Saturday , October 26 2024

Editor

सीएम बोम्मई ने सीमा मुद्दे पर CM शिंदे को घेरा कहा-“महाराष्ट्र ने समझौते का “उल्लंघन” किया…”

सीएम बसवराज बोम्मई ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा कर्नाटक के 865 सीमावर्ती गांवों में स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने के फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को इसे अक्षम्य अपराध बताया।

उन्होंने  कहा कि वह इस मुद्दे को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने उठाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है।  बोम्मई सरकार ने बिजली-परिवहन कर्मियों की वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

सीएम बोम्मई ने कहा कि महाराष्ट्र ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने हुए समझौते का “उल्लंघन” किया है। उन्होंने कहा कि कई ग्राम पंचायतों और तालुकों ने कर्नाटक में शामिल होने का संकल्प लिया है,  उन्हें महाराष्ट्र में न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में, महाराष्ट्र सरकार को जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हम भी ऐसी योजनाओं या कार्यक्रमों की घोषणा कर सकते हैं।

शिंदे सरकार ने घोषणा की थी कि वह अपनी ‘महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना’ के लिए अतिरिक्त 54 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। जिससे कि महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांवों तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके। उसकी इस घोषणा के बाद, दोनों राज्यों के बीच एक बाऱ फिर तनाव बढ़ गया था।

“राहुल गांधी आप देश के लोगों को कब तक गुमराह करेंगे”, रविशंकर प्रसाद ने राहुल के आरोपों का दिया जवाब

राहुल गांधी अपने विदेशी दौरे से लौटते ही गुरुवार को संसद पहुंचे। यहां उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से बोलने का मौका मांगा, लेकिन भाजपा और विपक्ष के बीच चल रही खींचतान के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई और राहुल को बोलने का मौका नहीं मिल पाया।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गाधी आप देश के 140 करोड़ लोगों को कब तक गुमराह करेंगे। भाजपा फिर दोहराती है कि उन्होंने कहा था कि ‘अमेरिका और यूरोप को भारत के लोकतांत्रिक पिछड़ेपन पर ध्यान देना चाहिए। विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना कर भारतीयों की भावनाओं का अपमान करना उनकी आदत है। हम राहुल गांधी से माफी मांगने तक देशभर में अभियान करते रहेंगे।

राहुल गांधी जी आप कब तक देश को गुमराह करते रहेंगे। यह बड़ा सवाल है। उनसे माफी की मांग क्यों की जा रही है, क्योंकि आपने विदेश में यह कहा कि अमेरिका और यूरोप को भारत में गिरते लोकतंत्र पर नोटिस करना चाहिए।

पुलिस और जेल के लिए इस साल उत्तराखंड सरकार ने 2561 करोड़ के बजट का किया प्रावधान

रकार ने इस बार पुलिस और जेल के लिए भी बजट बढ़ाया है। पिछले साल जहां 2423 करोड़ का प्रावधान किया गया था तो वहीं इस बार 2561 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।

पिछले साल की अपेक्षा इस साल पुलिस के लिए बजट का कम रोना होगा। पिछले साल यह बजट 2200 करोड़ के आसपास था। इसी तरह जेलों में निर्माण और अन्य कार्यों के लिए करीब 10 करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे। इस साल जेलों के लिए 95 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है।

भवन निर्माण के बजट में भी 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल 37 करोड़ मिले थे जबकि इस साल इसे 42 करोड़ किया गया है। हर साल पुलिस आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार से बजट आता था।  साल दर साल इसमें कटौती की जा रही है। इस बार राज्य सरकार ने इस मद में दो करोड़ का प्रावधान किया है।

अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में नजर आएँगे झारखंड के ये 7 खिलाड़ी

ढाका (बांग्लादेश) में 18 से 29 मार्च तक सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसके लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में 20 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम का गठन कर दिया गया है।
 टीम सेलेक्शन के लिए इंदौर (मध्य प्रदेश) में 21-22 फरवरी तक ट्रायल हुआ था। इसमें देश भर से कुल 35 खिलाड़ियों को रखा गया था। इसके बाद अंतिम रूप से भारतीय महिला फुटबॉल टीम का चयन हुआ है, जिसमें 20 खिलाड़ियों को रखा गया है।

