Saturday , October 26 2024

Editor

फूड प्वॉयजनिंग का शिकार हुई दीपशिखा नागपाल ने फैंस संग शेयर की ये दिल देहला देने वाली बात

10 हफ्ते के भ्रूण के आकार का सिस्ट पेट में लिए अभिनय करती रहीं अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल के लिए फूड प्वॉयजनिंग का हादसा जीवनरक्षक संकेत बनकर आया। इन दिनों धारावाहिक ‘ना उम्र की सीमा हो’ शो में ‘सत्यवती रायचंद’ का किरदार निभा रहीं दीपशिखा बीच में काफी दिनों तक शूटिंग के लिए नहीं आईं तो उनके चाहने वाले इस बारे में काफी चिंतित रहे।

अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने बताया, “हाल ही में मैं फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गई थी, जिसके कारण मुझे पेट में बहुत दर्द हो रहा था। मैंने एक डॉक्टर से संपर्क किया जहां डॉक्टर ने मुझे जांच कराने के लिए कहा क्योंकि यह दर्द लगातार बना हुआ था। मैंने सोनोग्राफी कराई और पता चला कि मेरे पेट में सिस्ट (गांठ) हैं, जिसका आकार गर्भ में पल रहे 10 सप्ताह के भ्रूण के बराबर था।  इसलिए बिना किसी को बताए मैंने अपने सीन के हिस्से को पूरा किया और अपने छुट्टी वाले दिन का इंतजार किया और फिर सिस्ट को हटाने के लिए सर्जरी करवाई।”

वह आगे कहती हैं, ‘सर्जरी के बाद, डॉक्टर की सिफारिशों और परामर्श के साथ मैंने कुछ दिनों की छुट्टी ली और आराम किया, जिसके बाद मैं काम पर लौट आई और फिर मैंने शो के अपकमिंग एपिसोड के लिए मुख्य ड्रामा सीक्वेंस की शूटिंग को भी पूरा किया। अब मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं और एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए काम हमेशा प्राथमिकता है, चाहे कुछ भी हो, शो चलते रहना (द शो मस्ट गो ऑन) चाहिए, चाहे जो हो जाए।’

Tejasswi-Karan के ब्रेकअप की खबर से फैंस को लगा सदमा, अब हुआ इस बात का खुलासा

छोटे परदे के फेमस लव बर्ड्स कहे जाने वाले तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल दोनों ही कपल अपने प्यार को जताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

 इस खबर के सुनते ही इनके फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए थे। ऐसे में अब दोनों कपल को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं।दोनों यहां पर ब्रंच डेट पर आए थे और काफी खुश लगे।तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की कई तारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे की स्माइल दोनों का मजबूत रिश्तें को पूरी तरह से बयां कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने पिंक टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनी थीं। साथ ही व्हाइट स्निकर पेयर किए थे।वहीं, इस मौके पर करण कुंद्रा भी काफी हैंडसम लगे। वह ऑवर साइज ग्रीन टी-शर्ट और ब्लैक जींस में दिखे। इसके साथ उन्होंने भी व्हाइट स्निकर्स पेयर किए थे।तेजस्वी और करण को यूं साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हैं।

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब जीतने के लिए भारतीय खिलाडियों को करनी होगी कड़ी मेहनत

 चोट से वापसी कर रहे और खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को मंगलवार से यहां शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब के लिए देश का इंतजार खत्म करने के लिए पूरे दमखम के साथ खेलना होगा।

पुलेला गोपीचंद (2001) ने महान प्रकाश पादुकोण (1980) का अनुसरण किया था और यह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे। लक्ष्य सेन पिछले सत्र में और साइना नेहवाल 2015 में फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वे खिताब के सूखे को खत्म करने में विफल रहे।

पदक विजेता पीवी सिंधू इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की बाधा को पार नहीं कर सकी। भारतीय खिलाड़ियों के लिए परिस्थितियां इस बार भी मुश्किल होगी।

सेन और सिंधु दोनों चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद वापसी पर नए सत्र की खराब शुरुआत की है। दोनों मलेशिया और इंडिया ओपन में जल्दी बाहर हो गए थे। क्रिस्टो पोपोव से करारी शिकस्त के बाद इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं जबकि सिंधू अपने कोरियाई कोच पार्क ताए-संग कुछ सप्ताह पहले ही अगल हुई है।

