Friday , November 22 2024

admin

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पीएचडी हेतु चयनित दिव्योज सिंह जायण्ट्स द्वारा अलंकृत*

*इटावा*।श्रीमती ऊषा यादव एवं डॉ. शिवराज सिंह यादव के सुपुत्र दिव्योज  सिंह को फिजिक्स में पीएचडी हेतु अमेरिका की 5 वीं’ रैंक की यूनीवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया शान्ता बारबरा में रुपए 66- लाख  प्रतिवर्ष रिसर्च स्कालरशिप -स्टाइपेंड के साथ चयन होने पर जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली द्वारा आयोजित नवीन प्रतिभा सम्बर्धन समारोह में अलंकृत किया गया।    *दिव्योज सिंह के पिता डॉ.शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने   मुख्य अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.सन्जीव यादव समेत समस्त मन्चासीन अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित गणमान्य जन एवं पत्रकार बंधुओं का जायण्ट्स  ग्रुप आफ दतावली द्वारा आयोजित नवीन प्रतिभा सम्बर्धन समारोह में पधारने पर हार्दिक स्वागत बन्दन एवं अभिनन्दन करते हुए बताया कि मेधावी रिसर्च स्कालर  दिव्योज सिंह ने 2015  में सेन्ट मैरी इण्टर कालेज इटावा से हाई स्कूल परीक्षा में 10- सीजीपीए लाकर जनपद टाप किया। 2017 में माउंट लिट्रा जी स्कूल से इण्टर मीडिएट परीक्षा में 96  प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ साथ जेईई-मेन एवं जेईई एडवांस में उत्कृष्ट रैंक हासिल कर आईआईटी कानपुर,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस टैक्नोलॉजी तिरुवनंतपुरम एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैन्गलौर समेत तीन (3)- उत्कृष्ट सन्स्थानो में सिलेक्शन हुआ।* दिव्योज सिंह ने भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रथम रैंक हासिल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैन्गलौर में अन्ततः एडमिशन लेकर वैज्ञानिक बनने की राह अग्रसर की।           *2017-21*  तक बैचलर ऑफ साइंस विद रिसर्च (बीएसआर ) में 8.1 सीजीपीए प्राप्त करने के साथ साथ इसी अवधि में नान ऐल्कोहलिक फैटी लीवर सिरहोसिस में 1-रिसर्च पेपर, प्रौस्टेट ग्रन्थि बृद्धि में 4- रिसर्च पेपर, विकास काल में जीवों के आकार एवं आकृति परिवर्तन पर 2-रिसर्च पेपर व विविध रोगों की वायोइनफार्मेटिक्स में 1- रिसर्च पेपर समेत कुल 8- रिसर्च पेपर विश्व के जाने-माने वैज्ञानिकों के साथ प्रकाशित हो चुके हैं। *2021-22 में* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैन्गलौर से मास्टर आफ साइंस (एमएस) 8.3 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण की।

*जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 यूनिट -1 के निदेशक एवं दिव्योज सिंह के प्रथम गुरु ललित सक्सैना ने मेधावी दिब्योज सिंह का परिचय देते हुए कहा* कि  इटावा के साथ साथ समस्त भारत के लिए गौरव का विषय है कि इटावा का मेधावी लाल दिव्योज सिंह फिजिक्स में पीएचडी हेतु अमेरिका की श्रेष्ठतम यूनीवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया शान्ता बारबरा के साथ साथ 4 अन्य अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सन डियागो,येल यूनिवर्सिटी,यूनिवर्सिटी ऑफ पिटुसवर्ग राईस यूनीवर्सिटी एवं स्विट्जरलैंड की लेज यूनीवर्सिटी में 50 से 75 लाख रुपए प्रतिवर्ष रिसर्च स्कालरशिप स्टाइपेंड के साथ चयन हुआ।दिव्योज सिंह ने यूनीवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया शान्ता बारबरा में ज्वाइन किया है।    *कार्य क्रम का सफल संचालन यूनिट निदेशक विपिन कुमार मिश्रा ने किया।*
*मुख्य अतिथि डॉ.संजीव यादव* के कर कमलों से नवीन प्रतिभा सम्बर्धन समारोह में अलंकरण से विभूषित होने के पश्चात *दिव्योज सिंह ने अपने सारगर्भित उद्वोधन में बताया* कि    बचपन से ही मेरी अभिरूचि कुछ नया खोजने में रही।मेरे माता-पिता,मौसी एवं गुरु जनों के शुभाशीष के साथ साथ हमेशा प्रेरणा एवं प्रोत्साहन मिला,बड़ी बहिन डॉ.ओजस्वी यादव एवं छोटे भाई स्वेतकेतु का सदैव सकारात्मक सहयोग रहा।क्लास 8 में मुझे जूनियर साइंटिस्ट का खिताब मिला,तीन वर्ष तक ओलेम्पियाड में इटावा जनपद टाप किया।जेईई मेन एवं एडवांस में उत्कृष्ट रैंक के साथ भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रथम रैंक प्राप्त संस्था आईआईएससी बैंगलोर में एडमिशन लिया।अब मुझे विश्व की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया शान्ता बारबरा में फिजिक्स में पीएचडी हेतु अवसर प्राप्त हुआ है।मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपनी रिसर्च से मानव कल्याण हेतु अपना योगदान कर अपने माता-पिता एवं देश भारत का नाम रोशन कर सकूं। *दिव्योज सिंह ने भावी पीढ़ी को इंजीनियरिंग एवं रिसर्च क्षेत्र में जाने हेतु मूल मंत्र बताए।                       *नवीन प्रतिभा सम्बर्धन समारोह के मुख्य अतिथि नगर के प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.संजीव यादव ने प्रतिभाशाली दिव्योज सिंह के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करते हुए उनके संस्कारों एवं मानवता के प्रति समर्पण की सराहना की।डॉ.संजीव यादव ने कहा कि आज़ हम अपने बच्चों को डाक्टर,इंजीनियर,आईएएस,सीए व पीसीएस बनाने पर जोर दे रहे हैं किन्तु श्रेष्ठ इंसान बनाने पर ध्यान नहीं देते।डॉ.शिवराज सिंह यादव एवं श्रीमती ऊषा यादव ने अपनी कुशल परिवरिश से दिव्योज सिंह में अनवरत प्रतिभा सम्बर्धन के साथ साथ मानवीय मूल्यों का भी अभिसिंचिन किया है।*

*सभागार में उपस्थित गणमान्य जन एवं मन्चासीन अतिथियों* माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव,डॉ.शिवराज सिंह यादव चीफ प्रौक्टर केकेडीसी,प्रो.आर. के.अग्रवाल, पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन/प्रिंसिपल डॉ.कैलाश यादव,जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.के.सिंह,नारायन कालेज आफ साइंस एंड आर्ट्स के प्रिंसिपल डॉ.धर्मेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय कवि कुमार मनोज,चित्रगुप्त इन्टर कालेज के प्रिंसिपल डॉ.उमेश यादव,माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.पंकज शर्मा,प्रदीप यादव जिला समन्वयक इंस्पायर योजना,साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस के डायरेक्टर आनन्द मित्तल सर,पूरन सिंह पाल प्रिंसिपल जीआईसी,विमल कुमार सिंह,दाऊ दयाल वर्मा,आशा अवस्थी,रीता मेहरोत्रा,स्मिता यादव,कृष्णा चौधरी *ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दिव्योज सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।* सभी ने दिव्योज सिंह की कुशल परिवरिश के लिए उनके माता-पिता एवं मौसी को हार्दिक बधाइयां दीं। *कवि कुमार मनोज, यासीन अन्सारी,राज्दा खातून रियाज़ इटावी,वैभव यादव ने नवीन प्रतिभा सम्बर्धन पर प्रेरक काव्य पाठ किया।*

*जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की अध्यक्षा श्रीमती ऊषा यादव ने समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.संजीव यादव,डॉ.डी.के. सिंह समेत समस्त मन्चासीन अतिथियों,काउन्सिल सदस्यों, जायण्ट्स समूहों के पदाधिकारियों व सदस्यों,योग परिवार, जीजीआईसी स्टाफ समेत समस्त अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी इच्छा है कि प्रिय दिव्योज सिंह भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैन्गलौर से ज्ञान प्राप्त कर पीएचडी करने के लिए विश्व की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया शान्ता बारबरा में जा रहे हैं वह अमेरिका से अधिकाधिक ज्ञान अर्जित कर भारत में वापिस आकर यहां के मेधावी छात्रों को अपना ज्ञान बांट कर सैकड़ों दिव्योज बनाएं।*

अछल्दा मे प्राइवेट हॉस्पीटलों और पैथलोजी लैब की आई बाड़

*ब्रेकिंग न्यूज औरैया (यूपी)*

*स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते चल रहे मानक विहीन हॉस्पीटल और पैथलोजी लैब।*

*क्षेत्र की जनता की जिन्दगी के साथ किया जा रहा बड़ा खिलवाड़।*

*कुछ समय पूर्व मे ही प्रसूता की मौत पर कृष्णा हॉस्पिटल ऐरवाकटरा के संचालक पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।*

*औरैया सीएमओ ने दिए जाँच के आदेश लेकिन अछल्दा मे अभी भी चल रहे अवैध अस्पताल और लैब।*

600 संविदाकर्मियों को निकालने के विरोध में धरने पर बैठे प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव

इटावा । सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत 600 संविदाकर्मियों को निकालने के विरोध में धरने पर बैठे संविदाकर्मियों के समर्थन में पहुचे प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव

आदित्य यादव ने कहा कि नेताजी ने गरीबो के लिये इस अस्पताल का निर्माण कराया था लेकिन कुछ लोग इसको खत्म करना चाहते है

आदित्य यादव ने कहा कि वो संविदाकर्मियों के साथ है, उन्होंने कहा कि वो उनकी समस्याओं के समाधान के लिये हर प्रयास करेंगे इसके लिये चाहे स्वास्थ मंत्री से बात करनी पड़े या मुख्यमंत्री से।

उन्होंने बताया कि 2 दिन के अंदर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सैफ़ई आएंगे और संविदाकर्मियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सरकार तक लेकर जाएंगे।

इस दौरान उनके साथ प्रसपा के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, फरहान शकील, निशांत चौधरी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सैफई-600 संविदाकर्मियों को निकालने के विरोध में धरने पर बैठे प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव

*इटावा ब्रेकिंग*

इटावा । सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत 600 संविदाकर्मियों को निकालने के विरोध में धरने पर बैठे संविदाकर्मियों के समर्थन में पहुचे प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव

आदित्य यादव ने कहा कि नेताजी ने गरीबो के लिये इस अस्पताल का निर्माण कराया था लेकिन कुछ लोग इसको खत्म करना चाहते है

आदित्य यादव ने कहा कि वो संविदाकर्मियों के साथ है, उन्होंने कहा कि वो उनकी समस्याओं के समाधान के लिये हर प्रयास करेंगे इसके लिये चाहे स्वास्थ मंत्री से बात करनी पड़े या मुख्यमंत्री से

उन्होंने बताया कि 2 दिन के अंदर प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सैफ़ई आएंगे और संविदाकर्मियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सरकार तक लेकर जाएंगे।

इस दौरान उनके साथ प्रसपा के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, फरहान शकील, निशांत चौधरी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गरीब रथ सहित सात ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल

लखनऊ

गरीब रथ सहित सात ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से बहाल की गई सुविधा

आज से ट्रेनों में यात्रियों को मिलने लगेगी सुविधा

कुशीनगर एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, पनवेल एक्सप्रेस के अलावा मौर्य एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति करेगा शुरू

