Monday , November 25 2024

admin

जस्टिस यू.यू. ललित आज बने देश के मुख्य न्यायाधीश, आज देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

दिल्ली। जस्टिस यूयू ललित ने भारत के 49 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

जस्टिस यूयू ललित को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई

जस्टिस यूयू ललित ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपने पिता के पैर छू कर आशीर्वाद लिया
जस्टिस यू.यू. ललित आज बने देश के मुख्य न्यायाधीश, आज देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ ,वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना कल हुए थे सेवानिवृत्त। जस्टिस उदय उमेश ललित का कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा ।

कम हो रही बरसात, घटेगी धान की पैदावार

इटावा। जिले में पहले बारिश में हुई देरी और अब कम बरसात के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है बारिश में देरी के बाद कम बरसात से उन्हें धान की खेती में नुकसान होने का डर सता रहा है। कम बरसात के कारण धान की रोपाई का रकबा पहले ही कम हो चुका है।

जिले के अधिकांश हिस्सों में अब तक कम बारिश होने के कारण किसान परेशान हैं। हालांकि किसान अभी बारिश होने की उम्मीद कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार बारिश में देरी और कम मॉनसून के कारण पहले ही चावल के उत्पादन में लगभग 15 प्रतिशत का नुकसान हुआ है और यदि बारिश कम हुई तो इससे धान की पैदावार और भी कम हो सकती है। कम बरसात के कारण धान का रकबा पहले ही कम हो चुका है। जिले में 52 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाईका लक्ष्य रखा गया था लेकिन कम बरसात के कारण लक्ष्य के 14 फीसदी कम क्षेत्र में ही धान की रोपाई हो सकी।
पहले तो जून में बरसात नहीं हुई फिर जुलाई अगस्त में कुछ बरसात हुई तो धान की रोपाई किसी तरह कर ली गई। अब धान की फसल को पानी की जरुरत है और बरसात नहीं हो रही है। इससे किसानों का चितिंत होना स्वाभाविक है। ऐसे में उन्हे सिचाई के वैकल्पिक साधन अपनाने पड़ेंगे जो मंहगे होते हैं।
इनसेट-
मानसून पर निर्भर है किसान
इटावा। इन हालातों में जिले के किसान काफी प्रभावित होंगे। इनमें अधिकांश ऐसे किसान हैं जो हाशिए पर हैं, उनकी आर्थिक हालात अच्छी नहीं है। ऐसे सभी किसान मुख्य रूप से मानसून पर निर्भर हैं क्योंकि उनके पास मशीनीकृत सिंचाई सुविधाओं की कमी है। इसके कारण वे प्रतिकुल मौसम होने पर सिंचाई सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं इसके कारण वे अधिक प्रभावित होते हैं। जिले में सरकारी नलकूप ज्यादातर खराब पड़े हुए हैं।
इनसेट-
इस साल कम हुई है बरसात
इटावा। जिले में धान की बुवाई 20 जून के आसपास शुरुआती बारिश के साथ शुरू होती है. इसलिए, धान की बुवाई के लिए 20 जून से 20 जुलाई के बीच की अवधि महत्वपूर्ण है। जून में सामान्य वर्षा होती है, जबकि जुलाई में यह लगभग 300 मिमी तक होती है। लेकिन इस बार जून में बरसात हुई नहीं और अगस्त में अभी तक 97 एमएम बरसात ही हो पाई है। हालांकि किसान आशावादी हैं और बारिश होने की उम्मीद कर रहे हैं।
इनसेट-
इटावा। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप राणा ने कहा है कि बरसात कम हो रही है जबकि धान की लिए अधिक पानी की जरुरत होती है। उन्होने किसानों को नलकूप आदि वैकल्पिक साधनों से धान की फसल की सिचाई करने की सलाह दी है। हालांकि अभी बरसात होने की संभावना भी बनी हुई है।
इनसेट-
किसान पुष्पेन्द का कहना है कि इटावा जिले की गिनती प्रदेश के प्रमुख धान उत्पादक जिलों में होती है लेकिन इस साल मानसून के कारण धान की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। पहले तो बरसात की कमी से मुश्किल से रोपाई हो पाई और अब बरसात न होने से फसल सूखने की कगार पर पहुंच रही है। सिचाई के वैकल्पिक साधन काफी मंहगे हो गए हैं।
इनसेट-
किसान पुनीत ने कहा कि गेहूं की फसल में मौसम ने साथ नहीं दिया तब यह सोचा था कि इसकी भरपाई धान से कर लेंगे लेकिन धान के लिए तो शुरु से ही मौसम अनुकूल नहीं रहा। मौसम के साथ न देने से कम रकबा में धान की रोपाई की है लेकिन अब फिर बरसात न होने से धान की फसल के सूखने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसे में किसान परेशान हैं।
फोटो- धान के खेत में काम करते किसान

