Friday , November 22 2024

admin

बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता एवं सुरक्षा के सभी इंतजामात सुनिश्चित किये जावें- जिलाधिकारी

इटावा/ बाढ़ से निपटने के लिए गत वर्ष के अनुभवों के आधार पर कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराये जाने, नावों एवं नाविकों का चिन्हीकरण किये जाने, पशुओं के लिए चारे, भूसे आदि की व्यवस्था किये जाने, राशन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी अवनीश राय ने विकास भवन सभागार में आयोजित बाढ़ को दृष्टिगत स्टीयरिंग ग्रुप कमेटी की बैठक में दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कितने परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है तथा क्या-क्या सुविधाएं पहुंचायी गयी इसकी सूची बनाकर प्रतिदिन उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यिूटी लगायी गयी है वह तत्काल अपने-अपने ड्यिूटी स्थल पर पहुंचकर ग्राम प्रधान, आशा बहुएं आदि से समन्वय स्थापित कर लें तथा गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनको सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करवा लें एवं उनके लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रखें। उन्होंने कहा कि बाढ को दृष्टिगत रखते हुए राहत एवं बचाव कार्य से जुडे़ सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी-अपनी कार्य योजना विगत वर्षाे में आयी बाढ़ के अनुभव के आधार पर तैयार करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ से लगभग 40 गॉव प्रभावित हुए हैं, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उन गांवों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए पूरी चाक-चौबन्द तैयारी कर लें। जिससे बाढ़ की समस्या से बाढ़ पीड़ितों की सहायता करके उन्हें सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करके बाढ़ पीड़ितों की मदद करें।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि बाढ क्षेत्र में जिन गांवों एवं मजरों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी है उन गांवों में जेनरेटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करवा लें और जैसे ही पानी कम हो पुनः विद्युत आपूर्ति को शुरू किया जाये। उन्होने खाद्यान्न सामग्री वितरण के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था के साथ-साथ बरसात के दिनों में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखा जाए। बाढ़ को देखते हुए पशुओं को चारे की कोई दिक्कत न होने पाये, इसके लिए भूसा, चारे की व्यवस्थाएं की जाऐं तथा पशुओं को बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों के बचाव हेतु शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि बाढ आपदा हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित है जिसका टोल फ्री नम्बर – 1077 एवं टेलीफोन नम्बर 05688 – 250077 है किसी भी समस्या हेतु संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी बी0 एल0 संलय, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

27 अगस्त को ग्राम सिरहौल स्थित स्टेडियम में आयोजित होगी ब्लॉक स्तरीय ओपन खेलकूद प्रतियोगिता

जसवंतनगर। ब्लॉक स्तरीय ओपन खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 27 अगस्त को ग्राम सिरहौल स्थित स्टेडियम में आयोजित की गई है।

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता ओपन रूप से आयोजित की गई है। जिसमें जसवंत नगर विकास खंड निवासी युवक भाग ले सकते हैं इस दौरान एथलेटिक्स ,कबड्डी, वॉलीबॉल ,शॉट पुट (गोला फेक) आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी सुबह 8 बजे स्टेडियम में पहुंच कर अपने नाम दर्ज कराएं इसी प्रतियोगिता से जनपद की टीम के लिए चयन किया जाएगा।

कौन है नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह

लखनऊ / भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर चौधरी भूपेंद्र सिंह की ताजपोशी यूं ही नहीं की गई अप्रत्यक्ष रूप से इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। जबकि प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कई चर्चित भाजपा नेता केशव मौर्य श्रीकांत शर्मा बृजेश पाठक बीएल वर्मा सुब्रत पाठक थे। नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं और जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय की बहुतायत संख्या है और भूपेंद्र सिंह जाट समुदाय में विशेष प्रभाव रखते हैं। इसके साथ ही भाजपा ने विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन से नाराज किसानों को साधने व सपा रालोद के प्रभाव को दूर करने के लिए भूपेंद्र सिंह की ताजपोशी की है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया। वही जब भी पार्टी कहीं फसी दिखाई दी तो संकटमोचक की भूमिका निभाई।

भाजपा से ही सीखा राजनीतिक ककहरा                     करीब 33 साल पहले भाजपा की सदस्यता लेकर राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले चौधरी भूपेंद्र सिंह ने राजनीतिक दांवपेच या यूं कहें राजनीतिक ककहरा भाजपा से ही सीखा है। चौधरी भूपेंद्र सिंह मुरादाबाद जिले के मेहंदी सिकंदरपुर गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने सन 1889 में भाजपा की सदस्यता ली फिर जिले की कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर रहे। 4 साल तो निरंतर भाजपा के मुरादाबाद जिला अध्यक्ष रहे। इसके बाद भाजपा के अन्य पदों पर रहकर पार्टी को मजबूती प्रदान की। वर्ष 2016 मैं इन्हें विधानसभा भेजा गया। वर्ष 2022 में योगी सरकार 2 के मंत्रिमंडल में विधान परिषद सदस्य के माध्यम से पंचायती राज मंत्री बनाया गया। 25 अगस्त 2022 को भाजपा को मजबूत करने के उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया।

