Wednesday , October 23 2024

Editor

टीबी से डेंगू तक, इस वर्ष आठ टीकों के परीक्षण को मंजूरी; संक्रामक रोगों के खिलाफ सरकार का जोर

कोरोना महामारी में सफलता के बाद सरकार ने अब टीका विज्ञान से अन्य संक्रामक रोगों से भी निपटने का फैसला लिया है। सरकार की इसी टीका नीति के तहत इस साल आठ नए टीकों के परीक्षण को मंजूरी मिली है, जिनमें टीबी से लेकर डेंगू संक्रमण तक शामिल हैं।

इन आठ में से चार ऐसे टीके हैं, जिनका परीक्षण अंतिम चरण में है। यह पूरा होने के बाद देश के करोड़ों लोगों को इनका लाभ मिल सकता है। इसमें निमोनिया और आरएसवी जैसे वायरस के खिलाफ भी टीके शामिल हैं। अनुमान है कि अगले एक से दो साल में यह सभी परीक्षण पूरे होंगे। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने सरकार के साथ साझा रिपोर्ट में बताया है कि इस साल जनवरी से लेकर अगस्त माह के बीच कुल छह फार्मा कंपनी को आठ अलग-अलग टीकों पर परीक्षण की अनुमति दी है। यह फैसला सरकार के नौ सदस्यीय विशेषज्ञ कार्य समिति (एसईसी) की सिफारिश पर लिया गया।

इन बीमारियों पर होगा वार
हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई कंपनी को डिप्थीरिया, टिटनस, पर्टुसिस (संपूर्ण कोशिका), हेपेटाइटिस बी (आरडीएनए), निष्क्रिय पोलियोमाइलाइटिस और हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा प्रकार बी के टीका पर दूसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी है। इसी कंपनी को न्यूमोकोकल पॉलीसेकेराइड का टीका बनाने की मंजूरी भी मिली है जो न्यूमोकोकल रोग से बचाव कर सकती है। यह बीमारी न्यूमोकोकल बैक्टीरिया से होती है जो फेफड़ों का संक्रमण है। इसी तरह सरकार ने पेनेसिया बायोटेक कंपनी को डेंगू रोधी टीका पर तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी दी है।

टीबी के खिलाफ लंबे समय से जंग : टीबी संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार पिछले काफी समय से बीसीजी टीके को लेकर काम कर रही है। इसके तहत हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी को बीसीजी टीका का टीबी रोग से बचाव के लिए परीक्षण की अनुमति दी है। परीक्षण के प्रारंभिक परिणामों के आधार पर सीडीएससीओ ने तीसरे चरण के परीक्षण को भी शुरू करने की अनुमति दी है।

ज्यादा दिन नहीं टिकेगा आरएसवी वायरस : सीडीएससीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर साल रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यह फेफड़ों और श्वसन पथ में संक्रमण का कारण बनता है। सरकार की टीका नीति सूची में यह भी शामिल है, जिसके लिए जीएसके कंपनी को तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी है।

ऑनलाइन गेमिंग नियामक की सख्त जरूरत, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में सिफारिश

नई दिल्ली:  तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन गेमिंग के लिए इस समय एकीकृत नियामक की सख्त जरूरत है। गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) ने रिपोर्ट में सरकार से इसकी सिफारिश की है। इससे यूजर्स की सुरक्षा की जा सकेगी। किसी भी उभरती हुई तकनीक की तरह इस क्षेत्र के तेज विस्तार ने ग्राहकों की सुरक्षा और वित्तीय जोखिमों से संबंधित चुनौतियां पैदा कर दी है।

जीएनएलयू की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के आर्थिक विकास की क्षमताओं व यूजर्स की सुरक्षा के बीच संतुलन की जरूरत है। जीएनएलयू के निदेशक डॉ. संजीवी शांताकुमार ने कहा, यह रिपोर्ट व्यापक शोध एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से विमर्श के आधार पर तैयार की गई है। इसमें की गई सिफारिशें अगर लागू होती हैं तो भारत में इस उद्योग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