रिपोर्ट:-सुबोध कुमार पाठक

अचानक राजनगर एक्सटेंशन पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गाजियाबाद-पश्चिमी यूपी के दौरे पर UP CM योगी आदित्यनाथ।

स्थलीय निरीक्षण व आमजनमानस का हाल जानने,CM योगी देर रात पहुंचे गाज़ियाबाद के रिहायशी कॉलोनी।

UP CM योगी आदित्यनाथ रात में अचानक गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में पहुंच गए।

बच्चों ने घेर लिया।,योगी–योगी के नारे लगाए,फोटो भी खिंचवाई।

सीएम योगी पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं।

लूट-अपहरण की खबर दोनो पक्ष हिरासत में*

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम साढ़े 4 बजे पडौसी गांव के दो पक्षों के 4 लोगों को उस समय हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया जब प्लाट में मिट्टी डाल कर भराव करने का झांसा देकर बुलाये जाने के बाद हुए विवाद और मारपीट पर भरथना पुलिस को मारपीट लूट और अपहरण कर लेजाने की सूचना से पुलिस कंट्रोल को अवगत करा दिया गया। हाँलांकि 112 नम्बर सहित कोतवाली पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षों के 4 लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया है।

जबकि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुशालपुर निबासी रविन्द्र सिंह पुत्र मुलायम सिंह ने ही पडौसी गांव नगला हंसे के दो चाचा भतीजे व एक रिस्तेदार सहित तीन लोगों पर अपने पुत्र देवेन्द्र कुमार 27 व पुत्र के मित्र प्रदीप कुमार 24 पुत्र तिलक सिंह निबासी कुतुकपुर के साथ मारपीट कर उनसे लूटकर पुत्र देवेन्द्र का अपहरण कर लेजाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
पुलिस को सौपे गये प्रार्थना पत्र में रविन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पडौसी गांव निबासी नामजदों ने अपने एक प्लाट में मिट्टी भराव कराने के नाम पर उसके पुत्र व मित्र को बुलाया और दोनो के साथ जमकर मारपीट करते हुए मित्र प्रदीप की जेब मे रखे 51हजार रुपये लूट लिए जबकि उसके पुत्र देवेन्द्र का अपहरण कर लेगये।
वही पडौसी गांव नगला हंसे मोढ़ादेव निबासी राकेश यादव ने बताया कि उपरोक्त नामजद व्यक्ति उनसे वेवजह रंजिश मानते हैं जिसके चलते उनके द्वारा मारपीट लूट और अपहरण करने जैसा झूटा आरोप लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त नामजद द्वारा उनके घरों में चोरी करने और कुछ दिनों बाद बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से रात्रि के अंधेरे में 4 ट्राली मौरंग चोरी कर लेजाने आदि के सम्बन्ध में भरथना कोतवाली में पहले से अज्ञात चोरों के नाम पूर्व से मुकदमा दर्ज है। शुक्रवार को जब उक्त चोरियों के संबन्ध में कुछ जानकारी हुई जिस पर उपरोक्त नामजद से पूछताछ की जाने लगी इसी बात से खफा होकर मारपीट लूट और अपहरण जैसी झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करते हुए उनके बेटे व नाती सहित एक रिस्तेदार को फर्जी मुकदमा में फसाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
हालांकि भरथना पुलिस ने घटना की खबर मिलते ही ततपरता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर दोनो पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठकर घटना की जांच पड़ताल करते हुए दोनो पक्षों से पूछतांछ शुरू करदी है।

बाढ़ पीड़ितों की मदद को उतरे ब्लाक प्रमुख रामपुरा

उरई जालौन – जनपद जालौन मे बाढ़ का कहर जारी यमुना नदी का जल स्तर तेजी बढ़ने लगा जहा पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद।

