Saturday , October 26 2024

Editor

सनातन एकता मंच ने “ईश-निंदा” कानून के लिए संगठन मजबूत करना किया शुरू

फोटो: सनातन एकता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वैभव चास्ता, ऋषि आदि

जसवन्तनगर(इटावा)। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच ने प्रदेश और देश भर में ईश निंदा कानून बनाने के लिए अभियान तेज करते संगठन को मजबूती देने का काम शुरू किया है।

यहां प्रदेश कार्यालय पर संगठन की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चास्टा ने की।

इसमें ऋषिकांत चतुर्वेदी को राष्ट्रीय महामंत्री तथा संजय दुबे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से पहले पहले संगठन के सभी प्रकोष्ठ , युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा, गौ रक्षा समिति, वैदिक शिक्षा प्रचार-प्रसार समिति की सभी जिला व तहसील कार्यकारणीयों का गठन पूर्ण कर लिया जाए,ताकि महाकुंभ दौरान संत समागम व धर्म संसद के बीच ईशनिंदा कानून बनाने की मांग वास्ते महा संपर्क अभियान चलाने के लिए समर्थन जुटाया जा सके और यह कानून सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में लागू कराया जा सके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संगठन के विस्तार को गति देने के लिए राष्ट्रीय व प्रदेश की कार्यकारिणीयों के लिए पदाधिकारियों को मंडल स्तर पर प्रभारी बनाए जाने के लिए भी निर्देशित किया

इस अवसर पर श्याम दत्त कौशिक उर्फ़ टिल्लू महाराज साहिबाबाद को राष्ट्रीय मंत्री, सुधीर सिंह तोमर सिरसागंज को प्रदेश उपाध्यक्ष, अमृता चौहान को प्रदेश संगठन मंत्री महिला मोर्चा के पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अंकुश भारद्वाज, अमित सरकार ,ज्ञानेश गोड, प्रदीप पांडे, आदि उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

हवन पूजन के साथ ‘नट-बजनिया’ समाज का मेला कुंजपुरा में आरंभ

फ़ोटो- मेले के शुभारंभ पर हवन में चन्दगीराम यादव, रामवीर यादव व जंडेल सिंह आदि

जसवंतनगर(इटावा)। इलाके के गांव कुंजपुरा में पिछले 200 वर्षों से लगने वाला ‘नट-बजनिया’ समाज का मेला सोमवार से आरंभ होगया। मेले में देशभर से इस समाज के लोग पधारने शुरू हो गए।

यह मेला इस समुदाय के आराध्य ब्रह्मलीन दादा आशाराम बाबा के पुराने प्राचीन मंदिर परिषर पर ही लगता आ रहा है।

इस वर्ष के पांच दिवसीय मेला का शुभारंभ विधिवत हवन-पूजन के साथ ग्रामसभा कुईया(सैफई) के प्रधान चन्दगीराम यादव द्वारा किया गया। उन्होंने नेट बजनिया समाज के नेताओं के साथ बाबा के मंदिर में बाबा को पुष्प अर्पण करके नमन भी किया।

पूर्व के वर्षों की भांति नटों की पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन इस बार भी मेले का आकर्षण बनेगा।

मेला अखिल भारतीय बजनिया – नट समाज की पहल व बाबा आशाराम मंदिर सेवा संस्थान समिति द्वारा होली के ठीक बाद लगाया जाता है। इस मेले की तैयारियों और जिम्मेदारियों को लेकर देश के उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों से यहां पहुंचे नट-बजानिया समुदाय के लोग जुटते हैं।सदस्य गणों व मेला अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ‘पप्पू’ ने इस अनोखे मेले के बारे में बताया कि नट समाज के लिए अपने प्राणों की बलि देने वाले दादा आशाराम बाबा की स्मृति में मंदिर परिषर में यह मेला लगता है। कोविड प्रोटोकॉल्स के चलते दो वर्षों भीड़भाड़ कम रही। इस बार अधिक होने की संभावना है। समाज के श्रद्धालु दूर-दराज से मंदिर में मन्नत मांगने आते हैं।

मेले के शुभारंभ के बाद आसपास के गांवों से होकर शोभायात्रा निकाली जाती है। मेले में गुजराती फाग, रासलीला और पारम्परिक कला का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बनेगी।

जिम्मेदार व्यवस्थाओं में जुट गए हैं। इस मेले में खेल, तमाशे, झूले वालों व दुकानदार आ चुके है। इस दौरान में जंडैल सिंह नट, संजेश कुमार नट, जोगिंदर, रिंकू आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

