Saturday , October 26 2024

Editor

अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया की बढ़ने वाली है परेशानी, टीम इंडिया चलाएगी ‘ऑपरेशन AAJ’

इंदौर की पिच पर मुंह की खाने के बाद टीम इंडिया एक ऑपरेशन करने जा रही है.इस ऑपरेशन से टीम इंडिया का इरादा ऑस्ट्रेलिया का इलाज करने यानी उनको हराने का होगा. अक्षर, अश्विन और जडेजा.

ऑपरेशन ‘AAJ’, जिसमें A stands for अक्षर, दूसरा A stands for अश्विन और J से जडेजा. आप सोच रहे होंगे कि ये तीन खिलाड़ी ही क्यों? उसका आधार भी हम आपको बताते हैं.

इसमें से 11 विकेट एक ही टेस्ट में उन्होंने लिए हैं, जिसकी पहली पारी में अक्षर ने 6 विकेट जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी थे. अश्विन की बात करें तो उन्होंने अहमदाबाद के मैदान पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 18.89 की औसत से 23 विकेट अपने खाते में डाले हैं. यानी अश्विन का जादू इस मैदान पर भी खूब चलता है.

जडेजा की जहां तक बात है तो उन्होंने अभी तक इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं खेला है.  वो इस सीरीज़ में विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. जडेजा ने अभी तक सीरीज़ में खेले 3 टेस्ट मैचों में 13.90 की औसत से 21 विकेट झटके हैं.

सपना गिल से हुए विवाद के बड़ा तोड़ी पृथ्वी शॉ ने चुप्पी-“इसका अफसोस नहीं है क्योंकि वह खुश हैं…”

इंस्टा मॉडल सपना गिल से हुए विवाद के बाद अब पहली बार भारतीय युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का बयान सामने आया है। उन्होंने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिल पाने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें इसका अफसोस नहीं है क्योंकि वह खुश हैं।

शॉ ने आखिरकार जनवरी और फरवरी, 2023 के बीच खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन से अपनी चूक पर खुल कर बात की।

शॉ ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए एक टी20आई मैच खेला था।  वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके। शुभमन गिल ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरे शतक के साथ पृथ्वी के लिए रास्ते बंद कर दिए थे।

शॉ ने कहा, ‘यह सब टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि कब खेलना है और कब नहीं, लेकिन मैंने इसका सम्मान किया क्योंकि शायद वे मुझसे पहले वाले खिलाड़ी को थोड़ी देर चांस देना चाहते थे। लेकिन फिर, मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। मैं अवसरों की तलाश में रहूंगा क्योंकि मेरे पास लक्ष्यों की एक लिस्ट है जिसे मैं भारतीय टीम के साथ हासिल करना चाहता हूं।’

इसका मतलब था कि भारतीय प्रबंधन उन्हें वापसी का मौका देना चाहता था। वह कड़ी मेहनत करना और रन बनाना जारी रखना चाहते हैं और धैर्यपूर्वक सही समय का इंतजार करना चाहते बैं जब उन्हें फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले।

IIITM केरल में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (IIITM) केरल से नवीनतम भर्ती अधिसूचना में रुचि रख सकते हैं।संगठन वर्तमान में तकनीकी अधिकारी रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त कर रहा है, और इच्छुक व्यक्ति दिए गए लिंक का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं।

संगठन:भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (IIITM) केरल

पोस्ट नाम:तकनीकी अधिकारी

कुल रिक्ति: 4 पद

नौकरी करने का स्थान: Thiruvananthapuram

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06/03/2023

आधिकारिक वेबसाइट: iiitmk.ac.in

योग्यता

उम्मीदवार जो IIITM केरल में तकनीकी अधिकारी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवश्यक योग्यताएं पूरी करनी चाहिए। IIITM केरल भर्ती 2023 योग्यता में B.Sc, B.Tech/B.E, डिप्लोमा, M.Sc शामिल हैं।

 रिक्ति गणना

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना की जांचकर सकते हैं और अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IIITM केरल भर्ती 2023 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें।

 नौकरी का स्थान

नौकरी का स्थान एक आवश्यक मानदंड है जिससे नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को अवगत होना चाहिए। IIITM केरल तिरुवनंतपुरम में तकनीकी अधिकारी रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है।

