Saturday , October 26 2024

Editor

गोल्फ कोर्स रैपिड के पास राफ्ट पलटने से महिला पर्यटक की गंगा में डूबने से मौके पर हुई मौत

षिकेश में गंगा में गोल्फ कोर्स रैपिड के पास राफ्ट पलटने से अंबाला की एक महिला पर्यटक गंगा में डूब गई।  युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हरियाणा के अंबाला के लक्ष्मीनगर कॉलोनी निवासी रूपा कुमारी (28) पुत्री दिनेश्वर सिंह ऋषिकेश घूमने आई थी। रविवार सुबह दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए निकल गई। फूलचट्टी की ओर आ रही राफ्ट लेवल थ्री प्लस के गोल्फ कोर्स रैपिड के पास पलट गई।

रूपा कुमारी गंगा में डूब गई। राफ्टिंग गाइड और हेल्पर ने उसको गंगा से बाहर निकाल कर सीपीआर दिया।
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि एम्स में चिकित्सकों ने रूपा कुमारी को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भरने के बाद मृतका के शव को एम्स की मोर्चरी में रखा गया है। बताया कि युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

पाकिस्तान में हुआ दर्दनाक हादसा, 16 मंजिला इमारत में  भीषण आग लगने से कई घायल

पाकिस्तान के कराची में स्थित एक 16 मंजिला इमारत में  भीषण आग लग गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कराची के मुख्य धमनी शरिया फैसल में नर्सरी स्टॉप के पास ऊंची इमारत में आग लग गई।

 मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां और दो स्नोर्कल मौजूद थे.  आग पर काबू पाने के लिए पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई पानी के टैंकर और दो पानी के टैंकर भी साइट पर मौजूद हैं।

आग की लपटें जिसे फायर टेंडर्स द्वारा थर्ड-डिग्री के रूप में रेट किया गया था, इमारत के शीर्ष पर एक बिलबोर्ड पर शुरू हुई और बाद में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के प्रयास में सबसे पहले दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य दमकल अधिकारी ने कहा कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।

“पोर्टवे ट्रेड सेंटर नामक इमारत की आठवीं मंजिल पर कुछ लोग थे, जो एक पेट्रोल पंप के ठीक बगल में है।”  पुलिस सहित कानून प्रवर्तन कर्मी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि शहराह-ए-क़ैदीन पुल के साथ ही इमारत के बगल में स्थित एक पेट्रोल पंप भी क्षतिग्रस्त हो गया।

इजराइल: सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, अब तक का ‘सबसे बड़ा’ विरोध प्रदर्शन

इजराइल प्रदर्शनकारियों में से कई नीले और सफेद इजरायली झंडे लहरा रहे थे. टेक्नोलॉजी बिजनेसमैन हैं रैन शाहोर ने कहा ‘मैं प्रदर्शन कर रहा हूं  वह इजरायल के लोकतंत्र के लिए एक वास्तविक और तत्काल खतरा है.’

नब्बे लाख से अधिक आबादी वाले देश के अन्य शहरों और कस्बों में भी प्रदर्शन हुए हैं.  उत्तरी शहर हाइफा में लगभग 50,000 और बेर्शेबा में 10,000 लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. 

इसके अलावा पुलिस ने तेल अवीव के रिंग रोड पर यातायात को अवरुद्ध कर रहे तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. संसद की कानून समिति के अध्यक्ष सिम्चा रोटमैन ने मतदान से पहले रविवार से  तक सरकार के न्यायिक सुधारों के कुछ हिस्सों पर दैनिक सुनवाई निर्धारित की है.

कानून मंत्री यारिव लेविन ने कहा है कि 2 अप्रैल को संसद के अवकाश में जाने से पहले गठबंधन की योजना सुधारों के प्रमुख तत्वों को पारित करने की है. मालूम हो कि इन सुधारों से निवार्चित सरकारें जजों की नियुक्ति पर निर्णायक असर डाल सकती हैं.  