Budget Session LIVE: दूसरे चरण में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों से गरमाई सियासत, लोकसभा-राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ। पहले दिन जहां भाजपा ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेरा, वहीं विपक्ष ने अदाणी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला उठाया।

इसके चलते संसद के दोनों सदन- लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी रहा। दो बजे तक स्थगित करने के बाद जब हंगामा खत्म नहीं हुआ तो दोनों सदनों को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

संसद के दोनों सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित लोकसभा और राज्यसभा पहली बार दो बजे तक स्थगित रहीं। हालांकि, इसके बाद भी दोनों सदने की कार्रवाई हंगामे के चलते सुचारू ढंग से जारी नहीं रह पाईं। जब हंगामा खत्म नहीं हुआ तो दोनों सदनों को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

राहुल गांधी को लेकर जारी विवाद पर भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि कुछ ख़िलाड़ी ऐसे होते जो अपनी टीम के विरोध में काम करते, वह (राहुल गांधी) एक ऐसे ख़िलाड़ी हैं।

किसानों की आत्महत्या को आम बात बताना महाराष्ट्र के कृषि मंत्री को पड़ा भारी, हुआ ये…

रंगाबाद जिले में किसानों की आत्महत्या पर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के एक बयान ने सनसनी मचा दी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया, जिसने किसानों के जीवन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
सत्तार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सिल्लोड में बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे मार्च में किसानों की आत्महत्या को लेकर सवाल किया। इस सवाल पर उन्होंने किसानों की आत्महत्या को आम बात बता दी।
तीन से 12 मार्च के बीच सिल्लोड़ में हर दो किसानों ने अपनी जान गंवाई है।कृषि मंत्री अब्दुल सत्तर ने कहा- किसानों की आत्महत्या कोई नई बात नहीं है। ऐसी घटनाएं सालों से घट रही है। हालांकि ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र के किसी भी क्षेत्र में नहीं होना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जो किसानों द्वारा उठाए इस कदम उठाने पर रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने किसानों के लिए कई पहल की हैं। ”  नौ मार्च को पेश किए गए अपने पहले बजट में, एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार ने किसानों को 6,000 रुपये की सहायता और 1 रुपये की फसल बीमा योजना का प्रस्ताव भी दिया है।

‘यादव परिवार’ को आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, आया ये फैसला

त्तर प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके भाई प्रतीक यादव को आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

इन आरोपों की प्रारंभिक जांच बंद करने की सीबीआई रिपोर्ट की कॉपी मांगने वाली याचिका खारिज कर दी। इतना ही नहीं, शीर्ष अदालत ने सीबीआई की 2013 की क्लोजर रिपोर्ट को मंजूरी भी दे दी।

मामले में सुनवाई के दौरान दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने कहा कि ‘केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पहले ही 7 अगस्त, 2013 को इन आरोपों की जांच बंद कर दी थी ऐसे में इस याचिका में कोई दम नहीं है।

साथ ही 8 अक्टूबर 2013 को सीवीसी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। वहीं, यह याचिका छह साल बाद 2019 में दाखिल की गई है। इस याचिका में कोई योग्यता नहीं है इसलिए इसे खारिज किया जाता है।’

समलैंगिक विवाह को क्या कानूनी मान्यता देगा Supreme Court ? याचिकाओं पर संविधान पीठ करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से जुड़ी याचिकाओं को संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। पांच जजों की पीठ मामले पर अब 18 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह के मामले में केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि प्यार, अभिव्यक्ति और पसंद की स्वतंत्रता का अधिकार पहले से ही बरकरार है और कोई भी उस अधिकार में हस्तक्षेप नहीं कर रहा है, ।

एसजी मेहता ने कहा कि जिस क्षण समलैंगिक विवाह को मान्यता दी जाएगी, गोद लेने पर सवाल उठेगा और इसलिए संसद को बच्चे के मनोविज्ञान के मुद्दे को देखना होगा। उसे जांचना होगा कि क्या इसे इस तरह से उठाया जा सकता है।

सीएम धामी ने युवाओं को स्वस्थ रहने का दिया संदेश, अधिकारियों के साथ की मॉर्निंग वॉक

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज सीएम धामी ने युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। सीएम धामी ने सुबह भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में सूर्य नमस्कार के उपरांत शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक निकले। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों और युवाओं के साथ संवाद करते हुए युवा पीढ़ी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

सीएम धामी भी सत्र में पहुंच चुके हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सदन के सीएम पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी अपनी-अपनी परीक्षाओं से गुजरेंगे। इस बार करीब आठ महीने बाद सत्र हो रहा है। इस अवधि में तीनों दिग्गजों ने अपने-अपने किस्म की राजकाज से लेकर सियासी उलटबाजी देखी हैं।