भरत में 50 करोड़ से ज्यादा गेमर्स हैं। चीन के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा यूजर्स वाला देश है। बावजूद इसके यूजर्स की सुरक्षा को लेकर कोई तैयारी नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के पूर्व वरिष्ठ निदेशक (साइबर लॉ एंड डाटा गवर्नेंस) राकेश माहेश्वरी ने कहा, इस रिपोर्ट से भारत में ऑनलाइन गेमिंग के नियमन को लेकर नया पहलू सामने आया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को यूजर्स को ऐसे साधन देकर मजबूत करना चाहिए, जिनसे वे अपनी गेमिंग को नियंत्रित कर सकें।

टीचर्स डे के दिन पहनेंगी ऐसी साड़ी तो सबसे स्टाइलिश दिखेगा अंदाज

हमारे देश में शिक्षक को माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है। एक शिक्षक बच्चे को बचपन से ही सही मार्ग पर चलने की राह बताता है। स्कूल के दिनों में ही शिक्षक बच्चों को अच्छे और गलत की पहचान करना बताते हैं, ताकि बच्चे बड़े होकर अपने घरवालों के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर पाएं।

शिक्षकों के इसी योगदान को सम्मान देने के लिए हर साल भारत में 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ये दिन शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी बेहद खास होता है। इस दिन विद्यार्थी अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

स्कूलों और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें विद्यार्थी अपने शिक्षकों को सम्मानित भी करते हैं। अगर आप भी एक शिक्षिका हैं और टीचर्स डे पर अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाना चाहती हैं तो अलग तरह की साड़ी पहनकर स्कूल या कॉलेज जाएं।

लहरिया प्रिंट

अगर कुछ पारंपरिक और क्लासी सा पहनने का विचार कर रहीं हैं तो इस तरह की लहरिया प्रिंट की साड़ी का चयन करें। लहरिया प्रिंट देखने में काफी प्यारा लगता है। इसे आप कॉलेज-स्कूल के साथ-साथ घर के कार्यक्रम में भी कैरी कर सकती हैं।

सूती साड़ी

गर्मी का मौसम है। इसी वजह से आप बिना सोचे ऐसी सूती साड़ी भी पहनकर स्कूल-कॉलेज जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी गर्मी और बारिश दोनों मौसम में काफी आरामदायक रहती है।

ब्लैक फ्लोरल साड़ी

ब्लैक रंग पसंद है तो इस साड़ी का चयन करें। ऐसी शिफॉन फैब्रिक की ब्लैक साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगी। इसके साथ अपने बालों को खुला ही रखें, उसी से आपका लुक अच्छा दिखेगा।

गुलाबी शिफॉन साड़ी

शिफॉन की साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप चाहें तो ऐसी गुलाबी शिफॉन की साड़ी पहनकर भी अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। ऐसी साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी।

प्रिंटेड लाल साड़ी

इस तरह की प्रिंटेड साड़ी देखने में प्यारी लगती है। ऐसे में आप इसे टीचर्स डे कि दिन अपने स्कूल और कॉलेज में पहनकर जा सकती हैं। इसके साथ ब्लाउज भी इसी तरह का पहनें, ताकि आपका लुक स्टाइलिश दिखे।

दिष्ट कप केक के साथ पसंदीदा शिक्षक को कहें धन्यवाद, 15 मिनट में खुद करें तैयार

हर साल हम सभी 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाते हैं। ये दिन उन सभी शिक्षकों को समर्पित होता है, जो पूरी लगन और सच्ची निष्ठा से छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने में अपना पूरा जीवन व्यतीत कर देते हैं।

दरअसल, इसी दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी होता है। वो एक महान शिक्षक और दार्शनिक थे, जिस वजह से उन्हीं के जन्मदिन के दिन हम शिक्षक दिवस मनाते हैं। शिक्षक दिवस के दिन सभी स्कूलों और कॉलेजों में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं, जिसमें विद्यार्थी अपने शिक्षकों को न सिर्फ सम्मानित करते हैं, बल्कि उनका शुक्रिया भी अदा करते हैं।

अगर आप इस टीचर्स डे पर अपने पसंदीदा शिक्षक को खास और अलग तरह से धन्यवाद कहना चाहते हैं, तो उनके लिए खुद कप केक तैयार करें। यहां हम आपको 15 मिनट में चॉकलेट कप केक तैयार करने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

