Friday , November 22 2024

admin

बाढ़ की जद में आये गांवों में 56 घण्टों से बिजली गुल

बकेवर,इटावा।चम्बल नदी में कोटा से पानी छोडे जाने के चलते यमुना व पचनद से बापसी हुए पानी के कारण बाढ बकेवर व लवेदी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली गुल हो गई है। लगातार 56 घण्टों से क्षेत्र में अंधेरा कायम रहने से ग्रामीण अब दहशत में जीने को मजबूर बने हुए है। साथ ही बाढ के पानी में फसे ग्रामीणों की दूर संचार व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। वहीं बिजली चलित उपकरण बन्द होने से खासे परेशान हैं। जिससे जंगली जीव जन्तुओं का खतरा बना हुआ है।

इस सम्बंध में उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि यमुना में आई बाढ के पानी के चलते लवेदी क्षेत्र के बहादुरपुर बिजली घर से अवर अभियन्ता महेन्द्र सिंह पटेल द्वारा करेंट से ग्रामीणों व जानवरों के बचाव के चलते विगत दो गुरुवार को ग्राम बिझावली व चिंडौली गाँव की विजली काट दी गयी है। इसी तरह लखना बिजली घर से चलने बाले गाँव लखनपुरा व कछपुरा, मडैया,नन्दगवां, मुचाई,बसैया कछार सहित कुल सात गांवों की आपूर्ति को भी अवर अभियन्ता वीरेन्द्र सिंह द्वारा काट दी गयी है। वहीं ढकाताल फीडर से आने बालड यमुना नदी के किनारे पर बसे गाँव मडैया दिलीपनगर की बिजली आपूर्ति को भी जेई कन्हैयालाल द्वारा कटवा दिया गया है। जिससे पानी के बढते जलस्तर से कोई अप्रिय घटना किसी ग्रामीण के साथ घटित न हो जाए।
वहीं इन गांवों में बिजली आपूर्ति काटे जाने से जहां लोगों की संचार व्यवस्था ध्वस्त हो गयी तो रात भी अंधेरे में काटनी पड रही है।
मुचाई,बसैया कछार, बिझावली,लखनपुरा,
कछपुरा,मडैया में रास्ता भी चारों ओर से बन्द होने से इनके आने जाने का बिकल्प महज नाव ही है। या फिर किसी अधिकारी के आने की आहट होने पर उन्हें मोमबत्ती बांटी जाए तो वही उजाला का सहारा बनी हुई है। इसके अलावा इस ओर अभी तक जिलाधिकारी व एस एस पी द्वारा कोई भ्रमण नहीं किये जाने से ग्रामीण मायूस बने हुए हैं।

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस पर बोले मुख्यमंत्री नशे के खिलाफ युवाओं को एकजुट होना होगा

गोरखपुर- मुख्यमंत्री एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ कार्ययोजना बनाकर निर्णायक लड़ाई शुरू कर दी है। नशे के सौदागर वर्तमान पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ न कर सकें, इसके दृष्टिगत ड्रग व जहरीली शराब के माफियाओं पर सख्ती के लिए कमर कस ली गई है। सभी युवा सरकार के इस अभियान का हिस्सा बनकर प्रदेश को नशामुक्त करने में, सबको स्वस्थ रखने में अपना योगदान दें।

