Saturday , October 26 2024

Editor

सैफई मेडिकल कॉलेज में हुई सफल जटिल ओपन हार्ट सर्जरी 

सैफई/जसवंतनगर(इटावा)। चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के सुपर स्पेशलिटी कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग द्वारा जटिल ओपन हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है।

इस सर्जरी में हार्ट लंग बाईपास मशीन की मदद से मरीज पप्पू, 35 वर्ष, निवासी मैनपुरी के दिल के खराब वाल्व एवं लगभग 200 ग्राम खून के थक्के को निकालकर कृत्रिम माइट्रल वाल्व का सफल प्रत्यारोपण किया गया।

कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष हार्ट सर्जन डॉ० अमित सिंह ने बताया कि मरीज पिछले 10 वर्षों से सांस फूलने एवं छाती के दर्द से पीड़ित था।

।कानपुर एवं लखनऊ में जांच के बाद पता चला कि मरीज को रूमेटिक हृदय रोग है,जिसके कारण उनका माइट्रल वाल्व खराब हो गया और हृदय का आकार अत्यधिक बड़ा हो गया था। साथ ही मरीज के बाएं एट्रियम में खून का बहुत बड़ा थक्का जमा हो गया था ,जिससे मरीज को लकवा मारने और हार्ट फेलियर से मृत्यु की आशंका बनी हुई थी। कमजोर हृदय एवं ऑपरेशन की जटिलता के कारण अब तक उनका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था और मरीज की हालत दिन-ब-दिन खराब होती चली जा रही थी। एनेस्थीसिया टीम की सहायता से मरीज का ओपन हार्ट ऑपरेशन किया गया तथा खून के जमे हुए थक्कों एवं खराब वॉल्व को निकालकर कृत्रिम वॉल्व का सफल प्रत्यारोपण किया गया जिसमें लगभग 8 घंटे का समय लगा। मरीज के पूर्णतः स्वस्थ होने के बाद आज डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० सुभाष चंद्रा ने बताया कि मरीज का माइट्रल वाल्व खराब होने के कारण कमजोर दिल का आकार अत्यधिक बड़ा हो गया था और खून का बहुत ही बड़ा मुट्ठी के आकार का थक्का जमा हो गया था जिससे खून का प्रवाह अवरोधित हो गया था। इस प्रकार के जटिल केस का ऑपरेशन तकनीकी रूप से बेहद कठिन होता है और खून के थक्के के टुकड़े दिमाग में जा सकते हैं जिससे मरीज कि मृत्यु तक हो सकती है।

विश्वविद्यालय की संकायाध्यक्ष एवं एनेस्थीसिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० डा0 उषा शुक्ला एवं एनेस्थेटिस्ट डॉ० अमित चंदेल ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान विशेष सतर्कता बरती गई। मरीज का हार्ट कमजोर होने के साथ ही उसको सीवियर पल्मोनरी हाइपरटेंशन भी था जिसके कारण मरीज को ऑपरेशन के बाद दस दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया और दवाइयों से पल्मोनरी हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने के बाद वेंटिलेटर से सफलतापूर्वक हटा दिया गया।

मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो० डा0 एस पी सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद अब विश्वविद्यालय के कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी सुपर स्पेशलिटी विभाग द्वारा कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी एवं ओपन हार्ट सर्जरी फिर से शुरू कर दी गई है। जिससे कि अब क्षेत्रीय लोगों को हार्ट सर्जरी के लिए महानगरों में नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के जटिल हार्ट सर्जरी में लगभग दो से तीन लाख का खर्चा होता है परंतु मरीज आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा यह ऑपरेशन असाध्य रोग के अंतर्गत निशुल्क किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०डा0 प्रभात कुमार सिंह, प्रति कुलपति प्रो० डा0 रमाकांत यादव एवं कुलसचिव डॉ० चंद्रवीर सिंह ने इस जटिल ओपन हार्ट सर्जरी के सफलता पर एनेस्थीसिया, कार्डियक सर्जरी एवं कार्डियोलॉजी विभाग के सभी टीम सदस्यों को बधाई दी और मरीज के पूर्णतः स्वस्थ होकर घर जाने पर प्रसन्नता जाहिर की।

*वेदव्रत गुप्ता 

बूथ सशक्तिकरण के लिए भाजपा की बैठक, जिला अध्यक्ष रहे मौजूद

फोटो: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संजीव राजपूत संबोधित करते

जसवंतनगर (इटावा)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने मंगलवार को यहां बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठक कर संगठन की मजबूती पर पार्टी जनों से विचार विमर्श किया।

