Saturday , October 26 2024

Editor

थकान होना और सांस फूलना नहीं हैं कोई आम बात, देखिए यहाँ

क्‍या आपको भी सीढ़‍ियां चढ़ते समय सांस फूलने की श‍िकायत होती है? क्‍या आपने कभी सोचा है क‍ि इसके पीछे क्‍या कारण हो सकते हैं?सीढ़‍ियां चढ़ते समय अचानक हांफने पर तुरंत रुक जाएं। कुछ देर वहीं बैठें और आराम करें।

हांफते हुए सीढ़ी चढ़ते रहने की गलती न करें। गहरी सांस लें। आराम करें और फ‍िर चलना जारी रखें। आपके चलने की क्षमता दूसरों से कम हो सकती है। लेक‍िन इसमें कोई बुराई नहीं है। अपना समय लेकर सीढ़‍ियां धीरे-धीरे भी चढ़ सकते हैं। तेज गत‍ि में सीढ़ी चढ़ने से बचें।

पोषक तत्‍वों की कमी के कारण हो सकती है। पोषक तत्‍वों का सेवन न करने से शरीर को ऊर्जा नहीं म‍िल पाती। ब‍िना ऊर्जा ल‍िए, शरीर को थकाना ठीक नहीं है। सीढ़‍ियां चढ़ने से पहले कुछ न कुछ जरूर खाएं ज‍िससे शरीर में ताकत बनी रहे। अपनी डाइट में व‍िटाम‍िन्‍स, आयरन, एंटीऑक्‍सीडेंट्स, कैल्‍श‍ियम और प्रोटीन आदि को शाम‍िल करें।

न‍ियम‍ित रूप से एक्‍सरसाइज करें। एक्‍सरसाइज करने से वजन कंट्रोल रहेगा। वजन कम होगा, तो चलने या सीढ़ी चढ़ने में परेशानी नहीं होगी। फेफड़ों को मजबूत बनाने के ल‍िए कसरत के साथ योग भी कर सकते हैं। बो पोज, कैमल पोज, व्‍हील पोज आद‍ि का अभ्‍यास करें।

ड‍िहाइड्रेशन के कारण भी सीढ़‍ियां चढ़ने पर थकान और सांस फूलने की समस्‍या हो सकती है। पानी की कमी दूर करने के ल‍िए पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करें। धूप के कारण शरीर थक जाता है।

भगवान आदिनाथ के जन्म व तप कल्याणक पर दोनो जैन मंदिरों से निकली पालकी यात्राएं

फोटो:- आदिनाथ भगवान के जन्मोत्सव पर लुढ़ पुरा मैं निकाली जाती पालकी यात्रा, जैन मोहल्ला में पालकी यात्रा में शामिल पीत वस्त्र धारी जैन धर्मानुयायी

जसवंतनगर(इटावा)। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव गुरुवार को नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में धूमधाम और पालकी यात्राएं निकालकर मनाया गया।

दोनों ही मंदिरों में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

जैन मंदिर लुदपुरा में सुबह ही भगवान का अभिषेक और शांति धारा का कार्यक्रम हुआ। विनोद जैन निक्का ने श्री जी की मूर्ति अपने सर पर विराजमान कर पालकी में विराजित की।इसके बाद ढोल- ताशे और नगाड़ों की धुन के बीच भगवान आदिनाथ ,ऋषभदेव की जय जय कार गूंजने लगी। फिर लुधपुरा, टीचर्स कॉलोनी, लुध पुरा चौराहा आदि भ्रमण के बाद पालकी यात्रा मंदिर जी पर संपन्न हुई।

फोटो:एक महिला अपने द्वार पर रंगोली सजाती हुई

इस पालकी यात्रा के बाद सभी को जन्म कल्याणक का प्रसाद भोग प्रवीण कुमार जैन पिंटू की तरफ से वितरित किया गया।

यात्रा मे देवेंद्र जैन अध्यक्ष, संजीव कुमार जैन कोषाध्यक्ष, अजय कुमार जैन ,सत्य प्रकाश जैन, प्रवीण कुमार जैन, विनोद कुमार जैन निक्का, राजीव कुमार जैन, अजय कुमार जैन मंत्री, वीरेंद्र कुमार वीरू दादा, वीर सैन जैन, सुशील जैन, दीपक जैन,अक्षत जैन, रजत जैन, बिंदु जैन, सीमा जैन सुंदरी जैन, अंजली जैन, भावना जैन , अनिता जैन, रेखा जैन आदि चल रहे थे। अंजली जैन के घर द्वार पर भव्य फूलों की रंगोली सजाकर पालकी यात्रा का स्वागत किया गया।