कप केक बनाने का सामान
4 बड़े चम्मच मैदा
2 बड़े चम्मच चीनी
1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर
1/4 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
चुटकी भर नमक
3 बड़े चम्मच दूध
2 बड़े मक्खन
1/4 छोटा चम्मच वनीला एक्सट्रैक्ट
चम्मच चॉकलेट चिप्स

विधि

चॉकलेट कप केक बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े कटोरे में मैदा, चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और नमक डालें। सभी को अच्छी तरह मिलाएं ताकि कोई गांठ न रहे।

अब इसमें दूध, पिघला मक्खन और वनीला एक्सट्रैक्ट डालें। सभी चीजों को इस तरह के मिक्स करें कि इसका पतला बैटर तैयार हो जाए। बैटर सही से तैयार होने के बाद इसमें चॉकलेट चिप्स मिलाएं।

अब कप केक के मोल्ड लेकर पहले उसे मक्खन से चिकना करें। फिर उसमें आधा-आधा बैटर डालें। इन सभी कप केक को माइक्रोवेव में रखें और इसे 1 से 1.5 मिनट के लिए उच्च तापमान पर पकाएं।

जब आपको लगे कि ये पक गया है तो उसमें टूथपिक डालकर चेक कर लें। अगर टूथपिक साफ बाहर आ जाए, तो कपकेक तैयार है। इसे ठंडा करने के बाद इस पर आखिर में थैंक्यू कार्ड लगाएं। कप केक तैयार है। इसे आप अपनी पसंदीदा शिक्षक को तोहफे में दे सकते हैं।

विदेश में धमाल मचाएगी ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’, बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग

फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को 68वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। मशहूर निर्देशक रीमा कागती ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म महाराष्ट्र के छोटे से शहर मालेगांव की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। 9 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव के ‘क्रिएट’ सेगमेंट में इसका प्रदर्शन किया जाएगा।

इन सितारों ने किया है फिल्म में काम
इसे 10 अक्टूबर को प्रसिद्ध व्यू वेस्ट एंड और 12 अक्टूबर को ऐतिहासिक कर्जन सोहो सिनेमा में दिखाई जाएगा। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी प्रोडक्शन की फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को वरुण ग्रोवर ने लिखा है। इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

टीआईएफएफ में होगा वर्ल्ड प्रीमियर
फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 13 सितंबर को 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में होगा। फिल्म को फिल्म निर्माण और दोस्ती के इर्द-गिर्द बुना गया है। यह बताती है कि जब ये दो चीजें टकराती हैं तो क्या होता है।

नासिर शेख के जीवन पर बनी है फिल्म
‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ मालेगांव शहर के फिल्मकार नासिर शेख के जीवन पर आधारित है। यह प्राइम वीडियो की ओरिजनल फिल्म है। रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं।

दीपिका से लेकर युविका तक, किसी ने पति की गोद में तो किसी ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखाया बेबी बंप

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्रियां फिल्मों ही नहीं अपने हर फोटोशूट से फैंस के बीच तहलका मचाती रहती हैं। हाल ही में, दीपिका की मैटरनिटी शूट ने फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थी। दीपिका ही नहीं सोनम कपूर और बिपाशा बसु तक ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने मैटरनिटी फोटोशूट से फैशन जगत में तहलका मचा दिया था। चलिए आपको दिखाते हैं इन अभिनेत्रियों के ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट्स।

दीपिका पादुकोण
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में, अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें साझा कर फैंस की खूब तारीफें बटोरी थीं। दीपिका पादुकोण के ब्लैक एंड व्हाइट मैटरनिटी फोटोशूट को काफी पसंद किया जा रहा है। अभिनेत्री ने इन फोटोशूट को साझा कर उन ट्रोल्स को जवाब दिया है, जो उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे। यही नहीं, अभिनेत्री के पति रणवीर सिंह ने इसे अपने इंस्टाग्राम की डीपी भी लगा दी है।