देहरादून एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन से रायपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ व लखनऊ जंक्शन- भोपाल एक्सप्रेस में भी लिनेन अपूर्ति होगी

कोविड के चलते लिनेन आपूर्ति पर लगी थी रोक।

BJP प्रदेश भूपेंद्र चौधरी का लखनऊ आगमन आज

लखनऊ

BJP प्रदेश भूपेंद्र चौधरी का लखनऊ आगमन आज।

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लखनऊ आ रहे चौधरी।

आज प्रदेश BJP कार्यालय पहुंचेंगे भूपेंद्र सिंह चौधरी।

सीएम आदित्यनाथ समेत दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद।

प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद।

लखनऊ: गुनहगार पहचाने गए, जल्द होगी कार्यवाही: अवनीश अवस्थी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के *अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी का कहना है* कि *भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े नोएडा के ट्विन टॉवर्स को ढहा दिया गया है।* इस *भ्रष्टाचार में लिप्त बिल्डर, कर्मचारी, आर्किटेक्ट और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की पहचान कर ली गई है, जल्द उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।*

*अवनीश अवस्थी* का कहना है, *सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश* के बाद इन *अवैध टावरों को गिराया जा रहा है।* ये *साबित करता है* कि *कानून से कोई बच नहीं सकता,* ये उन *लोगों को सख्त संदेश देगा कि राज्य में अवैध काम को स्वीकार नहीं किया जाएगा।*
*नियमों को ताक पर रखकर बनाई गई इस गगनचुम्बी इमारत के निर्माण में नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और बिल्डर की मिलीभगत की बात साबित हुई है।* सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेढ़ दशक पुराने इस मामले की गहन जांच कराई।* *सितम्बर 2021 में मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर 4 सदस्यों की एक समिति गठित की गई।* जांच समिति की *रिपोर्ट के आधार पर मामले में संलिप्त 26 अधिकारियों/कर्मचारियों, सुपरटैक लिमिटेड के निदेशक एवं उनके वास्तुविदों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।* इस मामले में *अक्टूबर 2021 में प्राधिकरण के संलिप्त अधिकारी, सुपरटैक लिमिटेड के निदेशक तथा आर्किटेक्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई,* साथ ही *नोएडा की जिला अदालत में मुकदमा भी दाखिल किया है।*
*नोएडा ट्विन टॉवर्स* के भ्रष्टाचार में *कई अधिकारियों की संलिप्ता पाई गई है।* इनके *नामों की सूची इस प्रकार है।*

*मोहिंदर सिंह /CEO नोएडा (रिटायर्ड)*
*एस.के.द्विवेदी /CEO,नोएडा (रिटायर्ड)*
*आर.पी.अरोड़ा/अपर CEO,नोएडा (रिटायर्ड)*
*यशपाल सिंह/विशेष कार्याधिकारी (रिटायर्ड)*
*स्व. मैराजुद्दीन/प्लानिंग असिस्टेंट (रिटायर्ड)*
*ऋतुराज व्यास/ सहयुक्त नगर नियोजक(वर्तमान में यमुना प्राधिकरण में प्रभारी महाप्रबंधक)*
*एस.के.मिश्रा /नगर नियोजक (रिटायर्ड)*
*राजपाल कौशिक/वरिष्ठ नगर नियोजक (रिटायर्ड)*
*त्रिभुवन सिंह/मुख्य वास्तुविद नियोजक (रिटायर्ड)*
*शैलेंद्र कैरे/उपमहाप्रबन्धक,ग्रुप हाउसिंग (रिटायर्ड)*
*बाबूराम/परियोजना अभियंता (रिटायर्ड)*
*टी.एन.पटेल/प्लानिंग असिस्टेंट (सेवानिवृत्त)*
*वी.ए.देवपुजारी/मुख्य वास्तुविद नियोजक (सेवानिवृत्त)*
*श्रीमती अनीता/प्लानिंग असिस्टेंट (वर्तमान में उ.प्र.राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण)*
*एन.के. कपूर /एसोसिएट आर्किटेक्ट (सेवानिवृत्त)*
*मुकेश गोयल/नियोजन सहायक (वर्तमान में प्रबंधक नियोजक के पद पर गीडा में कार्यरत)*
*प्रवीण श्रीवास्तव/सहायक वास्तुविद (सेवानिवृत्त)*
*ज्ञानचंद/विधि अधिकारी (सेवानिवृत्त)*
*राजेश कुमार /विधि सलाहकार (सेवानिवृत्त)*
*स्व. डी.पी. भारद्वाज/प्लानिंग असिस्टेंट*
*श्रीमती विमला सिंह/ सहयुक्त नगर नियोजक*
*विपिन गौड़/महाप्रबंधक (सेवानिवृत्त)*
*एम.सी.त्यागी/परियोजना अभियंता (सेवानिवृत्त)*
*के.के.पांडेय/ मुख्य परियोजना अभियंता*
*पी.एन.बाथम/ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी*
*ए.सी सिंह/वित्त नियंत्रक (सेवानिवृत्त)*

