Thursday , October 24 2024

Editor

आईटी व बैंकिंग शेयरों में कमजोरी; सेंसेक्स 203 अंक फिसला, निफ्टी 25200 से नीचे पहुंचा

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आईटी और बैकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी। पूरे कारोबारी सत्र में लाल निशान पर कारोबार करते हुए सेंसेक्स 202.80 (0.24%) अंक टूटकर 82,352.64 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 81.15 (0.32%) अंक फिसलकर 25,198.70 पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

बुधवार के कारोबारी सत्र के बाद विप्रो और कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स एक समय पर 722 अंक तक टूट गया पर आखिरकार यह 519 अंक रिकवर कर 203 अंकों की गिरावट के साथ 82,352 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटी और वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयर सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए। इंडेक्स की गिरावट में सबसे अधिक आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एमएंडएम और टीसीएस के शेयरों का योगदान रहा। आईटी शेयरों में जिसमें निवेश का एक बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान 3% तक टूट गए। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 1.7% तक फिसल गया। बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक और इंडियन बैंक के शेयर में गिरावट आई।

रक्षा और समुद्री सहयोग बढ़ाएंगे भारत-ब्रुनेई, पीएम मोदी की सुल्तान बोल्किया से मुलाकात

ब्रूनेई दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों ने रक्षा और समुद्री सहयोग को बढ़ाने का एलान किया बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और रक्षा, व्यापार, ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बात की गई।

ब्रूनेई यात्रा पर गए पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रूनेई के सुल्तान बोल्किया ने अपने निवास इस्ताना नुरुल इमान में स्वागत किया। इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया कि यह भारत-ब्रूनेई संबंधों को एक्ट ईस्ट नीति के तहत गति देने का प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने बंदर सेरी बेगवान में सार्थक चर्चा की। मुलाकात के बाद दोनों देशों ने संयुक्त बयान में कहा कि वह नौपरिवहन और उड़ानों की स्वतंत्रता को कायम रखेंगे। साथ ही रक्षा और समुद्री सहयोग को बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के टेलीमेट्री ट्रैकिंग और टेलीकॉममांड (टीटीसी) स्टेशन की मेजबानी जारी रखने के लिए ब्रुनेई दारुस्सलाम की भी सराहना की। मोदी ने ब्रुनेई यात्रा को लेकर कहा कि यह भारत-ब्रुनेई संबंधों के एक नए युग की शुरुआत करता है।

उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को उन्नत साझेदारी में बदलने का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण, संस्कृति समेत कई संबंधों पर बात की। सुल्तान बोल्किया से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रुनेई भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और भारत प्रशांत लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। हम एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं । ब्रुनेई की मेरी यात्रा और हमारी चर्चाएं हमारे द्विपक्षीय संबंधों को एक रणनीतिक दिशा देंगी।

जलवायु परिवर्तन का मतदान पर पड़ सकता असर, नेपाली PM ने जताई चिंता, कहा- प्राकृतिक आपदाएं लोगों के…

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही प्राकृतिक घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहीं प्राकृतिक आपदाएं नागरिकों के मतदान करने के अधिकार के इस्तेमाल में एक बड़ा रोड़ा पैदा कर सकती हैं। उन्होंने चुनाव अधिकारियों के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह मुद्दे लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण
फोरम ऑफ इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज ऑफ साउथ एशिया (एफईएमबीओएसए) के 12वें सम्मेलन के उद्घाटन में ओली शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, प्रवासन और सोशल मीडिया का उदय तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की भूमिका जैसे मुद्दे हमारे लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं।

जलवायु परिवर्तन केवल पर्यावरण से जुड़ा मुद्दा नहीं
उन्होंने आगे कहा जलवायु परिवर्तन के कारण अचानक मौसम में बदलाव आना और प्राकृतिक आपदाएं यह सुनिश्चित करने की हमारी क्षमता को खतरा पैदा करती हैं कि प्रत्येक नागरिक मतदान के अपने अधिकार का उपयोग कर सके। जलवायु परिवर्तन केवल पर्यावरण से जुड़ा मुद्दा नहीं है, यह हमारे समाज के हर पहलू को छूता है।

पीएम ओली ने ‘चुनावों में उभरती प्रवृत्ति: जलवायु परिवर्तन, सोशल मीडिया और पलायन’ विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन में बात की। उन्होंने कहा कि सीमाओं के पार और हमारे देशों के भीतर लोगों की आवाजाही का मतदाता सूची, मतदाता पहचान और मतदान के अधिकार पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

