Friday , November 22 2024

admin

ट्रैक्टर ने बाइकसवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

अलीगढ़। थाना गभाना क्षेत्र के भरतरी के निकट शनिवार को बाइकसवार अमित शर्मा पुत्र जगमोहन निवासी नगला सरुआ थाना चंडौस को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने बताया कि अमित अलीगढ़ में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। शनिवार की शाम को अलीगढ़ से लौटते समय अमित की बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिसमे उसकी मौत हो गई। अमित अपने पीछे 2 बेटे और पत्नी को रोता छोड़कर चला गया।

बाइक सवार पति-पत्नी को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल

अलीगढ़। थाना अकराबाद क्षेत्र के जिरौली हीरासिंह के रहने वाले 24 वर्षीय जितेंद्र शनिवार को अपनी पत्नी को बाइक से हाथरस में दवाई दिलाने गया था। वहां से लौटते समय सिकंदराराऊ में चमरोई के निकट एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमे में जितेंद्र और उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हुए। जितेंद्र को अलीगढ़ में मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी का उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र पर एक बेटी ढाई वर्ष की है।

 

जरतौली में प्रधानमंत्री के मन कि बात कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद व एमएलसी

अलीगढ़। अलीगढ़ के टप्पल में जरतौली स्थित मां उषा देवी मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान, जिला पंचायत सदस्य मनवीर चेयरमैन जट्टारी इंजीनियर अजय शर्मा योगेश चौधरी, जेतपुरा योगेश प्रधान जेतपुरा सोमदत्त शर्मा, सतीश प्रधान जरतौली ब्लाक प्रमुख टप्पल ऋषिपाल सिंह, गिरीश चौहान जरतौली टिंकल धर्मवीर सिंह घागोली महेश अत्री फाजिलपुर बिल्लू शर्मा मुकेश लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अलीगढ़ व युवा ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

करणी सेना ने लव जिहाद की शिकार बेटी की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

अलीगढ़। करणी सेना अलीगढ़ के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के दिशा निर्देशन और ज़िला उपाध्यक्ष आशीष चौहान के नेतृत्व में झारखण्ड के दुमका में लव जिहाद का शिकार हुई हिन्दू बेटी अंकिता की हत्या के विरोध में सेंटर पोईंट चौराहे पर कैंडल मार्च निकाल कर अंकिता को श्रधांजलि दी। सभी करणी सैनिकों ने अंकिता के हत्यारों को तुरंत फाँसी की सज़ा देने की माँग की। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की भारत में लव जिहाद की घटनाएँ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, और सरकार से माँग की कि लव जिहाद के लिए सख़्त क़ानून बनाकर इस तरह की घटना के दोषियों को तुरंत फाँसी की सज़ा दी जाए। इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, संजय चौधरी, लोकेश वार्ष्णेय, अजय चौहान, के के चौहान, राहुल तोमर, राजेश वशिष्ठ, विकास राठी, कौशल पंडित, आशीष शर्मा, राजीव माहेश्वरी, विनय सोलंकी, शैलेंद्र सिंह, के एम जोहरी, विशाल सोनी, राजेश सिंह, सौरभ अवस्थी, ललित पाठक, निखिल चौहान, विवेक चोक्लेट, जगमोहन शर्मा, जय प्रकाश, अनु शर्मा, गौरव गर्ग सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे।

 

गुड्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक में लिया अहम् निर्णय

अलीगढ़। गुड्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शाहकमाल रोड स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें अध्यक्ष ठा अजय पाल सिंह ने कहा कि कुछ ट्रांसपोर्टर बिना ई-बिल के माल को भेज दे रहे हैं जिससे नंबर एक में कार्य करने वाले ट्रांसपोर्टरों की भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बैठक में सभी ट्रांसपोर्टरों ने निर्णय लिया की बिना बिल, बिल्टी के या कम भाड़े में माल बुक नहीं करेंगे। यदि कोई भी ट्रांसपोर्टर ऐसा करता है तो एसोसिएशन ही सबसे पहले इसकी सूचना जीएसटी विभाग को देगी। बैठक में संरक्षक श्री किशन गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, अनिल रस्तोगी, विजय सारस्वत, रोबिन डंक, किरण प्रताप सिंह, करन सचदेवा, हरीश चौधरी, राजवीर शर्मा, नत्थीलाल, रमेश शर्मा, शरद गुप्ता, सुधीर माहेश्वरी अदि मौजूद रहे।

 

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत डेंगू पॉजीटिव मरीजों के क्षेत्रों में की गई निरोधात्मक कार्यवाही

अलीगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में टीम ने ग्राम नगला आशा पनेठी धनीपुर में सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदुआगंज आरआरटी टीम के साथ डेंगू पॉजीटिव केस में निरोधात्मक कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मरीज के आवास व आसपास के पचास घरों में हाउस टू हाउस सर्वे कर लार्वा धनात्मक पात्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। बुखार के मरीजों की रक्त पट्टिका बनाई गई। नगरीय मलेरिया टीम द्वारा डेंगू धनात्मक पाए गए मरीज के कैलाश गली देहली गेट राम बाग क्षेत्र की आशा के साथ हाऊस टू हाउस सर्वे कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही कराई गई। टीम में डॉ हशमत AMO राजेश गुप्ता , एलटी दिनेश, सरफराज , SMI ऋषि कुमार, BHW मोहित मोनू MI, HS के पी सिंह, आशा अनीता, SFW राजेंद्र, भूप सिंह , FW हफीज, ऊदल मौजूद रहे।नगरीय क्षेत्र मैं डॉ तुषार, डॉ शमीम, डा हिरा द्वारा हर रविवार मच्छर पर वार लार्वा पर प्रहार रैली निकाली गई।

 

बस स्टॉप पर डिस्प्ले में दिखेगी इलेक्ट्रिक बसों की लोकेशन

अलीगढ़। अलीगढ में 17 जनवरी से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन किया जा रहा है। लेकिन बसों की समय सारिणी नहीं होने के चलते सैकड़ों यात्री इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन अब परिवहन विभाग ने अब ई बस स्टॉप सेंटर पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने की योजना बनाई है। जिसमे बस स्टॉपेज पर बस की लोकेशन और कितनी देर में पहुंचेगी इसकी सूचना प्रसारित होगी। विभाग द्वारा प्रमुख बस स्टॉपेज चयन करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

चचेरे भाइयों ने मामूली कहासुनी में मारी भाई को गोली, मौत

अलीगढ़।थाना विजयगढ़ क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में मामूली कहासुनी में चचेरे भाइयों ने ही 40 वर्षीय मनोज पुत्र रामकुमार शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों से मनोज और उसके चचेरे भाइयों में कहा सुनी हो रही थी। शनिवार रात्रि करीब साढ़े 9 बजे के करीब चचेरे भाइयों ने मनोज को 3 गोली मार दी। मनोज को उपचार के लिए मेडिकल लेकर आए जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गोलीबारी में पड़ोस के रहने वाले रवि को भी एक गोली लगी है जिसका उपचार मेडिकल में चल रहा है। ग्रामीणों के कहना है कि इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सभी के प्रेरणा स्रोत – एसएसपी

*इटावा।* श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी न केवल सिक्खों के बल्कि सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं दसवें गुरु,श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को गुरु का दर्जा दिया।
*उक्त उदगार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर सरदार सतनाम सिंह के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकट किए।* एसएसपी ने सभी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब हम सभी के लिए पावन ग्रंथ हैं,और हमें मानवता का संदेश देते हैं।
*इस अवसर पर ऋषि अरोरा ने कहा कि*,,”आज्ञा भई अकाल की,तभी चलायो पंथ,सब सिक्खन को हुक्म है,गुरु मानियो ग्रन्थ” श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी ने,शरीरधारी गुरु की परम्परा छोड़कर गुरु ग्रन्थ साहिब जी को,गुरु गद्दी पर विराजमान कर दिया कि आज से संसार रहते तक,सिख धर्म में विश्वास रखने वालों के लिए गुरु ग्रन्थ साहिब जी ही गुरु रहेंगे।
*सरदार सतनाम सिंह ने कहा* कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में सिखों के 6 गुरुओं के साथ ही कबीरदास,रविदास, नामदेव जी के साथ ही मुस्लिम भक्त शेख फरीद जी जैसे कई अन्य महापुरुषों की भी वाणी दर्ज है,मात्र सिख गुरुओं के उपदेश नहीं हैं,हरि, प्रभु,गोबिंद,राम, गोपाल,नारायण, अल्लाह,खुदा, करतार का भी बार-बार उल्लेख है,इसमें काम,क्रोध,लोभ,मोह, अहंकार को मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है।गुरबाणी निराकार परमात्मा की सत्ता के दर्शन कराती है लेकिन परमात्मा को घट घट में है यह भी मानती है।
*इस अवसर पर* एसएसपी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।राजेश सिंघल, अमित प्रजापति, शेखर जादौन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

परिजनों से नाराज होकर ट्रेन से कटकर जान देने जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

भरथना। कस्बा के मोहल्ला शुक्लागंज में रविवार की शाम करीब 7 बजे पास से गुजरी दिल्ली-हावड़ा रेललाइन की ओर जा रहे एक युवक को पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से पकड़ लिया और कस्बा चौकी लाया गया।पुलिस के मुताबिक परिजनों की किसी बात से नाराज होकर एक युवक द्वारा ट्रेन से कटकर जान देने की सूचना पर तलाश कर रेल पटरी किनारे से युवक को पकड़ लिया गया,जिसे बाद में संभ्रांत लोगों के बीच समझा बुझाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।