*इसके अलावा सुपरटेक लिमिटेड से जुड़े लोगों की सूची इस प्रकार है।*
*आर.के.अरोड़ा-निदेशक*
*संगीता अरोड़ा-निदेशक*
*अनिल शर्मा-निदेशक*
*विकास कंसल-निदेशक*
*इसके अलावा परियोजना के आर्किटेक्ट भी इसमें आरोपी पाए गए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं।*
*दीपक मेहता एंड एसोसिएट आर्किटेक्ट के  दीपक मेहता और मोडार्क आर्किटेक्ट के नवदीप कुमार को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।*

मैनपुरी पुलिस मुठभेड़ में एलाऊ थाना अध्यक्ष सुनील भारद्वाज के पेट मे लगी गोली

मैनपुरी – रविवार को थाना एलाऊ पुलिस को सूचना मिली। थाना क्षेत्र के गांव मेरापुर गुजराती के समीप कुछ बदमाश स्कॉर्पियो कार संख्या DL12CG8176 से जा रहे हैं। आनन-फानन में थाना एलाऊ, भोगांव, किशनी, कोतवाली, कुसमरा आदि कई थानों की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर स्कार्पियो सवारों को रोका तो बदमाश पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। अपने बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की करीब 2 दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चली। बदमाश खेतों की तरफ भागने लगे, पुलिस फायरिंग के दौरान बदमाशों के पैरों में गोली लगी। वहीं थाना अध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज बदमाशों का पीछा कर रहे थे। तभी उनके पेट में गोली लगी, बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बाल बाल बचे।

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह मौके पर पहुंच गए। स्कॉर्पियो कार की तलाशी ली गई, तो उसमें तांबे के तार से भरी बोरियां रखी थी। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों से पूछताछ की तो अपना नाम सुखबीर पुत्र विशुनदयाल निवासी सुजातपुर थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद व दूसरे बदमाश ने अपना नाम सत्येंद्र यादव पुत्र लाखन सिंह मेरापुर फर्रुखाबाद बताया। सुखबीर पर 25 हजार का इनाम है, दोनों आरोपियों के खिलाफ एटा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कासगंज आदि जनपदों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उक्त आरोपियों के द्वारा बीते 21 अगस्त को थाना एलाऊ क्षेत्र के मंछना बिजली घर से 10 कुंटल तांबे का तार चोरी किया था। जिसमें चार आरोपी शनिवार को थाना एलाऊ पुलिस के द्वारा पकड़े गए थे। गोली लगने से घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अन्य जनपदों में भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उक्त लोगों के द्वारा ही लोगों मंछना बिजली घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। बदमाशों के पास से दो 315 बोर तमंचा, 6 जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किए गए।