Saturday , October 26 2024

Editor

जीसीटीएस की 8वीं समीक्षा वाले प्रस्ताव पर रुचिरा कंबोज ने पाक को घेरा कहा-“आतंकवादी सिर्फ…”

संयुक्त राष्ट्र  में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर से बुरी तरह लताड़ दिया। वैश्विक आतंकवाद-रोधी रणनीति (जीसीटीएस) की 8वीं समीक्षा वाले प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने खुलकर आतंकवाद को लेकर अपनी बात रखी।आतंकी घटनाओं के पीछे की मंशा के आधार पर आतंकवादियों को बांटना बेहद ‘खतरनाक’ है।
रुचिरा कंबोज ने कहा, ‘आतंकवादी कृत्यों के पीछे की मंशा के आधार पर आतंकवाद के वर्गीकरण की प्रवृत्ति खतरनाक है। ये स्वीकृत सिद्धांतों के खिलाफ जाती है कि ‘आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में निंदा की जानी चाहिए और आतंकवाद के किसी भी कार्य के लिए कोई औचित्य नहीं हो सकता है।’

रुचिरा ने इस बात पर जोर देकर कहा कि सभी प्रकार के आतंकी हमले, चाहे वह इस्लामोफोबिया, सिख विरोधी, बौद्ध विरोधी या हिंदू विरोधी पूर्वाग्रह से हों, वह निंदनीय हैं।

रुचिरा ने कहा कि अच्छे या बुरे आतंकवादी नहीं हो सकते। इस तरह का दृष्टिकोण हमें केवल 9/11 के पूर्व के युग में वापस ले जाएगा। जिसमें आतंकवादियों को आपके आतंकवादी और मेरे आतंकवादी के रूप में लेबल किया जाएगा।

JIPMER में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, ऐसे करें आज ही अप्लाई

वाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने लैब टेक्नीशियन पद के लिए नौकरी की घोषणा की है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2023 की अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता:

JIPMER भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें B.Sc. उम्मीदवार इस पद के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में अधिक जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

रिक्ति संख्या:

जिपमर भर्ती 2023 रिक्ति गणना 1 है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना की जांच कर सकते हैं और अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी करने का स्थान:

JIPMER लैब तकनीशियन पद पुडुचेरी में स्थित है। उम्मीदवारों को पसंदीदा स्थान पर सेवा करने के लिए तैयार होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें:

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.inपर जाएं

चरण 2: जिपमर भर्ती 2023 अधिसूचना पर क्लिक करें।

स्टेप 3: निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें।

चरण 4: आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र को लागू करें या डाउनलोड करें।

आवेदन करने की अंतिम तिथि:

नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18/03/2023 है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले जिपमर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करें।

स्पाइसी खाने का मन हैं तो आज ही बनाएं Cheese Chili Dosa, देखें रेसिपी

सामग्री:

उड़द की दाल- 100 ग्राम

चना दाल- 50 ग्राम

चावल- 1/2 किलो

नमक- स्वादानुसार

चेडर चीज़- 50 ग्राम (कद्दूकस किया)

चिली फलेक्स- आवश्यकतानुसार

तेल- जरूरतानुसार

वि​धि:

1. एक बाउल में चावल और दाल डालकर रात भर भिगोएं।

2. सुबह उसमें नमक मिलाकर मिक्सी में पीसकर बैटर तैयार करें।

3. तवा गर्म करके उसपर तेल डालें।

4. अब तवे पर बैटर डालकर गोलाकार में फैलाएं।

5. साइड से तेल लगाकर डोसे को पकाएं।

6. ऊपर से चीज और चिली फ्लेक्स डालकर फोल्ड करें।

7. डोसे को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें।

8. इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर नारियल या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

9. लीजिए आपका चीज चिली डोसा बनकर तैयार है।

मेहंदी लगाने के बाद अपने हाथों को शेव या वैक्स न करें अथवा होगा ये नुकसान

हाथों पर रंगी मेहंदी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। काला जितना गहरा होगा, डिज़ाइन उतना ही चमकदार होगा। हालांकि, कई महिलाएं इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं कि जब वे बहुत कोशिश करती हैं तो उनके हाथ या पैरों की मेहंदी गहरी क्यों नहीं होती है।

हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जिससे वह हथेली में गहराई तक नहीं जा पाता।आपको इनके गहरे न जाने का कारण पता है तो आप भविष्य में सावधान रहेंगी और मेंहदी का रंग अच्छा रहेगा।

जब मेंहदी सूख जाए तो उसे हटाने के बाद अपने हाथों को साबुन या साबुन के पानी से न धोएं। ऐसा करने से आपकी मेहंदी का रंग फीका पड़ सकता है और डिजाइन खराब हो सकती है।

मेहंदी लगाने के बाद अपने हाथों को शेव या वैक्स न करें। अगर आपको यह सब करना ही है तो पहले करें और उसके बाद ही अपने हाथों पर महंगा सामान रखें। दरअसल, ऐसा करने से आपकी त्वचा की ऊपरी परत छिल जाती है, जिससे मेहंदी का रंग फीका पड़ जाता है।

 

अब कुछ ही चीजों की मदद से घर पर एंटी डैंड्रफ ऑयल बनाने के लिए देखें ये विधि

एसेंशियल ऑयल्स में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को कई चमत्कारी फायदे पहुंचाते हैं। यही वजह है कि ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए एसेंशियल ऑयल की मदद से एंटी रैश ऑयल बनाने का तरीका लेकर आए हैं। एंटी एक्ने ऑयल की मदद से आप स्किन रैशेस से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

लैवेंडर के तेल की 10-12 बूंदें
नारियल या जैतून का तेल 30 मिली

एंटी डैंड्रफ ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें।
फिर आप 30 मिली नारियल तेल और 10-12 बूंद लैवेंडर ऑयल मिलाएं। इसके बाद इन दोनों तेलों को अच्छी तरह मिला लें।
अब आपका एंटी रैशेज ऑयल तैयार है।

इस्तेमाल कैसे करें?

खुजली-रोधी तेल लगाने से पहले अपनी त्वचा को धोएं और साफ़ करें।
इसके बाद इसे त्वचा पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

नेचुरली ग्लोइंग और ब्यूटीफुल स्किन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

नेचुरली ग्लोइंग और ब्यूटीफुल स्किन के लिए हाइड्रेशन कितना आवश्यक है, यह तो हम सभी जानते हैं। गर्मी के दिनों में ज्यादातर लोगों की स्किन ड्राई और डिहाइड्रेटेड हो जाती है। पानी की कमी होने से त्वचा सूखी, परतदार और फटी त्वचा छूने में खुरदरी और दर्दनाक होती है, साथ ही देखने में भी डल, बेजान नजर आती है।

इसके लिए आपको जरूरत होती हैं संतुलित आहार की। हेल्दी डाइट सेहत के लिए जितनी जरूरी है। अपनी त्वचा को हेल्दी और लंबे समय तक जवान बनाए रखने के लिए हम आपको कुछ ऐसे सुपरफूड के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्किन को नेचुरली हाइड्रेट रखते हैं और उसकी नमी बरकरार रखते हैं।

कीवी फल में विटामिन सी काफी अधिक होता है। विटामिन सी की कमी होने से त्वचा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही जोड़ों में दर्द, घाव भरने में देरी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। त्वचा को हाइड्रेट रखने में विटामिन सी फायदेमंद है। ठंड के लक्षणों की गंभीरता को कम करता है।

चाय के शौकीन हैं तो आप भी पढ़ ले ये जरुरी खबर…

भारतीय लोगों को चाय पीने का बहुत शौक होता है। भारतीय पानी के बाद जिस तरह पदार्थ का सबसे ज्यादा सेवन करते हैं वह है चाय। दिन की शुरूआत करने से लेकर मूड अच्छा करने और थकान मिटाने तक का जिम्मा चाय ने उठाया हुआ है।

कई लोग चाय के शौकीन तो होते हैं लेकिन आलस के कारण एक बार चाय बना लेते हैं और फिर बार-बार गर्म करके इसका सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका ये शौक और आलस आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है।