इनमें शिवानी टोप्पो (फॉरवर्ड), साउलिना डांग (मिडफील्डर), विकसित बाड़ा (डिफेंडर, आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र, गुमला-संत पैट्रिक विद्यालय), अनीषा उरांव (गोलकीपर), बबिता कुमारी (फॉरवर्ड), निशिमा कुमारी (डिफेंडर) और ललिता बॉयपाई (मिडफिल्डर, जेएसएसपीएस, रांची)।

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड की ओर से संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों एवं खेल विभाग तथा इसके सहयोग से संचालित उपक्रम जेएसएसपीएस प्रशिक्षण केन्द्र, रांची में प्रशिक्षणरत जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

क्या वनडे मैच में भी टीम इंडिया दिखाएगी खराब प्रदर्शन ? 3 सवालों से फैंस परेशान

ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे में भी इसी प्रदर्शन को दोहराने पर है. दोनों देशों के बीच 17 मार्च (शुक्रवार) से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी.

 इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के पास हर सीरीज में अपने टीम कॉम्बिनेशन को जांचने और पक्का करने का मौका होता है.

भारत ने 2023 की शुरुआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड को घर में वनडे सीरीज में हराया था. रवींद्र जडेजा, केएल राहुल जैसे टीम इंडिया के कई रेगुलर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. परेशानी वनडे सीरीज में ऐसा टीम कॉम्बिनेशन चुनने को लेकर है, जो कंगारुओं को पानी पिला सके.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किस कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया उतरे? इसकी गुत्थी मोटे तौर पर 3 सवालों में उलझी है.श्रेयस अय्यर की भारतीय वनडे टीम में 4 नंबर पर जगह करीब-करीब पक्की है.

चोट के कारण वो बार-बार टीम से अंदर-बाहर हो रहे. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ चोट के कारण नहीं खेले थे और अब उसी लोअर बैक इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. वो टी20 के फॉर्म को वनडे में नहीं बरकरार रख पाए हैं.

यूएस यूरोपियन कमांड ने किया पोस्ट, काला सागर के ऊपर अमेरिकी ड्रोन से टकराया रूसी फाइटर जेट

अमेरिका ने 14 मार्च को काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी वायु सेना के एमक्यू-9 ड्रोन से सशस्त्र रूसी Su-27 विमान के टकराने का वीडियो फुटेज जारी किया।

यूएस यूरोपियन कमांड द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए फुटेज में रूसी जेट को अमेरिकी वायु सेना एमक्यू-9 मानव रहित ड्रोन के पीछे की ओर आते हुए दिखाया गया है, जो इसके ऊपर से गुजरते ही ईंधन छोड़ना शुरू कर देता है।

रूसी जेट के गुजरते ही वीडियो प्रसारण अचानक बंद हो जाता है। ड्रोन के प्रोपेलर को अक्षुण्ण देखा जा सकता है, और रूसी जेट सेकंड बाद में इसके प्रति दूसरा दृष्टिकोण शुरू करता है और इस पर फिर से ईंधन छोड़ता है, जबकि इस बार और भी करीब से गुजरता है।

अमेरिकी सेना ने युद्धाभ्यास को “लापरवाह” बताते हुए कहा कि रूसी लड़ाकू जेट ने मंगलवार को अमेरिकी ड्रोन पर ईंधन डाला था और फिर उससे टकरा गया था, जिससे ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अमेरिकी सेना ने कहा था कि “टक्कर से पहले कई बार, एसयू-27 ने ईंधन फेंका और एमक्यू-9 के सामने लापरवाह, पर्यावरण की दृष्टि से अस्वस्थ और अव्यवसायिक तरीके से उड़ान भरी।

 

 

सना खान ने अपन फैंस संग शेयर की ये गुड न्यूज़, जिसे सुनकर ख़ुशी से झूम उठेंगे आप

‘बिग बॉस 6’ से घर-घर में पहचान पाने वाली एक्ट्रेस सना खान को इंडस्ट्री को छोड़ तकरीबन 3 साल बीत चुके हैं। लेकिन आज भी उनके फैंस उनके बारे में हर अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं।

सना ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैंअभिनेत्री सना खान ने शादी के तीन साल बाद अपने फैंस को इस बड़ी खुशखबरी से चौंका दिया है। सना खान जल्द ही मां बनने वाली हैं।