युविका चौधरी
टीवी एक्ट्रेस और प्रिंस नरूला की पत्नी युविका चौधरी भी जल्द ही मां बनने वाली हैं। दीपिका के बाद युविका ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट से लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी है। बता दें कि युविका और प्रिंस छह साल के बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। हालांकि, काफी सालों से युविका की प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगाया जा रहा था, लेकिन अभिनेत्री ने इस साल जून में इसका एलान किया था।

बिपाशा बसु
दीपिका और युविका से पहले बिपाशा बसु भी अपने बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। बिपाशा ने ऑफ शोल्डर ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में तस्वीरें साझा कर एक नया ट्रेंड स्थापित कर दिया था।

करीना कपूर
जेह की प्रेग्नेंसी के वक्त भी करीना कपूर के मैटरनिटी फोटोशूट ने भी इंटरनेट पर आग लगा दी थी। अभिनेत्री ने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें साझा कर फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

ऋचा चड्ढा
हाल ही में बेटी के जन्म से पहले मां बनी ऋचा चड्ढा ने शर्ट को अनबटन कर पति अली फजल की गोद में लेटर मैटरनिटी फोटोशूट कराया था, फैंस को अभिनेत्री का यह फोटोशूट काफी पसंद भी आया था।

‘कॉल मी बे’ के प्रीमियर पर लगा सितारों का जमावड़ा, सारा से लेकर करण जौहर तक हुए शामिल

अनन्या पांडे के शो ‘कॉल मी बे’ का ब्लू कार्पेट प्रीमियर 4 सितंबर को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। यह शो 6 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। चंकी पांडे और भावना पांडे अपनी बेटी का समर्थन करने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

सफेद शर्ट और काली पैंट में करण जौहर काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने लुक को मोटो रिम वाले चश्मे से पूरा किया था। सुहाना खान भी अपनी बचपन की दोस्त अनन्या की पहली वेब सीरीज के प्रीमियर पर नजर आईं। उन्होंने खूबसूरत सफेद और गुलाबी फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी।

सारा अली खान ब्लैक डेनिम जंपसूट में इवेंट में पहुंचीं। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, तमन्ना भाटिया ऑल ब्लैक लुक में कहर बरपाती नजर आईं।करिश्मा तन्ना भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अभिनेत्री सफेद रंगी ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही थीं। ‘कॉल मी बे’ के प्रीमियर पर वेदांग रैना को भी देखा गया। वह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ ‘जिगरा’ में नजर आएंगे।

डायना पेंटी बेज रंग के आउटफिट में नजर आईं। खुशी कपूर भूरे रंग की लंबी आस्तीन वाली शर्ट और लंबी डेनिम स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, मीजान जाफरी ने नीली शर्ट के साथ नीली डेनिम जींस पहनकर प्रीमियर में शिरकत की। उनके अलावा कार्यक्रम में उर्फी जावेद, इब्राहिम अली खान, उर्वशी रौतेला, सयानी गुप्ता, आनंद एल राय, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी नजर आए।