यहां हाईवे पर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में संबोधित करते उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में मंडल स्तर की कमेटियों का पुनरीक्षण किया जा रहा है ,ताकि उनमें घट बढ़ गये पदाधिकारियों और सदस्यों की जिम्मेदारी अन्य लोगों को सौंपी जा सके।

उन्होंने भाजपा के सांगठनिक कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पार्टी की बूथ स्तरीय कमेटियों का पुनरीक्षण करके उनके पदाधिकारियों से बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यक्रमों,नीतियों आदि को पहुंचाने का प्रयास करें।

इस अवसर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राज बहादुर सिंह यादव, श्रेयश मिश्र ,डा मुकेश यादव, कार्यक्रम संयोजक अजय यादव बिन्दू, सतेन्द्र राजपूत, मनीषा शुक्ला,लज्जा राम प्रजापति, राजेन्द्र चौहान, गोविन्द शर्मा जी, अजय यादव टी डब्लू जी प्रमिला पालीवाल के साथ मण्डल महामंत्री,शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजक व कार्यकर्ता सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री राजपूत ने कहां की जनपद में पार्टी को मजबूत करने के लिए तथा कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करने के लिए बैठकर आयोजित की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी 2024 के आम चुनाव को लेकर कार्य कर रही है ।पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा जा रहा है।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर क्षेत्र पंचायत की बैठक में ढाई करोड़ का वजट पास हुआ

फ़ोटो: बैठक की अध्यक्षता करते डॉ० अंजली यादव

जसवंतनगर(इटावा)। ब्लॉक सभागार जसवंतनगर में मंगलवार को आयजित क्षेत्र पंचायत जसवंतनगर की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023 – 2024 का 2 करोड़ 50 लाख का बजट सर्वसम्मति से सदस्यों ने पारित किया। 100 से ज्यादा विकास कार्यों के प्रस्ताव मौजूद बीडीसी सदस्यों और प्रधानों ने पेश किए गए।

ब्लॉक प्रमुख डॉ अंजली यादव ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि के रूप में अनुज यादव ‘मोंटी’ भी मौजूद थे। जो ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर अंजली यादव के पति भी हैं। लगभग सारे बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में ब्लाक प्रमुख डॉ अंजली यादव ने कहा कि आज जो विकास प्रस्ताव माननीय सदस्यों ने प्रस्तुत किए हैं, उन प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर तथा जैसे-जैसे उन्हें सरकार द्वारा धन आवंटन होगा, तदनुसार विकास कार्य कराए जाएंगे।

सभी मौजूद ग्राम प्रधानो तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का उन्होंने बैठक में मौजूद रहने के लिए आभार प्रकट किया आभार प्रकट किया।

खंड विकास अधिकारी मानू लाल ने बताया कि बैठक में एजेंडे।के मुताबिक 9 बिंदुओं पर क्रमशः चर्चा हुई।पंचम केंद्रीय वित्त आयोग तथा टाइड फण्ड व अन टाइड फंड के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022- 23 में 5 करोड़ 77 लाख 77 हज़ार रुपए विकासखंड को प्राप्त हुए थे थे, जिनसे कुल मिलाकर 76 काम क्षेत्र में हुए, जिनमे इंटरलॉकिंग, सम्पर्क मार्ग, पुलिया, तथा नालियों के स्वीकृत कार्य शामिल हैं।

56 कार्यों पर 4 करोड़ 87 लाख 1 हज़ार 766 रुपए खर्च किए जा चुके हैं ,अभी अन्य 20 काम अधूरे पड़े हैं।उन्हें भी जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा।

बैठक के बाद खंड विकास अधिकारी ने बताया की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना ,पशु टीकाकरण, कृषि एवं सहकारिता सम्बन्धी, पेयजल सम्बन्धी, विद्युत सम्बन्धित, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना ,स्वच्छ भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना आदि विषयों पर भी चर्चा की गई, ताकि क्षेत्र के विकास का पहिया सुचारू रूप से चल सके।

बैठक दौरान सभी ग्राम पंचायत अधिकारी भी उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

डीए वृद्धि मांग पर धरना दे रहे पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारी को मिली बम से उड़ाने की धमकी

हंगाई भत्ता (डीए) वृद्धि की मांग को लेकर धरना दे रहे पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारी पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। वहीं धरना स्थल पर एक धमकी भरा पोस्टर मिलने से सनसनी फैल गई है।

धर्मतला में प्रदर्शन स्थल पर एक पोस्टर चिपका हुआ पाया गया जिसमें आंदोलनकारियों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और कहा गया है कर्मचारी अपना आंदोलन वापस ले लें नहीं तो स्टेज पर बम मार कर उड़ा देंगे।

