Saturday , October 26 2024

Editor

भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता आज करेंगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, स्पीकर के अपमान का कांग्रेस पर लगा आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा गैरसैंण सदन में कांग्रेस विधायकों ने राज्य की पहली महिला स्पीकर का अपमान किया है। जो पूरे प्रदेश की मातृशक्ति का अपमान है।  भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता प्रदेश भर में प्रदर्शन करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता सभी जिलों में प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस के महिला विरोधी चेहरे को जनता के सामने लाकर आरोपी विधायकों से सार्वजनिक माफी की मांग करेंगे। उन्होंने कहा राज्य के निर्माण से लेकर राज्य के विकास में मातृशक्ति का अहम योगदान रहा है।

कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर न केवल सांविधानिक परंपरा और अनुशासन को तार-तार किया,  स्पीकर चेयर पर बैठी मातृशक्ति का जानबूझकर अपमान किया। यह अपमान विधानसभा अध्यक्ष का नहीं बल्कि राज्य की 60 लाख महिलाओं का अपमान है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को मातृशक्ति का आगे बढ़ना एवं अहम जिम्मेदारियों को निभाना स्वीकार नहीं है। भाजपा मातृशक्ति के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

ब्रिटेन: सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा एलिजाबेथ द्वितीय का कोहिनूर हीरा

विवादास्पद औपनिवेशिक काल के हीरे कोहिनूर को मई में ‘टॉवर ऑफ लंदन’ में आयोजित सार्वजनिक प्रदर्शनी में ‘विजय के प्रतीक’ के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। कोहिनूर हीरा भारत का है।

ब्रिटेन के महलों का प्रबंधन देखने वाली संस्था ‘हिस्टोरिक रॉयल पैलेसेज’  ने इस कहा था कि प्रदर्शनी में कोहिनूर के इतिहास को भी प्रदर्शित किया जाएगा। दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताज में यह हीरा जड़ा हुआ है, ।

इस साल 6 मई को महाराजा चार्ल्स द्वितीय और उनकी पत्नी कैमिला की ताजपोशी होनी है, जिसमें कैमिला यह ताज नहीं पहनेंगी।  महारानी एलिजाबेथ के ताज में जड़े कोहिनूर के इतिहास को विजय के प्रतीक के रूप में बयां किया जाएगा। इसमें वह इतिहास भी शामिल है, जब यह हीरा मुगल साम्राज्य, ईरान के शाहों, अफगानिस्तान के अमीरों और सिख महाराजाओं के पास हुआ करता था।’

फारसी भाषा में कोहिनूर का अर्थ प्रकाश पर्वत होता है। यह हीरा महाराजा रणजीत सिंह के खजाने में शामिल था,  महारानी विक्टोरिया को भारत की महारानी बनाए जाने से कुछ वर्ष पहले यह उनके कब्जे में चला गया था।

ब्रिटेन में हुई ताजपोशियों में यह हीरा आकर्षण का केंद्र रहा है। महाराजा चार्ल्स द्वितीय और उनकी पत्नी कैमिला की ताजपोशी के बाद यह हीरा ‘टावर ऑफ लंदन’ में आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।

ऑलराउंडर युवराज सिंह ने की ऋषभ पंत से मुलाकात कहा-“अभी छोटे-छोटे कदम यह चैंपियन फिर से…”

 भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह चैंपियन खिलाड़ी फिर से अपनी चमक बिखेरेगा।

वनडे विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद युवराज को पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। युवराज ने अमेरिका में इलाज कराया और फिर भारतीय टीम में वापसी की।

युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया,”अभी छोटे-छोटे कदम। यह चैंपियन फिर से अपनी चमक बिखेरेगा। उससे मिलना और उसके साथ हंसना अच्छा लगा। क्या सकारात्मक सोच वाला और हमेशा हंसने वाला लड़का है। ईश्वर आपको और शक्ति प्रदान करें ऋषभ पंत।’

तरणताल के करीब टहलते हुए दिख रहे थे। पंत इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे। उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया है।पंत पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली देहरादून मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। तब वह अपने गृह नगर रुड़की जा रहे थे।

1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला, टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
 ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके लगे. बीमार होने की वजह से एलेक्स कैरी होटल लौट गए हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की और पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन,ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