62 साल बाद Oscar Award रेड कलर की जगह इस रंग का बिछाया जाएगा कारपेट

स्कर अवॉर्ड का क्रेज दुनिया भर में देखने को मिलता है।  अकादमी अवॉर्ड में अपने नाम करना चाहता है। इसका क्रेज महज सितारों में ही नहीं, फैंस में भी देखने को मिलता है।

 जो कि लगभग सभी अवॉर्ड फंक्शन में एक जैसी होता है। रेड कारपेट पर बॉलीवुड, हॉलीवुड, सिंगर, सभी फिल्ड के आर्टिस्ट अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं। ऑस्कर अवॉर्ड में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। हर बार जहां रेड कारपेट इस अवॉर्ड फंक्शन की शोभा बढ़ाता थे, तो वहीं इस बार अलग रंग का कारपेट को बिछाया जाएगा।

पहली बार 1961 के ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में पहली बार रेड कारपेट का इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद से हर बार रेड कारपेट पर सेलिब्रिटी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आए हैं।

95वें अकादमी अवॉर्ड में इस परंपरा में बदलाव होने जा रहा है। इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में कारपेट का कलर रेड से बदलकर शैंपेन कलर का बिछाया जा रहा है।

आज 12 मार्च को सभी दर्शक एबीसी नेटवर्क केबल, सिलिंग टीवी, हुलु प्लस लाइव टीवी, यूट्यूब टीवी और फुबो टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।  भारत की ओर से आरआरआर को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है और दो डॉक्यूमेंट्री को भी इसके लिए नॉमिनेट किया गया है।

 

महेश भट्ट ने किया बड़ा खुलासा, करियर की शुरुआत में जब हुआ था कुछ ऐसा

फिल्मी दुनिया के जाने-माने निदेशक महेश भट्ट की ज़िन्दगी किसी से छिपी नहीं, उनकी ज़िन्दगी एक खुली किताब की तरह हैं। खुद को नाजायज बताने से लेकर लव लाइफ तक, लोगों को उनके बारे में सब कुछ पता है और महेश भट्ट ने भी कभी किसी से कुछ छिपाने की कोशिश भी नहीं की।

अरबाज खान द्वारा होस्ट शो The Invincibles में महेश भट्ट ने अपनी लाइफ के कुछ डार्क सीक्रेट्स रिवील किए जिसमे वह कई अनसुनी बाटे बताते हुए नज़र आये।

महेश भट्ट ने अरबाज खान के शो में बड़े खुलासे करते हुए बताया, “अपने करियर की शुरुआत में मैं एक साधारण सा इंसान था। मैंने ‘विश्वासघात’ और ‘मंजिलें और भी हैं’ जैसी फिल्में बनाई, जो फ्लॉप हो गईं। ”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने ही विनोद खन्ना को ओशो से मिलवाया था। विनोद खन्ना रजनीश से इतने प्रभावित हुए कि अपने करियर के पीक पर है। डायरेक्टर ने आरोप लगाया कि ओशो ने उन्हें अपने पास वापस लाने के लिए विनोद खन्ना का इस्तेमाल किया।

लैक्मे फैशन वीक में बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ नजर आई सुष्मिता सेन, ब्रेकअप की खबरे क्या है झूठी

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक के बाद एक बार फिर फैंस के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसी के साथ उन्हें अपने पूर्व प्रेमी रोहमन शॉल के साथ देखा गया है।

जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश हैं। जहां वेन्यू से बाहर निकलने के बाद उनके साथ रोहमन को देखा गया। कथित तौर पर ब्रेकअप होने के बाद रोहमन सुष्मिता का एक साथ नजर आना चर्चाओं में बना हुआ है।

रोहमन और सुष्मिता का एक साथ वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सुष्मिता इवेंट में पीले लहंगे में नजर आईं।

रोहमन व्हाइट ब्लेजर में दिखे। दोनों एक साथ टहलते नजर आए। जाने से पहले सुष्मिता ने वहां कुछ फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद रोमन सुष्मिता को लेकर वहां से निकल गए।

 

सुपरस्टार विजय की आगामी फीचर फिल्म “लियो” में नजर आएँगे संजय दत्त, सामने आई तस्वीर

 अभिनेता संजय दत्त ने तमिल फिल्म के सुपरस्टार विजय की आगामी फीचर फिल्म “लियो”  की शूटिंग शुरू कर दी है।फिल्म निर्माताओं ने इसकी घोषणा की है। फिल्म के सह-निर्माता जगदीश पलानीसामी ने ट्वीट किया, “हमारे पसंदीदा संजय दत्त सर कश्मीर में फिल्म लियो की शूटिंग में शामिल हुए। आने वाले दिन रोमांचक होने वाले हैं।”

अब संजय दत्त थलपति विजय स्टारर के लिए कश्मीर  में शूटिंग के लिए शामिल हो चुके हैं. कश्मीर में लियो के सेट पर संजय दत्त  का भव्य स्वागत हुआ.

