Saturday , October 26 2024

Editor

पति और फॅमिली के साथ कुछ इस तरह आलिया भट्ट ने सेलिब्रेट किया अपना 30वां जन्मदिन

बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं।

एक्ट्रेस ने बीते दिन अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया।  आलिया भट्ट ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। 15 मार्च को आलिया 30 साल की हो गईं। आलिया ने लंदन में रणबीर कपूर, अपनी बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यू मॉम आलिया अपनी बेटी राहा को भी लंदन ले गई थी।

बता दे की आलिया ने अपने बर्थडे की तस्वीरें शेयर करते के साथ कैप्शन में थर्टी यानी की 30 लिखा हैं। वही अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर ढेरो स्टार्स कमेंट कर लगातार आलिया को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दे की आलिया मां बनने के बाद फिर से काम पर लौट गयी हैं। जहां एक्ट्रेस ने अपने जिस प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ा था उसे वापस से पूरा करने में लग गयी हैं।

कंगना रनौत से झगडे पर बोली तापसी पन्नू- “मैं क्या कहूं…मुझे अब बुरा नहीं लगता”

बॉलीवुड की पंगा क्वीनकंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. कई दफा तो उन्होंने सामने से बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों से पंगा लिया है. कंगना अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों का हिस्सा भी बनी रहती हैं. हमने अक्सर कंगना को नेपोटिज्म पर बात करते हुए सुना है.

उन्होंने तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी और बी ग्रेड एक्टर कह दिया था.कंगना और तापसी के बीच कड़वाहट पैदा हो गई थी. तापसी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि वह कभी कंगना से बात करेंगी या नहीं.

 

इंटरव्यी के दौरान तापसी को फिर से कंगना संग पुराना किस्सा याद दिलाया गया और पूछा गया कि क्या वह कंगना से मिली थी. इस पर तापसी ने कहा कि, “मैं क्या कहूं. मुझे अब बुरा नहीं लगता.

ईमानदारी से मुझे नहीं पता. मैं उनसे पिंक की स्क्रीनिंग पर मिली थी जब मैं इंडस्ट्री में शामिल हुई थी, इसलिए यह सिर्फ एक गेस्ट की ग्रिटिंग करने , ‘हैलो’ और ‘धन्यवाद’ कहने जैसा था. तापसी ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा, “अगर ऐसी कोई सिच्यूएशन आती है जहां वह मेरे सामने है, तो मैं जाऊंगी और हैलो कहूंगी. मैं मुंह फिरा के नहीं जाउंगी.

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने निकाली रिक्त पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नौकरी की तलाश कर रहे भटक रहे युवाओं के लिए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया  एक सुनहरा अवसर है। इसके लिए FCI ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) और असिस्टेंट जनरल मैनेजर  के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

 कुल रिक्तियों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) के 26 और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM) के 20 पद भरे जाएंगे.
कुल पदों की संख्या- 46

चयन मानदंड
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

आवश्यक योग्यता
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एई): उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. E-3 या L-11 के ग्रेड में समकक्ष पद धारण करने वाले सहायक अभियंता के पद पर न्यूनतम 05 वर्ष का कार्य अनुभव।

GATE 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान , कानपुर ने 16 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग  का बहुप्रतीक्षित परिणाम जारी कर दिया है। GATE 2023 परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को विभिन्न स्थानों पर हुई थी।

आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

अपनी लॉगिन साख दर्ज करें।

अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें।

GATE 2023 परीक्षा भारत में IIT, NIT और कई अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (ME, MTech, MS और Direct PhD) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

GATE स्कोर का उपयोग विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों  द्वारा भर्ती उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है। परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा GATE 2023 रिक्ति विवरण की घोषणा की जाएगी।

स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में आज दिखी बढ़त, सेंसेक्स में दिखी 0.62 प्रतिशत मजबूती

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज (शुक्रवार) अच्छी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे बिकवाली का दबाव बढ़ता गया।
बाजार पर बिकवाली का दबाव बना रहा। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 2.51 प्रतिशत से लेकर 2.17 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,917 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,483 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 434 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

भारत में ऐपल एयरपॉड असेंबल करने के लिए नया संयंत्र किया जाएगा स्थापित

फॉक्सकॉन  टेक्नोलॉजी समूह देश में ऐपल एयरपॉड असेंबल करने के लिए नया संयंत्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है। यह इकाई तेलंगाना या कर्नाटक में स्थापित करने पर बातचीत चल रही है और यह निवेश लगभग 20 करोड़ डॉलर होने की संभावना है।

ताइवान की कंपनी ने कुछ ही दिन पहले फॉक्सकॉन के वैश्विक मुख्य कार्या​धिकारी योंग लुई की भारत यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए इन राज्यों में निवेश के वास्ते करार पर हस्ताक्षर किए थे।