दो बेटियों के पिता से शादी करेंगी शालीन भनोट की एक्स वाइफ, मेहंदी लगते ही खिला एक्ट्रेस का चेहरा

एक्टर शालीन भनोट की एक्स वाइफ और टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। दलजीत जल्द ही यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग सात फेरे लेने जा रही हैं।  दलजीत की मेहंदी सेरेमनी का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दलजीत कौर के हाथों पर मेहंदी लगाई जा रही है। इसके बाद वह अपने हाथों में लगी मेहंदी फ्लॉन्ट करती बेहद खुश नजर आती हैं।

दलजीत कौर और निखिल पटेल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। जहां धीरे-धीरे बातचीत के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों अपनी शादी को अंजाम दे रहे हैं।

गौरतलब है कि दलजीत कौर की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट के साथ हुई थी।  दलजीत के होने वाले पति निखिल पटेल भी पहले से शादीशुदा है और उनकी दो बेटिया हैं।

करीबन डेढ़ सालों तक एक-दूसरे से अलग रहे थे भाग्यश्री और हिमालय, 30 साल बाद बताई सचाई

ई दिल्ली- 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’  से भाग्यश्री ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था.फिल्म से इस एक्ट्रेस ने ऑडियंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी.
एक्ट्रेस की शादी में सलमान खान और सूरज बड़जात्या सहित केवल कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.हिमालय दासानी  संग शादी के बाद एक्ट्रेस ने फैसला किया था कि वह केवल अपने पति के साथ ही फिल्में करेंगी. भाग्यश्री और हिमालय तीन फिल्मों में साथ नजर आए थे, लेकिन एक भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.
भाग्यश्री और हिमालय को बॉलीवुड का एक ऐसा कपल माना जाता था जिसके बीच में शायद ही कभी कोई झगड़ा हुआ होगा. लेकिन शादी के 30 सालों बाद इस एक्ट्रेस ने अपने पति से जुड़ा एक बेहद शॉकिंग खुलासा किया था.

अक्सर पति संग रोमांस करते दिखने वाली इस एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन दोनों का रिश्ता उतना भी परफेक्ट नहीं है करीबन डेढ़ सालों तक एक-दूसरे से अलग रहे थे. वह एक ऐसा दौर था जब ये एक्ट्रेस सोचती थीं कि अगर उनकी शादी किसी और से हो जाती तो वह कैसे जीतीं. भाग्यश्री ने कहा था कि वह इतना डरावना दौर था कि आज भी वो पल याद करके उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

फिल्म ‘ज्विगाटो’ सिल्वर स्क्रीन पर आधी अधूरी कहानी के साथ आई नजर, फिल्म ऐसा फीडबैक

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं।6 साल पहले कपिल की फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज हुई थी जिसके बाद अब उनकी ज्विगाटो आ गई है। आज 17 मार्च को फिल्म रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने पर आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का रिव्यू।

फिल्म एक ऐसे  परिवार की कहानी है जिस पर आर्थिक मुसीबत आ पड़ी है।  ज्विगाटो के लीड रोल को अपनी नौकरी से हाथ धोने के बाद फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करना पड़ रहा है। पत्नी प्रतिमा चाहती है कि वह भी कुछ काम कर ले। दोनों के दो बच्चे हैं, स्कूल में पढ़ते हैं। घर पर बूढ़ी मां भी है। अब एक तरफ नौकरी का संघर्ष है तो दूसरी तरफ परिवार की जिम्मेदारियों हैं और इन दो पाटों के बीच पिसती सी चलती है फिल्म ‘ज्विगाटो’ की कहानी।

फिल्म में वो रियालिटी नहीं दिखी जिसस वास्तव में लोवर मिडिल क्लास की फैमिली हर दिन रूबरू होती होगी। बेशक इस फिल्म पर और रिसर्च की जरूरत थी। पहली बात तो फिल्म कहानी में ही मात खा जाती है।

अभिनय की तो लीड रोल में नजर आने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा का अभिनय फीका साबित हुआ।  यह नंदिता दास के साथ ही साथ कपिल शर्मा की बतौर एक्टर तीसरी फिल्म है।

ऑस्कर अवार्ड में हुआ भेदभाव, काट दी गई गुनीत मोंगा की स्पीच, नहीं मिला बोलने का मौका

स्कर 2023 भारत के लिए काफी खास रहा है। भारत की झोली में दो अवॉर्ड गिरे। जिनमें से एक आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को मिला वहीं दूसरा पुरस्कार गुनीत मोंगा द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिला।

गुनीत मोंगा को स्टेज पर ऑस्कर पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। दोनों की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। वहीं इन दिनों एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि गुनीत मोंगा को स्टेज पर स्पीच नहीं देने दिया गया.

