Thursday , October 24 2024

Editor

त्रिपुरा के दो उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौते पर आज होंगे हस्ताक्षर; गृह मंत्री शाह रहेंगे मौजूद

पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा समाप्त करने और स्थायी शांति लाने के लिए बुधवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में केंद्र, त्रिपुरा सरकार और राज्य के दो उग्रवादी समूहों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, गृह मंत्रालय और त्रिपुरा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

गृह मंत्रालय ने इस बाबत आधिकारिक बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में नई दिल्ली में भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार व नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उग्रवाद, हिंसा और संघर्ष से मुक्त विकसित पूर्वोत्तर के सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति और समृद्धि लाने के लिए 12 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से तीन त्रिपुरा से संबंधित हैं। मोदी सरकार ने कई समझौते किए, जिनके कारण करीब 10,000 लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं।

रक्षा क्षेत्र में देश ने हासिल की दो बड़ी उपलब्धियां; समुद्र से लेकर आसमान तक रहेगी नजर

नई दिल्ली: नौसेना अब और ताकतवर होने जा रही है। उसे दुश्मन के ड्रोन झुंडों (स्वार्म) के हमले को बेअसर करने के लिए आधुनिकतम एचईपीएफ फायरिंग शेल मिलने जा रहा है। यह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित किया गया है। इससे नौसेना ड्रोन झुंडों को बेअसर करने में सफल होगी। डीआरडीओ ने मंगलवार को 30 एमएम हाई एक्सप्लोसिव प्रीफॉर्म्ड फ्रैगमेंटेशन (एचईपीएफ) शेल के उत्पादन का दस्तावेज नौसेना आयुध निरीक्षण महानिदेशक को सौंपा है।

इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय (नौसेना)/ डीजीएनएआई ने एचईपीएफ शेल के समावेशन की मंजूरी हासिल कर ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने उत्पादन दस्तावेज सौंपे जाने के लिए एआरडीई को बधाई दी है। इस समारोह के दौरान डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक और नौसेना मुख्यालय के अधिकारी मौजूद थे।

मौजूदा एके-630 गन से दागा जा सकता है
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इसे मौजूदा एके-630 नेवल गन से दागा जा सकता है। इस आधुनिक शेल की विशेषताएं इन-सर्विस एम्युनिशन के समान हैं। एचईपीएफ शेल हार्डवेयर का निर्माण तीन भारतीय फर्मों की ओर से किया गया है। यह निर्माण आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (एआरडीई) के निर्देशों और नौसेना आयुध निरीक्षणालय, जबलपुर के सहयोग से गन फायरिंग प्रूफ परीक्षणों के अधीन किया गया है।

स्वदेशी बमवर्षक मानव रहित विमान की पहली उड़ान सफल
देश ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में उस समय एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जब स्वदेशी बमवर्षक मानव रहित विमान (यूएवी) ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी। बंगलूरू के फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस (एफडब्ल्यूडीए) कंपनी ने इस बमवर्षक यूएवी को तैयार किया है, जिसे एफडब्ल्यूडी 200बी नाम दिया गया है।

एफडब्ल्यूडीए के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुहास तेजस्कंद ने बताया कि 15,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम यूएवी के रूप में वर्गीकृत एफडब्ल्यूडी 200बी निगरानी के लिए आवश्यक ऑप्टिकल पेलोड और हवाई हमलों व बमबारी के लिए मिसाइल जैसे हथियारों से लैस है। विमान का वायुगतिकी डिजाइन, एयरफ्रेम, प्रणोदन प्रणाली, नियंत्रण प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिकी सभी भारत में एफडब्ल्यूडीए की अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई में बनाए गए हैं। यह इकाई बंगलूरू में 12,000 वर्ग फुट में फैली है।

अधिकतम गति 250 किमी प्रति घंटा
152 किमी प्रति घंटे की क्रूज गति से उड़ने में सक्षम बमवर्षक यूएवी की अधिकतम गति 250 किमी प्रति घंटे है। इसके पंखों का फैलाव पांच मीटर और लंबाई 3.5 मीटर है। उड़ान भरते समय इसका अधिकतम भार 102 किमी हो सकता है और इसकी पेलोड क्षमता 30 किमी है। छोटी हवाई पट्टियों से भी संचालित हो सकता है।

