अरुण दुबे ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि संगठन कई उद्देश्यों को लेकर संकल्पित है। यदि कोई गरीब ब्राह्मण अपनी बेटी की शादी करने में अक्षम है तो संगठन उस बेटी का अपनी सामर्थ अनुसार विवाह का खर्च उठायेगा, गरीब ब्राह्मण के घर में कोई आपत्ति विपत्ति आती हैं और यदि वह इलाज कराने में सक्षम नहीं है तो इलाज की व्यवस्था भी संगठन करायेगा, गरीब ब्राह्मण का बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनवाने के साथ यदि किसी ब्राह्मण का पुत्र या पुत्री धन अभाव में वह पढ़ाने में असमर्थ है तो उसकी पढ़ाई की व्यवस्था संगठन द्वारा की जाएगी। आकस्मिक आपदा की स्थिती में भी संगठन सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा।
बैठक में संरक्षक राजकुमार शर्मा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केके त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश दुबे जी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष देवकी नंदन त्रिपाठी, अवनीश दीक्षित, ऋषभ त्रिवेदी, युवा जिलाअध्यक्ष शिवम दुबे, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित, युवा जिला महामंत्री आशीष दुबे, राघव शर्मा, पंकज तिवारी, कमल मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।

व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में जलभराव की समस्या उठाई

इटावा व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने ने महिला फाटक पर जलभराव की समस्या को फिर उठाया
उत्तर प्रदेश सरकार के आवाहन पर होने वाली व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने महिला फाटक पर जलभराव की समस्या को 3 माह बाद फिर उठाया नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने कहा कि 3 माह पूर्व व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में फाटक की जलभराव की समस्या को उठाया गया था किंतु समस्या का निस्तारण नहीं किया गया वहां के व्यापारी दुकानदार भुखमरी की कगार पर है पर जिला प्रशासन का समस्या के निस्तारण को लेकर के कोई गंभीर कदम उठता नहीं दिखाई दे रहा है।
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहानप्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप महिला जिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई जिला उपाध्यक्ष रवि चौहान अतुल त्रिपाठी जिला संगठन मंत्री अखिलेश शर्मा युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल अंजू वर्मा भोले पोरवाल गल्ला मंडी के सतीश यादव शिखर पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।