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन मोहल्ला में सौधर्म इंद्र राजकमल जैन ने तीर्थंकर भगवान को समवशरण से पालकी में विराजित किया। इंद्रो ने भगवान श्री आदिनाथ की भव्य पालकी को नगर में भ्रमण कराया। जिसमे मंगल कलश लेकर रूबी जैन, लता जैन, अपूर्वा जैन, एवं नीतू जैन चल रही थी, जबकि शास्त्र लेकर चलने का सौभाग्य सुनीता जैन, अनीता जैन, सुषमा जैन, एवं पूर्वी जैन को मिला। भगवान के जन्म व तप कल्याणक महोत्सव को लेकर सभी हर्षित थे। इंद्र, इंद्राणी एवं श्रद्धालु भगवत भक्ति का गुणगान कर रहे थे।

प्रातः से ही मंदिर में जैन श्रद्धालु जुटने लगे थे। विभिन्न लोगों ने सारथी बनकर श्री जी को पालकी अपने कंधों पर पीत वस्त्र धारण कर उठाई। पांडुक शिला पर भव्य अभिषेक व भक्ति एवं गुणगान इन्द्रों द्वारा किया गया।

सौधर्म इन्द्र के रूप में अनुपम जैन थे।भगवान की प्रथम दिव्य शांति धारा करने का सौभाग्य सुरेंद्र जैन, चेतन जैन रेडिमेड के प्रख्यात वस्त्र व्यवसाई परिवार को व द्वितीय शांति धारा का अनिल जैन, मनोज जैन परिवार को प्राप्त हुआ।

बाद में भगवान को महाअर्घ्य समर्पित किए गए। इससे पूर्व इंद्र इंद्राणीयो द्वारा जैन भजनों पर नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।

तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी और नगर के लब्ध प्रतिष्ठित वन स्टॉप के प्रोपराइटर आराध्य जैन ने बताया कि तीर्थंकर आदिनाथ जैन धर्म के प्रवर्तक व असि, मसि, कृषि, वाणिज्य व शिल्प विद्या के प्रदाता हैं। वह इस युग के प्रथम तीर्थंकर हैं।आज ही के दिन माता मरु देवी ने उन्हें जन्म दिया था।

दोपहर में दोनो मंदिरों में महिला मंडल द्वारा भगवान का गुणगान एवं भजन आयोजित किए गए। शाम को महा आरती करने के बाद भगवान के पालना झूलन का कार्यक्रम हुआ। सभीश्रद्धालुओं ने तीर्थंकर को पालना झुलाया।

राजेश जैन, अमित जैन गोल्डन, तन्मय जैन, राजकमल जैन, नलिन जैन, उपेंद्र जैन, अंकुर जैन, मणिकांत जैन, शिवकांत जैन, नवीन जैन, महेंद्र जैन, संजय जैन,अतुल जैन, आशीष जैन, सन्मति जैन, मनोज जैन, सौरभ जैन, आराध्य जैन, मोहित जैन, एकांश जैन, शुभम जैन, सुनील जैन, निकेतन जैन सम्यक जैन के साथ-साथ महिलाओं में साधना जैन, सुधा जैन, ज्योति जैन, कल्पना जैन, प्रियंका जैन, रुचि जैन आदि का आज के कार्यक्रमों में विशेष सहयोग रहा।

*वेदव्रत गुप्ता 

“शुभ निकाह” की टीम ने लखनऊ में मस्ती भरे अंदाज़ में किया फ़िल्म का प्रमोशन, उठाया बास्केट चाट का लुत्फ़

आगामी 17 मार्च को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म‌ ‘शुभ निकाह’ की पूरी टीम इन दिनों बड़े ही ज़ोर-शोर से अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने में जुटी है. फ़िल्म की टीम नवाबों के शहर के नाम से मशहूर लखनऊ पहुंचे जहां पर सभी ने बड़े ही जोशो-ख़रोश के साथ फ़िल्म का प्रमोशन चल रहा है.

फिल्म की टीम ने लखनऊ में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को फिल्म के बारे में बताया.’शुभ निकाह’ दो भिन्न तरह की संस्कृतियों और मज़हबों के प्रेमी युगल द्वारा शादी करने की कोशिशों पर आधारित एक सशक्त है. ज़ोया एक पढ़ी-लिखी मुस्लिम लड़की के रोल में हैं जो एक रूढ़िवादी परिवार का हिस्सा हैं, लेकिन ज़िंदगी में आगे बढ़ने और अपने फ़ैसले ख़ुद लेने में यकीन करती हैं. मुन्ना लाल एक ऐसे हैंडसम लड़के का रोल निभा रहे हैं जिसका ताल्लुक एक तंगख़्याल हिंदू परिवार से होता है जबकि साबिर एक ऐसे मुस्लिम परिवार का लड़का है जो ज़ोया से प्यार करता है और ज़ोया का परिवार भी उसे ख़ूब पसंद करता है. फ़िल्म में इस प्रेम त्रिकोण वाली कहानी को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में दिखाया गया है.