एआई का फायदा और नुकसान गिनाया
इसके अलावा, नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस नेताओं के मतदाताओं से जुड़ने और चुनाव कराने के तरीके में क्रांति ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये उपकरण भागीदारी के लिए कई अवसर देते हैं। मगर इसके साथ ही ये गलत सूचना, फर्जी समाचार और हेरफेर जैसे खतरे भी पैदा करते हैं जो हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों में विश्वास को खत्म कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इन तकनीकों को अपनाते हुए हमें पारदर्शिता और जवाबदेही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए सावधानी और दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ ऐसा करना चाहिए।

‘पॉप म्यूजिक और इंटरनेट भड़का सकते हैं क्रांति’, चीन में छात्रों को नई पाठ्यपुस्तक में दी गई चेतावनी

चीन के विश्वविद्यालयों की एक नई पाठ्यपुस्तक में चेतावनी दी गई है कि रॉक एन रोल, पॉप संगीत और इंटरनेट का उपयोग चीनी युवाओं के बीच ‘रंग क्रांति’ भड़काने के लिए किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह राष्ट्रपति शी जिनपिंग के वैचारिक नियंत्रण को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।

बीजिंग ‘रंग क्रांति’ कोड का इस्तेमाल पश्चिमी देशों के ऐसे प्रयासों के लिए करता है, जो देश के लोगों के बीच इस मकसद से घुसपैठ के लिए किए जाते हैं कि वे मौजूदा शासन को सत्ता से हटा सकें। यह किताब राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर है। इसका विमोचन पिछले हफ्ते किया गया था। इसे युवाओं पर वैचारिक नियंत्रण मजबूत करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के प्रवक्ता ने पीपुल्स डेली अखबार को बताया कि किताब ‘नेशनल सिक्योरिटी ऐजुकेशन रेडीयर फॉर कॉलेज स्टुडेंट्स’ को विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय सुरक्षा पर पाठ पढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य प्रसारक सीसीटीवी के मुताबिक, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को भी नई पाठ्यपुस्तकें दी गई हैं, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा और पारंपरिक संस्कृति पर जोर दिया गया है।

त्वचा के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है देर तक नहाना, जानें इसके 5 बड़े नुकसान

मौसम चाहे कोई सा भी हो, नहाने से ही शरीर फ्रेश महसूस करता है। खासतौर पर अब जब गर्मी और बारिश का मौसम चल रहा है, तो इस मौसम में उमस की वजह से लोग दो-दो बार नहाना पसंद करते हैं। सुबह नहाने से पूरा दिन तरोताजा रहते हैं, वहीं शाम के वक्त नहाने से नींद काफी अच्छी आती है। बहुत से लोग तो नहाने में काफी समय लगा देते हैं।

अगर आप भी हर रोज काफी-काफी देर तक नहाते हैं तो आपको संभलने की जरूरत है। दरअसल, ज्यादा देर तक नहाने से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बहुत से लोगों को ज्यादा नहाने से होने के नुकसान के बारे में पता ही नहीं होता है। ऐसे में यहां हम आपको देर तक नहाने से त्वचा को होने वाले नुकसानों के बारे में बताएंगे, ताकि आप भी इन परेशानियों से अपनी त्वचा को बचा कर रख सकें।

त्वचा की नमी को नुकसान

ज्यादा देर तक नहाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी कम हो सकती है और जब त्वचा की नमी में कमी आती है तो इसकी वजह से त्वचा सूखी और फटी हुई होने लगती है।

खुजली की समस्या

अगर आप देर तक नहाते हैं तो आपको संभलने की जरूरत है। देर तक नहाने से त्वचा की सूखापन आ जाता है, जिस वजह से शरीर पर खुजली की समस्या बढ़ सकती है। कई बार तो खुजली की समस्या की वजह से घाव तक बन जाते हैं।

बढ़ेगी जलन

नहाते वक्त साबुन या बॉडी वॉश का इस्तेमाल किया जाता है। जबकि साबुन और बॉडी वॉश का लंबे समय तक उपयोग करने से त्वचा में जलन और एलर्जी हो सकती है। ऐसे में जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील है, उनको तो खासतौर पर ज्यादा नहाने से बचना चाहिए।।