ध्यान रखें कि काफी देर से रखी चाय की पीने से बचें। रखी हुई चाय में कई बैक्टीरिया आ जाते हैं, जो कि आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। अगर आप दूध वाली चाय का सेवन करते हैं तो रखी हुई चाय में माइक्रोब्स पैदा होने का खतरा रहता है। रीहीट करने से बैक्टिरीया जैसे माइक्रोब्स पनपने लगते हैं। जो शरीर के अंदर कई प्रकार की समस्याओं और कैंसर का कारण भी साबित हो सकती हैं।

आप भी हो सकते हैं डिप्रेशन के शिकार यदि सोते समय किया ये काम

रात की नींद हमारे लिए एक दवा के समान मानी जाती है जिसमें पड़ा किसी भी प्रकार का खलल सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करता हैं। हममें से कुछ लोगों की आदत होती है कि जब हम रात में सोते हैं तो लाइट जलाकर सोते हैं क्योंकि उन्हें अंधेरे से डर लगता हैं।

अगर आपकी आदत भी यही हैं तो यह चिंता का कारण बन सकती हैं क्योंकि लाइट जलाकर सोने की आदत सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। यहां पर हम बात सिर्फ रूम लाइट की नहीं बल्कि आपके टीवी या लैपटॉप की रोशनी की भी कर रहे हैं।

रोशनी हमारे शरीर के लिए जितना जरूरी होता है। उतना ही जरूरी अंधेरा भी है। शायद आपने सुना हो कि स्वीडन और नॉवे जैसे ध्रुवीय देशों में 6 महीने तक सूरज नहीं डूबता। इसकी वजह से वहां के कई लोग डिप्रेशन की चपेट में आ जाते हैं।

महिलाओं पर किए गए अध्ययन से सामने आया है कि रूम लाइट या टीवी ऑन करके सोने वाले लोगों को गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। वहीं ऐसा करने वाले लोगों में मोटापे का जोखिम ज्यादा होता है।  अगर आप भी लाइट जलाकर सोते हैं तो आपको भी अपनी इस आदत को जल्द ही छोड़ना चाहिए।

रीहीट करने पर आलू में पनपने लगते हैं बैक्‍टीर‍िया, जानिए इसके नुकसान

लू एक कॉमन सब्‍जी है ज‍िसे ज्‍यादातर लोग हर द‍िन खाते हैं। झटपट तैयार हो जाने वाली आलू की स्‍वाद‍िष्‍ट सब्‍जी, ट‍िफ‍िन का ह‍िस्‍सा भी होती है। लेक‍िन कुछ लोग रात को बने आलू को ट‍िफ‍िन में दोबारा गरम करके खाते हैं।

बासी आलू की सब्‍जी खाना सेहत के ल‍िए सकता है। अगर आप भी रात को बची आलू की सब्‍जी को अगले द‍िन दोपहर में गरम करके खाते हैं, तो संभल जाएं क्‍योंक‍ि एक्‍सपर्ट्स के मुताब‍िक ऐसा करना सही नहीं है। इसके कई नुकसान हो सकते हैं ज‍िनके बारे में हम आगे बात करेंगे।

बासी आलू में पोषक तत्‍व कम हो जाते हैं।पहले से रखे खाने को ही झटपट माइक्रोवेव में गरम करके खा लेते हैं। खाने को इस तरह से रीहीट करने से फूड पॉइजन‍िंग का खतरा भी बढ़ जाता है।

आलू को बार-बार गरम करने पर उसमें क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम नाम का बैक्टीरिया पनपने लगता है। इसके कारण आलू में मौजूद व‍िटाम‍िन बी6, पोटैश‍ियम, व‍िटाम‍िन सी आद‍ि पोषक तत्‍व पूरी तरह से खत्‍म होने लगते हैं।

दिल को हेल्दी रखने के साथ बिमारियों को दूर भगाएगा सुबह नाश्ते में एक गिलास संतरे का जूस

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दिन की शुरुआत पौष्टिक नाश्ते के साथ होनी चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट भी नाश्ते में फल या फलों के जूस का सेवन करने की सलाह देते हैं।

ऐसे में सुबह नाश्ते में एक गिलास संतरे का जूस पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। संतरे के जूस में विटामिन सी, फाइबर, पोटैशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

रोज सुबह नाश्ते में संतरे का जूस पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत होती है। दरअसल, संतरे के जूस में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। ये शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। संतरे का जूस पीने से सर्दी-जुकाम, बुखार और अन्य बीमारियों से बचाव होता है।