फ़िल्म में ज़ोया का अहम किरदार निभा रहीं अक्षा पार्दसानी, मुन्ना मिश्रा का रोल निभा रहे है रोहित विक्रम और अर्श संधू भी फिल्म में अहम् भूमिका निभा रहे हैं.

रोहित विक्रम ने भी इस मौके पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, “शुभ निकाह मेरी डेब्यू फ़ीचर फ़िल्म है जिसमें मैं लीड हीरो का रोल निभा रहा हूं. एक्टर बनने का सपना देखनेवाला हर शख़्स इस दिन का इंतज़ार करता है कि उसे फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिले. मुझे यह मौका मिला, जिसके लिए मैं सभी का बेहद शूक्रगुज़ार हूं.

‘शुभ निकाह’ में एक बेहद अहम किरदार निभा रहे अर्श संधू ने इस मौके पर हंसते हुए कहा, “इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि मैं भी ज़ोया से बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं. इस फ़िल्म में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि ज़ोया शारिब को चुनती है या फिर मुन्ना को.”

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ‘शुभ निकाह’ टीम ‘रेडियो सिटी’ और ‘रेडियो मिर्ची’ पर जाकर श्रोताओं से मज़ेदार अंदाज़ में फ़िल्म‌ के‌ बारे में बात करने का पूरा लुत्फ़ उठाया. इसके बाद फ़िल्म की कास्ट ‘फ़ेमस बास्केट’ में भी गई और सबने साथ में वहां भी खूब एन्जॉय ‌किया.

‘शुभ निकाह’ का निर्माण भूपेंदर सिंह संधू और अर्पित गर्ग ने मिलकर किया है जबकि इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन अरशद सिद्दीकी ने किया है. इसके सह-निर्माता हैं सतपाल सिंह संधूं और श्रीमती गुरमीत कौर संधू जबकि फ़िल्म के सहयोगी निर्माताओं में लक्ष्मी नारायण पांडे,अनुभव धीर, रितेश कुमार श्रीवास्तव का शुमार है.

सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाली और साथ लोगों का भरपूर अंदाज़ में मनोरंजन‌ करने वाली फ़िल्म ‘शुभ निकाह’ को ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट द्वारा 17 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें राशिफल

मेष: आज आपकी राशि से एकादश चंद्रमा मनोरथ सिद्धिकारक है। आपको अपने प्रियजनों और परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। मित्रों की तरफ से कुछ परेशानी हो सकती है, सावधान रहें।

वृष:पंचम भाव में चंद्रमा होने से अकस्मात बड़ी मात्रा में आर्थिक लाभ होने का योग बना रहेगा। आपको प्रियजनों का वांछित सुख एवं सहयोग मिलेगा। खान-पान में विशेष सावधानी बरतें।

मिथुन: प्रेम जीवन के लिहाज से भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। शादीशुदा जातकों के गृहस्थ जीवन में तनाव की रेखा देखी जा सकती है।काम में आपको सराहना मिलेगी।

कर्क: परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। घर में शानदार वक्त बिताएंगे। व्यापार के सिलसिले में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं।गुस्से से बचकर रहें।

सिंह: दशम का चंद्रमा आपके प्रियजनों और रिश्तेदारों में किसी को शारीरिक कष्ट होने की सूचना दे रहा है। सायंकाल से लेकर देर रात्रि तक पारिवारिक जनों के साथ यात्रा का सुख प्राप्त होगा। शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी।

कन्या: जीवनसाथी को लाभ भी होगा। आपको भी व्यापार में लाभ के योग बनेंगे। नौकरी के लिहाज से समय अच्छा है। आप की पदोन्नति के योग बन रहे हैं। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा।

तुला: काम के सिलसिले में आपको अधिक मेहनत करनी होगी। ट्रांसफर के योग बनेंगे। घर वालों का साथ आपके काम में आप को आगे बढ़ाने में मदद देगा।

वृश्चिक:  काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को तनाव का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य मजबूत होने से आपकी शक्ति बढ़ेगी और परिवार के लोगों का सहयोग बढ़ेगा।