बहराइच में मिली ‘भेड़िया 2’ की कहानी, जानिए कब रिलीज होने जा रही श्रद्धा की ‘स्त्री 3’

अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के बाद अमर कौशिक के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य जो फिलहाल है, वह है अपने पांव जमीन पर बनाए रखना और अपने निर्माता दिनेश विजन का सानिध्य प्राप्त किए रखना। ‘अमर उजाला’ से एक खास मुलाकात में अमर कहते हैं, ‘कामयाबी के बाद दिमाग खराब होना आम बात है लेकिन मैं खुद को बार बार, लगातार समझाता रहता हूं कि अपने पैर जमीन पर रखने हैं और इस कामयाबी को एक जिम्मेदारी की तरह लेना है।’

फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ में निर्देशकद्वय राज और डीके के सहायक रहे अमर कौशिक को फिल्म ‘स्त्री’ की कहानी इन्हीं दोनों ने दी और इस फिल्म के निर्देशन का मौका भी दोनों ने खुद ही निर्माता दिनेश विजन से अमर की मुलाकात कराकर दिलाया। वह बताते हैं, ‘मैंने दोनों को अपनी शॉर्ट फिल्म ‘आबा’ की स्क्रीनिंग पर आमंत्रित किया था। दोनों ने मेरी फिल्म देखने के बाद मुझे निर्माता दिनेश विजन से मिलवाया। दिनेश विजन को मेरी शॉर्ट फिल्म तो पसंद नहीं आई लेकिन उन्हें ये समझ आ गया कि मुझे फिल्ममेकिंग आती है।’

तो क्या ये हॉरर यूनिवर्स फिल्म ‘स्त्री’ के समय से ही तय था, ये पूछे जाने पर अमर कहते हैं, ‘नहीं, तब तो इसके बारे में दूर दूर तक चर्चा ही नहीं हो रही थी। मैं भी उसके बाद ‘बाला’ करने निकल गया और यहां फिल्म ‘रूही’ बनने लगी जिससे मेरा कोई सम्बन्ध ही नहीं था। फिर जब मैं ‘भेड़िया’ बना रहा था और उसमें अभिषेक बनर्जी के किरदार को मैंने ‘स्त्री’ के किरदार जना जैसा ही रखने दिया तो मुझे लगा कि ये एक अलग दुनिया का प्राणी बन सकता है और वहां से हमने हॉरर यूनियवर्स बनाना शुरू किया।’

फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद अमर पर इसकी सीक्वल यानी ‘स्त्री 3’ जल्द से जल्द बनाने का दबाव है, लेकिन वह जल्दबाजी में ये फिल्म नहीं बनाना चाहते। उनका कहना है, ‘अभी तो मैं ‘भेड़िया 2’ पर काम कर रहा हूं और उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के हमलों की घटनाओं को हमने अपनी फिल्म का हिस्सा भी बना लिया है। रही बात ‘स्त्री 3’ की तो इसकी कहानी लिखी जा चुकी है। पटकथा पर काम शुरू होना है और जैसे ही हम एक चुस्त दुरुस्त पटकथा हासिल कर लेंगे, इस पर काम शुरू हो जाएगा।’

केबीसी 16 में मनु भाकर ने की अपनी मां की जमकर तारीफ, बोलीं- वह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं

ओलंपिक 2024 में देश का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर जल्द ही छोट पर्दे के चर्चित शो कौन बनेगा के 16 सीजन में नजर आने वाली हैं। इस एपिसोड का प्रसारण 5 सितंबर को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा। दो कांस्य जीतने वाली निशानेबाज 2024 के पेरिस ओलंपिक में अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बारे में इस शो के जरिए लोगों को बताएंगी।

अमन के साथ आएंगी नजर
शो में वह कुश्ती में सबसे कम उम्र में पदक जीतने वाले भारतीय अमन सहरावत के साथ अपनी दृढ़ता और प्रेरक कहानियां भी साझा करेंगी। कौन बनेगा करोड़पति में जब उनसे खेलों में आने की प्रेरणा के बारे में पूछा गया तो मनु भाकर ने खुलासा किया कि उनकी मां उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं।