सेट पर शामिल होते ही निर्माताओं ने संजय दत्त की एक झलक साझा की है. वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता को टीम की ओर से भव्य स्वागत करते हुए, थलपति विजय से गले मिलते हुए और बातचीत करते हुए दिखाया गया है.

अभिनेता कश्मीर में विजय के साथ अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे. खबरों के मुताबिक, केजीएफ अभिनेता और विजय के बीच एक महाकाव्य फेस-ऑफ सीन शूट किया जाएगा. मेकर्स ने वीडियो में इसे ‘मोस्ट अवेटेड फेस ऑफ’ बताया है.

 इससे पहले उन्होंने 2022 की ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के साथ दक्षिण सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में विजय के अलावा तृषा, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मैस्किन और गौतम वासुदेव मेनन भी नजर आएंगे।

आईपीएल 2023 में क्या नजर आएँगे धोनी ? CSK टीम प्रबंधन ने किया खुलासा

 आईपीएल में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आईपीएल 2023 का यह सीजन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल होगा।  धोनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी ओर से चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रबंधन को इस फैसले के बारे में नहीं बताया है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इसके बारे में अनुमान लगाया है

सीएसके के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें यकीन है कि यह उनका आखिरी मैच होगा क्योंकि वह अपने पसंदीदा स्टेडियम को अलविदा कहना चाहते हैं। बहरहाल, हमें आईपीएल शुरू होने से पहले पूरी जानकारी मिल जाएगी।”

साथ ही उन्होंने कहा, धोनी ने अपने फैसले के बारे में हमें कोई सफाई नहीं दी है.  उन पर कोई दबाव नहीं है. वह हमारे कप्तान हैं और वह टीम के हित में सही फैसला लेंगे। जहां तक ​​टीम प्रबंधन का सवाल है, अगर धोनी इस सीजन के बाद खेलना जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें हमारा पूरा समर्थन है।

आईपीएल 2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और भारत के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम में शामिल करने पर भरोसा जताया है.

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 285 रन का लक्ष्य, एंजेलो मैथ्यूज ने जड़ा शतक

अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज के शतक से श्रीलंका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को यहां न्यूजीलैंड को 285 रन का लक्ष्य दिया जिसने एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं।

मैथ्यूज (115) ने 35 साल की उम्र में अपना 101वां टेस्ट खेलते हुए 14वां शतक जड़ा जिससे श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए। श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 373 रन का स्कोर खड़ा किया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे (05) का विकेट गंवाया जिन्होंने कासुन रजिता को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाया। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 11 और केन विलियमसन सात रन बनाकर खेल रहे थे।

श्रीलंका अगर जीत दर्ज करता है तो न्यूजीलैंड में यह उसकी सिर्फ तीसरी जीत होगी और उसकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रहेगी। श्रीलंका ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 83 रन से की।

उन्होंने 235 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके मारे। उन्होंने दिनेश चांदीमल (42) के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धनंजय डिसिल्वा ने भी नाबाद 47 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Ind vs Aus: शिखर धवन ने क्रिकेट छोड़ किचन में दिखाया जलवा, दुनिया को खिलाएंगे हेल्दी खाना

टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन कुछ न कुछ नया करने में विश्वास रखते हैं और सोशल मीडिया पर शानदार रील्स से लोगों का मनोरंजन भी करते हैं।

धवन अब दुनिया को हेल्दी पकवान परोसेंगे क्योंकि वे शेफ के नये अवतार में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और अपने नए काम की जानकारी फैंस के सामने रखी है।

इंस्टाग्राम पर शिखर धवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है कि जिसमें वे शेफ बने हुए हैं। क्रिकेट जर्सी की जगह वे शेफ के ड्रेस में लोगों से कह रहे हैं कि क्या आपको पसंद है हेल्दी फूड।

अगर हां तो हम आ रहे हैं आपके सामने वह खाना परोसने। शिखर का यह नया अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस उन्हें बधाइयां भी दे रहे हैं।