गृह जनपद में दौड़ी खुशी की लहर

जेपी नड्डा द्वारा भूपेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष घोषित करने पर उनके गृह जनपद मुरादाबाद व गांव मेहंदी सिकंदरपुर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी करके बधाइयां देने लगे ऐसा माहौल प्रतीत हो रहा था मानो दीपावली आज ही है।

 

शिव मंदिर से घंटा चोरी हुए

भरथना। ग्राम रमायन में स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में बुधवार की रात के दौरान अज्ञात बदमाश  घंटा चोरी कर फरार हो गए,गुरुवार की सुबह सेवाकर्मी व ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की

भरथना। उपनिरीक्षक कपिल भारती के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी पुष्पेंद्र कुमार के खिलाफ वाद विवाद की शिकायत मिलने पर शांति भंग की कार्रवाई की गई,इसी प्रकार वाद विवाद के मामले में  ग्राम विरौधीं निवासी उमाकांत के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई।

कोलकाता-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से एक व्यक्ति की कटकर मौत हुई,आत्महत्या की आशंका,पुलिस शिनाख्त में जुटी

भरथना। भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर अप लाइन के पोल संख्या 1134/5 के पास गुरुवार की दोपहर सवा दो बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही कोलकाता-उदयपुर एक्सप्रेस से एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन को आता देखकर अज्ञात व्यक्ति पटरी पर लेट गया,जिससे उसकी कटकर मौत हो गई।ट्रेन की टक्कर से व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हो गया।घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक कपिल भारती आदि पुलिसकर्मी द्वारा मौके पर पहुँचकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है,पुलिस ने मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष होने की जानकारी दी है।

 

नगर पालिका परिषद द्वारा भूतपूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया

भरथना। नगर पालिका परिषद कार्यालय में भूतपूर्व सैनिक एवं शहीदों के परिजनों के सम्मान समारोह के दौरान पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,, ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा एवं विषम परिस्थिति में सेना के लोगों द्वारा अपना विशेष योगदान दिया जाता है उनके कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता और जो सैनिक सेवाकाल के दौरान देश की खातिर शहीद हुए हैं उनका योगदान अविस्मरणीय है आप सभी को सम्मानित करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है।

इससे पहले समारोह के दौरान मौजूद भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिसमे भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष इलाकेदार सिंह यादव, विश्राम सिंह यादव, जय वीर सिंह यादव ,राम प्रताप सिंह चौहान, छोटेलाल सविता, गिरीश कुमार , दलबीर सिंह सहित 140 से अधिक सैनिकों एवं शहीदों के परिजन शामिल रहे।

समारोह के दौरान पालिका के प्रधान लिपिक अरविंद कुमार यादव, संतोष यादव ,आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया,आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार, मोहित यादव, राहुल त्रिपाठी ,पवन कुमार, अरविंद सिंह रावत, साहेब खान, अशोक यादव, सभासद गुरुनारायन कठेरिया, शिवराम सिंह यादव, रोहित यादव, निहालउद्दीन, राजीव कुमार तिवारी, प्रेमचंद पोरवाल, अवनीश कुमार यादव बृजेश कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पालिका कर्मीआदित्य प्रताप सिंह भदौरिया  द्वारा किया गया l

 

‘गणपति बप्पा मोरिया‘‘ के उद्धघोष के साथ 14वें श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का भूमि पूजन किया गया

भरथना। श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति (रजि0) भरथना के तत्वाधान में 31 अगस्त से आयोजित होने वाले 14वें श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियों के लिए महोत्सव स्थल कस्बा के मुहल्ला आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय परिसर में भूमि पूजन किया गया।

भूमि पूजन के दौरान सर्व प्रथम आचार्य संजय मिश्रा व गोविन्द शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महाराज गजानन का आवाहन कर भूमि पूजन किया गया।इस मौके पर समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, सीटू गुप्ता, राजू माहेश्वरी, बॉबी यादव, सचिन कौशल, रामजी तोमर, सौरभ वर्मा, बबलू सविता, विक्की गाँधी, पुनीत पोरवाल, पम्मी यादव, रामजी भदौरिया, अतुल अग्रवाल, रितिक पोरवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

पानी भरे गड्ढे के दलदल में फंसी गाय को सभासद प्रतिनिधि-सफाई कर्मियों ने सकुशल निकाला

भरथना। नगर के मोहल्ला महावीर नगर में गुरुवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में गाय फंस जाने पर मोहल्लावासी तेज प्रताप व संजीव श्रीवास्तव ने सभासद प्रतिनिधि सुशील पोरवाल नानू को फ़ोन पर सूचना दी गई,जिस पर थोड़ी देर बाद सफाई कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचकर सभासद प्रतिनिधि द्वारा रस्सों आदि की मदद ने दलदल में फ़सी गाय को सकुशल निकाला गया।मोहल्लावासियों के अनुसार बुधवार की देर शाम गाय पानी भरे गड्ढे के किनारे मौजूद थी,जोकि सुबह पानी भरे गड्ढे में फस गई।