मनु बताएंगी दिलचस्प बातें
मनु ने यह भी बताया कि कैसे उनकी मां के निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन ने उनके करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके मुताबिक बचपन में उनका ज्यादा ध्यान स्कूल एथलेटिक्स पर रहता था। वह जीत को ही सबसे बड़ी उपलब्धि मानती थीं। मनु ने शो के दौरान यह भी बताया कि हारने पर वह निराश हो जाया करती थीं। उनके अनुसार बड़े होने के साथ ओलंपिक के बारे में उन्हें ज्यादा जानने को मिला। उन्होंने कहा कि इसके बाद स्वर्ण पदक जीतने की उनकी आकांक्षाएं बढ़ने लगीं। मनु के मुताबिक यह एक ऐसा सपना जिसे वह अभी भी पूरा करना चाहती हैं। उन्होंंने कहा कि खुद को मजबूत बनने की इच्छा से प्रेरित होकर उन्होंने शूटिंग को अपना खेल चुना था और उनके इस फैसले का उनकी मां ने पूरे दिल से समर्थन किया था।

मां को बताया अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा
अपनी मां की तारीफ करते हुए मनु भाकर ने कहा, “मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उन्होंने हमेशा एथिलीट बनने का सपना देखा था, लेकिन उनके पास कभी भी आवश्यक संसाधन या समर्थन नहीं था। हालांकि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक एथलीट के रूप में वह किस स्तर तक पहुंच सकती हैं, लेकिन वह खेलों में बहुत अच्छी थीं। उन्होंने हमेशा मुझे अपनी रुचियों को आगे बढ़ाने की आजादी दी। मैं जब डरती थी, तब भी वह मुझे ‘चिंता मत करो…बस खेलो’ कहकर प्रेरित करती थीं। एक तरह से देखा जाए तो उनके सपने की वजह से ही आज मैं यहां हूं। उनका समर्थन मेरे लिए एक प्रेरणा रहा है। मेरा मानना है कि जब मां मजबूत होती है तो बेटी भी निश्चित रूप से मजबूत होती है।”

आज का राशिफल: 04 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा नाम कमाएंगे। कारोबार में आपको लाभ के अवसरों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपने कामों को लेकर कुछ जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी नए काम को करना बेहतर रहेगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है। आज आपको किसी के कहने में आकर धन खर्च करना पड़ेगा, लेकिन आप अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान के भविष्य को लेकर आपको धन निवेश करने के प्लानिंग करेंगे। बिजनेस में आपको कोई कदम जल्दबाजी में उठाने से बचना होगा, नहीं तो उसमें आपसे गड़बड़ी हो सकती हैं। आप किसी रुके हुए काम को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम के पूरा होने से पुरस्कार भी मिल सकता है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों की गति पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको अपने साथियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपकी किसी नए काम को करने की इच्छा है, तो उसके लिए आप अनुभवी व्यक्तियों से सलाह की आवश्यकता होगी। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे और धार्मिक कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और निखरेगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की आवश्यकता है। आपका यदि कोई नुकसान होगा, तो वह भी दूर हो सकता है। आप अपनी शान शौकत की चीजों पर अच्छा धन व्यय करेंगे। प्रेम जीवन में आपको साथी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको कुछ झगड़ालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके खर्चे तो बढ़ेंगे, लेकिन आपको परेशानी ज्यादा नहीं देंगे। आप अपने कामों को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए कोई निर्णय बहुत ही सोच विचारकर लेने के लिए रहेगा। आपको आवेश में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है। आपके दिये गये सुझावों का स्वागत होगा, जो आपको खुशी देगा। भाई व बहनों से चल रही समस्याएं दूर होंगी और पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेगी। आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको मिलने की संभावना है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आप बेवजह के खर्चो को करने से बचें। कार्यक्षेत्र में आप अपने शत्रुओं को आसानी से मात दे सकेंगे। आज आपका बेवजह का नुकसान हो सकता है। आपको अपने खर्चो को कंट्रोल में लाने की आवश्यकता है। पारिवारिक मुद्दों को आप मिलजुलकर निपटा पायेंगे क्योंकि किसी काम में बेवजह का तनाव रहने की संभावना है। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपको किसी कारोबार से जुड़े मामले में डील देने से बचना होगा। आपकी कुछ नए कामों के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। यदि आपने किसी से कोई वादा किया था,तो आपको उसे भी समय रहते पूरा करना होगा। आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकेंगे। संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको राजनीति में भी कदम बढ़ाने का मौका मिलेगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में रोमांस भरपूर रहेगा और साथी को एक दूसरे के साथ घूमना पसंद आएगा। आप किसी बात को लेकर उसे बेवजह झूठ न बोले। आपको अपनी संतान के करियर की चिंता रहेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है, जो उन्हें खुशी देगा और आपको कामों में जल्दबाजी करने के कारण कोई गड़बड़ी कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सेहत में यदि समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहना होगा। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपने किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत करनी होगी। आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको अपने किसी काम को लेकर यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप बाकी कामों में अच्छा नाम कमाएंगे। आप सेहत में आज कुछ गिरावट आ सकती है, जो आपको समस्या देगी। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप कोई भी ऐसा काम ना करें, जो आपको आपको समस्या दे। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की साख चारों ओर फैलेगी और आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने की संभावना है। आप किसी वाद-विवाद में ना पड़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी काम को लेकर समस्या हो सकती है, जिससे आपको दूर रहने की आवश्यकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आपको अपने आसपास रहने से सावधान रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो आप उसे अपने अनुभव से पूरा करके देंगे, जिससे आपके बॉस भी आपसे खुश रहेंगे। आपको किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है। भाई बहनों से आपकी खूब पटेगी। आपको आज किसी काम को लेकर यदि तनाव चल रहा है, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करे।

