Friday , November 22 2024

admin

अनाधिकृत कब्जे को बोलडोज़र चलाकर हटया गया

जसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम जोनई में तहसील प्रशासन द्वारा चकरोड पर किये गए अनाधिकृत कब्जे को बोलडोज़र चलाकर हटवा दिया गया इसकी शिकायत गांव के ही गुड्डू यादव ने उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह से की थी ।
विवरण के अनुसार गुरुबार की सुबह नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह जेसीबी मशीन लेकर जौनई गांव में क्षेत्रीय लेखपाल मनीष दुबे व पुलिस बल को लेकर पहुंचे तथा वहां चकरोड की जमीन पर मिथुन कुमार आदि लोगो ने कब्जा कर तीन डालकर मकान बना लिया था इस कब्जे को हटवा दिया गया । बताते है कि गाटा संख्या 303 के रखवा 0.130 हेक्टेयर पर कब्जा कर रखा था जिसकी शिकायत मिलने पर उक्त कार्रवाई की गई है तहसील प्रशासन द्वारा मनरेगा योजना के तहत इस चकरोड पर काम शुरू करा दिया गया है।

 

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया*

इटावा। जनपद के विभिन्न थानों से पुलिस लाइन सभागार में आए पुलिसकर्मियों को दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने कहा कि सरकार का उद्देश्य लावारिस बच्चों को परिवार आधारित संस्था से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि किसी बच्चे को गोद लेने के लिए नियमानुसार कारा की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद दत्तक ग्रहण लेने वाले परिवार की अध्ययन आख्या तैयार की जाएगी। यदि उस परिवार में दूसरा बच्चा भी 5 साल से अधिक है तो उस दूसरे बच्चे की भी सहमति ली जाएगी। श्री गुप्ता ने इस दौरान किशोर न्याय अधिनियम, किशोर किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला।
इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी दीपाली बिधौलिया, वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज बंदना भदौरिया, समन्वयक अर्चना जादौन ने महिलाओं को बच्चों से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला। एटीएचयू प्रभारी वीरेंद्र बहादुर यादव ने कहा कि जिन बच्चों को परिवार नहीं है उन बच्चों को भी अपने परिवार की तरह देखरेख करने के प्रयास करें।
कार्यशाला में श्रम प्रवर्तन अधिकारी संत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य के अलावा जीआरपी थाना,सिविल लाइन, जसवंतनगर, भरथना, बलरई, चकरनगर, चौबिया, भरेह, उसराहार, बिठौली आदि थानों से इंस्पेक्टर राजाराम, अंजला यादव, उप निरीक्षक मिलन सिरोही, सुरेश पाल, राजेंद्र सिंह, अंशु मिश्रा, सुबोध सहाय, महिला हेड कांस्टेबल अनीता शर्मा, महिला कांस्टेबल ज्योति, स्वीटी,अंजलि, प्रीति, सोनी, मिथिलेश, शशि देवी, पारुल शर्मा, सोनी चौहान, आरती भट्ट आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सुबोध कुमार पाठक

बेबाक बोल जारी रहे तो नितिन गडकरी को उठाना पड़ सकता है और नुकसान, संघ भी है सख्त

दिल्ली / नितिन गडकरी को पिछले सप्ताह जब भाजपा के संसदीय बोर्ड से हटाया गया तो यह चौंकाने वाली बात थी। इसकी काफी चर्चा हुई थी और राजनीतिक पंडित भी इस बात को समझने की कोशिश में जुटे थे कि आखिर संघ के करीबी होने के बाद भी नितिन गडकरी के पर क्यों कतरे गए। भाजपा सूत्रों का कहना है कि नितिन गडकरी को भाजपा की शीर्ष निर्णायक संस्था से हटाने पर संघ भी सहमत था। फैसला लेने से पहले भाजपा की लीडरशिप ने संघ नेतृत्व से बात की थी और उसकी ओर से भी सहमति जताई गई थी। भाजपा और संघ के नेताओं का गडकरी को लेकर मानना है कि वह अपनी बेबाक बोलने की छवि में कैद होते दिखे हैं। पार्टी लीडरशिप को कई चीजें नागवार गुजरती रही हैं, लेकिन इसके बाद भी वह चुभने वाले बयान देते रहे हैं,

