Saturday , October 26 2024

Editor

होली स्पेशल: बालों में लगा रंग भी आसानी से उतर जाएगा, यहाँ जानिए कैसे

ल पूरे भारत में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। रंग, पिचकारी और गुलाल से भरा ये त्योहार हर कोई बहुत ही चाव से मनाता है। इस दिन हर कोई रंगों में डूबा हुआ नजर आता है लेकिन होली के बाद इन रंगों को निकालना मुश्किल हो जाता है।

खासकर बालों में लगे रंग हेयर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि कई महिलाएं रंगों से इसलिए दूरी बनाती है क्योंकि रंग त्वचा और बालों को नुकसान कर सकते हैं।

होली खेलने से पहले आप बालों में अच्छे से सरसों का तेल लगाएं। सरसों का तेल बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है यह बालों को नैचुरल तरीके से काला करने में मदद करता है। इसके अलावा यह बालों की डीप कंडीशनिंग भी करता है। रंगों और कैमिकल से बाल बचाने के लिए सरसों का तेल एकदम फायदेमंद रहेगा।

तो होली खेलने से पहले अपने बालों को अच्छे से कवर करें। इसके बाद बालों में चोटियां बनाकर इन्हें बांध लें। इसके बाद बालों को स्कार्फ से रैप करें ताकि इनमें कोई नुकसान न हो पाए।

बालों को ड्राईनेस से बचाने के लिए आप नींबू का रस लगा सकते हैं। यह बालों का रुखापन भी दूर करेगा और आपके बालों में ड्राईनेस भी नहीं होने देगा। नींबू के रस को सरसों को तेल में मिला लें और फिर अच्छी तरह से बालों में लगाएं।

क्या हर होली में आपकी आंखों में भी रंग चला जाता है तो इन चीजों से करें बचाव

 देशभर के करोड़ों लोग होली के रंगों में रंगने के लिए तैयार है. होली में गुलाल और पानी वाले रंग का मजा अपने आप में ही दोगुना हो जाता है. हालांकि, होली के रंग आपके मुसीबत ना बन जाए, इसलिए कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है.

होली में खेल-खेल के दौरान कभी आंखों में रंग चला जाता है. बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इतना ही नहीं ये रंग आपको अंधा भी बना सकते हैं.

केमिकल से बने रंग की जगह हर्बल कलर्स से होली खेलें. केमिकल से बने रंग आंखों की एलर्जी और अल्सर सहित कई परेशानियां खड़ी कर सकते हैं.

अगर आंखों में रंग चला जाए तो तुरंत साफ पानी से अपनी आंखें धोएं. आंखों को मलने या रगड़ने की गलती ना करें.होली खेलने के बाद आंखों में कुछ दिक्कत महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

मोबिल, पेंट आदि से तो गलती से भी होली न खेलें.हर्बल कलर और हर्बल गुलाल का ही प्रयोग करें. इससे आपको कोई दिक्कत नहीं हो सकती है.हमेशा रंग को साफ पानी में ही घोलें.आंखों को रगड़ने की कोशिश बिल्कुल ना करें.

फिटनेस के लिए काफी डेडिकेटेड हैं अनुपम खेर, 68वें बर्थडे पर लिया ये रिजॉल्यूशन

 बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अनुपम खेर के फैन्स जन्मदिन के खास मौके पर एक्टर को बहुत सारी बधाई दे रहे हैं।

ऐसे कई मौके आए हैं जब अनुपम खेर ने अपनी बॉडी और एक्सरसाइज के जरिए सबको चौंकाया है। हर बार फैन्स को हैरान करने वाले वाले अनुपम खेर ने अपने बर्थडे पर बॉडी फिटनेस के लिए नया रेजोल्यूशन लिया है।

वीडियो पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया, हैप्पी बर्थडे टू मी। आने वाले हर साल में मैं कुछ नया करना चाहूंगा। नए क्षितिज को ढूंढने की कोशिश करूंगा। क्योंकि मैं जानता हूं कि कुछ भी हो सकता है।

हफ्ते में 2-3 दिन भी एक्सरसाइज या वर्कआउट करने से बॉडी को फिट बनाए रखने में मदद मिलती है।उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरा साथ दिया, चलो जय हो।

भांग का सेवन करने से भी होते हैं कई साइड इफ़ेक्ट, क्या जानते है आप

 होली में गुजिया के साथ-साथ भांग की ठंडाई का चलन भी हजारों सालों से चला आ रही है. भांग का नशा तुरंत नहीं, बल्कि कुछ देर बाद शुरू होता है और धीरे-धीरे दिमाग पर असर करने लगता है.

 जिसके बाद आपको आपकी गतिविधियों पर काबू नहीं रहेगा. भांग में नशे में इंसान अजीबो-गरीब हरकतें करने लगता है जैसै- व्यक्ति हंसता है तो हंसता ही जाता है,  जिस किसी ने कभी भांग नहीं पी, उसकी हालत और खराब हो सकती है, इसके भांग वाली ठंडाई पीने के बाद कुछ काम नहीं करने चाहिए.

