Saturday , October 26 2024

Editor

दिल्ली दौरे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई वार्ता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों की बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में संभावित बिजली संकट से निपटने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से अतिरिक्त बिजली की मांग की है। उन्होंने राज्य को केंद्रीय पूल से मार्च 2024 तक 400 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध किया।

नई दिल्ली में विशेष मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मार्च 2023 तक 300 मेगावाट बिजली देने पर आभार भी जताया। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिया कि केंद्रीय दल उत्तराखंड में बिजली की मांग और जरूरत का अध्ययन कर एक कार्ययोजना तैयार करेगा।

। परियोजना से जुड़े मामले न्यायालयों में विचाराधीन होने से विद्युत मांग के सापेक्ष विद्युत उपलब्धता में कमी है। प्रदेश में बेस लोड के लिए तापीय विद्युत गृह के उपलब्ध नहीं है।

अमजद खान नहीं बल्कि इस एक्टर को ऑफर हुआ था ‘गब्बर’ का रोल, लेकिन इस वजह से बिगड़ गई थी बात

शोले में गब्बर का रोल प्ले करके जैसे अमजद खान अमर हो गए.रोल से ही अभिनेता ने लाखों दिल जीत लिए थे. इस किरदार को अमजद खान ने इतनी शिद्दत से निभाया कि कई लोगों के बीच उनका नाम ही ‘गब्बर’ पड़ गया.

अमजद खान  से पहले यह किरदार किसी और ही एक्टर को ऑफर हुआ था. जी हां, जिस डाकू का किरदार निभाकर अमजद घर-घर में फेमस हो गए वह किरदार पहले डैनी डेन्जोंगपा को ऑफर हुआ था.

अपनी दमदार आवाज और शानदार डायलॉग डिलीवरी के दम पर अमजद खान ने इस किरदार को अपना बना लिया और ऐसा अपना बनाया कि आज भी जब कभी बॉलीवुड के किसी विलेन की बात होती है तो अमजद खान का नाम लिस्ट में सबसे पहले लिया जाता है.  इस किरदार के लिए अमजद खान से पहले डैनी डेन्जोंगपा को ऑफर किया गया था. लेकिन डैनी के पास उन दिनों और भी फिल्में थीं.

जहां जावेद अख्तर चाहते थे कि ये किरदार डैनी निभाएं, वहीं उनके फ्री ना होने पर सलीम खान ने अमजद खान का नाम सुझाया.  जब डैनी के पास जावेद यह ऑफर लेकर गए, वह धर्मात्मा की शूटिंग कर रहे थे. सलीम-जावेद ने अमजद खान से संपर्क किया और किसे पता था कि डाकू का निभाया यह किरदार अमजद को हमेशा के लिए अमर कर देगा.

टोन्ड बॉडी बनाने के लिए ट्रोल हुए रणबीर कपूर ने कर दी कुछ ऐसी हरकत, हर तरफ हो रही चर्चा

 बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के लिए टोन्ड बॉडी बनाने के लिए कड़ी ट्रेनिंग ली। एक्टर के फिटनेस ट्रेनर शिवोहम ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि रणबीर ने ट्रेनिंग में डेडिकेशन और डिसिप्लेन दिखाया है।

उन्होंने लिखा: आप जो देख रहे हैं वो असल में अनुशासित जीवनशैली, समर्पण और कड़ी मेहनत का उदाहरण है। ये एक टीम वर्क है और इस तरह के रिजल्ट आसानी से नहीं मिलते।  सुबह 4 बजे ट्रेनिंग सेशन, रात 11 बजे ट्रेनिंग सेशन या कभी-कभी शूटिंग के बीच में समय निकालते हुए रणबीर ने यह सब किया है।

अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना, ये सभी चीजें किताबें पढ़ने से नहीं सीखी जा सकती हैं, ये वे मूल्य हैं जो आप में आत्मसात किए जाते हैं और कंडीशनिंग जो आप अपने माता-पिता और अपने साथ रखने वाले लोगों से लेते हैं।

उनके ट्रेनर ने कहा कि उन्हें रणबीर पर गर्व है और दुनिया को द एनिमल का अगला रूप दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणबीर अगली बार रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल के साथ एनिमल में दिखाई देंगे।

कृष्णा मुखर्जी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे, पूरी हो चुकी कपल की शादी की तैयारियां

‘ये है मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ 3 जैसे पॉपुलर शोज़ में नज़र आ चुकी कृष्णा मुखर्जी अब अपनी असल ज़िन्दगी में ज़िन्दगी के एक अगले पड़ाव की ओर कदम लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