बाराबंकी में जंगली जानवर के हमले में तीन लोग जख्मी,भेड़िए ने किया था हमला…

बाराबंकी:  बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर इलाके में नहर किनारे बकरी चराने गई दो बच्चियों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में एक को गंभीर चोटें आईं। वहीं, पड़ोस के बोजा गांव में एक ग्रामीण भी जंगली जानवर के हमले में घायल हुआ। ग्रामीणों की ओर से भेड़िए द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि वन विभाग सियार का हमला होने की बात कह रहा है। फिलहाल कांबिंग की जा रही है।

थाना जैदपुर क्षेत्र के गोछौरा गांव के अहमद अली की पुत्री रिजवाना (10) व सब्बीर की पुत्री चांदनी (15) मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे गांव से करीब 400 मीटर दूर चंदौली माइनर किनारे बकरी चराने के लिए गई थीं। इस दौरान जंगली जानवर ने दोनों पर हमला बोल दिया। जानवर ने रिजवाना के चेहरे को नोच लिया और उसके एक हाथ की अंगुली काट ली। चांदनी ने शोर मचाया तो जानवर ने उसके पैर में नोच लिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जानवर भाग चुका था।

आनन-फानन परिजन रिजवाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख लेकर गए, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। यहां रिजवाना का इलाज चल रहा। घायल चांदनी के मुताबिक बकरी के आकार का जानवर था। ग्रामीण भेड़िया होने की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग व पुलिस की टीम रात में भी गांव में रुके। उधर, पड़ोस के बोजा गांव के महादेव (45) को भी जंगली जानवर ने हमला कर जख्मी किया है। सूचना पर वन दारोगा सचिन पटेल, एसआई आलोक कुमार सिंह पुलिस व वन कर्मियों के साथ मौके पर पह़ुंचे और छानबीन की। फिलहाल गोछौरा, बोजा, टिकरा, चंदौली, पनिहल, बलछठ आदि गांवों में जंगल की ओर कांबिंग की जा रही है। घटनास्थल पर मिले पगचिन्ह के आधार पर वन विभाग की ओर से सियार होने की बात कही जा रही है।

इस स्वादिष्ट पकवान के साथ खोलें हरतालिका तीज का व्रत, पहले से बनाकर रखें तैयार

हर पति-पत्नी के लिए हरतालिका तीज का दिन काफी खास होता है। इसके लिए सुहागिन महिलाएं सालभर इंतजार करती हैं। इस साल ये व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा, जिसकी तैयारी महिलाओं ने पूरी कर ली है।हरतालिका तीज का त्योहार पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करता है। ये व्रत करवाचौथ से भी ज्यादा कठिन होता है। इस दिन व्रत रखकर महिलाएं महादेव और माता गौरी से अपने पति की लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं।