  • भांग का सेवन डायरेक्ट ना करें और खाली पेट लेने की भूल बिल्कुल भी ना करें. आप भांग को दूध या ठंडाई के साथ ले सकते हैं.
  • भांग की ठंडाई के बाद शराब पीने की गलती ना करें, इससे आपको ज्यादा नुकसान हो सकता है.
  • भांग के नशे में गाड़ी ना चलाएं. भांग के नशे में व्यक्ति को अपना होश नहीं होता और कोई हादसा हो सकता है.
  • भांग की ठंडाई पीने के बाद किसी भी तरह की दवा ना खाएं वरना रिएक्शन हो सकता है. इतना ही नहीं, आपको उल्टी, पेट में गड़बड़ी या सिरदर्द की शिकायत भी हो सकती है.

क्रिस्पी और हेल्दी बेक्ड गुजिया बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

स्वस्थ बेक्ड गुजिया बनाने के लिए, 1 कप साबुत गेहूं का आटा, 1 टेबलस्पून घी (चिकनाई के लिए), 1 कप मैश किया हुआ खोया, 1 टेबलस्पून शुगर फ्री पाउडर, ¼ टीस्पून हरी इलायची पाउडर, ¼ कप ताजा कद्दूकस किया हुआ नारियल, 4-6 बादाम, कटे हुए .

कैसे बनाएं उबली हुई गुजिया-

गुजिया के लिए सबसे पहले आटा तैयार कर लीजिए. एक बड़े प्याले में गेहूं का आटा लीजिए और इसमें दो चम्मच घी डालकर गुनगुने पानी से आटा गूंथ लीजिए. घी आपकी गुजिया को क्रिस्पी बनाने में मदद करेगा. – अब आटे को 25-30 मिनट के लिए एक तरफ रख दें. गुजिया की स्टफिंग तैयार कर लीजिए. – अब गुजिया तैयार कर लें. सारी गुजिया बनाने के बाद इन्हें बेकिंग ट्रे पर पार्चमेंट पेपर बिछाकर रखें और ऊपर से ब्रश की सहायता से थोड़ा सा घी लगाएं. ट्रे को पहले से गरम ओवन में 15-20 मिनट तक बेक करें। ओवन से निकालें और इसे थोड़ा ठंडा होने दें। फिर गरमा गरम गुजिया का मजा लीजिए।

आज इन राशियों का दिन रहेगा मंगलमय, देखें अपना राशिफल

मेष राशि- आप इस समय साहसी पराक्रमी रहेंगे. भाई का सुख में कमी महसूस होगी. अपने स्वस्थ्य पर पूरा ध्यान रखना पड़ेगा. धार्मिक कार्यों से लाभ होगा.  उनके लिए फायदेमंद रहने वाला है.

वृषभ राशि- इस राशि के लोग को वाणी पर नियंत्रण रखें. तीखा भोजन पसंद ज्यादा रहेगा. मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी. स्वास्थ को लेकर सचेत रहे. जिन लोगों को रक्त सम्बंधित समस्या है.

मिथुन राशि- इस राशि में मंगल के गोचर से स्वास्थ्य ठीक रहेगा, बोलचाल की भाषा में बदलाव होगा. माथे पर चोट लग सकता है. माता जी के स्वास्थय प्रभावित रहेगा. दाम्पत्य जीवन में उग्रता आएगी.

कर्क राशि- इस राशि के लोग सतर्क रहे. खर्च बढ़ जायेगा. सोच समझ कर निर्णय लें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भाई का पूरा साथ मिलेगा. इस समय शत्रु पराजित होंगे,पत्नी का स्वास्थ्य बाधित रहेगा.

सिह राशि- इस राशि के लिए भरपुर लाभ देने वाला है, जो लोग प्रॉपटी, भवन सम्बंधित का काम कर रहे है. उनके लिए बेहतर रहेगा. कुटुम्ब का सुख में कमी रहेगा. टेक्नीकल शिक्षा के क्षेत्र जो लोग पढ़ाई कर रहे है. वह सफल रहेंगे.

कन्या राशि- इस राशि के लिए शुभ समय है. जितना हो सके मेहनत करें लाभ खूब मिलेगा. आपको भौतिक सुख का पूरा लाभ मिलेगा, जो लोग व्यापार कर रहे है.

तुला राशि- इस राशि के लिए धार्मिक यात्रा से लाभ होगा. खर्च बढ़ जायेगा. भाई -बहन के साथ विवाद बनेगा. भूमि सम्बंधित कार्य में सफलता मिलेगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

वृश्चिक राशि- संभल कर रहे दुर्घटना हो सकता है. ससुराल पक्ष से अनबन बना रहेगा. शत्रु परेशान करेंगे. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा. वाणी पर नियंत्रण करें.