होती हैं झुर्रियां

पानी में अधिक समय बिताने से त्वचा पर झुर्रियां पड़ सकती हैं। ये परेशानी खासकर हाथों और पैरों की त्वचा पर दिखाई देती है। ऐसे में कोशिश करें कि कम से कम समय में नहा लें।

नाखून होते हैं कमजोर

पानी में ज्यादा देर तक नाखून रहने की वजह से कमजोर होने लगते हैं। जिस वजह से ये अचानक ही टूटने भी लगते हैं। अगर आप भी इस परेशानी से बचना चाहते हैं, तो नहाने में कम से कम समय लगाएं।

स्वादिष्ट कप केक के साथ पसंदीदा शिक्षक को कहें धन्यवाद, 15 मिनट में खुद करें तैयार

हर साल हम सभी 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाते हैं। ये दिन उन सभी शिक्षकों को समर्पित होता है, जो पूरी लगन और सच्ची निष्ठा से छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने में अपना पूरा जीवन व्यतीत कर देते हैं।दरअसल, इसी दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी होता है। वो एक महान शिक्षक और दार्शनिक थे, जिस वजह से उन्हीं के जन्मदिन के दिन हम शिक्षक दिवस मनाते हैं। शिक्षक दिवस के दिन सभी स्कूलों और कॉलेजों में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं, जिसमें विद्यार्थी अपने शिक्षकों को न सिर्फ सम्मानित करते हैं, बल्कि उनका शुक्रिया भी अदा करते हैं।

अगर आप इस टीचर्स डे पर अपने पसंदीदा शिक्षक को खास और अलग तरह से धन्यवाद कहना चाहते हैं, तो उनके लिए खुद कप केक तैयार करें। यहां हम आपको 15 मिनट में चॉकलेट कप केक तैयार करने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

कप केक बनाने का सामान
4 बड़े चम्मच मैदा
2 बड़े चम्मच चीनी
1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर
1/4 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
चुटकी भर नमक
3 बड़े चम्मच दूध
2 बड़े मक्खन
1/4 छोटा चम्मच वनीला एक्सट्रैक्ट
चम्मच चॉकलेट चिप्स

विधि

चॉकलेट कप केक बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े कटोरे में मैदा, चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और नमक डालें। सभी को अच्छी तरह मिलाएं ताकि कोई गांठ न रहे।
अब इसमें दूध, पिघला मक्खन और वनीला एक्सट्रैक्ट डालें। सभी चीजों को इस तरह के मिक्स करें कि इसका पतला बैटर तैयार हो जाए। बैटर सही से तैयार होने के बाद इसमें चॉकलेट चिप्स मिलाएं।

अब कप केक के मोल्ड लेकर पहले उसे मक्खन से चिकना करें। फिर उसमें आधा-आधा बैटर डालें। इन सभी कप केक को माइक्रोवेव में रखें और इसे 1 से 1.5 मिनट के लिए उच्च तापमान पर पकाएं।
जब आपको लगे कि ये पक गया है तो उसमें टूथपिक डालकर चेक कर लें। अगर टूथपिक साफ बाहर आ जाए, तो कपकेक तैयार है। इसे ठंडा करने के बाद इस पर आखिर में थैंक्यू कार्ड लगाएं। कप केक तैयार है। इसे आप अपनी पसंदीदा शिक्षक को तोहफे में दे सकते हैं।

स्कूल जा रहे छठीं के छात्र को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत; मची चीख पुकार

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार को साइकिल से स्कूल जा रहा एक छात्र मार्ग से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक भी मार्ग पर पलट गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

औंछा क्षेत्र के गांव मधुपुरी निवासी मनोहर लाल का पुत्र कैलाश (13) कस्बा स्थित आरवीएस इंटर कॉलेज में कक्षा 6 का छात्रा था। बुधवार की सुबह वह रोजाना की तरह साइकिल से स्कूल जा रहा था। जैसे ही वह बिजली घर के पास पहुंची। तभी शहर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को टक्कर मार दी।

हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने वाले ट्रक भी अनियंत्रित होकर मार्ग पर पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। स्थानी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छात्र की सांस चलता देख आनन फानन में पुलिस परिजन व स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कैलाश को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया। हादसे में छात्र की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है।

अखिलेश यादव बोले- बुलडोजर दिमाग से नहीं स्टेयरिंग से चलता है, जनता स्टेयरिंग बदल देगी

लखनऊ:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता है वो स्टेयरिंग से चलता है। जनता कब स्टेयरिंग बदल दे कोई नहीं जानता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली वाले कब स्टेयरिंग बदल दें कोई नहीं जानता है। बता दें कि बुधवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि बुलडोजर पर हर एक का हाथ फिट नहीं हो सकता। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसमें बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा हो, वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।