व्रत रखने के बाद इसका पारण करने के लिए सही पकवान का सेवन करना काफी जरूरी है, वरना आपको कमजोरी महसूस हो सकती है। इसी के चलते आज हम आपको व्रत के पारण के लिए एक स्वादिष्ट और हेल्दी पकवान के बारे में बताने जा रहे हैं।अगर आप पहली बार हरतालिका तीज का व्रत रख रहीं हैं तो मखाना खीर बनाकर उसका सेवन करें। व्रत का पारण करते वक्त इसे खाकर आपको ऊर्जा भी महसूस होगी। इसे आप पहले से तैयार करके भी रख सकती हैं।

मखाना खीर बनाने का सामान

1 कप मखाना
1 लीटर दूध
1/4 कप चीनी
2 टेबलस्पून घी
काजू
बादाम
पिस्ता
4-5 पिसी हरी इलायची
8-10 केसर के धागे

विधि

मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में घी गर्म करें। घी गर्म होने के बाद इसमें मखाने डालकर धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक भूनें, जब तक वे कुरकुरे न हो जाएं। जब मखाने अच्छी तरह से कुरकुरे हो जाएं तो इसके बाद इन्हें ठंडा होने दें और फिर दरदरा पीस लें। आप चाहें को मखानों को चाकू से काट भी सकते हैं।

अब उसी कड़ाही में बचे हुए घी में काजू, बादाम और पिस्ता को हल्का सुनहरा भूनें। हल्का सुनहरा होने के बाद इसे निकालकर एक अलग प्लेट में रख लें। सभी मेवों को तैयार करने के बाद अब एक गहरे पैन में दूध को गर्म करें। जब दूध में उबाल आ जाए, तो इसमें भुने हुए मखाने डालें।

हरतालिका तीज पर इस आसान तरीके से बनाएं मिट्टी के गौरी शंकर, बाजार जैसी लगेगी प्रतिमा

इस वर्ष 6 सितंबर को हरतालिका तीज का त्योहार है। इस पर्व पर महिलाएं और कुंवारी कन्याएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और निर्जला उपवास करती हैं। सुखी वैवाहिक जीवन के लिए यह व्रत और पूजा की जाती है। हरतालिका तीज पर मिट्टी के भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति बनाई जाती है। कच्ची मिट्टी से तैयार गौरी शंकर की प्रतिमा की पूजा होती है और बाद में इस प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता है। पूजा के लिए मूर्ति घर पर आसानी से बनाई जा सकती है। अगर आपको लगता है कि गौरी शंकर की मिट्टी की मूर्ति बनाना कठिन है तो कुछ आसान तरीके आपको बताए जा रहे हैं, जिनको अपनाकर बाजार जैसी प्रतिमाएं बना सकते हैं।

शिव-पार्वती की मूर्ति बनाने के लिए सामग्री

  • मिट्टी के गोरी शंकर बनाने के लिए जरूरी सामान एकत्र कर लें। इसमें आपको मिट्टी, पानी, चौकी, आकार देने के लिए नुकीली चीज की जरूरत हो सकती है।
  • मूर्ति बनाने के लिए बाजार से आपको मिट्टी उपलब्ध हो जाएगी।
  • मिट्टी को गूंथने के लिए साफ पानी की आवश्यकता होती है
  • एक समतल सतह वाली चौकी, जिस पर मूर्ति बनाई जाती है।
  • मूर्ति को आकार देने के लिए चाकू या उस जैसी नुकीली चीज की जरूरत होती है।
  • शिव गौरी की मूर्ति को मूर्त रूप देने के लिए कुछ सजावट का सामान भी चाहिए होता है, जैसे फूल, पत्ते आदि।