 Apple Inc पहले ही भारत में एयरपॉड्स के साथ एक अप्रत्यक्ष को​शिश कर चुकी है, क्योंकि पुणे में इसकी अमेरिका की आपूर्तिकर्ता जैबिल इंक पहले से ही एयरपॉड एनक्लोजर की आपूर्ति कर रही है और इसे चीन तथा वियतनाम के कारखानों को भेज रही है।

वर्तमान में क्यूपर्टिनो की कंपनी कई आपूर्तिकर्ताओं के साथ चीन और वियतनाम में एयरपॉड का निर्माण करती है, जिनमें लक्सशेयर प्रेसिजन इंडस्ट्रीज और इन्वेंटेक सबसे बड़ी कंपनियां हैं। लक्सशेयर भारत में नई नहीं है।

Gold and Silver में निवेश करने का सुनेहरा मौका, यहाँ जानिए ताज़ा भाव

आज सुबह देश के बड़े शहरों में Gold and Silver में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है।ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं।

आज गोल्ड का रेट 58159 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 58341 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार आज सोना 182 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है।

सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 723 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 2 फरवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने किया खुलासा-“भारतीय स्टार्टअप्स के एसवीबी में एक अरब डॉलर जमा “

प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सैकड़ों भारतीय स्टार्टअप्स के तालाबंदी झेलने वाले बैंक एसवीबी में एक अरब डॉलर से अधिक जमा थे। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने साथ ही यह भी सुझाव दिया कि स्थानीय बैंकों को स्टार्टअप्स को दिए जाने वाले ऋण का दायरा बढ़ाना चाहिए।

 जिसके पास 2022 के अंत में 209 अरब डॉलर की संपत्ति थी। जमाकर्ताओं ने एक ही दिन में बैंक से 42 अरब डॉलर की निकासी कर ली जिससे यह दिवालिया हो गया। प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने  ट्विटर स्पेस चैट में कहा, “मुद्दा यह है कि हम आने वाले महीने में अपनी सभी अनिश्चितताओं के साथ जटिल सीमा पार अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली पर निर्भर होने के बजाय स्टार्टअप को भारतीय बैंकिंग प्रणाली में कैसे बदल सकते हैं?”

चंद्रशेखर ने इस सप्ताह 460 से अधिक हितधारकों से मुलाकात की, जिसमें एसवीबी के बंद होने से प्रभावित स्टार्टअप भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि मुलाकात के बाद उन्होंने अपने सुझाव वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दे दिए हैं।

आज शाम नाश्ते में बनाए कटोरी चाट, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

आलू – 2 (उबले और मैश्ड)
अंडा -1

कॉर्नफ्लोर – 1 बड़ा चम्मच उबले
काले चने- 1 कप कटा
खीरा और गाजर – 1 कप (उबला व बारीक कटे)
मकई – 1/2 कप
दही – 2 बड़े चम्मच नमक
काली मिर्च, चाट मसाला धनिया- स्वाद अनुसार यह
मूंगफली- एक मुट्ठी
सेव- जरूरत अनुसार

विधि

. सबसे पहले ओवन को 280 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करें।
. एक बाउल में मैश्ड आलू, अंडा, कॉर्नफ्लोर और थोड़ा नमक मिलाएं।
. तैयार मिश्रण को छोटी-छोटी कटोरी के पीछे चिपकाएं ताकि कटोरी की शेप जाएं।
. इसे सुनहरा भूरा होने तक बेक्ड करें।
. इसे ठंडा होने पर इन्हें कटोरे से अलग करें।
. अब एक बाउल में बाकी की सामग्री मिलाएं।
. मिश्रण को आलू कटोरी में भरें।
. ऊपर से सेव व मूंगफली से गार्निश करके सर्व करें।

मौसमी एलर्जी से करना हैं शरीर का बचाव तो यूँ आजमाएं सिंपल स्टेप्स

ड़ाके की सर्दी के बाद अब धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत हो रही है। इन दिनों दिन में तापमान बढ़ रहा है और सुबह-शाम हल्की ठंड है। इस ऋतु परिवर्तन के कारण जो वातावरण बना है।   मौसमी एलर्जिक राइनाइटिस के रूप में भी जाना जाता है। एलर्जी के ये लक्षण किसी समय बढ़ जाते हैं, इसलिए बुखार, सर्दी और ठंड लगना होता है। इस दौरान जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उन्हें मौसमी एलर्जी होने का खतरा ज्यादा होता है

ऐसे में कुछ खास उपाय करने की जरूरत होती है। इस दौरान हम कई घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारे में जो मौसमी एलर्जी में बेहद फायदेमंद हैं।

एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए शहद को काफी फायदेमंद माना जाता है। गले में खराश या एलर्जी के कारण होने वाले दर्द से राहत से लेकर अन्य एलर्जी के लक्षणों को कम करने के लिए शहद का सेवन फायदेमंद होता है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रोजाना सुबह गर्म पानी में दो चम्मच शहद और नींबू के रस का सेवन करें।