मैदान थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि हमें इस संबंध में शिकायत मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टर में हड़ताल को ड्रामा’ बताते हुए लिखा गया है, इसे बंद करो वरना तुम्हें बम से उड़ा दिया जाएगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हफ्ते की शुरुआत में विधानसभा में कहा था कि अगर प्रदर्शनकारी उनका सिर कलम कर देते हैं तो भी वह महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को पूरा नहीं कर पाएंगी।

1984 के भोपाल गैस कांड के पीड़ितों का मुआवजा बढ़ाने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र की उस क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया, जिसमें सरकार ने 1984 के भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग की थी। यूनियन कार्बाइड से जुड़े इस मामले में 2010 में ही क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल हुई थी।
जज जस्टिस संजय किशन कौल के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि समझौते के दो दशक बाद केंद्र द्वारा इस मुद्दे को उठाने का कोई औचित्य नहीं बनता। पीठ ने कहा, ” हम दो दशकों बाद इस मुद्दे को उठाने के केंद्र सरकार के किसी भी तर्क से संतुष्ट नहीं हैं … हमारा मानना है कि उपचारात्मक याचिकाओं पर विचार नहीं किया जा सकता है।” बेंच में जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस. ओका, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस जे. के. माहेश्वरी भी शामिल हैं। पीठ ने मामले पर 12 जनवरी को फैसला सुरक्षित रखा था।

केंद्र सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि 1989 में जब सुप्रीम कोर्ट ने हर्जाना तय किया था, तब 2.05 लाख पीड़ितों को ध्यान में रखा गया था। इन वर्षों में गैस पीड़ितों की संख्या ढाई गुना से अधिक बढ़कर 5.74 लाख से अधिक हो चुकी है।

 भोपाल में 2-3 दिसंबर की रात को यूनियन कार्बाइड (अब डाउ केमिकल्स) की फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) गैस का रिसाव हुआ था। इससे सैकड़ों मौतें हुई थी। हादसे के 39 साल बाद सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एसके कौल की संविधान पीठ ने 1989 में तय किए गए 725 करोड़ रुपये हर्जाने के अतिरिक्त 675.96 करोड़ रुपये हर्जाना दिए जाने की याचिका पर यह फैसला दिया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर एशिया की पहली महिला लोको पायलट बनी Surekha Yadav

शिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई इसी के साथ उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को संचालित करने वाली पहली महिला बन गई हैं।

मध्य रेलवे ने जानकारी दी कि लोको पायलट सुरेखा यादव ने मुंबई में सोलापुर स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच सेमी-हाई स्पीड ट्रेन चलाई।

मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ट्रेन 13 मार्च को सही समय पर सोलापुर स्टेशन से रवाना हुई और निर्धारित आगमन से पांच मिनट पहले सीएसएमटी पहुंची। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया कि वंदे भारत – नारी शक्ति द्वारा संचालित। मध्य रेलवे ने कहा कि यादव ने वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट बनकर मध्य रेलवे को एक और उपलब्धि दिलाई।

एशिया की पहली महिला रेल पायलट सुरेखा यादव का जन्म महाराष्ट्र में 2 सितंबर 1965 को हुआ था। उन्होंने राज्य के सतारा में स्थित सेंट पॉल कॉन्वेंट हाई स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की। आगे की पढ़ाई के लिए सुरेखा ने वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स किया ।

टेक्निकल बैकग्राउंड और ट्रेनों को लेकर सुरेखा को बचपन से लगाव था। उन्होंने पायलट के लिए फॉर्म भर दिया। बाद में सुरेखा कल्याण ट्रेनिंग स्कूल में सहायक चालक के तौर पर नियुक्त हुईं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 1989 में सुरेखा यादव नियमित सहायक ड्राइवर के पद पर प्रमोट हो गईं।

देश में बंदरों के काटने से घायल हुए लोगों की संख्या का नहीं कोई रिकॉर्ड, सरकार दिया लोकसभा में बयान

र्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने लोकसभा में जानकारी दी कि देश में बंदरों के काटने से घायल हुए लोगों की संख्या का कोई रिकॉर्ड नहीं है।  मामलों पर संसद में चिंता जताई और लोकसभा में सरकार से सवाल पूछा था और सांसद चाहर ने बंदरों से प्रभावित लोगों को अनुग्रह राशि की राशि पर स्पष्टीकरण मांगा।