 ऑनलाइन अंतिम तिथि लागू करें

आवेदकों को अंतिम तिथि से पहले IIITM केरल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की सलाह दी जाती है। नियत तारीख के बाद भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए उम्मीदवारों के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना महत्वपूर्ण है।

कॉर्पोरेट संबंध अधिकारी के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक  ने मुख्य कॉर्पोरेट संबंध अधिकारी के लिए एक भर्ती अभियान की घोषणा की है।इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए 10 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम मुख्य कॉर्पोरेट संबंध अधिकारी

चीफ कॉर्पोरेट रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. IIM रोहतक में मुख्य कॉर्पोरेट संबंध अधिकारी के लिए नौकरी का स्थान रोहतक है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10/03/2023

कॉर्पोरेट संबंध अधिकारी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है।

आधिकारिक वेबसाइट 

IIM रोहतक की आधिकारिक वेबसाइट iimrohtak.ac.inहै। इच्छुक उम्मीदवार संस्थान और भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

योग्यता

 पात्रता मानदंड 

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।उम्मीदवारों को कॉर्पोरेट क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।

 रिक्ति गणना

जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, IIM रोहतक में मुख्य कॉर्पोरेट संबंध अधिकारी के लिए केवल एक रिक्ति है।

 अंतिम तिथि ऑनलाइन लागू करें

इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च 2023 से पहले IIM रोहतक में मुख्य कॉर्पोरेट संबंध अधिकारी के लिए iimrohtak.ac.inपर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Infinix Hot 12 में ग्राहकों को मिल रही हैं 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

यदि आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Infinix Hot 12 की कीमत में भारी गिरावट की गई है। 12,999 रुपये कीमत वाले इस फोन को 8,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

फोन को फ्लिपकार्ट पर 34 फीसदी डिस्काउंट के साथ 8,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन के साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक और 7,900 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G37 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित XOS 10 है।

जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एआई सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में क्वॉड और फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है।

घरेलू शेयर बाजार में आज दिखी तेज़ी, Sensex 600 अंक तक चढ़ा व निफ्टी का रहा ये हाल

घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी का रुख बना हुआ है। बाजार ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की। जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे शेयर बाजार की चाल भी तेज होती गई।
 कारोबार के दौरान बीच-बीच में बिकवाली का मामूली झटका भी लगता रहा।  सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार बढ़त के साथ कारोबार करते रहे। शुरुआती घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 01 प्रतिशत और निफ्टी 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और इंफोसिस के शेयर 13.14 प्रतिशत से लेकर 1.72 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

1,660 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 312 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सभी 30 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे।

वर्जिन मोजिटो फेस स्क्रब के स्किन बेनिफिट्स नहीं जानते होंगे आप…

र्मियों के मौसम में वर्जिन मोजिटो आइस क्यूब्स के साथ पीने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन क्या आपको पता है आप इस वर्जिन मोजिटो से अपने फेस को स्क्रब भी कर सकते हैं।आपको वर्जिन मोजिटो फेस स्क्रब बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।वर्जिन मोजिटो बॉडी स्क्रब आपकी स्किन के लिए एक ताज़ा और एक्सफ़ोलीएटिंग इलाज हो सकता है।

वर्जिन मोजिटो फेस स्क्रब बनाने की रेसिपी

सामग्री:

* दानेदार चीनी – 1 कप

* नारियल का तेल – आधा कप

* ताज़े पुदीने के पत्ते – 1/4 कप कटे हुए

* ताजा नीबू का रस – 1/4 कप

* लाइम जेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि :

1. सबसे पहले एक बड़े बाउल में चीनी और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

2. अब इसमें कटे हुए पुदीने के पत्ते, नींबू का रस और लाइम जेस्ट भी डालकर मिक्स कर लें।

3. इसके बाद इस मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें।

4. इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी मात्रा में स्क्रब अपने हाथ में लें और सर्कुलर मोशन में अपनी स्किन पर मसाज करें।

5. मसाज करने के छोड़ी देर बाद अपनी स्किन को गुनगुने पानी से साफ कर लें।

जाह्नवी कपूर से जानिए आखिर कैसे अपनी स्किन को बनाए ग्लोविंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। ऐसे में फैंस अक्सर एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट्स जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के द्वारा बताए गए घरेलू पैक का इस्तेमाल करती हैं।

