Saturday , October 26 2024

Editor

रंग ,गुलाल ,गन्ना और पिचकारियाें की हुई जमकर खरीद

फोटो- बाजारों में बिक रहे गन्ने, गुलाल रंग और पिचकारियां

जसवंतनगर (इटावा)। उमंग और उत्साह के पर्व होली को लेकर अमीरों-गरीबों सभी में भारी जोश है।हालांकि सोमवार को पूर्णिमा थी, मगर उदिया तिथि के मद्देनजर होलिका दहन नहीं हुआ और मंगलवार को होली नहीं खेली गई। अब होली बुधवार को होगी, इसी वजह आज बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की जमकर भीड़ हुई।

अमीर -गरीब सभी खरीदारी को निकले।बाजारों में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। हर कोई रंग, गुलाल और पिचकारिया खरीद रहा था। साथ ही गन्ने भी हर किसी ने खरीदे।

दरअसल में होली पर गुझिया खाना और गन्ना चूसना बड़ा ही शुभ माना जाता है। इसलिए लोग अपने घरों को गन्ना अवश्य ही खरीद कर ले जा रहे थे। यहां क्षेत्र में गन्ना न के बराबर पैदा होता है।इस वजह से यहां गन्ना कानपुर, फतेहपुर प्रयागराज और आसपास के जिलों से लाया जाता और बेचा जाता है। इस बार भारी मात्रा में लाल रंग गन्ना बाजारों में आया और अच्छी किस्म का गन्ना 30 रुपए से लेकर 50रुपए प्रति गन्ना रेट पर लोगों को उपलब्ध हुआ। गन्ने पर इस बार कोई मंहगाई।देखने को नहीं मिली क्योंकि पिछले वर्ष भी इसी भाव पर गन्ना होली पर बिका था। होलिका दहन के वक्त लोग लपटों पर अपने घरों पर होलिका जलाने के लिए आग लेने जब जाते हैं, तो गन्ने के ऊपर जौ या गेहूं की बाली बांधकर ले जाते हैं, ताकि होलिका मैया को इन्हे अर्पित किया जा सके।

इस बार रंग ,गुलाल की बिक्री हालांकि उतनी नहींहुई, जितनी पिछले वर्षों में देखी जाती थी। फिर भी बाजारों में रंग गुलाल बिक रहा था। लोगों की पसंद रंगों में हरा और गुलाबी रंग था ,जबकि गुलाल भी इन्हीं रंगों का खरीदा जा रहा था। कई दुकानों पर हर्बल और बायोकेमिक गुलाल पैकेट भी बिक रहे थे ,मगर ग्रामीणों का ध्यान महंगे होने के कारण उन पर नहीं था ।वह सादा गुलाल खरीद कर ही होली मनाने के मूड में थे।

बच्चों में पिचकारिया खरीदने का आतुरता थी। वे दुकानों पर अपने अभिभावकों के साथ पिचकारिया खरीदने पहुंच रहे थे। इस बार पिचकारी बेचने वाले तरह तरह की पिचकारियां लाए हुए थे, मगर उनमें ज्यादातर चाइना मेड थी। कई पिचकारिया तो 500 से लेकर 2000रुपए कीमत तक की थी, मगर मध्यम और गरीब वर्ग अपने बच्चों को सस्ती पिचकारिया खरीदवाकर संतोष कर रहे थे। केप, हेट, स्प्रे भी लोग होली के लिए खरीदते दिखे। गुलाल भरे पटाखे, गुलाल बम छोड़ने वाली बंदूके भी इस बार बिक रहीं थीं।

नगर के प्रमुख रंग-पिचकारी विक्रेता आराध्य स्टोर के मालिक आराध्य जैन ने बताया कि करीब एक हफ्ते से रंग पिचकारीयों की बिक्री शुरू हुई थी, मगर हल्की थी। परंतु इधर दो दिनों में लोगों ने जमकर खरीद-फरोख्त की है।

*वेदव्रत गुप्ता 

भारत और फ्रांस ने आज से शुरू किया सैन्य अभ्यास ‘फ्रिंजेक्स-23’, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

भारत और फ्रांस की सेना के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास आज से केरल के तिरुवनंतपुरम में शुरू हो गया। दोनों देशों की सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे इस सैन्य अभ्यास को ‘फ्रिंजेक्स-23’ नाम दिया गया है।
फ्रांस की सेना के साथ यह सैन्य अभ्यास दो दिन तक केरल में तिरुवनंतपुरम के पैंगोड मिलिट्री स्टेशन में होगा।रक्षा मंत्रालय ने इस सैन्य अभ्यास की जानकारी दी थी।  भारत और फ्रांस के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य सामरिक स्तर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर-संचालन, समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना है। सैन्य अभ्यास की कार्यसूची में संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत शामिल है। इसके अंतर्गत दोनों देशों की सेनाएं एक विशेष संयुक्त कमांड फोर्स की स्थापना करेंगी।