धनु राशि- दाम्पत्य जीवन में तनाव बनेगा. पत्नी के स्वास्थ्य बाधित रहेगा. व्यापार तथा नौकरी करने वाले के लिए बेहतर रहने वाला है. खर्च बढ़ जायेगे. अपने आप को नियंत्रण करें.

मकर राशि- इस राशि वाले सावधान रहे. मामा के साथ संबंध खराब होगा तथा अपना स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें. बावशीर, ब्लाड्प्रेशर तथा दर्द से परेशानी होगा. धार्मिक कार्य होंगे. जिसे खर्च बढ़ जायेगे.

कुम्भ राशि- लव-लाइफ में परेशानी होगी. जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है, वह अपने वाणी पर नियंत्रण रखें.  उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके लिए बेहतर रहेगा. निर्णय क्षमता कमजोर होगा. यात्रा से लाभ नहीं मिलेगा.

मीन राशि- इस राशि के लिए वाहन तथा घर का सुख प्राप्त होगा.  माता के स्वास्थ ठीक नहीं रहेगा. पारिवारिक विवाद बनेगा. कई क्षेत्र से आय के साधन होंगे.

हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च पर आयोजित वेबिनार में बोले पीएम मोदी-“देश में अच्छे और आधुनिक हेल्थ इंफ्रा…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘पीएम आयुष्मान भारत’ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए क्रिटिकल हेल्थ इंफ्रा को छोटे शहरों और कस्बों तक ले जाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा, ‘आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज से देश के करोड़ों मरीजों के लगभग 80 हजार करोड़ रुपये बीमारी में उपचार के लिए खर्च होने वाले थे वो बचे हैं। हम निरंतर यह प्रयास कर रहे हैं कि भारत की विदेशों पर निर्भरता कम से कम हो। भारत में इलाज को affordable बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश में अच्छे और आधुनिक हेल्थ इंफ्रा का होना बहुत जरूरी है। आज देश में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार हो रहे हैं। इन सेंटरों में डायबिटीज, कैंसर और हार्ट से जुड़ी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग की सुविधा है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे यहां करीब नौ हजार जन औषधि केंद्र हैं और यहां बाजार भाव से बहुत सस्ती दवाएं उपलब्ध हैं। इससे भी गरीब और मिडिल क्लास परिवारों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।’

लंदन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सिक्किम को दुनिया के पहले जैविक प्रदेश का दिया दर्ज़ा

सिक्किम दुनिया का पहला जैविक राज्य कई माह पहले बन गया था लेकिन अब उसे प्रमाण पत्र भी मिल गया है। लंदन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सिक्किम को दुनिया के पहले जैविक प्रदेश का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

 केंद्रीय संचार मंत्रालय ने इसे लेकर सिक्किम को बधाई दी है। सिक्किम के पहला जैविक प्रदेश बनने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिक्किम के चार मंत्रियों के साथ मिलकर एक विशेष डाक कवर भी जारी किया।

बता दें कि साल 1960 में भारत में हरित क्रांति की शुरुआत हुई थी।  अनाज उत्पादन के लिए फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल भी बढ़ा। जिससे मिट्टी की गुणवत्ता और पानी, हवा बुरी तरह प्रभावित हुई है।  पूर्वी राज्य सिक्किम ने जैविक खेती की तरफ कदम बढ़ाए और अब यह राज्य दुनिया का पहला जैविक राज्य है और पूरी दुनिया में इसे नजीर की तरह पेश किया जाता है।

रेत से लदे ट्रक के पलटने से तीन लड़कों की मौके पर मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

श्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार तड़के रेत से लदे ट्रक के पलटने से तीन लड़कों की दबकर मौत हो गई। बताया गया है कि ट्रक कथित रूप से रेत के अवैध खनन में लगा था। यह घटना माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के त्रिपालीजोत में बालासन नदी के तट पर हुई।

उन्होंने बताया कि तीनों लड़के रात के अंधेरे में एक ट्रक पर रेत लोड कर रहे थे, जिसे सूखी नदी से अवैध रूप से खनन किया गया था। पुलिस ने कहा कि एक तरफ भारी लोड के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।

सुबह जब स्थानीय लोगों ने पलटे हुए ट्रक को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलि ने बुलडोजर की मदद से ट्रक को हटाया और रेत में दबे शवों को बाहर निकाला गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस नदी में रेत का अवैध खनन करने वालों की तलाश में जुट गई है।

लालू प्रसाद यादव की नहीं थम रही मुश्किलें, जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने राबड़ी देवी से की पूछताछ

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से भी जल्द ही पूछताछ हो सकती है। सीबीआई अधिकारियों के हवाले से बताया कि जमीन के बदले नौकरी मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई ने लालू यादव को नोटिस जारी किया था।

इससे पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव का पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह CBI की टीम पहुंची। करीब पांच घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद टीम राबड़ी आवास से बाहर निकली।  उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं। 15 मार्च लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए।  जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं। इस मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।