पंचनद पर तेजी से बढ़ रहे चंबल व सिंध नदी के पानी की तीव्रता देख तटीय इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ऐसे में रामपुरा ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर बेरा बाढ़ पीड़ितों के बीच देवदूत बनकर हरसम्भव मदद करने का प्रयास कर रहे है,जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल न जारी करते हुए कहा कि किसी भी समय आप किसी भी प्रकार की मदद या आवश्यकता के लिए उनसे सम्पर्क स्थापित कर सकते है उनकी पूरी टीम इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी हुई है। वहीं जिलाधिकारी महोदया को झेत्र के बारे मे जानकारी दी उन्होंने इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओ से अवगत कराया साथ ही इन समस्याओं के स्थाई समाधान का भी अनुरोध किया।
बताते चलें कि माधौगढ़ तहसील अंतर्गत पंचनद की चंबल व सिंध नदी में तेजी से बाढ़ के पानी के बढ़ने से यमुना नदी का जलस्तर उफान पर है। जगम्मनपुर से पंचनद तक जाने वाले रास्तों में लगभग 5 फुट ऊपर पानी चल रहा है बाढ़ पीड़ित गाँव मे फसे लोगों को नाव से निकाला जा ग्राम भिटौर, बिलोड, मोहब्बत पुरा, डिकोली जागीर, मे फसे लोगो की मदद मे लगे रामपुरा ब्लॉक प्रमुख जिला प्रशासन की मदद से बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुँचाने का काम कर रहे ।
रामपुरा से सिद्धपुरा निनावली जागीर डिकोली जागीर, हुकुम पुरा, विलोड, जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब गया है।

 

*श्रमिक 29,30 व 31अगस्त को आयोजित पंजीयन कैम्प में ई.-श्रम कार्ड बनवाएं- सहायक श्रम आयुक्त*

*इटावा।सहायक श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग ने बताया कि असंगठित कामगारों एव अंतराज्यीय प्रवासी कामगारों का पंजीयन ई.-श्रम पोर्टल पर कराने के लिये श्रम विभाग द्वारा 29, 30 व 31 अगस्त को सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्टर) पर विशेष पंजीयन कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं।असंगठित कामगार एव अंतराज्यीय प्रवासी कामगार अपने साथ आवश्यक रूप से अपना आधार कार्ड,बैंक पास बुक एवं मोबाइल फोन साथ लाकर अपना ई.-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।*

*उन्होंने बताया कि सीएससी (कॉमन सर्विस सेन्टर) पर लगाये जा रहे इन कैंप के माध्यम से असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे कामगारो का ई.-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया जायेगा।उन्होंने बताया कि अभी भी कई निर्माण श्रमिकों के पास ई.-श्रम कार्ड नहीं है इस कारण उनको कई सारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।*

*श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही मातृत्व शिशु एव बालिका मदद योजना,कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना,निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना,आवास सहायता योजना,संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आदि योजनाओ का लाभ लेने के लिये सबसे पहले ई.-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है।इसके बाद पात्र पाये जाने पर योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सकता है।इस कारण जिन भी निर्माण श्रमिको ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है उक्त कैंप के माध्यम से पंजीकरण कराकर योजनओ का लाभ ले सकते हैं।*

श्रीराम लीला समिति का का चुनाव संपन्न हुआ

*इटावा जिले के लखना कस्बे के ऐतिहासिक श्रीराम लीला महोत्सव संपन्न कराने के उद्देश्य से श्रीराम लीला समिति का का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से सुखवीर यादव उर्फ कल्लू फौजी को अध्यक्ष, रामनरेश त्रिपाठी को कार्यवाहक अध्यक्ष, मनोज कुशवाहा को उपाध्यक्ष, अरविंद पोरवाल सर्राफ को कोषाध्यक्ष, आय व्यय निरीक्षक इंद्र कुमार जैन व संजीव त्रिपाठी को महामंत्री चुना गया।