आज का राशिफल: 05 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारियों से भरा रहने वाला है। आपके मन में कुछ बेवजह की उलझनें और तनाव होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में भी आप मन मुताबिक काम ना मिलने से थोड़ा परेशान रहेंगे। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में देरी हो सकती है, जिसके लिए आप अपने मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आपको कहीं घूमने फिरने जाते समय अपने पिताजी से पूछकर जाना बेहतर रहेगा। आपको किसी परिवार के सदस्य की सेहत की चिंता सता सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आपको किसी काम को करने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा। आपको किसी बात को लेकर यदि क्रोध आए, तो फिर भी आप किसी से कोई ऐसी वैसी बात ना बोले। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको कोई जोखिम भरा काम करने से बचना होगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को सोच समझकर धन लगाना होगा। आप किसी घर, मकान, दुकान आदि के खरीदारी की योजना बना सकते हैं, जिसमें आपको धन की कमी के कारण कोई लोन आदि लेना पड़ सकता है। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित था, तो आपको उसमें कोई समस्या हो सकती है, जिसके लिए आपको भागदौड़ करनी होगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कारोबार में आपको बड़ा ऑर्डर मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम को करने की योजना बना सकते हैं। आप अपने पिताजी से कुछ जरूरी कामों को लेकर टिप्स ले सकते हैं, जिससे आप अपने बिजनेस में आगे बढ़ेंगे। आपकी किसी गलती को लेकर आपको पछतावा रहेगा। मित्रों के साथ आप किसी पार्टी आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और कहीं घूमने फिरने जाने से पहले आपको अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपका कारोबार पहले से अच्छा रहेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी, लेकिन आप अपनी संतान से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। आपके दिए गए सुझावों का कार्यक्षेत्र में खूब स्वागत होगा और आप अपने घर परिवार में सुख सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिसमें आप धन भी अच्छा खासा खर्च करेंगे। आपको कुछ बचत की योजना भी बनानी होगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन करने की योजना बना सकते हैं। आपको अपने कामों को लेकर किसी पर ज्यादा डिपेंड नहीं रहना है। परिवार में सदस्यों में कोई खटपट चल रही थी, तो वह दूर होगी और रिश्तों में मजबूती आएगी। आपका कोई पुराना लेनदेन आपको परेशान करेगा। आप नौकरी में अपने कामों में कोई डील दे सकते हैं, जिस कारण आपके बॉस आपसे नाराज रहेंगे। आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे आपके काम लटकाने की संभावना है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर समस्या रहेगी और आपके मन में भी उथल-पुथल बनी रहेगी। आपको यदि कोई पारिवारिक समस्या लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो आप उसे दूर करने के लिए परिवार के सदस्यों को बिठाकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। आप किसी नए वाहन के खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेगी।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। नौकरी में बदलने का यदि आप प्रयास कर रहे हैं, तो आपको किसी पुराने छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आने की संभावना है, लेकिन आप उसमें भी थोड़ा सोच समझकर की कदम बढ़ाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, जो विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वह आज आवेदन कर सकते हैं। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच विचार करके करनी होगी, नहीं तो उन्हें आपकी बात बोली लग सकती है। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको आज अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता रहेगी, क्योंकि यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं। आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को इस सप्ताह अपनी मेहनत पर भरोसा रखना होगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पहले व्यतीत करेंगे। आपको किसी काम को लेकर अपनी बुद्धि और विवेक का पूरा इस्तेमाल करना होगा। आपको किसी काम के चलते अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियां को लेकर थोड़ा सतर्क रहेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। परिवार में लोगों का भरोसा आप आसानी से जीत पाएंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी कुछ नए कामों के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। जीवनसाथी के व्यवहार को लेकर आपकी उनसे खटपट रहेगी। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने को मिल सकता है। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आज का दिन आनंदमय रहेगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप किसी नए काम को शुरू करने के लिए अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपको अपनी सेहत को लेकर कोई चिंता हो सकती है, जिसमें आप डील बिल्कुल ना दें। पारिवारिक जिम्मेदारियां को आपको समय रहते पूरा करना होगा। आपको किसी बात को लेकर बेवजह टेंशन नहीं लेनी है।

भारत की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ी,व्यापार लागत घटी; एक लाख करोड़ डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करेगा देश

वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत निर्यात के मोर्चे पर अच्छी स्थिति में है। देश वैश्विक व्यापार में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है। विश्व बैंक ने कहा, भारत 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर का वस्तु निर्यात लक्ष्य हासिल करने में सक्षम है। हालांकि, इसके लिए तीन उपाय करने होंगे। ये उपाय हैं…व्यापार लागत को घटाना, कारोबारी बाधाएं कम करना और अधिक-से-अधिक देशों तक पहुंच बढ़ाना। इसके अलावा, भारत को अपने निर्यात बास्केट में विविधता लाने के साथ वैश्विक मूल्य शृंखलाओं का लाभ भी उठाना होगा।

विश्व बैंक ने मंगलवार को जारी ‘इंडिया डेवलपमेंट अपडेट’ रिपोर्ट में कहा, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए व्यापार की महत्वपूर्ण भूमिका है। महामारी के बाद वैश्विक मूल्य शृंखलाओं के पुनर्गठन ने भारत के लिए कारोबार के मोर्चे पर अवसर पैदा किए हैं। भारत ने राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति और डिजिटल पहलों के जरिये अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता को बढ़ाया है, जिससे व्यापार लागत में कमी आ रही है। हालांकि, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाएं बढ़ने से व्यापार केंद्रित निवेश की संभावनाएं सीमित हो सकती हैं।

