Saturday , October 26 2024

Editor

TROPEX 2023: भारतीय नौसेना जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों ने दिखाई अरब सागर में अपनी ताकत

भारतीय नौसेना के प्रमुख समुद्री युद्ध अभ्यास ट्रोपेक्स का प्रमुख ऑप-लेवल अरब सागर में संपन्न हुआ। इसमें भारतीय नौसेना की सभी इकाइयों के साथ-साथ भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और तटरक्षक बल से जुड़ी परिसंपत्तियों की भी भागीदारी हुई।

इस अभ्यास के दौरान ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ युद्ध के दौरान होने वाली गतिविधियों को भी परखा गया। नौसेना के संचालन की अवधारणा को मान्य और परिष्कृत करने के लिए युद्धपोतों, कार्वेट के साथ-साथ पनडुब्बियों और विमानों की क्षमता भी देखी गई।

भारतीय नौसेना की सतह पर स्थित सभी लड़ाकू इकाइयों को जटिल समुद्री परिचालन तैनाती से गुजारा गया। इस अभ्यास में हथियारों से प्रत्यक्ष फायरिंग सहित युद्ध संचालन के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया। इसे विभिन्न चरणों में बंदरगाह और समुद्र दोनों में आयोजित किया जा रहा है। 23 मार्च तक अभ्यास का आखिरी पड़ाव है।

अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर लगाया आरोप-“सूचना एवं प्रचार विभाग में 500 करोड़ रुपए…”

हाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष अजित पवार ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में सूचना एवं प्रचार विभाग में 500 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था।

अजित पवार ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि सरकारी अधिकारियों ने साल 2019 में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के मीडिया विज्ञापनों को बिना मुख्यमंत्री की मंजूरी के अप्रूवल दे दिया था।

वरिष्ठ नेता ने  कहा कि अधिकारियों ने फाइल में जिक्र किया था कि मुख्यमंत्री को विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए 500 करोड़ रुपये के खर्च के बारे में बताया गया,  मंजूरी नहीं ली गई थी। महाराष्ट्र में 2014-19 के दौरान भाजपा और शिवसेना की गठबंधन सरकार थी। फडणवीस उस वक्त मुख्यमंत्री थे।मुख्यमंत्री की मंजूरी जरूरी होती है। इस मामले में 2019 के दौरान मुख्यमंत्री की मंजूरी के बिना 500 करोड़ रुपये से अधिक के विज्ञापनों को मंजूरी दी गई थी।

Delhi Liquor Scam: CBI की रडार पर AAP के ये दिग्गज नेता, सबूत मिलते ही किया जाएगा अरेस्ट

दिल्ली की शराब आबकारी नीति के मामले में सीबीआई और ईडी को कई बड़े सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले में चल रही जांच की आंच अब पंजाब के नेताओं तक पहुंचने लगी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों बड़ी जांच एजेंसियों के रडार पर पंजाब आम आदमी पार्टी से जुड़े कई बड़े नेता आ चुके हैं।

पुख्ता सबूत मिलते ही कुछ और गिरफ्तारियां भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।  इससे पहले पिछले साल ईडी की पंजाब के कुछ बड़े अधिकारियों पर छापेमारी हो चुकी है। पंजाब के नेताओं ने सीबीआई से मांग की है कि वह दिल्ली एक्साइज पॉलिसी की जांच को पंजाब तक बढ़ाए।

पंजाब में आम आदमी पार्टी के बड़े सूत्रधारों में शामिल कुछ नेताओं समेत अन्य राज्यों के बड़े नेताओं की कॉल डिटेल समेत गिरफ्तार किए गए लोगों के बयानों को जब खंगाला गया तो बड़े खुलासे होते चले गए।  जिस तरीके से लगातार दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है, उससे कई कड़ियां आपस में जुड़ती हुई नजर आ रही हैं।

उत्तराखंड: मां पूर्णागिरि मेले का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, छोलिया नृत्य से किया स्वागत

सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इस दौरान कुमाऊंंनी छोलिया नृत्य से सीएम धामी का भव्य स्वागत हुआ। उनके साथ इस दौरान सांसद अजय टम्टा मौजूद रहे।