भारत को WTC Final का टिकट दिलाने के पीछे हैं इस खिलाडी का हाथ

 अगर हम कहें कि केन विलियमसन का जवाब नहीं तो गलत नहीं होगा. न्यूजीलैंड को श्रीलंका पर जीत के साथ सीरीज में 1-0 की लीड मिल गई. और अहमदाबाद में खेलने वाले हिंदुस्तान की टीम को केन ने दिला दिया WTC Final का टिकट.
 3 सेंटीमीटर की उस दूरी को झट से नापकर मारे, जिसमें अगर चूकते तो क्राइस्टचर्च से अहमदाबाद तक सब गड़बड़ हो जाता. बहरहाल, केन ने क्राइस्टचर्च में शतक जड़ा. इससे पहले वेलिंग्टन में भी शतक जड़ा था.

विरोधी दोनों जगहों पर न्यूजीलैंड के अलग थे. लेकिन केन विलियमसन का कमाल कुछ ऐसा था कि दुनिया चौंक गई थी. न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर किया लंका-दहन क्राइस्टचर्च में शतक और 3 सेंटीमीटर से केन ने छीनी जीत सबसे पहले बात क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ जमाए उनके शतक की. य़े शतक केन के बल्ले से दूसरी पारी में निकला.

ये चौथी पारी में केन विलियमसन का जमाया चौथा शतक है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से निकला 27वां शतक है. क्राइस्टचर्च टेस्ट की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने 194 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

IPL 2023: वेस्टइंडीज क्रिकेट के खिलाडी ओडियन स्मिथ आखिर कौन हैं ? जानिए यहाँ

 ओडियन स्मिथ वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्लेयर है | आई पी एल 2022 में ओडियन स्मिथ पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैओडियन स्मिथ का जन्म 1 नवंबर 1946 को St. Elizabeth, Jamaica मैं एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था |

ओडियन स्मिथ ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में ही कर दी थी| ओडियन स्मिथ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा के बड़े फैन थे| उनको अपना आइडल मानते थे जबकि ओडियन स्मिथ उनकी तरह ही खेलना पसंद करते थे|

क्रिकेट के प्रति उनकी रुचि को देखते हुए उनके पिताजी ने 11 साल की उम्र में उन्हें जमैका की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिला दिया | जहां पर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उनके कोच बरेली फॉक्स से उनकी मुलाकात हुई|

उन्होंने ओडियन स्मिथ को बेहतरीन क्रिकेटर बनाने में मदद की|ओडियन स्मिथ पिया का डोमेस्टिक क्रिकेट की बात करें तो वे वेस्टइंडीज की तरफ से कैरीबियन प्रीमीयर लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं |

पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव मामूली बढ़कर 83 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल का भाव 89.82 रुपये प्रति लीटर है, जबकि गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.23 डॉलर यानी 0.30 फीसदी उछलकर 76.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। घरेलू तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है।

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन दिखी गिरावट, सेंसेक्स 968.78 अंक लुढ़का

शेयर बाजार ने आज सुबह सधी हुई शुरुआत की थी। लेकिन बाजार यह बढ़त बनाने में ज्यादा देर तक सफल नहीं रह पाया। सेंसेक्स दोपहर 3:03 बजे 968.78 अंक गिरकर 58,166.35 पर कारोबार कर रहा है।

एनएसई निफ्टी 271.65 (-1.56%) अंक लुढ़कर कर 17,141.25 ट्रेड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149 अंक गिरकर 17,263.90 रुपये के लेवल पर आ गया है। बता दें, बीएसई का इंट्रो-डे 58,592.47 लो और एनएसई का इंट्रा-डे लो 17,259.40 है।

शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सुबह 10 बजे के आस-पास बढ़त बनाने में सफल हुआ था।। एनएसई सुबह 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,444.50 रुपये पर और बीएसई 121.68 अंक की बढ़त के साथ 59,256.81 पर कारोबार कर रहा था।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 673.84 अंक अर्थात 1.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 59135.13 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का नफ्टिी 181.45 अंक यानी 1.03 प्रतिशत का गोता लगाकर 17412.90 अंक पर आ गया। वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दग्गिज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह फरवरी का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई और थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं।

हार्ले डेविडसन ने बाइक लवर्स के लिए पेश की सबसे सस्ती बाइक, बस इतना होगा मूल्य

प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी अब तक की सबसे सस्ती बाइक को लॉन्च कर दिया है. 350 सीसी की इस बाइक को X350 नाम दिया है.जो अब बंद हो चुकी है.नई बाइक में इसके अलावा सर्कुलर मोनोपॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे डिजाइन एलिमेंट्स मिल जाएंगे.