मंत्रालय ने कहा कि पत्र में यह स्पष्ट किया गया था कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत देय अनुग्रह राहत की प्रतिपूर्ति धन की उपलब्धता के अधीन बढ़ी हुई दरों के अनुसार राज्यों द्वारा की जा सकती है।

लोकसभा को पहले सूचित किया गया था कि 2015 में बंदर के काटने के 1,900 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 400 से अधिक मामलों की वृद्धि थी। राष्ट्रीय राजधानी में 2015 में हर दिन बंदर के काटने के कम से कम पांच मामले सामने आए।

सरकार ने सोमवार को अपने जवाब में कहा कि इस तरह के हमलों के पीड़ितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को भी बढ़ाया गया है, यह स्पष्ट करते हुए कि देय अनुग्रह राशि की प्रतिपूर्ति राज्यों के पास उपलब्ध धन के आधार पर की जाएगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज उत्तरकाशी का करेंगे दौरा, वाइब्रेंट विलेज योजना की करेंगे समीक्षा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार दोपहर उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे हर्षिल घाटी के धराली गांव में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत गांव में मूलभूत सुविधाओं आदि को लेकर ग्रामीणों के साथ बातचीत करेंगे।

दो दिवसीय भ्रमण के तहत वे दोपहर करीब 12 बजे हर्षिल हैलीपैड पहुंचे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया का भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनीता रावत, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, भाजपा नेता जगमोहन रावत आदि ने स्वागत किया।  जिसमें वे सीमांत धराली गांव के ग्रामीणों की सरकार से अपेक्षाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। साथ ही वर्तमान में गांव में मौजूद मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा करेंगे।

वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सरकार देश की सीमा पर स्थित गांवों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए अलग से बजट खर्च करने जा रही है। जिसके लिए 4800 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इनमें से 2500 करोड़ रुपए का बजट केवल सड़कों के विकास पर खर्च होगा। जिससे सीमांत गांव के बाशिंदों को विकास की उम्मीद जगी है।

तालिबान के लिए सरकार ला रही भारत में एक नया क्रैश कोर्स, IIM में दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

तालिबान अब भारतीय संस्कृति को जानने और समझने की कोशिश कर रहा है और इसीलिए, तालिबान के एक प्रतिनिधिमंडल को भारत में भारतीय संस्कृति के बारे में बताया जाएगा।

 भारतीय विदेश मंत्रालय ने तालिबान को “भारतीय विचारों के साथ तल्लीनता” के बारे में चार दिवसीय पाठ्यक्रम की पेशकश की है, जिसमें जिसमें कई विदेशी प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी जाएगी। कार्यक्रम वर्चुअल होगा और ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी।

साल 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता में वापसी करने वाले तालिबान के साथ भारत सरकार ने कई स्तर पर बातचीत शुरू कर दी है और इसी कड़ी में भारत ने काबुल में अपना दूतावास फिर से खोल लिया है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है, कि बिना तालिबान शासन को मान्यता दिए भारत ने अफगानिस्तान के साथ एक अलग तरह की डिप्लोमेसी की शुरूआत की है।

यह पाठ्यक्रम, जो आज से शुरू हो रहा है, उसमें भारत के आर्थिक वातावरण, सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक पृष्ठभूमि, और भारत की विविधता के बारे में अनुभव करने और सीखने का अवसर प्रदान करेगा।

साउथ इंडियन दुल्हन बनीं स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस से नहीं हटेगी आपकी नजर

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फहाद अहमद संग शादी रचा ली है। इस स्टार कपल की शादी के प्री-वेडिंग और वेडिंग सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन फोटोज को शेयर किया है, जिसमे वह मेहरून और गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके साथ उन्होंने मेहरून ज्वेलरी कैरी की हुई है। हाथों में मेहंदी, लाल चूड़ी, नाक में नथ, माथा पट्टी और बालों में गजरा लगाए नजर आ रही है।

इस फोटो में स्वरा भास्कर पति फहद अहमद संग नजर आ रही है। दोनों के चेहरे पर लंबी मुस्कान दिखाई दे रही है। बता दें, एक्ट्रेस ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच दिल्ली में अपनी नानी के हार्म हाउस पर शादी की है।

शादी के इस खास दिन पर कर्नाटक संगीत फंक्शन का भी आयोजन हुआ। वहीं 15 मार्च को एक कव्वाली समारोह किया जाएगा, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे और 16 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन होगा।

दोनों के विचार मिले थे । तभी फहद के प्रोग्रेसिव रुख ने स्वरा का दिल जीत लिया था।वहीं मार्च 2020 में फहद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में आने के लिए इनवाइट भी किया था, लेकिन शूटिंग में बिजी होने के कारण वो नहीं जा पाईं थीं।