ऐसे में दोनों ने गोवा के बीच पर एक डेस्टिनेशन वेडिंग करने का फैसला किया है। ऐसे में वह दोनों ही अपने करीबीयो और दोस्तों साथ ही परिवारजनो की मौजूदगी में कृष्णा-चिराग शादी के वचनो में बंधेंगे।

शादी गोवा के एक बीच पर होगी, जो कि बंगाली और पारसी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न की जाएगी। बता दें, चिराग मर्चेंट नेवी में डेक ऑफिसर के रूप में तैनात हैं।

शुभ कार्य संपन्न किया जाएगा जहां गोवा के सूंदर बीच पर दोनों एक दूसरे संग साथ जीने मरने की कसम खाएंगे, जहां पहले बंगाली रीति रिवाजों से शादी कराई जाएगी और फिर बाद में उसी शाम को पारसी तौर तरीकों से गेस्ट्स के लिए डिनर रखा जाएगा।

शाम के वक्त मेहंदी संगीत का कार्यक्रम रखा गया है तो वहीं रविवार को हल्दी सेरेमनी रखी जाएगी। ऐसे में गोवा बीच पर ही हल्दी की रस्म अदा की जाएगी जो देखने में वाकई बेहद खुबसूरत होगी।

‘तू झूठी मैं मक्कार’ का तीसरे दिन का कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश, ऑनलाइन लीक हुई थी फिल्म

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’  8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.ओपनिंग डे पर मूवी ने 15 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. अब तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है.

रोमांटिक कॉमेडी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर भी है. बोनी ने इस मूवी से अपने अभिनय की शुरुआत की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर इसका कलेक्शन बताया.

लव रंजन द्वारा निर्देशित तू झूठी मैं मक्कार को फिल्म रिलीज होने से पहले ही पाइरेसी का शिकार हो गई थी. मेकर्स ने पहले अनोखे अंदाज में तू झूठी मैं मक्कार के टाइटल की घोषणा की थी.

जब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म होली 2023 वीकेंड 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लव रंजन द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, लव फिल्म्स और टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित है

फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की स्क्रीनिंग से बनी थी ऐश्वर्या राय की किस्मत, एक्ट्रेस में ये देख फ़िदा हुए थे भंसाली

 ऐश्वर्या राय बच्चन  की खूबसूरती देख लड़के तो क्या लड़कियां भी दिल हार जाती थीं. खुद संजय लीला भंसाली भी एक्ट्रेस को पहली नजर में देखते दंग रह गए थे.

पहली नजर में देखते ही उन्होंने ऐश्वर्या को अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का ऑफर दे दिया था.इस फिल्म से ऐश्वर्या की किस्मत चमक उठी थी और सलमान संग उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.

आज भी ऐश्वर्या की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ स्क्रीन रखी गई थी. इस फिल्म की स्क्रीनिंग में बड़े बड़े सुपरस्टार और डायरेक्टर ने शिरकत थी. संजय लीला भंसाली भी वहां आए और ऐश्वर्या राय को भी यहां इन्वाइट किया गया और यहीं से उनकी किस्त चमकी थी.

साल 1999 में जब फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ आई तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की केमिस्ट्री देख लोग इस जोड़ी के दीवाने हो गए थे. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने नंदिनी का किरदार निभाया था.  इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या से पहले किसी और एक्ट्रेस को चुना गया था, उनके ये ऑफर रिजेक्टर करने के बाद ये किरदार ऐश की झोली में आया था.

 

सऊदी अरब और ईरान को आखिर क्यों करीब लाना चाह रहा चीन ? क्या हैं कोई नया प्लान

तेहरान में सऊदी अरब के दूतावास में प्रदर्शकारियों के घुस आने के बाद ईरान के साथ उसके राजनयिक रिश्ते खत्म हो गए थे.मध्य पूर्व के दो प्रतिद्वंद्वी देश ईरान और सऊदी अरब ने दोस्ती के हाथ बढ़ाने के संकेत दिए हैं.

चीन में सऊदी अरब और ईरान के अधिकारियों के बीच चली चार दिन की बातचीत के बाद दोनों ने कूटनीतिक रिश्ते बहाल करने की अप्रत्याशित घोषणा हुई.

2016 में इस घटना के बाद सऊदी अरब ने ईरान से अपने रिश्ते तोड़ लिए थे. इसके बाद से सुन्नी बहुल सऊदी अरब और शिया बहुल ईरान के बीच भारी तनाव रहा है. विद्रोहियों ने 2014 में सऊदी समर्थक सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था. इसके बाद सऊदी अरब ने हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ भीषण हवाई हमले शुरू कर दिए थे.