सीएम योगी रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार गोरखपुर के प्रथम स्थापना दिवस समारोह व इस उपलक्ष्य में 22 अगस्त से चल रहे युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज स्मृति सप्तदिवसीय व्याख्यानमाला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर चुनौती को हमें अवसर के रूप में लेना चाहिए और परिणाम की तात्कालिक चिंता किए बगैर चुनौती से निपटने की कार्ययोजना बनाकर शुरुआत कर देनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रायः हम ‘अथ’ पर ध्यान देने की बजाय ‘इति’ की चिंता करने लगते हैं। अर्थात कार्य प्रारंभ करने से पूर्व ही उसके परिणाम की चिंता करने लगते हैं। कठिनाई यहीं से शुरू होती है। लक्ष्य की ओर अग्रसर होते समय कार्य की शुरुआत कैसे करनी है, इसका ध्यान आवश्यक है न कि इसके लिए चिंतित हो जाना कि परिणाम क्या होगा। सीएम ने कहा कि यदि हम भगवान श्रीकृष्ण के दिए ज्ञान ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन:’ का अनुसरण करते हुए कार्य की अच्छी शुरुआत करेंगे तो उसकी शानदार सफलता कार्य प्रारंभ होने के साथ ही परिलक्षित होने लगेगी। कार्य की अच्छी शुरुआत होगी तो कोई भी बाधा, कोई भी ताकत सफलता हासिल करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि इसी धारणा को अंगीकार कर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने अपने कदम बढ़ाए और चुनौतियों के बावजूद सफल परिणाम एक साल के कम समय में ही दिख रहा है।

*शिक्षा व चिकिसा में हासिल करनी है ग्लोबल नम्बर वन रैंक*
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व चिकिसा के क्षेत्र में रिसर्च के काफी अवसर हैं। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की स्थापना का यह भी एक प्रमुख उद्देश्य है कि शिक्षा व चिकिसा के क्षेत्र में रिसर्च को आगे बढ़ाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भी यही मंशा है। भारत को शिक्षा व चिकित्सा के।क्षेत्र में ग्लोबल नम्बर वन रैंक हासिल करनी है। सभी विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षा संस्थान शोध के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करते हुए यह रैंक हासिल कर सकते हैं।

*परशुराम सेवा समिति इटावा ने हाईस्कूल व इंटर के 50 मेधावियों को सम्मानित किया*

*परशुराम सेवा समिति इटावा ने हाईस्कूल व इंटर के 50 मेधावियों को सम्मानित किया* इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति इटावा द्वारा आयोजित मेधावी सम्मान समारोह नगर पंचायत इकदिल के वैंकट हाल में किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज बुआपुर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार पांडेय खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा, विशिष्ठ अतिथि डॉ.सौरभ दीक्षित अध्यक्ष नगर पंचायत इकदिल व राकेश पांडेय एआरपी बढ़पुरा उपस्थित रहे l कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी व भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया l कार्यक्रम में कवियत्री डॉ.वंदना तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की l कार्यक्रम में मुख्यअतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण व बैच लगा कर समिति के पदाधिकरियों द्वारा स्वागत किया गया l परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने समिति के बारे में जानकारी देते कहा कि परशुराम सेवा समिति का ग्यारहवां मेधावी सम्मान समारोह है l समिति हर वर्ग के बच्चों को सम्मानित करती है तथा समिति वरिष्ठ नागरिक सम्मान, वृक्षारोपण, स्वच्छता, जागरूकता, जल संरक्षण व पशु पक्षियों के लिए गर्मी में जगह जगह पानी की व्यवस्था करती है l कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यअतिथि विनोद कुमार पांडेय ने कहा समिति का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है l उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि संगठन समाज के सभी वर्गों के बच्चो को सम्मानित करने का कार्य कर रहा है l कार्यक्रम में लगभग 50 छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, संरक्षक हरिप्रकाश चौधरी, संरक्षक बलराम तिवारी, प्रदेश सचिव रोहित चौधरी, जिलाध्यक्ष शिवाकांत दुबे, जिला सचिव रिंकू तिवारी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गीतिका तिवारी, यश तिवारी, रिशल तिवारी आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश सचिव जयशिव मिश्रा ने किया l

उन्नाव में हरे पेड़ों की अवैध कटाई मिलीभगत से जारी

(उन्नाव)-आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस व वन विभाग की मिलीं भगत के चलते हरे पेड़ों पर खुलेआम आरे चलायें जा रहे हैं। एक तरफ पर्यावरण सुधार के लिए शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी पैसा कमाने के चक्कर में शासन की मंशा पर पानी फेर रहें हैं।

