Friday , November 22 2024

admin

वेश्यावृत्ति का अड्डा चालू करवाने का आरोप लगाया

जसवंतनगर । नगर के मोहल्ला अहीर टोला की दर्जनों महिलाओं ने मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा वेश्यावृत्ति का अड्डा चालू करवाने का आरोप लगाया है।

इस मामले की शिकायत लेकर अहीर टोला निवासी बड़ी संख्या में महिलाएं थाना पुलिस से मिलने पहुंची थी और थाने में लिखित शिकायत भी दी है। महिलाओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कार्रवाई ना होने के कारण महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति के कारण उनका रहना दूभर हो गया है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति रोजाना बाहर से लड़कियों को लाता है और वेश्यावृत्ति का काम करवाता है। महिलाओं ने बताया है कि कुछ ही दिनों पूर्व एक महिला को पकड़ा था लेकिन उसको यहां से डरा-धमकाकर भगा दिया था। बताया है कि महिलाओं को घर से बाहर निकलने में भी शर्म आने लगी है। छोटे बच्चों और लड़कियों पर इसका गलत असर पड़ रहा है। लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

बाद में थाने के बाहर नारेबाजी कर रही महिलाओं को पुलिस ने खदेड़ दिया।

 

युवक की खाना खाने के उपरांत हुई खूनी उल्टी और दस्त,चिकित्सको ने किया मृत घोषित

जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसौआ के रहने वाले हाल निवास नेशनल हाईवे स्थित मकान में 27वर्षीय युवक की खाना खाने के उपरांत हुई खूनी उल्टी और दस्त के बाद सीएचसी पहुचाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विवरण के अनुसार मृतक सुमित यादव उर्फ तेजेन्द्र पुत्र स्व सुरेश चंद वर्तमान में बस स्टैंड के पास मैरिज होम के समीप रह रहा था उसने दोपहर में लगभग 2 बजे खाना खाया उसके उपरांत उसे खूनी उल्टी और दस्त शुरू हो गये परिजनों ने 108 नंबर की एम्बुलेंस को बुलाया और उसे सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र लाये जहा ऑन ड्यूटी पर तैनात डॉ. वीरेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अतुल प्रधान व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी सीएचसी पहुंचे। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे काफी देर समझाने बुझाने के बाद वे तैयार हुए। सीओ अतुल प्रधान के निर्देश पर एसआई कपिल चौधरी ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सी ओ अतुल प्रधान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने पर घटना के बारे में स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है।
को-ऑपरेटिव से रिटायर्ड उसके पिता की मौत साल भर पहले हार्ट अटैक से हुई थी जिसके बाद परिवार का भार सुमित के कंधों पर था। सुमित की मौत ने बाकी परिवार को झकझोर कर रख दिया। उसकी मां सुशीला देवी, गर्भवती पत्नी रश्मि व बहनों संगीता, श्वेता, हिमांशी, यशी का रो रो कर बुरा हाल था।

 

शंकराचार्य को लेकर विवादास्पद पोस्ट डालने वाले को पकड़ा बाद मैं रिहा

जसवंतनगर।सांसद डा0 रामशंकर कठेरिया और जगद्गुरु शंकराचार्य के विरुद्ध सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट डालने को लेकर उठे विवाद के बाद रविवार को जसवंतनगर पुलिस क्षेत्र के ग्राम विलास पुर निवासी बसपा नेता रविन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र हाकिम सिंह को उसके घर से सबेरे उठा लाई।

बताते हैं कि गिरफ्तार रविन्द्र सिंह की आई डी से 21अगस्त को विवादास्पद पोस्ट फेसबुक और व्हाट्स एप पोस्ट की गई थी।
इस।गिरफ्तारी की जानकारी आग की तरह फैलते ही बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और यहां कोतवाली पहुंच गए ।
।जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सुर्जन सिंह ने थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी से इस गिरफ्तारी को लेकर कड़ा रोष जताया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस कप्तान जय प्रकाश सिंह से इस संबंध में थाना प्रभारी ने निर्देश लिए। इसके बाद हिरासत में लिए गए रवीन्द्र सिंह को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया।
जिलाध्यक्ष के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह उर्फ बल्लू जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष बीपी सिंह, इमरान अहमद, विजय सिंह राना, नागेंद्र सिंह, विद्या प्रकाश, रूप सिंह आदि थाने में रोष व्यक्त करने पहुंचे थे।

गौहानी गांव में प्रधान ने जनरेटर के माध्यम से घर-घर कनेक्शन देकर पेयजल उपलब्ध कराया