धनु: आज आपको संतान पक्ष की चिंता रहेगी। संतान को शारीरिक कष्ट होने से आप परेशान रहेंगे। ट्रासंफर होने का प्रसंग प्रबल होकर स्थापित होगा। कार्यालय में भी आपके अनुकूल वातावरण बनेगा।

मकर:  अकारण शत्रु उत्पत्ति, निर्मूल विवाद से आप परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय सम्पत्ति से लाभ और पत्नी से उत्तम सहयोग मिलने के कारण संतुष्टि रहेगी।

कुंभ: आज आपको व्यवसाय में निरंतर लाभ होने की संभावना बनी रहेगी और व्यवसाय के साझेदारों से परेशानी होने की संभावना बनी रहेगी। विवाह शादी में जाने का अवसर मिल सकता है।

मीन: परिवार में सुख शांति और प्रेम बना रहेगा। प्रेम जीवन के लिए आज का दिनमान कमजोर है। गृहस्थ जीवन बिता रहे लोगों को आज जीवन साथी से कोई नई बात बोलने को मिल सकती है जो उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी।

उप जिलाधिकारी और तहसीलदार ने किया पौधरोपण, दिया प्रकृति संरक्षण संदेश 

फोटो; पौधरोपण करते हुए

इटावा। छात्र पर्यावरण संसद के तहत बुधवार को एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव व तहसीलदार सदर राजकुमार ने वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर पर्यावरण संसद के संयोजक व पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। उन्होंने बताया कि छात्र संसद 8 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है, तथा सभी को प्रेरित करती है कि वे किसी भी खुशी के दिन पर वृक्षारोपण करके अपनी खुशी को मनायें। एसडीएम सदर ने छात्र संसद के प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार अनवरत कार्य करने की अपील की। तहसीलदार सदर में वृक्षारोपण करने के लिए सभी से अपील की एवं अपने पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया।

*वेदव्रत गुप्ता 

फिरोजाबाद की 3 दिन से लापता महिला का शव जगसौरा नहर पुल के पास मिला

फोटो :महिला का शब निकलवाती पुलिस ,इनसेट में महिला की फाइल फोटो 

जसवंतनगर(इटावा)। बुधवार देर शाम नगर से 7 किलोमीटर दूर भोगनीपुर नहर में जगसौरा पुल से 100 मीटर दूर पूर्वी और एक महिला का शव बरामद हुआ ,जो लाल रंग का ब्लाउज और पेटिकोट पहने हुए हैं।दूर से देखने से शव यानि महिला 28 से 35 वर्ष उम्र के मध्य की है।

प्राथमिक तौर पर इस महिला की शिनाख्त फिरोजाबाद जनपद के नगला खंगार थाना क्षेत्र के कोरारी खेड़ा गांव की रविवार को गायब हुई महिला आरती देवी के रूप में मौके पर पहुंची महिला की मौसिया सास रेनू देवी द्वारा की गई है। फिर भी पुलिस उसके परिजनों के इंतजार के बाद कंफर्म करेगी।

मौके पर जसवंतनगर पुलिस ने पहुंचकर अकौआ के पेड़ों में फंसी लाश को निकलवाया गया।

तीन दिन से फिरोजाबाद जिले की एक महिला का शव नहर में होने की आशंका के चलते गोताखोरों की टीम बलरई इलाके में नहर में खोजबीन में जुटी थी।

नगला खंगर थाना क्षेत्र के कोरारी खेड़ा गांव की निवासिनी 29 वर्षीय महिला आरती देवी पत्नी रामजस सक्सेना ,जो रविवार 12 मार्च की दोपहर से घर से लापता हुई थी। उसकी एक चप्पल गांव के पास भोगनीपुर नहर किनारे मिली थी। परिजनों की आशंका पर नगला खंगर पुलिस द्वारा पीएसी कंपनी व गोताखोरों की मदद से नहर में महिला की खोजबीन शुरू की थी।

बलरई इलाके में बीवामऊ नहर पुल से गोताखोरों की टीम ने आगे तक बुधवार दोपहर को तलाशा था।

*वेदव्रत गुप्ता

ब्रह्माणी देवी मेला की तैयारियों को लेकर अफसरों ने लिया जायजा

फ़ोटो: मंदिर परिसर में पूजारी से बातचीत करते उपजिलाधिकारी

जसवन्तनगर(इटावा)। बीहड़ क्षेत्र में विराजमान देवी ब्रह्माणी का अगले सप्ताह से शुरू हो रहे विराट देवी मेला को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिया।

उल्लेखनीय है किआगामी 22 मार्च से ब्रह्माणी देवी का मेला शुरू हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को ब्रह्माणी मंदिर का दौरा किया गया।