थाना क्षेत्र के कायमपुर निंबरवारा गांव में पुलिस व वन विभाग की मिलीं भगत से हरे पेड़ों को ठेकेदार द्वारा कटाया जा रहा है। हरे पेड़ों के कटने से पर्यावरण प्रदूषित होगा जिससे आम जनमानस को काफी हद तक नुकसान होने की प्रबल संभावना है। एक तरफ सरकार पर्यावरण को ठीक करने के लिए लाखों रुपए हर साल वृक्षारोपण पर खर्च कर रहीं हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही नुमाइंदे ही खुलेआम हरे वृक्षों पर आरे चलवा कर पर्यावरण को ही समाप्त करने के लिए पूरी तरह से आमादा हैं। पुलिस व वन विभाग की मिलींभगत से बड़े पैमाने पर हरे पेड़ों का कटान हो रहा है। जिसमें जिम्मेदार भी अंजान बने हुए हैं। आये दिन अवैध रूप से प्रतिबंधित हरे पेड़ ठेकेदारों द्वारा कटान किया जा रहा हैl

नोएडा ध्वस्तीकरण अपडेट…

नोएडा। 32 माले का ट्विन टावर इमारत ध्वस्त.

विस्फोटक के जरिए गिराया गया 32 माले का इमारत.

कई किलोमीटर तक धूल का गुबार नजर आया. इस दौरान आसपास कुछ नजर नहीं आ रहा था.

10 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 93 मे 103 मीटर ऊंचाई की बिल्डिंग में हुई बड़ी कार्रवाई.

धमाके के बाद 12 सेकंड में ट्विन टावर हुआ ध्वस्त…

परिसीमन अधिकारी एवं जोनल अधिकारी पर पार्षदों की मिलीभगत का लगाया आरोप

लखनऊ – कानपुर रोड स्थित नगर निगम जोन-8 के अंतर्गत आने वाले हिन्द नगर वार्ड संख्या 34 में स्थानीय लोगों ने जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह व परिसीमन अधिकारी अभियंता रमन सिंह पर पार्षदों की मिलीभगत से गलत तरीके से परिसीमन करने का आरोप लगा नगर आयुक्त से लिखित शिकायत की है साथ ही परिसीमन को रद्द कर पुनः परिसीमन कराए जाने की मांग की है | शिकायतकर्ता अमित लोधी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर किये जा रहे परिसीमन में अधिकारी अपने पद का दुरूपयोग कर वर्तमान पार्षदों के साथ मिलीभगत कर क्षेत्र का गलत तरीके से परिसीमन कर वर्तमान पार्षदों को लाभ पहुँचाने का कार्य कर रहे है | परिसीमन अधिकारी अभियंता रमन सिंह द्वारा परिसीमन के दौरान सेक्टर बी से आशियाना चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग का गलत तरीके से परिसीमन कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है जो कि स्काई हिल्टन चौराहे से आशियाना चौराहे की ओर जाने वाला मार्ग का परिसीमन दौरान अन्नपूर्णा प्लाजा के आगे देवांश मेडिकल स्टोर से बीस फीट मार्ग से बाएं ओर घुमा दिया गया है जबकि यह मार्ग सीधे आशियाना चौराहा 80 फीट मार्ग से बाएं ओर घुमाना चाहिए था लेकिन वर्तमान पार्षदों को निकाय चुनाव में वोटो का लाभ दिलाने के लिए क्षेत्र का गलत तरीके से परिसीमन कर दिया गया है | जिसकी शिकायत नगर आयुक्त से लिखित शिकायत की गई है और साथ ही परिसीमन को रद्द कर पुनः परिसीमन कराए जाने की मांग की गई है |