सऊदी अरब जिन हमलों की बात करता रहा है उसमें सबसे गंभीर था 2019 में उसके बड़े तेल संयंत्रों पर ड्रोन और मिसाइलों से किया गया वार. इस हमले में इन तेल संयंत्रों को भारी नुक़सान हुआ था.

नेपाल में चीनी नागरिकों की दहशत, लड़कियों को बंधक बनाकर किया जा रहा ऐसा घिनौना काम

नेपाल में चीनी नागरिकों के अपराध में शामिल होने की बढ़ती घटनाओं ने यहां गहरी चिंता पैदा कर दी है। इस समय सबसे चर्चित घटना यांग लिमपिंग नाम के 49 वर्षीय व्यक्ति की है, जिसे ललितपुर पुलिस ने पिछले 25 फरवरी को बंगामती से गिरफ्तार किया था।

यांग चीन के फुजियान प्रांत में स्थित शियमेन का निवासी है। उसे 13, 14 और 17 साल की तीन लड़कियों को बंधक बना कर रखने और उनका यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यांग ललितपुर के बंगामती में किराये पर एक मकान लेकर रहता था। पुलिस ने जिस रोज उस मकान से तीन लड़कियों को छुड़ाया, उसी रोज उसने थमेल में स्थित एक होटल से चार नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया।

पुलिस के मुताबिक नेपाल में चीनी नागरिकों के अपराध में शामिल होने का यह सिर्फ मामला है।  ये दोनों तीन नेपाली महिलाओं को लाओस स्थित एक कॉल सेंटर में काम करने के लिए चोरी-छिपे ले जा रहे थे। वो तीनों चीनी नागरिक अभी संधारा स्थित सेंट्रल जेल में हैं।

हर्षल पटेल ने किया पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा-“मैं अपने कमरे में हर दिन तीन-चार बार…”

हर्षल पटेल ने 32 साल की उम्र में जीवन के दो बेहद विपरीत पहलू देखे हैं जिसमें एक दुख को कुचल देने वाला और दूसरा बेमिसाल खुशी है। हर्षल की बड़ी बहन का पिछले साल की शुरुआत में निधन हो गया जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का तेज गेंदबाज सुन्न हो गया।

आरसीबी पॉडकास्ट सीजन 2 पर बात करते हुए हर्षल ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने जीवन और करियर में चरम सीमाओं का सामना किया। उन्होंने कहा, ‘जब मेरी बहन का निधन हुआ, तो मैं एक सप्ताह तक दुःखी था।  मैं अपनी भतीजी और भतीजे और घर वापस आने वाले सभी लोगों से बात कर रहा था। मैं जाना चाहता था, उन्हें गले लगाना चाहता था और रोना चाहता था। हम इसे फोन पर कर रहे थे, क्योंकि यही एकमात्र विकल्प था। तो मैं एक सप्ताह, 10 दिनों के लिए सुन्न हो गया।

हर्षल ने कहा, ‘ऐसा समय था जब मैं शायद अपने कमरे में हर दिन तीन-चार बार रोता था। और फिर मैं अपने बेटे को फेसटाइम पर देखता था और बेहद खुश होता था। जब आपके पास वे भावनाएं होती हैं, जो आपको लगातार खींचती हैं, तो यह काफी हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘जब कुछ अच्छा होता है या कुछ बुरा होता है तो मैं स्थिर रहना चाहता हूं। इसलिए वे दो सप्ताह मेरे लिए यह देखने का एक शानदार अवसर था कि मैं इससे कैसे निपट सकता हूं।  मेरा मतलब है, यह बहुत सारे आत्मनिरीक्षण के साथ आता है।’

ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारे

 ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास की इंडियन वेल्स खिताब के साथ दुनिया की नंबर एक रैंकिंग हासिल करने की उम्मीदें  दूसरे दौर में हार के साथ खत्म हो गईं।

सितसिपास को टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्डन थॉम्पसन से 7-6 (0) 4-6 7-6 (5) से हार का सामना करना पड़ा।

हार के बाद दूसरी वरीयता प्राप्त सितसिपास ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट में ज्यादा दूर जाने की उम्मीद नहीं थी, हालांकि कंधे में तकलीफ के बावजूद सितसिपास ने वापसी की और दूसरे में मैच का एकमात्र सर्विस ब्रेक हासिल किया।

जीत के बाद थॉम्पसन ने कहा, इंडियन वेल्स टेनिस गार्डन में यह जीत अवास्तविक है। यह मेरे पसंदीदा टूर्नामेंटों में से एक है, मुझे लगता है कि यह बहुत सारे खिलाड़ियों का पसंदीदा टूर्नामेंट हैं। इस तरह की जीत अविश्वसनीय है। मैं वास्तव में खुश हूं।