Friday , November 22 2024

admin

समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी रहे मौजूद

भरथना। समाधान दिवस में जमीन से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम जाकर मौके की फ़ोटो कर दोनों पक्ष से गंभीरता से बात करें,साथ शिकायती पत्र व उस पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट का लेखा-जोखा दुरुस्त रखें।

यह बात डीएम अवनीश कुमार राय व एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से भरथना कोतवाली परिसर में समाधान दिवस कही उन्होंने कहा समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र में मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करने का प्रयास करें और मामलों का गंभीरता से निस्तारण करें।

समाधान दिवस के दौरान समसपुर गांव निवासी शांति स्वरूप तिवारी ने आम रास्ते से जानवर के लिए रखी नांद हटाए जाने, भजोरपुर गांव के अजंट सिंह ने रास्ते मे रोककर गाली गलौज करने,पाली कलां प्रधान राजेश कुमार ने ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटाए जाने, काठमऊ की शारदा देवी ने कब्जा से रोकने पर गाली गलौज करने,बाहरपुर गांव के अनीस ने विपक्षियों द्वारा आम रास्ते पर भैंस बांधने व गंदगी फैलाने की शिकायत की,इसके अलावा नगला पुशु के भानु प्रताप ने चक मार्ग खुलवाने व भरथना कस्बा के मोहल्ला ब्रह्म नगर के होतीलाल,सोनू आदि ने नाला की टूटी पटिया से हादसे की आशंका जताते हुए नई पटिया रखे जाने की गुहार की।समाधान दिवस की आठ शिकायतों में एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।

समाधान दिवस में एसडीएम विजय शंकर तिवारी, सीओ विजय सिंह,कोतवाल केएल पटेल,एसएसआई जय सिंह आदि पुलिसकर्मियों व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

 

मोरंग चोरी का आरोप लगाते हुए गाली गलौज कर मारपीट की

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत खुशालपुर गांव के बबलू पुत्र रवींद्र सिंह ने नगला हंसे के सत्यम,हरिओम व चंद्रपुरा गांव के युवराज के खिलाफ तहरीर दी है कि शुक्रवार की शाम 5 बजे भरथना-बकेवर मार्ग पर मोरंग चोरी करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों ने रोककर गाली गलौज कर मारपीट कर दी।पुलिस द्वारा शांति भंग की कार्यवाई की गई।

*उपजिलाधिकारी तान्या ने प्रेरणा कैंटीन का लाल फीता काटकर किया शुभारंभ*

रामनगर बाराबंकी: उत्तर प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विकासखंड रामनगर में करीब 800 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं फल फूल रही है सरकार की योजना द्वारा। बुधवार को तहसील रामनगर परिसर के प्रांगण में उप जिला अधिकारी तान्या ने प्रेरणा कैंटीन का लाल फीता काटकर उद्घाटन किया। समूह की महिलाओं ने एसडीएम तान्या व तहसीलदार कविता सिंह का स्वागत माला पहनाकर किया। प्रेरणा कैंटीन संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामनगर राजेश तिवारी की देखरेख मैं ब्लॉक मिशन प्रबंधक रजनी वर्मा, शालिनी प्रकाश सुभाष चंद्र रविंद्र मौर्य की उपस्थिति में प्रेरणा कैंटीन संचालित की गई।स्वयं सहायता समूह हरियाली ग्राम पंचायत गोबरहा की अनीता बुधवार से प्रेरणा कैंटीन का संचालन कर रही है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह हरियाली की महिलाएं उपस्थित रही।

दिल्ली: जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश बने*

दिल्ली। देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस यूयू ललित।

जस्टिस यूयू ललित ने CJI के रूप में शपथ ग्रहण की
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जस्टिस यूयू ललित को शपथ दिलाई।
शपथ के दौरान जस्टिस यूयू ललित का परिवार रहा मौजूद।
जस्टिस ललित के 90 वर्षीय पिता भी समारोह में रहे मौजूद।
2014 में वकील से सीधे SC के जज बने थे उदय यू ललित।
इतिहास में दूसरे ऐसे CJI होंगे जो सीधे वकील से सुप्रीम कोर्ट जज बने थे।
जस्टिस ललित का CJI के रूप में कार्यकाल महज 74 दिनों का होगा।

सुल्तानपुर के अनमय सिंह को लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष ( विवेकाधीन कोष ) से मांगी गई उक्त धनराशि

सुल्तानपुर। सात माह के दुधमुंहे अनमय सिंह की जान अब बचने की संभावना बढ़ गई है। अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) टाइप ONE नाम की बीमारी है।