*यूनियन इंटर कॉलेज के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन*

रामनगर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर अंतर्गत स्थित विद्यालय यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के विशाल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भूमिका सचान अपूर्व कोचर साक्षी सिंह के संरक्षण में दौड़ कबड्डी गोला फेंक कबड्डी की 14 टीमें खेलकूद में शामिल हुई।खेल प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम को पांच बजे तक संपन्न हुई।खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की कबड्डी 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ कराया गया,कबड्डी में बालक वर्ग में प्यारेपुर विजेता तथा निजामपुर उपविजेता रही। 400 मीटर दौड़ आयुष रावत आनंद सिंह दीपक गौतम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। मीटर दौड़ आशुतोष शुक्ला लवकुश शर्मा लवकेश सिंह ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का समापन खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि डॉक्टर सुभाष मौर्य द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मंगल दल के सदस्य फुरकान और प्रशिक्षक अश्वनी एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रजनीश सिंह एवं खेल अनुदेशकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विभाग के पीआरडी जवान काशीराम एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

*लोकसभा चुनाव* में *भाजपा उत्तर प्रदेश* की *सभी सीटें जीतेगी,* वही *अखिलेश-जयंत और मायावती बरसाती मेंढक है: भूपेन्द्र सिंह

मेरठ: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी* आज *मेरठ में सर्किट हाउस* पहुंचे। उन्होंने कहा कि *आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव* में *उत्तर प्रदेश से भाजपा सभी 80 सीटें जीतेगी।

उन्होंने कहा कि *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ* द्वारा किए जा रहे *कार्यों पर जनता का विश्वास है।* *जनता का भाजपा से गठबंधन है,* इसलिए हम *उनके आशीर्वाद से हर चुनाव में जीत दर्ज करते आ रहे हैं।* किसानों के मामले पर बोलते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि *गन्ना मूल्य को लेकर हमारी सरकार लगातार गंभीर है।* हमारी *सरकार ने चीनी मिलों की क्षमता को बढ़ाया है,* लेकिन *विपक्ष के कार्यकाल में चीनी मिलें चलती नहीं थी जिससे गन्ना मूल्य भुगतान का दबाव बढ़ता रहता था।

*अखिलेश यादव, चौधरी जयंत सिंह और मायावती* पर बोलते हुए *प्रदेश अध्यक्ष* ने कहा कि *यह सभी बरसाती मेंढक* हैं। यह सिर्फ *चुनाव के समय बाहर निकलते हैं* और *उसके बाद जनता के बीच नहीं दिखाई देते।* भूपेंद्र सिंह ने कहा कि *भाजपा हमेशा चुनावी मोड में रहती है।* उन्होंने कहा कि *सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने* के बाद से ही *मैं बूथ स्तर तक सभी योजनाओं को लेकर जाऊंगा* और *कार्यकर्ताओं के बीच संवाद करूंगा।* जिससे *आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके।

 

विधिक सेवा प्राधिकरण ने बंदियों के लिए लगाया स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर

*इटावा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश श्री विनय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार सत्ताइस अगस्त शनिवार को जिला कारागार में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा के सचिव श्री जसवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान सैफई के सहयोग से किया गया।*

*उक्त शिविर में विभिन्न चिकित्सकीय विशेषज्ञों, जैसे त्वचा रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ आदि द्वारा समस्त बंदियों का परीक्षण कर दवाएं व परामर्श उपलब्ध कराया गया*।

*उक्त अवसर पर सचिव श्री जसवीर सिंह यादव द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए महिला बंदियों को सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते केसेस के बारे में जानकारी देते हुए सर्वाइकल कैंसर से बचाव संबंधी उपायों के बारे में जागरूक किया गया। सचिव श्री यादव द्वारा कारागार का निरीक्षण करते हुए समस्त बंदियो से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा कारागार चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से भी वार्ता कर उनकी समस्या एवं हाल के बारे में वार्तालाप किया।*

*इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक डॉ रामधनी, उप कारापाल प्रणय कुमार, जेल हैड वार्ड अनुपम शुक्ला तथा ऋषि कुमार सहित अन्य चिकित्सक व बंदी उपस्थित रहे।*