संघ ने भी गडकरी के बयानों को माना अनुशासनहीनता-

उनकी बेबाक टिप्पणियों को भाजपा नेतृत्व के अलावा संघ ने भी अनुशासनहीनता के तौर पर लिया है। संघ के नेताओं का भी मानना है कि यदि संगठन के कुछ नियम हैं तो फिर उन्हें सभी पर समान रूप से लागू किया जाना चाहिए। भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘नितिन गडकरी अपनी स्वायत्त छवि पेश करने की कोशिश करते रहे हैं। वह खुद को ऐसे दिखाते हैं, जैसे उन पर पार्टी के नियम लागू नहीं होते हैं।’ इसी के चलते भाजपा और संघ की लीडरशिप की इस बात पर सहमति है कि भले ही किसी नेता का बहुत बड़ा कद हो, लेकिन उसे संगठन में अनुशासनहीनता की छूट नहीं दी जा सकती।
नहीं माने तो अभी और ऐक्शन के लिए रहना होगा तैयार-
यही नहीं भाजपा और संघ लीडरशिप का मानना है कि यदि नितिन गडकरी अपनी बेबाक बयानों का सिलसिला खत्म नहीं करते हैं तो उन्हें और ऐक्शन झेलना पड़ सकता है। साफ है कि उनके खिलाफ और कार्रवाई हो सकती है यानी भविष्य में नितिन गडकरी को मंत्री पद भी गंवाना पड़ सकता है। पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि नितिन गडकरी सार्वजनिक तौर पर ही चुभने वाले बयान नहीं देते बल्कि निजी व्यवहार में भी अलग लाइन पर चले जाते हैं। यही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि नितिन गडकरी के बयानों को संघ की सहमति से की गई टिप्पणी के तौर पर मीडिया में पेश किया जाता था। यह बात संघ नेतृत्व को नागवार गुजरी है।

संघ की सलाह को भी नजरअंदाज करना पड़ा भारी-
सूत्रों के मुताबिक संघ लीडरशिप ने उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर ही रहने की सलाह दी थी, लेकिन नितिन गडकरी के उसे नजरअंदाज करने पर बात बिगड़ गई। दरअसल नितिन गडकरी ने हाल ही में यहां तक कह दिया था कि आज की राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए हो रही है और कई बार तो सियासत से ही संन्यास लेने का मन करता है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव में जब भाजपा को हार मिली थी, तब भी उन्होंने पार्टी नेतृत्व को चुभने वाली बात कही थी। हालांकि शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा जा रहा है कि उनके साथ नाराजगी वाली कोई बात नहीं है। किसी भी सीएम को संसदीय बोर्ड में न रखने की नीति के तहत ऐसा किया गया है।

ए एन एम प्रशिक्षण केंद्र में घुसी 3 फुट लम्बी विस्ख़ापर, सर्पमित्र डॉ आशीष ने किया रेस्क्यू