इन क्षेत्रों में निर्यात बढ़ाने की संभावनाएं
विश्व बैंक के भारत में निदेशक ऑगस्ते तानो कोउमे ने कहा, भारत अपनी वैश्विक व्यापार क्षमता का लाभ उठाकर कारोबार को और बढ़ा सकता है। वह आईटी, व्यावसायिक सेवाओं और फार्मा निर्यात में उत्कृष्ट है। भारत के पास वस्त्र, परिधान और फुटवियर के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स व हरित प्रौद्योगिकी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं। इससे निर्यात बास्केट में विविधता भी आएगी। विश्व बैंक के वरिष्ठ अर्थशास्त्री रैन ली एवं नोरा डिहेल ने कहा, उत्पादन की बढ़ती लागत व घटती उत्पादकता से वैश्विक परिधान निर्यात में भारत का हिस्सा 2022 में 3 फीसदी रह गया। 2018 में यह 4 फीसदी था।

विदेशी मुद्रा भंडार : रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
रिपोर्ट के मुताबिक, चालू खाते के घाटे में कमी और मजबूत विदेशी पोर्टफोलियो निवेश के कारण भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इस साल अगस्त की शुरुआत में बढ़कर 670.1 अरब डॉलर के सार्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

जीडीपी : बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज
रिपोर्ट में कहा गया है, भारतीय जीडीपी की रफ्तार दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले सबसे तेज बनी हुई है। इसे कृषि क्षेत्र, ग्रामीण मांग, निजी खपत और निवेश से समर्थन मिल रहा है। 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2 फीसदी की मजबूत रफ्तार से आगे बढ़ी थी। इसे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में निवेश और रियल एस्टेट क्षेत्र में घरेलू निवेशकों में वृद्धि से बढ़ावा मिला था।

क्या भारत निर्यात के मामले में बांग्लादेश-वियतनाम से पिछड़ा? विश्व बैंक ने रिपोर्ट में दिया जवाब

भारत का वैश्विक व्यापार इसकी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ तालमेल नहीं रख पाया है। देश कम लागत वाले विनिर्माण निर्यात केंद्रों के रूप में बांग्लादेश और वियतनाम जैसे प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ रहा है। विश्व बैंक ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है।बहुपक्षीय ऋणदाता विश्व बैंक ने मंगलवार को एक अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले एक दशक में भारत के सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार में गिरावट आई है। बावजूद इसके यह आर्थिक रूप से मजबूत है।

विश्व बैंक के अनुसार, परिधान, चमड़ा, वस्त्र और जूते के वैश्विक निर्यात में देश की हिस्सेदारी 2002 के 0.9% से बढ़कर 2013 में 4.5% के शिखर पर पहुंच गई। लेकिन उसके बाद 2022 में यह घटकर 3.5% रह गई। इसके विपरीत, इन वस्तुओं के वैश्विक निर्यात में बांग्लादेश की हिस्सेदारी 5.1% तक पहुंच गई, जबकि वियतनाम की हिस्सेदारी 2022 में 5.9% रही।

ऋणदाता ने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने और गहन श्रम आधारित विनिर्माण के मामले में चीन के पिछड़ने की स्थिति का लाभ उठाने के लिए जल्दी कदम उठाने चाहिए। भारत को व्यापार लागत कम करने, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने और व्यापार समझौतों को संशोधित करने की आवश्यकता होगी।

विश्व बैंक की एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री नोरा डिहेल ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, “यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर भारत ध्यान केंद्रित कर सकता है।” यह कदम उठाने का समय है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षा भारत को विनिर्माण केंद्र बनाने की है। कारोबार जगत चीन से अपनी आपूर्ति शृंखलाओं में विविधता ला रहा है। मोदी सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स और चिप-मेकिंग जैसे उद्योगों में निवेश आकर्षित करने के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी खर्च की है।