*चंबल नदी की बाढ से चारों ओर तबाही दर्जनो गांव बने टापू।*

उदी इटावा:- कोटा बैराज और गांधी सागर बांध से कई लाख क्यूसेक पानी छोडे जाने के बाद चंबल और यमुना दोनों नदियां बेहद उफान दिखती नजर आ रही है। जबकि चंबल नदी का मंजर बहुत ही भयानक दिखाई दे रहा है। ऐसे में चंबल नदी की बाढ की चपेट में आए कई गांवों में चारों ओर तबाही का मंजर बना हुआ है। लोगों के आशियाने पानी के बढे जलस्तर मे समा चुके हैं। और कई गांव टापू भी बन चुके हैं। वहीं लोगों के आने जाने वाले गांव के संपर्क मार्ग पूर्ण रूप से टूट चुके है। चंबल नदी खतरे के निशान से करीब मीटर ऊपर बह रही है। वहीं जिलाप्रशासन के आला अधिकारी बाढ से प्रभावित लोगों की दिन रात मदद करने में जुटे हुए हैं। जनपद इटावा मे बढपुरा विकास खंड क्षेत्र के मडैया पछांयगांव, ग्राम बसवारा, मडैया बढपुरा जैसे गांव मे बाढ का पानी चारों ओर भर चुका है। यह गांव टापू बन चुके हैं। मडैया पछांयगाव मे करीब एक सैकड़ा घर बाढ की चपेट में आकर पानी में समा गए। गांव मे हालात ऐसे बने हुए हैं। पीडित लोग ऊपरी हिस्से पर बने घरों की छत पर खुले आसमान में सामान रखकर अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ इस मुसीबत का सामना कर रहे। पीडित लोगों ने बताया प्रशासन द्वारा ना खाने की व्यवस्था है ना पानी की गांव के संपर्क मार्ग में पानी आने से लोग जंगल के रास्ते से होकर अपने राशन पानी लेकर पहुंच रहे हैं। मडैया पछांयगाव गांव के बढते हालातों को देख पीडितों की मदद के लिए जिलाप्रशासन द्वारा आज शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम पहुंच चुकी है। वहीं ग्राम बसवारा, मडैया बढपुरा मे भी हालात गंभीर बने हुए है। बसवारा गांव की गलियों मे बाढ का पानी भर चुका है। ऐसे में चारों तरफ लोगों मे हाहाकार मची है। प्रशासन की तरफ से हुई व्यवस्था से काफी दूर पानी के बीच फसे है। लोगों तक वह व्यवस्था पहुंच नहीं पहुंच पा रही है। लोगों की परेशानियों को देख ग्राम बसवारा मे सदर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मोटर वोट से बीच गांव में पहुँचकर गलियों में भरे पानी उतरकर पैदल चलकर निरीक्षण किया। और पीडितों की खाने पीने की व्यवस्था के लिए राहत कैंप लगाया गया है। सदर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। और लगातार प्रशासन पीडितों की मदद लगा हुआ है। मडैया पछांयगाव, मे एसडीआरएफ टीम पहुंच चुकी है। और ग्राम बसवारा मे मोटर बोट से लोगों के आने जाने की व्यवस्था की गई है। और उनके राशन पानी के लिए एक राहत कैंप लगाकर खाना वन बाकर पीडितों तक पहुँचाया जाऐगा। वहीं यमुना नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

परशुराम सेवा समिति इटावा का मेधावी सम्मान समारोह 28 अगस्त को*

इटावा/इकदिल। परशुराम सेवा समिति इटावा के तत्वावधान में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन 28 अगस्त दिन रविवार को प्रात: 10 बजे से वैंकट हाल नगर पंचायत इकदिल में आयोजित किया जायेगा l परशुराम सेवा समिति उ. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील सम्राट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टर मीडिययेट में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा l उन्होंने बताया कि छात्र छात्रायें आधार कार्ड व अंक पत्र की फोटो कॉपी व एक फोटो साथ में लेकर आयें l प्रदेश अध्यक्ष डा. सम्राट ने परशुराम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से कार्यक्रम में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है l

बाढ़ प्रभावित गांव वालों को राहत सामग्री का किया वितरण

*इटावा:-* बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण करने पहुचे जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह,अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश

अधिकारियों ने मोटरवोट के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा और गांव वालों के बीच पहुँच कर उनसे संपर्क कर समस्याओं के बारे में ली जानकारी

अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित गांव वालों को राहत सामग्री का किया वितरण

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जिले के आला अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाके का भ्रमण करने और राहत सामग्री का वितरण करने पहुंचे।