मिट्टी के शिव पार्वती बनाने का तरीका

  • मूर्ति बनाने के लिए साफ मिट्टी को पानी मिलाकर गूंथ लें। मिट्टी नरम होनी चाहिए ताकि आसानी से मिट्टी को मूर्ति का रूप दे सकें।
  • अब मिट्टी का एक बड़ा गोला बनाएं। जिसे लंबा और चौड़ा करके शिव गौरी का धड़ बना सकते हैं।
  • अब चेहरे वाली गोल मिट्टी पर आंख, नाक और होंठ के आकार बनाएं।
  • मिट्टी के थोड़े से हिस्से को लेकर उससे लंबाई में सांप का आकार दें, जिसे शिव के गले में घुमाकर लगा दें।
  • आप चाहें तो मिट्टी से त्रिशूल, डमरू, अर्धचंद्र का आकार भी बनाकर शिव की प्रतिमा पर लगा सकते हैं।
  • वहीं माता पार्वती की मूर्ति को फूल और गहनों से सजाकर पूरा स्वरूप दें।
  • मूर्ति को पूरा आकार देकर मिट्टी सूखने के लिए हवादार स्थान पर रख दें।
  • सूखी हुई मूर्ति को रंगना चाहते हैं तो रंग भी सकते हैं। अन्यथा उन्हें वस्त्र आदि पहनाकर श्रृंगार करें।

 

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स संक्रमण, कितने दिनों तक रहता है असर? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सारी जानकारी

दुनिया के कई देश इन दिनों मंकीपॉक्स का संक्रमण झेल रहे हैं। अफ्रीकी देशों से शुरू हुआ ये वायरल संक्रमण यूएस-यूके सहित कई एशियाई देशों में भी बढ़ता जा रहा है। वायरल जूनोटिक रोग से मध्य और पश्चिमी अफ्रीका के देश सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कांगो में अब तक 18 हजार से अधिक संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जबकि कम से कम 610 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पड़ोसी देश पाकिस्तान में संक्रमण का पांचवा मामला सामने आया है। मंकीपॉक्स संक्रमण को चूंकि कई मामलों में गंभीर और जानलेवा माना जाता है इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे ‘ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित’ कर दिया था। मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है, फिलहाल यहां अब तक संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं।

नए स्ट्रेन के कारण बढ़ रहा है संक्रमण

हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों ने एमपॉक्स के बढ़ते मामलों के लिए इसके नए स्ट्रेन ‘क्लेड आईबी’ को जिम्मेदार माना है। विशेषज्ञों ने कहा इस बात की गंभीर चिंता है कि वायरस म्यूटेट हो रहा है और नए स्ट्रेन पैदा कर रहा है। यह उन देशों में भी रिपोर्ट किया जा रहा है जहां अब तक एमपॉक्स का खतरा नहीं था।

इस बीच भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी लोगों को संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। मंत्रालय ने एमपॉक्स कैसे फैलता है और संक्रमण की स्थिति में क्या करें, इस बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है।

कैसे फैलता है ये संक्रमण?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पोस्ट में बताया, एमपॉक्स एक वायरल संक्रमण है जो संक्रमित वस्तुएं, निकट संपर्क, और शरीर के तरल पदार्थों से फैल सकता है। संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई वस्तुएं जैसे कपड़े, चादर, तौलिए आदि के इस्तेमाल से बचें। संक्रमित व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थ या घाव के संपर्क में आने से भी संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। सामुदायिक तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

जाम लगा तो थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज पर होगी कार्रवाई, CP ने अभियान चलाकर हटवाया अतिक्रमण

वाराणसी:वाराणसी में जाम की गंभीर समस्या के समाधान का प्रयास जारी है। मंगलवार को अधिकारी सड़क पर उतर कर अभियान चलाकर वाहनों को सही जगह खड़ा कराने के साथ ही सड़क पर से अतिक्रमण हटवाए। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल खुद जाम की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे।कैंट रोडवेज पर बेतरतीब तरीके से खड़ी बसों को उन्होंने हटवाया। इसके बाद पुलिस आयुक्त लंका पहुंचे। यहां रविदास गेट से बीएचयू के सिंह द्वार तक सड़क खाली कराने का अभियान चलाया।

वाराणसी कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय आठ ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ सड़क खाली करा कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मैदागिन चौराहा से बुलानाला तक और कमच्छा तिराहा से भेलूपुर थाना तक अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मातहतों को निर्देश दिया कि सड़कों को चलने योग्य बनाएं। किसी भी हाल में जाम न लगने दिया जाए। जाम लगने पर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई होगी। इस दौरान एडिशनल सीपी एस चनप्पा भी फोर्स लेकर सड़क पर उतरे और अतिक्रमण हटवाए।