प्रतिवर्ष इस शक्ति पीठ की यात्रा करने आस्थावान श्रद्धालु कष्ट सहकर भी यहां आते हैं। होली के अगले दिन यानी आज नौ मार्च से शुरू हो चुके पूर्णागिरि मेले के लिए छह सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। मजिस्ट्रेट एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए मेला क्षेत्र में छह सेक्टर बनाए गए हैं।

भैरव मंदिर से काली मंदिर तक सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आरके यादव को, काली मंदिर से मुख्य मंदिर तक लोनिवि के एई विभोर गुप्ता को, ककरालीगेट से ठुलीगाड़ तक जल संस्थान के एई बीएस कुवार्बी, टनकपुर सेक्टर में ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी को और बनबसा मेला क्षेत्र सेक्टर में नगर पंचायत ईओ राकेश कोटिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर क्यों आयोजित किया जाता है औरत मार्च ?

पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित ‘औरत मार्च’ में बवाल हो गया। बुधवार को राजधानी इस्लामाबाद में मार्च के दौरान पुलिस और प्रदशकारियों के बीच झड़प हो गई।

पाकिस्तान के एक स्वयंसेवी महिला संगठन ‘हम औरतें’ ने औरत मार्च की शुरुआत की थी। यह संगठन हर साल महिला दिवस के मौके पर आठ मार्च को औरत मार्च का आयोजन कर रहा है। मार्च लाहौर, हैदराबाद, सुक्कुर, फैसलाबाद, मुल्तान, क्वेटा, कराची, इस्लामाबाद और पेशावर समेत अन्य शहरों में हर साल निकाला जाता है। इसमें महिलाओं को हर क्षेत्र में आजादी देने और आगे बढ़ाने की बात कही जाती है। मार्च के केंद्र में महिलाओं के लिए समान मजदूरी, सुरक्षा और शांति जैसे मुद्दे भी रहते हैं।

 

2018 से आयोजित हो रहे औरत मार्च को हर बार पाकिस्तान में विरोध का सामना करना पड़ता है। मार्च को लेकर लगातार पाकिस्तानी समाज दो हिस्सों में बंटा दिखाई दिया है। उत्तेजक नारों, बैनरों और पितृसत्ता को चुनौती देने वाली तख्तियों और तलाक और यौन उत्पीड़न जैसे महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उजागर करने के कारण भी इसका विरोध होता है।

अफगानिस्तान: बम धमाके में तालिबान द्वारा नियुक्त एक प्रांतीय गवर्नर व 3 लोगों की हुई मौत

अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में बृहस्पतिवार को हुए एक बम धमाके में तालिबान द्वारा नियुक्त एक प्रांतीय गवर्नर सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि बाल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में गवर्नर कार्यालय में हुए बम धमाके में प्रांतीय गवर्नर दाऊद मुजमल और दो अन्य लोगों की मौत हो गई।

फिलहाल किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।  इस्लामिक स्टेट (ISIS) के क्षेत्रीय सहयोगी इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रॉविन्स (ISKP) का हाथ माना जा रहा है, जो तालिबान के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक है।

ISKP ने अगस्त 2021 में तालिबान के एक बार फिर हुकूमत में आने के बाद अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं। तालिबान के गश्ती दल और अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग उसके निशाने पर रहे हैं।

40 साल तक इंडस्ट्री में सांवले रंग की वजह से किया संघर्ष, आज काम और नाम ही बने पहचान

 सीमा पाहवा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. सीमा पाहवा ने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था. जब वह 5 साल की थी, तब से उन्होंने अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी.  एक समय ऐसा भी था जब सांवले रंग की वजह से सीम को काम नहीं मिल रहा था.  मोटे किरदार ही मिलते थे. जिनसे शायद वह कभी अपनी अलग पहचान नहीं बना पाती.

सीमा पाहवा ने बताया था कि उन्हें टीवी और थिएटर में कभी रिजेक्शन का सामना नहीं करना पड़ा था.  बॉलीवुड उनके लिए एक पूरी तरह से अलग दुनिया थी. जहां उन्होंने अपनी पहचान बनाने में और नाम कमाने में काफी संघर्ष करना पड़ा है. फिल्मी दुनिया में अपनी जड़े जमाने के लिए उन्होंने काफी संघर्, किया है.  उन्हें सांवले रंग की वजह से काम नहीं मिला था.