चकरनगर/इटावा। बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के तहत पेय जल शुद्ध प्राप्त कराने के कड़ी में ग्राम प्रधान गौहानी द्वारा जगह जगह पर जेनरेटर के द्वारा कनेक्शन उपलब्ध कराकर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के तहत शुद्ध पेयजल प्राप्त कराने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान गौहानी पंकज के द्वारा ट्रैक्टर पर जनरेटर द्वारा जगह जगह पर विद्युत करंट देकर समरों द्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, बूथ अध्यक्ष व युवा पत्रकार गजेन्द्रसिंह चौहान ने वताया कि वैसे तो लोग बाढ़ से संक्रमित पानी पीने पर मजबूर थे लेकिन अब ग्राम प्रधान के द्वारा दी जा रही सुविधा से लोगों ने राहत की सांस ली है।ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए प्रशासन व प्रधान को धन्यवाद दिया।

महेवा खण्ड विकास अधिकारी ने संभाला चार्ज

महेवा,इटावा। महेवा के नवागन्तुक खण्ड विकास अधिकारी विक्रम सिंह राघव ने चार्ज लेते ही सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम वरन राजपूत के साथ विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत लाखी अंदावा का दौरा किया उक्त पंचायत के तीन मजरे मड़ैया यादवान,मड़ैया-मल्लाहन,बंगला-अंदावा युमना नदी की बाढ़ से आशिक रूप से प्रभावित पाए गए उक्त तीनो मजरों में 11 परिवार बाढ़ से प्रभावित पाए गए हैं।

इस सबन्ध में बीडीओ श्री राघव ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवारों को राहत पहुँचाने की फौरी लिखा तत्काल करें। पीड़ित परिवारों को ऊँचाई वाले स्थानों पर शिफ्ट करवाने तथा प्रकाश व्यवस्था, राशन व्यवस्था आदि उपलब्ध कराने के साथ सबन्धित राशन डीलर को व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा है कि सफाई व्यवस्था के लिए चार सफाई कर्मी दिन रात तैनात रहेंगे व वहीँ स्वास्थ्य व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए डॉ०गौरव त्रिपाठी को निर्देशित किया गया। वहीँ श्री राघव ने बताया कि लाखी-अंदावा दिलीप नगर,इकनौर, टकरूपुर,नदगवा,नगला-बिल्हटी,बहादुरपुर-घार, चिन्डोली आदि में भी बाढ़ का असर है। इस अवसर पर प्रधान कम्बोद सिंह, सचिव यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

गाली गलौज व जान से मारने की धमकी से परेशान महिला ने दो लोगो के खिलाफ पुलिस से शिकायत की

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत कुँअरा गांव की बीना देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि वह गांव में स्थित घर मे अकेली रहती,पुत्र केतन  प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है, शनिवार की शाम को जब पुत्र घर आ रहा था उसी दौरान गांव के एक युवक ने रोककर रास्ते से निकलने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, इस बात की शिकायत आरोपी के पिता से करने पर वह भी गाली गलौज करने लगे और जान से मारने व गांव से निकाल देने की धमकी दी गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

अतिरिक्त दहेज को लेकर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप

भरथना। कस्बा के मोहल्ला टीला खुशालपुर की पूजा देवी ने पुलिस से शिकायत की है कि तीन वर्ष पहले विवाह हुआ था,विवाह के कुछ बाद पति अतिरिक्त दहेज लाने को दबाव बनाने लगा और आए दिन मारपीट करने लगा,पति की इस करतूत में अन्य ससुरालीजन भी सहयोग करते रहे, बीती 27 अगस्त को आरोपियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।मायके वालों के समझाने पर वह नही मानें और दुबारा आने पर जान से मार देने की धमकी देकर भगा दिया।पीड़िता के मुताबिक उसका एक डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

प्लॉट पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस से शिकायत की

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समसपुर की अल्पना पत्नी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि गांव में ही उसका एक प्लॉट है,जिस पर गांव के ही एक विपक्षी द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है,रोकने पर मारपीट को आमादा होकर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

मकान के हिस्से पर जबरन कब्जा रोकने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी से भयभीत पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया

भरथना। कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज निवासी दीपू पुत्र स्व0 किशनचन्द्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि पैतृक मकान पर परिवार के ही एक विपक्षी द्वारा हिस्से से अधिक जगह पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है,रोकने पर विपक्षी गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो जाता है और जान से मारने की धमकी देता है,जिससे वह परेशान है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

गाली गलौज कर मारापीटा,पीडित ने दो लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत गेहरुआ गांव के पीड़ित रामप्रकाश ने पड़ोसी बृजेन्द्र व गजेंद्र पर आरोप लगाया कि शनिवार को दोनों ने बिना किसी बात के गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एनसीआर कर जांच की जा रही है।