Monday , November 25 2024

admin

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग अलग स्थानों से गैंगस्टर मामले के दो वांछित को गिरफ्तार किया

भरथना। प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल के अनुसार वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे भरथना ओवरब्रिज बकेवर पुल के नीचे से वांछित लाल सिंह निवासी सराय मिट्ठे बकेवर को गिरफ्तार किया गया,पकड़े गए वांछित के खिलाफ थाना बकेवर में मु0अ0स0 386/21 के अंतर्गत धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

इसके अलावा शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे आईटीआई चौराहा से वांछित मोहित नागर उर्फ राजा निवासी ग्राम बड़ी निवाड़ी थाना बकेवर को गिरफ्तार किया गया,इसके खिलाफ भी मु0अ0स0 467/21 के अंतर्गत धारा 3( 1) गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई सियाराम गौतम, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, राघवेंद्र कुमार व चालक सरताज अहमद शामिल रहे।

 

 

पुरानी पेंशन बहाली हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

भरथना। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह की अगुवाही में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए कई शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर अभियान में भाग लिया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अरविंद दोहरे, जिला संगठन मंत्री देवेश यादव,ब्लॉक मंत्री अनूप यादव आदि मौजूद रहे।

छोला मंदिर पर 41वां मंगल महोत्सव का 27 अगस्त से शुभारंभ होगा

भरथना। श्रीबालरूप हनुमान गढ़ी छोला मंदिर पर 41वां मंगल महोत्सव का 27 अगस्त से शुभारंभ होगा, मंदिर परिसर में आयोजित 15 दिवसीय महोत्सव के दौरान श्रीगणेश पूजन,सत्यनारायण कथा,श्रीकृष्ण लीला, श्रीमदभागवत कथा,मेला,धनुष भंग आदि विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी मंदिर के राजू चौहान,राजेश चौहान ने दी।

 

गोरखपुर के 2007 के एक मामले में चुनौती देने वाली याचिका खारिज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गोरखपुर के 2007 के एक मामले में अभद्र भाषा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए यूपी सरकार के इनकार को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया।

लखनऊ जा रहे मोतीलाल सिंह (ओएसडी मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय-गोरखनाथ मन्दिर) की सड़क हादसे मे मृत्यु,

गोरखपर

लखनऊ जा रहे मोतीलाल सिंह (ओएसडी मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय-गोरखनाथ मन्दिर/ पूर्व उपजिलाधिकारी चौरी चौरा) की सड़क हादसे मे मृत्यु, उनकी धर्मपत्नी भी गम्भीर अवस्था मे गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती।

विधान सभा चुनाव गेम चेंजर योजना बन्द

लखनऊ। प्रदेश सरकार अब अपने कोटे से कार्ड धारकों को नहीं देगी मुफ्त राशन।

कार्ड धारकों को अब पहले की तरह राशन के लिए करना होगा भुगतान।

जुलाई माह का राशन 25 से 31 अगस्त के बीच वितरण किया जाएगा।

  1. दो रुपए किलो गेहूं व 3 रुपए किलो की दर से मिलेगा चावल।

विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए गेम चेंजर बनी थी मुफ्त राशन वितरण योजना।

रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह यादव ने वरिष्ठ  पत्रकार सुधीर मिश्रा जी को “रुद्राक्ष” का पौधा भेंट किया

*प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु विगत कई वर्षों से वृहद स्तर पर चलाएं जा रहे वृक्षदान महाअभियान,त्रिवेणी मिशन, मिशन हरियाली एवं मिशन ग्रीनअर्थ के तहत “रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह यादव” संस्थापक  प्रशांत फाउंडेशन इटावा ने वरिष्ठ  पत्रकार,समाजसेवी,पर्यावरण प्रेमी आदरणीय श्री सुधीर मिश्रा जी को “रुद्राक्ष” का पौधा भेंट किया।

कस्बा बकेवर में परिवाहन विभाग की साठगाठ के चलते डग्गामारी थमने का नाम नहीं ले रही

इटावा-कस्बा के अंदर व हाईवे से करीब एक सैकड़ा बसों का प्रत्येक दिन आवागमन होता है लेकिन बात की जाये परिवाहन विभाग की कार्यवाही की तो अभी तक कुछ ही डग्गामार बसों पर कार्यवाही की गयी है,,,,

कस्बा में लगभग एक दर्जन से अधिक खुली हुई ट्रैवलर्स एंजेसी लेकिन एक भी ट्रैवलर्स एंजेसी के पास रजिस्टेशन नहीं है लेकिन परिवाहन विभाग केवल खाना पूर्ति के तौर पर कार्यवाही करने में लगा हुआ है क्या परिवाहन विभाग के कुछ अधिकारियों की साठगाठ से अवैध डग्गामार बसों का संचालन हो गया रहा है,,, लोगों का यह आरोप,,

जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय व एस‌एसपी इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा बीते दिनों पूर्व किया गया था निरीक्षण जिसमें परिवाहन विभाग को साफ तौर पर निर्देश दिये गये थे कि कस्बा के अंदर से कोई भी बस नहीं जायेगे साथ ही अवैध डग्गामारी पर भी पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगना चाहिऐ लेकिन इसका असर कोई खास देखने को नहीं मिल रहा है प्रत्येक दिन कस्बा के अंदर से बसों का संचालन जोर शोर से चल रहा है तो कुछ ट्रैवलर्स संचालक हाईवे पर सबारियों को भर कर ले जाते है और बसों में सिफ्ट कर देते है,,,,

प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री राजस्व विभाग ने कई सरकारी योजनाओं का किया निरीक्षण

चित्रकूट-माननीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान जी एवं माननीय राज्यमंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अनूप प्रधान जी 200 सैया से बने खोह अस्पताल , पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैया, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मानिकपुर गौशाला अग्रहुआ, एवं रैपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा खोह अस्पताल में नकद पटल, बिलिंग, पंजीकरण, लिफ्ट लॉबी सर्किल न्यूरो, आईसीयू का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान माननीय सांसद जीने मंत्री जी ने अनुरोध किया कि इसे जल्द से जल्द शुरू कराया जाय। तत्पश्चात उन्होंने इंग्लिश मीडियम विद्यालय सरैया की कक्षा 7 व कक्षा 8 का निरीक्षण किए। विद्यालय की स्वच्छता पठन-पाठन को देखकर माननीय प्रभारी मंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त कहते हुए प्रधानाचार्य की प्रशंसा की और कहा कि कॉन्वेंट की तरह पढ़ाई हो रही है। स्मार्ट क्लास पहुंचकर बच्चों से उनके बारे में शिक्षा के बारे में जानकारी की जिसमें बच्चों ने सही उत्तर दिया ।तत्पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री जी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मानिकपुर गये एवं वहां पर सर्वप्रथम उन्होंने वृक्षारोपण किया तत्पश्चात उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया । उन्होंने बच्चों की क्लास में जाकर जानकारियां ली एवं बच्चों ने स्वागत गीत भी गाए। प्राचार्य दिनेश कुमार राय ने बताया कि 490 बच्चों का स्टैंन्थ में 346 बच्चे एनरोल्ड है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो बच्चे पढ़ रहे हैं उनका उद्देश अच्छी शिक्षा ग्रहण करना है हमारा यही उद्देश्य है। उन्होंने बच्चों से खाना, पढ़ाई व टीचर की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी लिए। उन्होंने कहा सभी विषय के टीचर हैं कि नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में बच्चों के पास मोबाइल नहीं होती है तो अच्छी पढ़ाई लिखाई करें । प्राचार्य दिनेश कुमार राय ने माननीय प्रभारी मंत्री जी का अभिवादन किया। तत्पश्चात उन्होंने गौशाला आग्रहुआ गए उन्होंने गौशाला के प्रभारी को आदेशित किये कि सभी गौवंश चराने के बाद अंदर ही रखे बाहर न जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पशुओं को टैकिग करा ले इसके बाद अगर किसी के पशु बाहर से आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें। तत्पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डिस्पेन रुम, स्टोर रूम (दवाखाना) एवं पेशेंट के बारे में पूछे कि मरीज आ रहे हैं कि नहीं। तत्पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री जी ने इंटेकबेल रैपुरा गए एवं वहां पर सर्वप्रथम वृक्षारोपण किए। इसके बाद रैपुरा में बन रहे इंटक बिल की जानकारी लिए उन्होंने बताया कि इस इंटरवेल से एक लाख 69 गांव को हर घर नल से पानी पहुंचाया जाएगा ।उन्होंने बताया कि 26 टंकिया बनेगी उसके माध्यम से हर घर जल की व्यवस्था हो पाएगी ।उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि समय से चालू नहीं होगा तो इनके खिलाफ कार्रवाई करें। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने सीएलएफ, कास्के एरिएटर, फिल्टर हाउस, सीडब्ल्यूआर देखें और उन्होंने कहा इसने मैनपावर लगाकर समय से पूर्ण कराएं ।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का मानना है कि समय से चालू किया जाए जिससे कि घर-घर को पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि आप एक कमेटी बनाकर इसका हप्ते में रिव्यु करते रहेंकरते रहें। अवसर पर माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट आर के सिंह पटेल, माननीय विधायक मऊ/ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला अधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी श्री अमित आसेरी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ,जिला विकास अधिकारी राजकुमार कुमार त्रिपाठी ,जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे,

ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।