हार्ले ने बाइक एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट से लैस किया है. इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क और रियर-एंड पर मोनो-शॉक भी मिलता है. हार्ले डेविडसन X350 के ब्रेक में चार-पिस्टन कॉलिपर्स के साथ एक सिंगल डिस्क अप फ्रंट और सिंगल-पिस्टन कॉलिपर के साथ एक सिंगल डिस्क शामिल है. X350 का वजन 180 किलोग्राम है, हालांकि डिस्क ब्रेक का साइज कितना है.

यह इंजन 36.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 31 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. यह इंजन बेहद पावरफुल है. 350 सीसी का इंजन भारत में रॉयल एनफील्ड जैसी बजट सेगमेंट की बाइक में ही देखने को मिलता है.

US बैंकों के डूबने से ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट, अब इस दूसरे बैंक पर आया संकट

अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक  के बाद एक और बैंक पर रेगुलटर्स ने ताला लगा दिया है. धराशायी होते बैकों में सिलिकॉन वैली के बाद सिग्नेचर बैंक  दूसरा सबसे बड़ा बैंक था.

महज एक सप्ताह के भीतर 2 बैंकों का बिखर जाना किसी भी देश के लिए काफी भयावह स्थिति पैदा करने के लिए काफी है. इसे आर्थिक मंदी की शुरुआत के तौर पर इसलिए देखा जा रहा है, क्योंकि 2008 की मंदी भी बैंक के क्रैश होने के बाद ही देखने को मिली थी.

हालांकि अमेरिकी अथॉरिटीज़ ने रविवार को बताया कि वे सिलिकॉन वैली बैंक में जमाकर्ताओं का पैसा बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास कर रहे हैं. अथॉरिटीज़ ने वादा किया कि ग्राहकों की हर जरूरतों को पूरा किया जाएगा. यूएस ट्रेजरी सहित वित्तीय एजेंसियों ने कहा कि SVB जमाकर्ताओं को सोमवार (13 मार्च) से उनके पैसों का एक्सेस दे दिया जाएगा और कहा कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स को बिल का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा

बैंकों के क्रैश होने की खबर के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में भी ब्लडबाथ होते देखा गया है. भारतीय बाजार पर भी अच्छा खासा असर देने को मिला है. खबर लिखे जाने तक दोनों मुख्य सेंसेक्स गिरे हुए हैं. सेंसेक्स में लगभग 0.84 फीसदी की गिरावट है

सौ वर्ष पुराना हनुमान मेला लुदपुरा में आज, फाग मुकाबला होगा

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के लुदपुरा मोहल्ला स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर मंगलवार, 14 मार्च को(यानि आज) मेला लगेगा. यह मेला लगातार 100 वर्षों से लगता चला रहा है । श्रद्धालु आकर मन्नते मगते हैं, जो अवश्य ही पूरी होती हैं। मेंले के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इस सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पूर्व सभासद और सपा के नगर महासचिव राजीव यादव ने बताया है कि मेरा हर वर्ष होली के बाद पहले मंगल को लगता है। मेले में इस बार सुबह 10 बजे हवन पूजन होगा तथा 2 बजे से भक्तगण दूर-दूर से आकर झंडे चढ़ाना आरंभ करेंगे। शाम 4 बजे से जवाबी फाग कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रसिद्ध फाग गायकों के बीच फाग गायन का मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि रात 12 बजे तक अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

मंदिर पर हवन पूजन के बाद विधिवत दर्शन आरंभ हो जाएंगे। उन्होंने हनुमान भक्तों से बड़ी संख्या में लुदपुरा स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर पर आयोजित इस परंपरागत होली मेले में आने का अनुरोध किया है।

*वेदव्रत गुप्ता