अखिलेश यादव बुधवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जिस तरह से बुलडोजर चलाया है उससे अब बुलडोजर नहीं चल सकता है। कोर्ट ने कहा है कि यह संवैधानिक नहीं है तो क्या वो अब माफी मांगेंगे। लखनऊ के होटल में आग लगी थी तब क्या बुलडोजर की चाबी खो गई थी। वहीं, अपने बयान कि सत्ता में आने पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ देंगे… पर अखिलेश ने कहा कि इसमें गलत क्या है? जितनी भी गैर कानूनी इमारतें बनी हैं उन पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया जा रहा है? लखनऊ के होटल में आग लगी थी तब क्या बुलडोजर की चाबी खो गई थी।

शिक्षकों के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है सरकार
69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा कोई परेशान हैं तो वो शिक्षक हैं। हाईकोर्ट ने सूची रद्द कर दी है अब सरकार उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रही है।

ओवरटेकिंग के दौरान टकराईं निजी बसें, 100 से अधिक यात्री थे सवार, शीशा तोड़कर हाइवे पर गिरा युवक

रामसनेहीघाट :बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सुमेरगंज के पास दो निजी बसों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मिल्कीपुर से लखनऊ जा रही सैनिक एक्सप्रेस की बस सुमेरगंज के पास पहुंची ही थी कि शाहगंज से लखनऊ जा रही बाला जी ट्रेवलर्स की बस ने ओवरटेक किया। चालक की लापरवाही से दोनों बसें टकरा गई।

दोनों बसों में 100 से अधिक यात्री सवार थे। टक्कर होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। एक युवक बस का शीशा तोड़ हाईवे पर जा गिरा। मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाना शुरू किया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया।

हादसे में राजेपुर रामसनेहीघाट निवासी अर्जुन कुमार वर्मा (55), लखनऊ निवासी सुधा सिंह (24), पंकज (23), श्रद्धा सिंह (23), अकबरपुर निवासी संध्या उपाध्याय (45), भीटी अम्बेडकर नगर निवासी अमन कुमार अग्रहरि (22), रुदौली निवासी अनु सिंह (15), अम्बेडकरनगर निवासी शिवम (28) समेत 15 लोगों को सीएचसी भिजवाया। गंभीर घायल अम्बेडकरनगर निवासी अमन कुमार अग्रहरि को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया अन्य घायलों का उपचार सीएचसी पर जारी है।

इस रूट पर दिल्ली का सफर हुआ मुश्किल, 52 ट्रेनें निरस्त… 42 का बदला रूट

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल्ली का सफर आगामी कुछ दिन तक आसान नहीं होगा। बुधवार से पलवल रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो रहा है। इससे आगरा मंडल से होकर गुजरने वाली 118 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। गतिमान, शताब्दी और ताज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

इनका बदला रहेगा रूट
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल (अप व डाउन) अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 सितंबर से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-अस्थल बोहर होकर संचालित होंगी।

निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन 6 से 17 सितंबर तक वाया गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। एर्नाकुलम से निजामुद्दीन तक चलने वाली गाड़ी 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी। गाड़ी संख्या (12621) चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली तक चलने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक बदले रूट वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी।

12625 तिरुअनंतपुरम से नई दिल्ली तक चलने वाली केरला एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी। कोंगु एक्सप्रेस 8 और 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद-नई दिल्ली होकर चलेगी।

12688 चंडीगढ़-मदुरै जंक्शन एक्सप्रेस अपने 6, 9, 13 व 16 को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। 12779 गोवा एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट-मथुरा-गाज़ियाबाद होकर चलेगी। 12780 गोवा एक्सप्रेस 6 सितंबर से 17 सितबंर तक गाज़ियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट चलेगी।

14319 उज्जैनी एक्सप्रेस 5, 11 से 12 सितंबर मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। गाड़ी 14310 उज्जैनी एक्सप्रेस 10, 11 और 17 सितंबर तक मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी।

14317 लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश- एक्सप्रेस सात सितंबर, 8, 14 और 15 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।14318 योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस 6, 7, 13 व 14 सितंबर को मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। चेन्नई से चलने वाली अंडमान एक्सप्रेस 5, 8, 11, 12 व 15 सितंबर तक मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर चलेगी।