दोपहर को उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ,क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, तहसीलदार प्रभात राय ने मंदिर के पुजारी प्रेम किशोर से वहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की ।

इन अधिकारियों ने मंदिर परिसर में पैदल भ्रमण कर बारीकी से व्यवस्थाओं को परखा और मेले में लगने वाले झूले, खेल तमाशा तथा दुकानों के बारे में भी जानकारी ली। उनकी जगह को सुनिश्चित किया। बताते हैं कि इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु ब्रह्माणी मंदिर पहुंचते हैं और 500 से ज्यादा झंडे चढ़ाये जाते हैं।

इस निरीक्षण के दौरान बलरई थाना प्रभारी अल्माह अहिरवार मय फोर्स के मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

जसवंतनगर पुलिस ने बस स्टैंड चौराहा से गिरफ्तार किए दो शातिर अपराधी

जसवन्तनगर(इटावा)। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को तीन वर्ष से फरार लूट व गैंगस्टर के एक आरोपी तथा हरिजन एक्ट के अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर बस स्टेंड चौराहा से सन 2020 का आरोपी राजेश कुमार पुत्र विशंभर सिंह निवासी सलूकानारा, थाना बरनाहल ,जिला मैनपुरी को तब गिफ्तार किया गया जब वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा था। यह गिरफ्तारी उपनिरीक्षक भगवान सिंह मय फोर्स के साथ की गई। उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश भी की, मगर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कुर्की वारंट की कार्रवाई भी किया चुकी है।

इसी प्रकार उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बस स्टैंड चौराहे से ही धर्मेंद्र कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी ग्राम दिवायची ,थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है उस पर अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।

*वेदव्रत गुप्ता 

शीतला अष्टमी पर महिलाओं ने की बासौड़ा भोग से देवी की पूजा

फोटो: शीतला अष्टमी पर पूजा की जाती हुई

जसवंतनगर (इटावा)। बुधवार को देवी मंदिरों में पहुंचकर महिलाओं और किशोरियों ने शीतला माता की पूजा अर्चना की। उन्हें बासौडा का भोग लगाया।

होली के बाद पड़ने वाली अष्टमी पर हिंदू धर्मानुयायियों में शीतला देवी की पूजा करने की सदियों से परंपरा चली आ रही है, क्योंकि इसके 8 दिन बाद से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। होली की इस अष्टमी को शीतला अष्टमी भी कहते हैं।

नगर के विद्वान पंडित और पूर्व प्रधानाचार्य कमलेश तिवारी ने बताया कि शीतला अष्टमी के दिन शीतला देवी की पूजा करके आने वाली नवरात्रियों के आगमन का संदेश मिलता है।इसलिए इन देवी की पूजा की जाती है। इसके साथ ही होली का हुड़दंग,रंग,गुलाल आदि बंद हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि बसौड़ा भोग शीतला देवी को बहुत पसंद है, इसलिए घरों में अष्टमी के 1 दिन पूर्व ही शाम को भोजन बनाकर रख लिया जाता है। फिर इस बासी भोजन को देवी को अर्पित कर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। नगर में सवेरे से ही महिलाएं देवी मंदिरों में अष्टमी की पूजा करने पहुंच रही थी।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर के दोनों जैन मंदिरों से उठेगी पालकी यात्रा

फोटो:- आदिनाथ भगवान

जसवंतनगर (इटावा)। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभ देव,जिन्हें आदिनाथ भगवान के रूप में भी पूजा जाता है, का गुरुवार (यानि आज)को जन्म व तप कल्याणक दिवस है।

इस मौके पर नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जैन बाजार एवं महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा से प्रातः 7 बजे से तीर्थंकर आदिनाथ की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी।इससे पूर्व दोनों मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना आयोजित है।

यह जानकारी जैन समाज जसवंत नगर के प्रवक्ता आराध्य जैन और चेतन जैन ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि ऋषभ देव जी का जन्म शाश्वत नगरी अयोध्या में हुआ था। उन्होंने तप प्रयागराज में संगम तट पर किया था।जहां से उन्हे आदिनाथ भगवान के नाम की ख्याति मिली और वह इस नाम से जाने जाने लगे। उन्हे प्रातःकाल उत्तम लग्न में मातारानी मरुदेवी ने जन्म दिया था।

लुधपुरा मंदिर में पालकी यात्रा की तैयारियां देवेंद्र जैन बल्ले जैन, निक्का जैन, पिंटू जैन सत्य प्रकाश जैन की मौजूदगी में दिन भर चली। पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से शरीक होने और धर्म लाभ उठाने की अपील की गई है।

*वेदव्रत गुप्ता