 

दही त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। इसमें पाए जाने वाला लैक्टिड एसिड त्वचा को पोषण देने में मदद करता है। इसके अलावा शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा को अच्छे से मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं।

सामग्री

दही – 1 चम्मच
शहद – 1 चम्मच
फल – सीजन के अनुसार

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक बाउल में दही डालें। फिर इसमें शहद मिला लें।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद इसमें कोई भी फल मिला लें।
. दही, शहद और फल को मैश करके मास्क तैयार करें।
. मास्क को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
. 20 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।

दाल चावल और दाल रोटी में आखिर आपके स्वास्थ्य के लिए क्या हैं बेस्ट ?

 भारत में अलग-अलग राज्‍यों की फूड हैबिट्स  अलग-अलग हैं लेकिन फिर भी दाल चावल और दाल रोटी सामान्‍य भोजन है जो आमतौर पर किसी भी घर में बनता है.

कई बार बनाने के आलस या जल्‍दी खाना पकाने के चक्‍कर में भी लोग रोटियां नहीं बनाते और फटाफट चावल  बना लेते हैं. ये ही खाना वे बच्‍चों को भी खिला देते हैं. कभी आपने सोचा है कि दाल-चावल और दाल रोटी में से रोजाना क्‍या खाना सही है.

न्‍यूट्रीशन के लिए जो सबसे जरूरी है वह है दाल, हरी पत्‍तेदार सब्जियां, सलाद और अनाज. इस अनाज में गेंहू, जौ, चना, बाजरा, ज्‍वार, चावल आदि कुछ भी अनाज हो सकता है. हालांकि आमतौर पर गेंहू और चावल ही इस्‍तेमाल हो रहा है.

डायटीशियन कहती हैं कि भोजन में रोजाना दाल खाना बेहद जरूरी है और फूड हैबिट के अनुसार पसंद का कोई भी अनाज खाया जा सकता है, फिर चाहे वह चावल हो, मिलेट  हो या गेंहू हो. जिन लोगों को प्रोटीन की ज्‍यादा मात्रा चाहिए उन्‍हें रोजाना दाल रोटी खानी चाहिए. गेंहू में 11 से 12 प्रतिशत प्रोटीन की मात्रा होती है. वहीं दालों में भी प्रोटीन होती है.

वहीं चावल खाने में काफी हल्‍का होता है, यह आधे घंटे से 1 घंटे के अंदर पच जाता है.  कार्बोहाइड्रेट के अलावा पानी की मात्रा काफी ज्‍यादा होती है, यही वजह है कि यह पेट के लिए अच्‍छा होता है.

विटामिन B12 की कमी को दूर करने के लिए करें इन चीजों का सेवन

हमारे शरीर को कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है. किसी भी पोषक तत्व की कमी होने पर तरह-तरह की बीमारियां सामने आने लगती हैं. इसी तरह नसों की कमजोरी भी कई समस्याएं खड़ी कर सकती हैं.

इससे न सिर्फ हाथों में सुन्नपन और झनझनाहट जैसा महसूस होता है, विटामिन बी12 की कमी से नसों के कमजोरी की बीमारी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से फूड्स हैं, जिनमें विटामिन B12 पाया जाता है.

1.अंडे: अंडे (Egg) में बी12 पाया जाता है. एक उबले अंडे में लगभग 0.6 माइक्रोग्राम बी12 होता है. हालांकि, यदि आपको B12 की बहुत कमी है, तो ये अंडे आपके लिए बी 12 का मुख्य स्रोत नहीं होना चाहिए.

2.डेरी उत्पाद: गाय के दूध में भी विटामिन बी12 पाया जाता है. यह बहुत फायदेमंद होता है, इसलिए अपने डाइट में दूध, दही जरूर शामिल करें.

3.सीप: मछली (Fish) और दूसरे सी फूड्स में विटामिन B12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. सआप सबसे ज्यादा B12 प्राप्त कर सकते हैं.

4.सोया मिल्क: ऐसे लोग जो डेयरी फूड्स नहीं खाते उनके लिए सोया मिल्क विटामिन B12 का एक दमदार स्त्रोत हो सकता है.