इटावा। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा के मुख्य परिसर में बने ए एन एम प्रशिक्षण केंद्र इटावा में एक 3 फ़ीट लम्बी वयस्क व लगभग 4 किलो वजनी विस्ख़ापर घुस आई जो कि एक पाइप में छुपी बैठी थी। तभी डिप्टी सीएमओ व ए एन एम टी सी जनपद इटावा के प्रभारी डॉ श्री निवास यादव ने कॉल करके मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कॉर्डिनेटर व नगर पालिका परिषद के ब्राण्ड एम्बेस्डर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी से सहायता माँगी। डॉ आशीष ने तत्काल मौके पर पहुँच कर उस विस्ख़ापर को पूरी सावधानी से सुरक्षित काबू में कर उसके सुरक्षित प्राकृतवास में ले जाकर छुड़वा दिया। डिप्टी सीएमओ डॉ श्री निवास ने सुरक्षित रेस्क्यू करने पर डॉ आशीष का विशेष आभार व्यक्त किया। वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष ने बताया कि, आजकल बरसात होने से ही ये वन्यजीव शहर में ज्यादा निकल रहे है। आपको बता दें कि, विस्ख़ापर मात्र देखने मे ही डरावनी लगती है लेकिन यह एक विषहीन प्राणी है जो भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित भी है। इसमें किसी प्रकार का कोई विष नही होता है। यदि कभी यह किसी को काट तो इलाज में लापरवाही करने से मात्र त्वचा में गैंगरीन (गलाव) हो सकता है। बाकी यह एक बेहद ही शर्मिला जीव है जो मनुष्यों को देखकर स्वयं ही कहीं न कहीं डरकर छिप जाता है। लोगों में आज भी एक भ्रांति है कि इसके चाट लेने से या फिर पलट जाने से लोग मर जाते है यह भ्रांति वैज्ञानिक रूप से बिल्कुल ही असत्य है। आजकल इनके प्राकृतवास में पानी भर जाने या नष्ट हो जाने से या आसपास बड़े पेड़ पौधे न होने की वजह से ये अक्सर घरों की छत पर भी चढ़ जाते है। अतः वेवजह ही विस्ख़ापर देखकर बिल्कुल भी न डरें। इसे मारने या नुकसान पहुंचाने पर वन्यजीव अधिनियम के तहत सुसंगत धारा के अंतर्गत कठोर कार्यवाही व जुर्माने का प्रावधान है। वही मौके पर मौजूद डॉ श्री निवास ने कहा कि, डॉ आशीष जनपद में वन्यजीव संरक्षण का बेहद ही सराहनीय कार्य कर रहे है और हमेशा ही समय समय पर लोगों की मदद भी करते रहते है। आज डॉ आशीष त्रिपाठी ने इसे सुरक्षित पकड़ा है जिसके लिये हम उनके विशेष आभारी है। विदित हो कि, डॉ आशीष पिछले कई वर्षों से इटावा जनपद में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये स्कूलों कालेजों में भी छात्र छात्राओं के बीच जाकर विशेष वन्यजीव संरक्षण एवं सर्पदंश जागरूकता अभियान भी चला रहे है। जिसका बड़ा असर यह हुआ है कि, कई वन्यजीवों को अब जीवनदान भी मिल रहा है व संस्था ओशन के द्वारा लगातार की जा रही जन जागरूकता के कारण लोगो ने वन्यजीवों को अब बिल्कुल मारना ही छोड़ दिया है।

*नगर पंचायत बकेवर की आज बोर्ड बैठक हुई संपन्न

बकेवर। नगर पंचायत बकेवर की आज बोर्ड बैठक संपन्न हुई। जिसमें मौजूद चेयरमैन , अधिशाषी अधिकारी एवं सभासदों/ प्रतिनिधियों की प्रमुख मौजूदगी में नगर स्तर पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव, और विकास कार्य पारित किए गए ।*
✍🏻 जिसमें पीपीएन मॉडल के आधार पर नगर पंचायत की खाली भूमि पर दुकानों का निर्माण , टेंपो स्टैंड निर्माण एवम उन पर किराया एवं ठेके की व्यवस्था, पे और यूज के आधार पर शौचालय प्रयोगीकरण, कबाड़ नीलामी की व्यवस्था, विज्ञापन स्टैंड की व्यवस्था, नगर में गोल चौराहा निर्माण, नगर के विभिन्न वार्डो के तहत पुलिया निर्माण, नाला सफाई, खम्बो पर बिजली सुधार एवं शाम को भी नगर में सफाई व्यवस्था के लिए नगर के मार्गों पर सफाई वाहन चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। अतः यह भी निर्णय लिया गया जो लोग अधिकृत सफाई गाड़ी में कूड़ा डालने की वजह, रोड पर कूड़ा फैलायेंगे उन पर नगर पंचायत द्वारा जुर्माना भी वसूल किया जाएगा ।
✍🏻उक्त बैठक में चेयरमैन विनोद दोहरे, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार, सभासद अनिल तिवारी, पुरुषोत्तम मिश्रा, प्रतिनिधि आदित्य मोहन शर्मा, दयासागर दोहरे, जहीर खां, उपासना पोरवाल, सीमा देवी, प्रीति दीक्षित, सौरभ , भूपेंद्र कुमार , अवनीत कुमार, महेश बाबू, शंभू बेगम, कुसुमा देवी, निजामुद्दीन सहित कर्मचारी सुक्रत शरण, बबलू त्रिपाठी आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