जब उनके पति अनस सईद एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। तो वहीं बातचीत में सना और अनस के जीवन की गुड न्यूज सामने आई है। सना खान ने भी इस गुड न्यूज की खबर को कंफर्म किया है कि दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं।

सना ने कहा कि वो बहुत एक्साइटेड हैं। वो चाहती हैं कि उनका बच्चा जल्द ही उनकी बाहों में हो। इसी के साथ सना ने यह भी कहा कि वह मदरहुड एंजॉय करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं।

स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वेडिंग रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली स्वरा भास्कर इन दिनों अपने शादी को लेकर लगागतार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस की लगातार वेडिंग की फोटोज वायरल हो रही हैं। प्री-वेडिंग से लेकर अब शादी की सारी रश्मों की तस्वीरें अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।

संगीत,मेहंदी और हल्दी के बाद अब शादी की एक और रश्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा हैं। स्वरा के लिए आज यानी 16 मार्च का दिन और भी खास है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यों की स्वरा और फहाद आज दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं।

स्वरा भास्कर के पिता उदय भास्कर ने सोशल मी़डिया पर वेडिंग रिसेप्शन का एक इनविटेशन पोस्ट किया है जिसमें दिन, जगह और समय का भी जिक्र किया गया है। जहां रिसेप्शन का वेन्यू सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे

दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम में ये वेडिंग रिसेप्शन होगा जिसमें परिवार के अलावा, खास दोस्त और कुछ बॉलीवुड हस्तियां भी शिरकत करने वाली हैं। जहां पहले तो दोनों के बीच दोस्ती थी। फिर समय के साथ कब ये दोस्ती प्यार में बदल गयी किसी को पता ही नहीं चला।

आलिया भट्ट ने शेयर की बर्थडे पिक्स, कुछ इस तरह एक्ट्रेस ने मनाया 30वां जन्मदिन

शादी के बाद पहली बार बॉलीवुड की गंगूबाई यानी आलिया भट्ट अपना 30वां जन्मदिन मनाती नज़र आई। आलिया ने इस साल का अपना जन्मदिन बेहद ही सादगी और अपने करीबियों के साथ ही मनाया।

इस साल आलिया के बर्थडे पर दो चीज़े बेहद ही खास थी पहले उनके हमसफ़र रणबीर कपूर और दूसरी उनकी नन्ही परी राहा कपूर दोनों के साथ ही वह पहली बार अपना जन्मदिन मना रही हैं।

अब आलिया ने अपने जन्मदिन से जुडी पूरी 8 तस्वीरें फैंस संग साँझा की हैं। आमतौर पर हमने देखा हैं कि बॉलीवुड सितारे अपने जन्मदिन पर कोई पार्टी या गैदरिंग रखते हैं .

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि उन्होंने तो बेहद ही सादगी से अपना जन्मदिन मनाया और इस जन्मदिन को न कोई जश्न के बल्कि बेहद ही प्यार और अपने करीबियों के साथ एन्जॉय किया।

राजपाल यादव ने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए किये थे ऐसे ऐसे रोल, Birthday पर जानिए कुछ ख़ास सीक्रेट

आज सबके चहीते राजपाल यादव का बर्थडे है।इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे एक्टर हैं जिनको देखकर ही आपको उनके प्ले किए सबसे फेमस कैरेक्टर याद आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही राजपाल यादव के साथ भी होता है।52वें जन्मदिन पर उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्सों से आपको रूबरू कराते हैं।

राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 के दिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। बचपन से ही राजपाल यादव के घर की माली हालत खराब थी। ऐसे में भी उनके पिता ने उनकी पढ़ाई को बीच में नहीं छोड़ा।

बुरे वक्त में अपने पिता का सहारा बनने के लिए राजपाल यादव ने ऑर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में टेलरिंग से अप्रेंटिस का कोर्स किया और टेलर बन गए लेकिन राजपाल यादव की किस्मत में चमकते सितारें थे शायद इसीलिए उन्हें यह काम रास नहीं आया। राजपाल यादव ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया।

भारतेंदु नाट्य अकेडमी और दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर व एक्टिंग की पढ़ाई करने का मन बनाया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के दौरान ही उनके जहन में मुंबई में काम करने के सपने बुन रहे थे।