अपने इंटरव्यू में सीमा ने आगे बताया कि जब आप किसी बड़े बजट की फिल्म में काम करते हैं और आप उन कमर्शियल फिल्मों में छोटी भूमिकाएं लेते हैं, तो बहुत अलग तरह से बदलाव होता है. हमारी इंडस्ट्री में एक नियम है कि बड़े स्टार्स को बड़े होटल और छोटे स्टार्स को छोटे होटल में रखा जाता है. ऐसा लगता है कि हमारी कोई वैल्यू ही नहीं है.

फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से मिली थी Jeetendra को कामयाबी, ऐसा था फ़िल्मी कैरियर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) अपने डांस स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस की वजह से खूब लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. इस एक्टर की लगभग हर लीडिंग एक्ट्रेस के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती थी.

जितेंद्र को बॉलीवुड में पहला ब्रेक निर्माता और निर्देशक वी.शांताराम की फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से मिला था. वी.शांताराम की फिल्में भले ही हिट होतीं थीं लेकिन उन्हें कमर्शियल फिल्म मेकर नहीं माना जाता था. इस वजह से ‘गीत गाया पत्थरों ने’ की सफलता का जितेंद्र को कोई खास फायदा नहीं मिल पाया.

1967 में रिलीज हुई इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही जितेंद्र फिल्म ‘फर्ज’ की भी शूटिंग कर रहे थे. उसी साल आई फिल्म ‘फर्ज’ में जितेंद्र के साथ बबीता नजर आई थीं. इस फिल्म को रिलीज हुए 12 हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका था.

इस फिल्म को थिएटर से उतारने की तैयारी भी की जा रही थी. इस बात का पता चलते ही जितेंद्र ने जल्द से जल्द फिल्म के सारे टिकट खरीद लिए ताकि फिल्म थिएटर में लगी रहे. जितेंद्र का मानना था कि अगर फिल्म 15 हफ्तों तक थिएटर में टिक जाती है तो आगे चल जाएगी और ऐसा ही हुआ भी.

फिल्म ‘कुशी’ के सेट पर वापस लौटी सामंथा रुथ प्रभु, वायरल हो रही एक्ट्रेस की ये तस्वीर

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु बहुत जल्द फिल्म ‘कुशी’ में नजर आने वाली है। बीते दिनों से एक्ट्रेस स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं, जिस कारण फिल्म की शूटिंग में देरी हो गई। सामंथा ने जल्द ही शूटिंग पर लौटने का वादा किया था। अब एक्ट्रेस फिल्म ‘कुशी’ के सेट पर वापस लौट आई है। एक्ट्रेस ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है।

तस्वीरों में सामंथा पीच कलर के सूट में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही है। एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा, निर्देशक शिव निर्वाण और टीम के साथ केक काटती हुई दिखाई दे रही है और बेहद खुश नजर आ रही है।

बता दें फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग काफी समय बाद फिर से शुरू हुई है। ‘कुशी’ के पहले शेड्यूल को कश्मीर में पूरा किया गया। इसके बाद शूटिंग रुक गई, क्योंकि सामंथा मायोसाइटिस नामक दुर्लभ ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित थी.

66 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण सतीश कौशिक का निधन, बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर

बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक के निधन की खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।66 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण सतीश कौशिक का निधन हो गया है।

बेटे की मौत के करीब 16 सालों बाद सतीश के घर बेटी पैदा हुई। सतीश कौशिक की बेटी का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ था। बेटी के जन्म के समय सतीश 56 साल के थे। दूसरी बात पिता बनने के 10 साल बाद अब सतीश कौशिक का निधन हो गया है।

वो सिर्फ दो साल का था। बेटे की मौत ने सतीश को झकझोर दिया था। किसी तरह से उन्होंने खुद को संभाला था। फिर साल 2012 में 16 साल बाद सरोगेट मदर के जरिए बेटी वंशिका का जन्म हुआ था। उस समय सतीश 56 साल के थे।

अनुपम खेर ने बताया कि कि सतीश कौशिक का शव इस समय गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर में उनका पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित घर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम‌ संस्कार किया जाएगा।