गौरतलब है कि यह पहली बार है जब दोनों देशों की सेनाएं इस प्रारूप में तिरुवनंतपुरम स्थित भारतीय सेना के सैनिकों और फ्रांस की 6वीं लाइट आर्मर्ड ब्रिगेड के एक-एक कंपनी समूह के प्रत्येक दल के साथ शामिल हो रही हैं।

Chardham Yatra: यात्राकाल में तीज-त्योहार व विशेष आयोजनों पर मंदिर का होगा भव्य श्रृंगार

25 अप्रैल से शुरू हो रही बाबा केदार की यात्रा के लिए कैदारनाथ मंदिर को 30 क्विंटल से अधिक फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियों से सजाया जाएगा। मंदिर के तीनों द्वारों के साथ ही चारों तरफ फूलों से श्रृंगार होगा।

भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में ग्याहरवें केदारनाथ मंदिर की सजावट के लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने नई योजना बनाई है। मंदिर के कपाट खुलने के दौरान 30 क्विंटल से अधिक गेंदा व अन्य फूलों से सजाया जाएगा।

खास बात यह है कि इस वर्ष मंदिर के सामने के द्वार को ही नहीं बल्कि दक्षिण व पश्चिम द्वार के साथ ही पीछे के हिस्से को भी फूल-मालाओं से सजाया जाएगा। समिति के अनुसार कम से कम एक माह के अंतराल में मंदिर की साज-सज्जा की जाएगी।

बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ मंदिर कपाट खुलने से लेकर कपाट बंद होने तक फूल-मालाओं से सजा रहे, इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

देहरादून: महिला ने दो मासूस बेटों के साथ खाया जहर, घर के अंदर बिस्तर पर पड़ी मिली लाश

देहरादून में सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में महिला और उसके दो मासूस बेटों के शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर बिस्तर पर पड़े मिले। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंप दिए। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो सरोज पाल और दोनों मासूम बिस्तर में बेसुध पड़े थे। तीनों के शरीर ठंडे पड़ चुके थे। सरोज पाल बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि किचन में गैस के चूल्हे के ऊपर दाल और चावल पके हुए रखे थे।

किचन से लगते हुए कमरे में महिला और दोनों बच्चें बिस्तर में अचेत अवस्था में पड़े थे। कमरे में जगह-जगह उल्टियां की हुई थीं। कमरे से लगते टॉयलेट में भी उल्टी की हुई थी।

उन्होंने बताया कि जहर की पुष्टि के लिए उल्टी के सैंपल भी फॉरेंसिक टीम द्वारा लिए गए हैं। मौके पर एक खाली शीशी भी मिली है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि इंद्रपाल सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करता है।

रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आई, तो उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी और अंदर गया।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार की मुश्किलें नहीं हुई कम, गिरफ्तारी की उठी मांग

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंड की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले ही वह सरकार बचाने के मोर्चे पर जूझ रहे हैं। अब उनके खिलाफ नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है।

यह याचिका उनके एक पुराने बयान के मामले में दर्ज की गई है, जिसमें दहल ने स्वीकार किया था कि देश में उग्रवाद के दौरान पांच हजार लोगों की मौत हुई थी। प्रचंड के बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ही प्रशासन को उनके खिलाफ रिट याचिका दायर करने का आदेश दिया था।

नेपाल में विद्रोह 13 फरवरी 1996 में हुआ था और 21 नवंबर 2006 को सरकार के साथ व्यापक शांति समझौते के साथ खत्म हो गया था। 15 जनवरी 2020 को काठमांडू में एक कार्यक्रम के दौरान प्रचंड ने कहा था कि ‘मुझ पर 17 हजार लोगों की हत्या का आरोप लगाया जाता है लेकिन यह सच नहीं है।

पहले प्रचंड की गठबंधन सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल ने समर्थन वापस ले लिया था। गठबंधन की पार्टी सीपीएन-यूएमएल के उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया था। इसी वजह से गठबंधन में दरार आई और गठबंधन में टूट हो गई। नौ मार्च को नेपाल में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया को मिला किम जोंग उन की बहन से ओपन चैलेंज-“टेस्टिंग मिसाइल को…”

त्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने की धमकी दी है.

किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग  की ओर से यह धमकी अमेरिका और दक्षिण कोरिया  के बीच नियमित सैन्य अभ्यासों को विस्तार किए जाने के फैसले के बीच में आई है. इसके अलावा उत्तर कोरिया ने टेस्टिंग मिसाइल को उड़ाने की धमकी को लेकर भी अमेरिका को आगाह किया है.

एक दिन पहले ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया के युद्धक विमानों ने एक संयुक्त अभ्यास में कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु हथियार ले जाने सक्षम बमवर्षक विमान बी-52 को उड़ाया था.

अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सेनाएं इस महीने के अंत में अपने सबसे बड़े फील्ड अभ्यास को भी फिर शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. किम यो जोंग ने कहा, ‘हमारी नजरें अमेरिकी बलों और कठपुतली की तरह काम करने वाली दक्षिण कोरियाई सेना द्वारा बेचैनी में उठाए जाने वाले सैन्य कदमों पर लगातार बनी हुई हैं.