इस रोग के इलाज के लिए जो इंजेक्शन आता है, उसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है।
सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन से इस संदर्भ में मदद के लिए शासन को पत्र लिखा है। DM ने लिखा है कि जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी हुई कि कोतवाली नगर के सौरमऊ स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी सुमित कुमार सिंह का पुत्र अनमय सिंह (7 माह) को गंभीर बीमारी है। इसकी जांच SDM द्वारा कराई गई तो पुष्टि भी हुई।
बीमारी पकड़ में तब आई जब 3 माह पहले अनमय की शारीरिक ग्रोथ में कुछ कमी हुई, परिवार ने उसे दिल्ली के सर गंगा राम और एम्स जैसे बड़े अस्पताल में दिखाया। वहां पता चला कि अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानी SMA टाइप वन नाम की गंभीर बीमारी हो चुकी है।
जो करोड़ों बच्चों में एकाध को ही होती है।
इस बीमारी के लक्षण मात्र 6 माह में ही आने लगते हैं और 2 साल के भीतर ही बच्चे की मौत हो जाती है। इस बीमारी में जो इंजेक्शन लगता है उसमें एक इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है।

नोएडा ट्विन टॉवर को गिराने का मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

दिल्ली। नोएडा ट्विन टॉवर को गिराने का मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ,याचिका में ट्विन टॉवर को गिराने पर रोक लगाने की मांग की,ट्विन टॉवर को अस्पताल में बदलने की याचिका में मांग की गई ,सरकार की कोशिशों के बाद भी लाखों लोग बेघर-याचिकाकर्ता।टॉवर को गिराना मटेरियल,रिसोर्सेज अन्य चीजों की बर्बादी होगी,टॉवर को गिराने के बजाय स्वास्थ्य के लिए इस्तेमाल किया जाए,टॉवर का डिफेंस,स्वास्थ्य शिक्षा के लिए इस्तेमाल हो-याचिकाकर्ता,मुंबई निवासी CA गंगाराम लोकुमाल चंदावनी ने दाखिल की

 

दुष्कर्म मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफना

ललितपुर। किशोरी से दुष्कर्म मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामा,प्रदेश सरकार की ओर से DIG, DM, ASP पहुंचे थे कोर्ट,थानों में महिलाओं की सुरक्षा पर संस्था ने उठाये सवाल,बचपन बचाओ आंदोलन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई।पुलिस ने अभी तक केस में 13 आरोपी बनाए,पाली थाने में 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला।

घोटाले का मामला सामने आने पर जांच कमेटी गठित

जौनपुर। नगर पालिका जौनपुर में एलइडी स्ट्रीट लाइट खरीद मामला,खरीद में 30 लाख रूपए की हेराफेरी का मामला सामने आया,14वें वित्त से खरीदी गई 900 स्ट्रीट लाइटें स्टोर में डंप पड़ी हैं,बाजार मूल्य से दोगुने रेट में खरीदे 60 वाट के स्ट्रीट LED बल्ब।घोटाले का मामला सामने आने पर जांच कमेटी गठित की गई,डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी कर रही है मामले की जांच।

महिला आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक

देहरादून , उत्तराखंड। HC में क्षैतिज आरक्षण पर रोक वाले आदेश की प्रति शासन को मिली

दूसरे राज्यों में क्षैतिज आरक्षण का ब्योरा जुटा रही सरकार

अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने इसकी पुष्टि की।

अब राज्य सरकार दूसरे राज्यों से इसका ब्योरा जुटा रही है

अन्य राज्यों का ब्योरा जुटाकर सरकार इसका अध्ययन करेगी

सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएसपी भी दायर कर सकती है- सूत्र

कंपनी मालिक समेत दो गिरफ्तार

देहरादून सूत्र: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है।UKSSSC पेपर लीक में मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने दो और महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की हैं।

एसटीएफ ने शनिवार को आरआईएमएस कंपनी लखनऊ का मालिक राजेश चौहान को एसटीएफ उत्तराखंड ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाराबंकी से प्रदीप पाल को भी गिरफ्तार किया है।

प्रदीप पाल भी RIMS कंपनी का कर्मचारी था। वह आयोग में लंबे समय से कार्यरत था। जिसके द्वारा ही पेन ड्राइव के माध्यम से प्रश्न पत्र चुराया गया और अन्य साथियों की मदद से परीक्षार्थियों को लाखों रुपए में बेचा गया थाl