Saturday , October 26 2024

Editor

लालू प्रसाद यादव की नहीं थम रही मुश्किलें, जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने राबड़ी देवी से की पूछताछ

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से भी जल्द ही पूछताछ हो सकती है। सीबीआई अधिकारियों के हवाले से बताया कि जमीन के बदले नौकरी मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई ने लालू यादव को नोटिस जारी किया था।

इससे पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव का पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह CBI की टीम पहुंची। करीब पांच घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद टीम राबड़ी आवास से बाहर निकली।  उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं। 15 मार्च लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए।  जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं। इस मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

प्लाटिंग के लिए जमीन मालिक ने 143 फलदार पेड़ काटे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रेमनगर के बिधौली बिडास में प्लाटिंग के लिए फलदार 143 पेड़ काट डाले गए। इस मामले में उद्यान निरीक्षक जेडी वर्मा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 जमीन के मालिक का पता करने के लिए राजस्व विभाग से दस्तावेज मंगाए गए हैं।इंस्पेक्टर कैंट प्रदीप बिष्ट ने बताया कि थाने में दी गई लिखित तहरीर में बताया कि विधोली बिडास में बीते सात जनवरी को फलदार पेड़ काटे जाने की सूचना मिली।

इस दौरान कुल 143 पेड़ चोरी से काटे जाने की पुष्टि हुई। उद्यान विभाग ने विभागीय कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पेड़ कटवाने वाले व्यक्ति का पता नहीं लग पाया। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

क्या जानते हैं आप आखिर क्यों मक्का और काबा के ऊपर से नहीं उड़ता कोई विमान ?

 दुनियाभर में ऐसा कोई दिन ही होता होगा, जब किसी भी देश, राज्‍य, शहर, कस्‍बे या गांव के ऊपर से हवाई जहाज गुजरते हुए ना दिखाई देते हों. सऊदी अरब का मक्‍का भी शामिल है. सऊदी  में मक्‍का और काबा के ऊपर से कोई एयरप्‍लेन या ड्रोन उड़ान नहीं भर सकता है. इसको लेकर कई भ्रम में डालने वाली बातें सुनने को मिलती हैं.

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल  हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि मक्‍का धरती का केंद्र है. यहां का चुंबकीय क्षेत्र इतना ज्‍यादा है कि अगर यहां के आसमान से हवाई जहाज गुजरता है . इस क्षेत्र में कोई हवाई गतिविधि ना होने की सबसे बड़ी वजह है, मक्‍का और काबा का धार्मिक क्षेत्र होना. सऊदी अरब की सरकार ने इस पूरे क्षेत्र को ‘नो फ्लाई ज़ोन’ घोषित कर रखा है.

अगर इस्‍लाम के पवित्र स्‍थल मक्‍का और काबा के ऊपर से हवाई जहाज उड़ते रहेंगे तो यहां आने वाले मुस्लिम श्रद्धालुओं का तीर्थयात्रा का अनुभव प्रभावित होगा.  हज यात्रा मक्‍का में ही पूरी होती है. ज्‍यादातर मक्‍का जाने वाले लोग मदीना भी जाते हैं. बता दें कि मदीना के आसमान में भी हवाई जहाज उड़ान नहीं भरते हैं.

बलूचिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में अबतक नौ सुरक्षाकर्मियों की मौत व 13 घायल

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को एक आत्मघाती हमले में कम से कम नौ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह विस्फोट क्वेटा-सिबी राजमार्ग पर काम्बरी पुल पर बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी कर्मियों के ट्रक के समीप हुआ.काछी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) महमूद नोतेजई ने कहा कि प्रारंभिक सबूतों से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती हमला था.

यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि विस्फोट किस तरह का था.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया है और विस्फोट के बाद इलाके की तलाशी ली जा रही है.

बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी कर्मी सिबी मेला में ड्यूटी से लौट रहे थे जब उन्हें निशाना बनाया गया. विस्फोट की तीव्रता के कारण ट्रक पलट गया. कुछ घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

जब सर से उठ गया था पिता का साया, रणबीर कपूर ने किया पिता ऋषि कपूर की मौत पर बड़ा खुलासा

 रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि कैसे 2020 में अपने पिता ऋषि कपूर को अचानक कैंसर से खोने के कारण उन्होंने जीवन को एक नए दृष्टिकोण से देखा।

रणबीर ने कहा, “किसी व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ी चीज तब होती है कि जब वह अपने माता-पिता में से किसी एक को खो देते हैं। खासकर जब आप अपने 40 के उम्र के करीब हों, यही वह समय होता है जब आमतौर पर ऐसा कुछ होता है। ”

उन्होंने कहा, “इससे बहुत सारी अच्छी और बुरी चीजें निकलती हैं… मुझे एक बेटी हुई है। मुझे पिछले साल आलिया से शादी करने का सौभाग्य मिला है। उतार-चढ़ाव आए हैं… लेकिन यही जीवन है, है ना?”

रणबीर ने कहा, “एक कलाकार के रूप में यह आपको प्रभावित करता है, लेकिन मुझे लगता है कि कोई इसे तुरंत नहीं बता सकता। जब मेरे पिता कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था, उस समय मैं ब्रह्मास्त्र और शमशेरा पर काम कर रहा था। , जो दर्द देती हैं… जैसे कोई दृश्य देखकर लगता है कि ‘ओह! इस समय, उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी या वे वेंटिलेटर पर थे..’