उनके पास पिछले सत्रों की तरह कर्मचारी संख्या बल भी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर भी समूचे कांग्रेस की उम्मीदों का दारोमदार है। सत्र के दौरान दिग्गजों के सामने यह चुनौतियां होंगी।

जिनपिंग ने की अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल की शुरुआत, CPC के नेतृत्व को कायम रखने का किया आह्वान

राष्ट्रपति और सेना प्रमुख के रूप में अपने अभूतपूर्व तीसरे पांच वर्षीय कार्यकाल की शुरुआत करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने  अपनी अगुवाई वाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के नेतृत्व को कायम रखने का आह्वान किया।

चीनी विधायिका, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र के समापन पर शी ने सीपीसी के नेतृत्व और पार्टी के मुख्य नीति निकाय, CPC केंद्रीय समिति के केंद्रीकृत, एकीकृत नेतृत्व को कायम रखने पर जोर दिया।

शी (69) को पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग की तरह ही पार्टी का ”मुख्य नेता” माना जाता है। उन्हें पिछले हफ्ते संसद द्वारा केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के अध्यक्ष और चीनी सेना के प्रमुख के रूप में समर्थन दिया गया था।

लगभग 3,000 विधायकों की उपस्थिति वाले NPC समापन समारोह में अपने भाषण में शी ने कहा कि सीपीसी जैसी बड़ी पार्टी के सामने आने वाली विशेष चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्क और दृढ़ रहना महत्वपूर्ण है।

मुंबई में मरने के बाद कही भी दफनाने के लिए उर्फी जावेद को नहीं मिलेगी जगह, शख्स पर भड़की एक्ट्रेस

उर्फी जावेद एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सीज में घिरी हुई नज़र आ रही हैं। इन दिनों वो काफी अच्छा काम कर रही हैं फिर भी उन्हे ट्रोल किया जा रहा है। कभी लोग उन्हें गालिया देते हैं तो कभी उन के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवा देते हैं।

लेकिन इस बार जो उर्फी के साथ हुआ है वो सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। उर्फी के कपड़ो ने एक शख्स को इतना परेशान कर दिया है कि वो जगह-जगह जाकर उनके खिलाफ फतवा ज़ारी करवा रहा है।

उर्फी जावेद को मुंबई में मरने के बाद कही भी दफनाने के लिए जगह नहीं मिलेगी। इस तरह का एक पत्र मुंबई के कई कब्रिस्तान में दिया जा रहा है। जिसके बारे में हाल ही एक्ट्रेस को पता चला। जिसपर उनका क्या रिएक्शन था वो भी जान लीजिए।

उर्फी जावेद को जैसे ही पता चला कि कोई है जो मुंबई के सभी कब्रिस्तान में इस तरह का पत्र जा-जाकर बांट रहा है कि उर्फी जावेद को मरने के बाद यहां दफनाया न जाए तो एक्ट्रेस भड़क गई। उर्फी ने कहा कि ‘ये खाली इंसान है कौन? लोगों के पास कितना खाली समय पड़ा है कि वो इस तरह की चीजें भी करते हैं। शिकायत करने वाला अटेंशन का भूखा है।’

 

कृष्णा मुखर्जी की संगीत सेरेमनी में अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने कर दिया कुछ ऐसा, वायरल हो रहा विडियो

टीवी जगत के मोस्ट फेमस कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक बार फिर खबरों में बने हुए हैं। अली और जैस्मीन की काफी फैन फॉलोइंग हैं और फैंस इस जोड़ी को प्यार से जैसली बुलाते हैं। जैसली के फैंस उनकी हर फोटो और वीडियो को चंद घंटों में ही इंटरनेट पर वायरल कर देते हैं।

टीवी एक्टर अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन का एक डांस वीडियो दोनों को सुर्खियों में ले आया है। इन दिनों उनका रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग उस पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जैसली टीवी के सबसे कूल कपल हैं।

अली गोनी और जैस्मीन भसीन का ये रोमांटिक डांस वीडियो ‘ये है मोहब्बतें’ फेम कृष्णा मुखर्जी के संगीत सेरेमनी का है। कृष्णा मुखर्जी और अली गोनी दोनों बेस्टी है ऐसे में अपनी बेस्ट फ्रेंड के संगीत में अली और उनकी गर्लफ्रेंड ने अपने रोमांटिक डांस वीडियो से समा बांध दिया। डांस के दौरान अली और जैस्मीन दोनों एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।