गुनीत मोंगा की फिल्म डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्पर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। जहां एक और कार्तिकी गोंसाल्विस को बोलने दिया गया। गुनीत मोंगा की स्पीच को काट दिया गया। इस बारे में खुद गुनीत मोंगा ने रिएक्शन दिया है।

गुनीत मोंगा ने कहा, मेरा भाषण काटे जाने से मैं बहुत निराश थी, मेरे लिए यह एक सदमा था। मैं बस इतना कहना चाहती थी कि भारतीय प्रोडक्शन में यह भारत का पहला ऑस्कर है, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मैं बहुत खुश थी, बोलना चाह रही थी, लेकिन बोलने नहीं दिया गया। लेकिन पश्चिमी मीडिया इस बात की खिंचाई कर रहा है कि मुझे बोलने का मौका नहीं मिला।

गुनीत मोंगा ने आगे कहा, इस बात से लोग आहत हैं। सोशल मीडिया पर भी वीडियो और ट्वीट डाले गए हैं कि मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। भारत के लिए यह खास पल था, जो कि मुझसे छीन लिया गया।

पति और फॅमिली के साथ कुछ इस तरह आलिया भट्ट ने सेलिब्रेट किया अपना 30वां जन्मदिन

बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं।

एक्ट्रेस ने बीते दिन अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया।  आलिया भट्ट ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। 15 मार्च को आलिया 30 साल की हो गईं। आलिया ने लंदन में रणबीर कपूर, अपनी बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यू मॉम आलिया अपनी बेटी राहा को भी लंदन ले गई थी।

बता दे की आलिया ने अपने बर्थडे की तस्वीरें शेयर करते के साथ कैप्शन में थर्टी यानी की 30 लिखा हैं। वही अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर ढेरो स्टार्स कमेंट कर लगातार आलिया को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दे की आलिया मां बनने के बाद फिर से काम पर लौट गयी हैं। जहां एक्ट्रेस ने अपने जिस प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ा था उसे वापस से पूरा करने में लग गयी हैं।

कंगना रनौत से झगडे पर बोली तापसी पन्नू- “मैं क्या कहूं…मुझे अब बुरा नहीं लगता”

बॉलीवुड की पंगा क्वीनकंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. कई दफा तो उन्होंने सामने से बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों से पंगा लिया है. कंगना अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों का हिस्सा भी बनी रहती हैं. हमने अक्सर कंगना को नेपोटिज्म पर बात करते हुए सुना है.

उन्होंने तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी और बी ग्रेड एक्टर कह दिया था.कंगना और तापसी के बीच कड़वाहट पैदा हो गई थी. तापसी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि वह कभी कंगना से बात करेंगी या नहीं.

 

इंटरव्यी के दौरान तापसी को फिर से कंगना संग पुराना किस्सा याद दिलाया गया और पूछा गया कि क्या वह कंगना से मिली थी. इस पर तापसी ने कहा कि, “मैं क्या कहूं. मुझे अब बुरा नहीं लगता.

ईमानदारी से मुझे नहीं पता. मैं उनसे पिंक की स्क्रीनिंग पर मिली थी जब मैं इंडस्ट्री में शामिल हुई थी, इसलिए यह सिर्फ एक गेस्ट की ग्रिटिंग करने , ‘हैलो’ और ‘धन्यवाद’ कहने जैसा था. तापसी ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा, “अगर ऐसी कोई सिच्यूएशन आती है जहां वह मेरे सामने है, तो मैं जाऊंगी और हैलो कहूंगी. मैं मुंह फिरा के नहीं जाउंगी.