 

*संयुक्त प्रेस क्लब इटावा की कार्यकारिणी का 27 अगस्त को होगा पुनर्गठन*

इटावा। संयुक्त प्रेस क्लब इटावा की आम सभा की  बैठक 27 अगस्त 2022 को प्रातः 10:30 बजे गगन होटल के सामने एवं प्रकाश टॉकीज के निकट स्थित ब्रिटिश इंस्टीट्यूट पर होगी जिसमें कार्यकारिणी के पुनर्गठन को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा।*

*संयुक्त प्रेस क्लब इटावा के महामंत्री सुधीर मिश्र ने बताया कि संयुक्त प्रेस क्लब इटावा की अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन होगा। इसलिए जनपद इटावा के ग्रामीण तथा शहर क्षेत्र के पत्रकारों से इस आम सभा में सहभागिता कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह है।*

*महामंत्री ने कहा कि आम सभा में सहभागिता करने वाले सभी पत्रकार साथी अपने साथ पासपोर्ट साइज की दो फोटो,आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा जिस संस्थान से अधिकृत हैं (समाचार पत्र/न्यूज़ चैनल) उसकी फोटो कॉपी साथ लाएं जिससे वह संयुक्त प्रेस क्लब इटावा का सदस्य बनकर कार्यकारिणी में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर सकें।*

सर्किल रेट बढाने के विरोध में “रेपीडा” का शिष्ट मण्डल डीएम से मिला। पहले ही सर्वाधिक सर्किल रेट से कारोबार प्रभावित :विश्वजीत पुंडीर

सहारनपुर। रियल स्टेट प्लानर इन्वेस्टर और बिल्डर्स एसोसिएशन का एक शिष्ट मंडल,{रेपीडा} के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह पुंडीर के नेतृत्व में डीएम अखिलेश सिंह से मिला और ज़िले में प्रशासन द्वारा बढ़ाए गए सर्किल रेट से प्रभावित हुए व्यवसाय को लेकर अपना विरोध जताया।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए {रेपीडा} के प्रमुख कुलदीप धमीजा ने बताया कि जिलाधिकारी से हुई मुलाकात बहुत बेहतर रही है और इसके सुखद परिणाम आने की संभावना भी बढ़ी है। श्री धमीजा ने बताया कि अध्यक्ष ने डीएम को
यह भी बताया कि ज़िले में पहले से ही सर्किल रेट के कारण ज़मीनो की बिक्री कम हो गयी है, ऐसे में जो इस व्यवसाय से जुड़े लोग है बुरी तरह प्रभावित है।अतः सर्किल रेट को 5% से अधिक न बढ़ाया जाए बल्कि जहाँ बढ़ाने की जरूरत नही है वहां बिल्कुल भी नही बढ़ाया जाए। जिस पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कुलदीप सिंह धमीजा की बातों को ध्यान से सुनते हुए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।

कुलदीप धमीजा ने कहा कि उप निबन्धको से प्राप्त होने वाले राजस्व रिकॉर्ड को देखने से भी इसकी पुष्टि हो जाएगी।

जिलाधिकारी ने {रेपीडा} अध्यक्ष विश्वजीत पुंडीर की बातों को भी गंभीरता से सुनने के बाद इसका हल निकालने के लिए 27 तारीख को प्रतिनिधि मंडल को बुलाया जाएगा ताकि समस्या का निदान हो सके। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि विश्वजीत पुंडीर सिनेमा एसोसिएशन सहित कई अन्य सामाजिक संस्थाओ से भी जुड़े होने के कारण प्रशासन द्वारा उन्हें गंभीरता पूर्वक लिया जाता है। डीएम से वार्ता के लिए मिले शिष्ट मंडल में {रेपीडा} अध्यक्ष विश्वजीत पुंडीर सहित कुलदीप धमीजा, चेतन खट्टर, मास्टर बृजपाल सिंह, संजय अरोड़ा, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