एमसी स्टेन ने मुबंई के कॉन्सर्ट में शिव और निमृत संग की जमकर मस्ती, देखें विडियो

बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन की फैन फोलोइंग काफी लंबी है लोग उनकी रैप के दीवाने है। स्टेन जहां भी जाते हैं लोग उनके फैन बन जाते है। वहीं बिग बॉस में आने के बाद तो उनकी पॉपुलैरिटी में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आपको बता दें कि बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद स्टेन पूरे भारत के दौरे पर हैं। स्टेन ने मुबंई में एक कॉन्सर्ट किया है।

बीते कल स्टेन ने मुंबई में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस दी, जिस दौरान बिग बॉस 16 की मंडली उनका उत्साह बढ़ाने वहां पहुंची। इस कॉन्सर्ट में सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और निमृत कौर स्टेन को चीयर करने पहुंचे।

स्टेन का कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही शिव और निमृत वहां पहुंच गए। एक वीडियो में निमृत के कान का झुमका गिर जाता है, तभी सुम्बुल उसे उठाकर निमृत को पहनाने लगती हैं।

बता दें कि स्टेन का यह कॉन्सर्ट पूरी तरह से धमाकेदार रहा । लोगों ने अपने चहेते रैपर पर दिल खोलकर प्यार बरसाया।  इस कॉन्सर्ट में साजिद खान और अब्दू रोजिक नजर नहीं आए।

हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान महानायक के साथ हुआ बुरा हादसा, सांस लेने में दिक्कत

अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। वो फिलहाल मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग को अभी कैंसिल कर दिया गया है।

अमिताभ बच्चन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी क्योंकि उन्हें चोट से उबरने में कई सप्ताह लगेंगे। घर वापस आने से पहले बिग बी ने हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन भी कराया।

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- “रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।”

बिग बी ने आगे लिखा-​​​​​​ “जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं।”

अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला का ट्रेलर हुआ लांच, दर्शकों ने दिया ऐसा रेस्पोंस

अजय देवगन हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से वह सभी का दिल जीत लेते हैं। बीते साल रिलीज हुई फिल्म दृश्यम में भी अभिनेता ने शानदार एक्टिंग के जरिए धमाल मचा दिया था।

एकबार फिर वह एक शानदार फिल्म भोला के साथ तैयार हैं। अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अजय देवगन और तब्बू की धांसू एक्टिंग देखने को मिली है।

मार्च के अंत में अजय देवगन फिल्म ‘भोला’ में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। सोमवार 6 मार्च को अजय देवगन की ‘भोला’ का धामकेदार ट्रेलर थ्री डी में रिलीज हो गया है जो फैंस के दिलों के धड़कने बढ़ाने वाला है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा बी टाउन की सुपरस्टार तब्बू लीड रोल में नजर आ रही हैं। तब्बू ने अपनी धांसू एक्टिंग से धमाल मचा दिया है।

भोला की कहानी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कार्थी से ली गई है। साउथ फिल्म में एक्टर कार्थी ने इसमें लीड रोल निभाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था। फिल्म में अजय और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल और शरद केलकर जैसे मंझे हुए कलाकारों का नाम भी शामिल है।

तो इस ख़ास शक्स के साथ एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहती हैं जाह्नावी कपूर, बर्थडे पर जताई इच्छा

जाह्नावी कपूर बॉलीवुड की जेन जी एक्ट्रेस हैं। जाह्नावी की अलग-अलग लुक्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। जाह्नवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 को बोनी कपूर और श्रीदेवी के घर हुआ।

बचपन से ही अपनी मां की तरह सुपरस्टार बनने का सपना देखने वाली जाह्नवी ने एक्टिंग का कोर्स किया हुआ है। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब जाह्नवी एक्टर नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थी।

उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘धड़क’ से इशान खट्टर के अपोजिट डेब्यू किया। यह फिल्म सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक थी। फिल्म की सफलता के साथ ही जाह्नवी का करियर भी चल निकला।

जाह्नवी कपूर से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर उन्हें किसी को एक गिफ्ट देने का मौका मिला तो वह क्या देना चाहेंगी? इस बात का जवाब देते हुए जाह्नवी कपूर बताती हैं कि वह सारा अली खान को एडवेंचर ट्रिप पर लेकर जाना चाहती है। यह ट्रिप लेह-लद्दाख या फिर केदारनाथ की हो सकती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया होली ऑफर, होम लोन किया सस्‍ता-प्रोसेसिंग फीस माफ

पब्लिक सेक्टर का दिग्गज बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों के लिए होली पर शानदार ऑफर लेकर आया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को लोन पर ब्याज दर में छूट  देने की घोषणा की है.

 बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी होम लोन पर ब्याज दर 40 बेसिक पॉइंट्स घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया है. वहीं बैंक ने एमएसएमई लोन की ब्याज दरों को भी घटाकर 8.40 फीसदी कर दिया है. बैंक का दावा है कि यह ब्याज दर बाकी लेंडर्स की तुलना में सबसे कम है.

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन की ब्याज दरों को कम करने के अलावा लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस में भी भारी छूट दे रहा है. बैंक स्पेशल ऑफर के तहत होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी और एमएसएमई लोन पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है.

बैंक यह ऑफर सीमित समय के लिए दे रहा है. बैंक ने अपने बयान में कहा है कि कस्टमर्स के लिए यह ऑफर 5 मार्च, 2023 से लेकर 31 मार्च, 2023 तक वैध है. बता दें कि मार्केट में इस समय लोन की डिमांड काफ़ी तेज है. इसी के चलते बैंक अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आ रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लोन पर ब्याज दर में छूट के लिए इस स्पेशल ऑफर की घोषणा की है.