स्मृति मांधना के लिए ऑफ स्पिन बनी चुनौती, ये बात जंगल की आग की तरह फैली

 जर्सी का नंबर एक. फ्रेंचाइजी एक. T20 लीग में मैदान पर टीम का नतीजा भी एक. और, अब जो बीमारी लगी, वो भी एक जैसी.महिला प्रीमियर लीग यानी WPL में स्मृति मांधना के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा.

स्मृति मांधना की वो कौन सी बात है जो जंगल की आग की तरह फैली है, वो बताएंगे लेकिन उससे पहले जरा उनकी बल्लेबाजी का हाल जान लीजिए. मांधना ने दिल्ली के खिलाफ खेले पहले मैच में 35 रन बनाए.

मुंबई के खिलाफ वो 23 रन बनाकर आउट हुईं. दोनों ही मैचों में वो पिच पर जमने के बाद आउट हुई हैं.  असली पोल तब खुली जब वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आउट हुईं.

पता तो इस बात का वैसे पहले से ही था कि स्मृति मांधना के लिए ऑफ स्पिनर उनकी कमजोर कड़ी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में इस पर एक बार फिर से मुहर लगती दिखी. दरअसल, हुआ ये कि जैसे ही RCB की इनिंग के 5वें ओवर में उसके 2 विकेट 3 गेंदों के अंतराल पर गिरे. मुंबई की टीम को मौका मिल गया मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कसने का.

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने चले इस दांव का फायदा हुआ और दूसरी ही गेंद पर वो विकेट मिला, जिसकी उन्हें तलाश थी. स्मृति मांधना ऑफ स्पिन के खिलाफ एक बार फिर से पावरप्ले के अंदर ही विकेट गंवाती दिखी.

IND vs AUS: 9 मार्च से अहमदाबाद में होगी मैच की शुरुआत, भारत और ऑस्ट्रेलिया के पीएम रहेंगे मौजूद

चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है और इस सीरीज का आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा।

यह टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि इस टेस्ट को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल का लुत्फ उठाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज 8 से 11 तारीख तक भारत के अधिकारिक दौरे पर रहने वाले हैं।

9 मार्च से शुरू होने वाले इस टेस्ट भारत स्टेडियम में मौजूद सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।  टेस्ट में सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के नाम है। साल 2013-14 की एशेज सीरीज के दौरान एमीजी में 91,112 दर्शकों की गिणती दर्ज की गई थी।

ग्रेस हैरिस ने किया खुलासा-“यूपी वारियर्स ने शानदार शुरूआत की है और टीम का मनोबल…”

 गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेल चुकी यूपी वारियर्स की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने कहा कि बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती है ।

हैरिस ने फ्रेंचाइजी  कहा ,” यूपी वारियर्स ने शानदार शुरूआत की है और टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है । हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस लय को कायम रखना चाहते हैं ।”

उन्होंने कहा ,” यह कठिन मैच होगा और सभी टीमें मजबूत हैं लेकिन हम हर तरह की परिस्थिति में अच्छे प्रदर्शन के लिये तैयार हैं । हम अपनी रणनीति पर बखूबी अमल करेंगे ।” पहले मैच के बारे में उन्होंने कहा ,”दूधिया रोशनी में पहला मैच खेलना शानदार रहा । काफी मजा आया ।”

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का 5वां मैच नवी मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। नेट रन रेट के कारण दिल्ली दूसरे स्थान पर जबकि यूपी तीसरे स्थान पर है।

Women’s Day पर नीति टेलर ने कही कुछ ऐसी बात जिसे सुनकर हर महिला को होगा खुद पर गर्व

नीति टेलर ने पंजाब केसरी के साथ Women’s Day के मौके पर ढेर सारी बातें की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस को होली की भी शुभकामनाएं दी। वहीं, जब एक्ट्रेस से Women’s Day को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जो हर महिला का दिल जीत लेगा।

नीति को लगता है कि औरतों को किसी एक दिन की ज़रूरत नहीं है। हर दिन उन्ही का होता है। औरतें घर चलाती हैं, काम करती हैं और बहुत सारी चीज़े करती हैं। इस दौरान नीति ने ये भी बताया कि उनकी आदर्श कौन है।

एक्ट्रेस बोलीं “मेरी आइडियल मेरी मॉम हैं। वो जैसे हमे संभालती हैं, घर को संभालती हैं, मुझे संभालती हैं, डैड को संभालती हैं। वो मेरी आइडियल हैं और मैं उनकी तरह बनना चाहती हूं।” जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो एक औरत होने पर खुद पर कैसे प्राउड फील करती हैं? तो नीति ने जवाब दिया, “जब मेरी शादी हुई और फिर मेरा करियर दोबारा चालू हुआ तो मुझे लगा मैं घर भी संभाल सकती हूं, मैं काम भी कर सकती हूं, मैं सब कुछ कर सकती हूं। जबसे शादी हुई है मैं कमाल ही कर रही हूं। अगर एक लड़की कुछ करना चाहती है तो कुछ भी उसे रोक नहीं सकता।”