100 गौवंश रखने की क्षमता वाली गौशाला की आधारशिला रखी

सहारनपुर । बेसहारा भटक रहे गौवंश की समस्या को लेकर एसडीएम संगीता राघव की जनसहयोग की अपील सार्थक सिद्ध हो गई है। जिसके अंतर्गत रेलवे रोड स्थित ग्राम समाज की करीब 3 बीघा भूमि पर एसडीएम संगीता राघव एवं देहात प्रधान पति अनुराग राणा ने गौशाला की आधारशिला रखी……

एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि कोशिश है कि आगामी 45 दिनों में गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाये। समाजसेवी अनुराग राणा ने गौशाला के लिए टीनशैड सहित अन्य आवश्यक कार्यों की जिम्मेदारी ली है…..

एसडीएम एवं अनुराग राणा की अपील पर नगर व क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों आदि ने बढ़ चढ़ कर सहयोग करना शुरू कर दिया है…..

रेलवे के नए बने अंडरपास पुल में भरा पानी,  निर्माण के दावों की खुली पोल

जसवंतनगर। क्षेत्र के बीबामऊ और देवी पुरा गांव के करीब दिल्ली हावड़ा और डीएफसीसी रेल मार्ग पर “अंडरब्रिजपास” पुल  में पानी भरने लगा है। ग्रामीणों को  इससे निकलने  के लिए भरे हुये पानी मे घुसकर जाना पड़ता है। हालात ये है कि पुल में बरसात का पानी 2 से 3 मीटर तक भर जाता है।

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर के गेट संख्या40सी पर बने यह  पुल रेलवे ने  अंडर पास  के लिए बनाया था और यह तीन जिलों के अलावा सैकड़ों गांव  को जोड़ने का संपर्क मार्ग साबित हुआ है ।

बलरई से तिजोरा गांव चौराहे होते ,अंडर पास पुल  के जरिये बीबामऊ गांव होते नेशनल हाइवे पर स्थित मीठेपुर गांव आसानी से पहुंचा जा सकता,  जहां से लखनऊ एक्सप्रेस वे नेशनल हाईवे से होते हुए आगरा,फिरोजाबाद ,करहल ,मैनपुरी,एटा,इटावा आदि जाया जा सकता। इस  अंडरपास रास्ते से हजारों लोगों का आना जाना प्रायः रहता है।
इसी प्रकार गेट संख्या34सी पर बने अंडर पास से लुधपुरा,केस्थ,सिद्दार्थ महाविद्यालय, प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राओं का इस अंडर पास से कचौरा बाईपास होते हुए शार्ट कट रास्ते से होते हुए बलरई, भदान, कचौरा घाट के अलावा सैकड़ो गाँव के लिए रास्ता जाता है लेकिन पानी भरे होने के कारण लोगों को किलोमीटर के हिसाब से चक्कर काट कर जाना पड़ता है।
मगर अंडर पास में पानी भरने के कारण रोजाना आने जाने वालों को  जिस तरह की भारी दिक्कतों का सामना  पड़ रहा,इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। 2 मीटर तक पानी भरे होने से किसी भी व्यक्ति ने जल्दबाजी में निकलने की ,तो हादसे का शिकार होसकता है।

इस अंडर पास को बंनाने में तकनीकी खामियों के चलते जलभराव की स्थिति बनी है। रेलवे या डीएफसीसी के कंस्ट्रक्सन विभाग को खामियां दूर करने के लिए जल निकासी के लिए विकल्प के तौर पर नाले या ड्रेनेज सिस्टम लगाना चाहिए, वरना लाखों की लागत से वने ये अंडर पास बरसात में सफेद हाथी ही साबित हो रहे हैं।जबकि अंडर पास में पानी भरने की स्थित में निकासी के लिए सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर भी लिखे गए हैं लेकिन जब उन नंबरों पर ग्रामीणों द्वारा कॉल की जाती है तो फोन उठता ही नहीं है।