 

चकरनगर क्षेत्र में कई गांव बने टापू गृह स्वामियों ने छत पर बनाया आशियाना*

*चकरनगर/इटावा।क्षेत्र में चम्बल-सिंध नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से अब प्रभावित गांवों के लोगों में दहशत बढ़ने लगी है। कई गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गए हैं। रिहायशी जगहों पर जलभराव हो गया है। करीब एक दर्जन गांव बाढ़ के चलते टापू बने हुए हैं। जिनमें अभी लगातार येन केन प्रकारेण जान को जोखिम में डालकर लोगों का आवागमन हो रहा है।

पिछले कई दिनों से सिंध व चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उपरोक्त दोनों नदियों के जलस्तर बढ़ने से यमुना और कुंवारी में जल रिटर्न हो रहा है जिससे दबाव बन कर यह दोनों नदियां भी बेतहाशा उफान पर हैं इन नदियों का पानी जलधारा रुकने के कारण उल्टा बह रहा है जिससे लगातार एक दर्जन से भी अधिक गांवों में बाढ़ का असर होता दिखाई देता जा रहा है।तटवर्ती गांव करीब एक दर्जन से ज्यादा प्रभावित हैं। बुधवार को गौहानी,कांयछी,ककरैया,व खिरीटी में यमुना का पानी घरों तक पहुंचने लगा। आबादी के भीतर पानी घुसने के बाद लोग घबराए हुए हैं। गौहानी के ब्रह्मानंद तिवारी, शिवकुमार सविता, पिंटू सविता, संजय सिंह चौहान,भूरे पंडित, मजरा ककरहिया के मुन्नीलाल कढोरे, निक्सू, रामलक्षन, भारत,मुनीम आदि का यह कहना है कि हम लोगों पर पिछली आई बाढ़ में जो मुसीबत पड़ी थी उससे अभी निजात नहीं मिल पाई कि दोबारा बाढ़ ग्रसित फिर हो गए। पिछली बार में भी प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गई थी आज भी कई लोग गम और परेशानी के चलते भूखे रहते हैं लेकिन कहीं से कोई खाने का भी इंतजाम नजर नहीं आ रहा है।यमुना का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। फसलें जलमग्न हो गई हैं। कई गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। मरीजों को इलाज कराने में दिक्कतें हो रही हैं। विषैले सर्प, बिच्छू, विषखापर आदि जीव खुलेआम विचरण कर रहे हैं। बाढ़ से भरेह, हरौली बहादुरपुर, नीमा डांडा, चकरपुरा, अम्दापुर, गांव खेरापुरा, गढा कास्दा, नीवी गांव चारों तरफ से घिर गया है।भारेश्वर बाबा मंदिर परिसर डूब चुका है। चकरनगर संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध है। गांव का आधा भूभाग और खेती जल के आगोश में है।
बजरा,अरहर व तिल की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो चुकी है।रोड पर जलभराव होने से कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है।

*प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक टीमें जुटीं*

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांवों में प्रशासनिक टीमें पिछले कई दिनों से जुटी हुई हैं। कर्मचारी हर पाल की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं। चकरनगर इलाके में जिलाधिकारी अवनीश राय व बड़े पुलिस कप्तान जय प्रकाश सिंह,एसडीएम मलखान सिंह व तहसीलदार ने पैदल भ्रमण कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानीं। कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी लोग संबंधित गांवों में मौजूद रहकर निगरानी करें।

*गांवों में भाजपाइयों ने मुकेश सिंह राजावत के नेतृत्व में पहुंचकर जानी समस्याएं*

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांवों में भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ और कद्दावर नेता मुकेश सिंह राजावत ने स्वयं कई स्थानों पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को जाना और उनसे शासन प्रशासन के द्वारा मदद का आश्वासन दिया कहीं-कहीं पर उसी वक्त फोन से संबंधितअधिकारी को अवगत भी कराया। भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह राजावत ने बताया कि जहां जहां पर बाढ़ का प्रकोप है वहां पर हमारे सभी कार्यकर्ता बूथ लेवल के बूथ अध्यक्ष लगे हुए हैं हमारा प्रशासन भी कदम से कदम मिलाकर सहयोग कर रहा है और यदि कहीं पर प्रशासन के द्वारा कोई लापरवाही बर्ती जाएगी तो उसके लिए मैं स्वयं आगे खड़ा हूं और किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं होने दी जाएगी क्योंकि हमारे जिला अधिकारी इस समय डूब गांव के लिए विशेष संवेदनशील हैं कहीं-कहीं पर तो उन्होंने जिलाधिकारी का और अपना नंबर ग्रामीणों को देकर सांत्वना दी कि यदि कोई अधिकारी लापरवाही करता है या सहयोग की भावना नहीं करता है तो तत्काल इन नंबरों पर सूचना दी जाए।