Saturday , October 26 2024

Editor

होली खेलने से लगता हैं डर तो जरुर जान लें इससे जुड़े कुछ मेंटल हेल्थ बेनिफिट

होली के रंग आपके मेंटल हेल्थ पर गहरा असर छोड़ते हैं। कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक होली का मेंटल हेल्थ पर पॉजिटिव इंपेक्ट पड़ता है। ऐसे में आप होली के रंगों से दूर न भागकर, इस रंगों के त्योहार का खुलकर मजा लें। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि होली के रंग हमारे मेंटल हेल्थ को किस तरह बूस्ट करते हैं।

होली हमारे आस-पास एक खुशनुमा माहौल बना देता है। जिसमें गुलाल के कई रंग आपके तनाव के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। अपने फेवरेट्स से मिलना, नाचना, गाना आपके मूड को बूस्ट करने में मददगार है।

होली के दौरान रंगों से खेलना आपकी क्रिएटिविटी और कल्पना को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।  होली खेलते समय आपको सामने वाले को अपने अनुसार होली के रंगों से रंगने की इजाजत होती है।

होली एक ऐसा त्योहार है जिसे आप अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ मनाते हैं। ऐसे में आपका उनके साथ संबंध और ज्यादा गहरा और मजबूत होता है और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा भी मिलता है, जिससे अकेलेपन और अलगाव की भावनाएं कम होती है।

होली के अवसर पर कुछ इस तरह आप भी घर में बनाए स्वादिष्ट ठंडाई

सामग्री :

1 लीटर दूध, 500 ग्राम शकर, 1/2 लीटर पानी, 100 ग्राम बादाम, 100 ग्राम पिस्ता, 5-6 देशी गुलाब की पत्तियां, 20 दाने काली मिर्च, थोड़ी-सी केसर, 5 ग्राम इलायची दाने, गुलाब जल स्वादानुसार और कुछ मात्रा में आइस क्यूब।

विधि :

ठंडाई बनाने से पहले बादाम और पिस्ता को अलग-अलग 5 से 6 घंटे पूर्व ठंडे पानी में भिगो दें। अब गुलाब की पत्तियां, काली मिर्च व इलायची दाने अलग-अलग भिगो दें। जब बादाम-पिस्ता भीग जाए तो उनका छिलका उतार कर सिलबट्‍टे पर अलग-अलग ही महीन पीस लें। शेष भीगी हुई सामग्री को भी पीस लें। अगर सिलबट्‍टा नहीं है तो सभी सामग्री को मिक्सी में महीन पीस लें।

अब दूध, पानी और शकर का मिश्रण बनाकर तैयार कर लें। ऊपर की पिसी हुई सारी सामग्री को मिलाकर एक साफ छनने वाले कपड़े पर रखें और दूध वाले मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा डालकर हाथ से रगड़ते हुए ऊपर वाले पूरे मिश्रण को 2-3 बार छान लें।

अब गुलाब जल में केसर घोंटकर छनी हुई ठंडाई में मिला कर अच्छी तरह फेंट लें। अब इसे फ्रिज में ठंडी करके कूल-कूल होली की स्पेशल ठंडाई को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर मेहमानों को सर्व करें और होली पर्व का आनंद उठाएं। आप चाहें तो इसे सर्व करते समय ऊपर से आइस क्यूब डाल सकते हैं।

क्या आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपना वजन तो फॉलो करें ये डाइट चार्ट

 यूं तो दुनिया मोटापे से परेशान हैं  कुछ लोगों में लाख कोशिशों के बावजूद वजन नहीं बढ़ता. ऐसे लोग देखने में बहुत दुबले-पतले होते हैं और गाल पिचके हुए दिखते हैं.

जब भी वह कहीं निकलते हैं लोग उनका मजाक उड़ाने लगते हैं.  व्यक्ति की पर्सनैलिटी पर असर पड़ता है और वह हीना भावना के शिकार हो जाते हैं. भारत में ऐसे कई लोग मिल जाएंगे. बच्चों में खासकर ऐसा होता है.

वजन बढ़ाने के लिए लोग बहुत ज्यादा खाना खाने भी लगते हैं लेकिन गलत तरीके का खान-पान लोगों पर असर नहीं करता. ऐसे में यदि आप कुछ हेल्दी डाइट टिप्स को फॉलो करें तो 10 से 15 दिनों में फर्क महसूस कर सकते हैं.

वजन बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप जो खाते हैं उससे एनर्जी का अवशोषण होना जरूरी है. इसके लिए जितनी डाइट का महत्व है, उतनी ही एक्सरसाइज की जरूरत पड़ती है और उतने ही पानी की आवश्यकता होगी.

सुबह सबसे पहले स्प्रॉउट के साथ गाजर का जूस लें. गाजर का जूस आंत में पचाने वाले एंजाइमों को सक्रिय करता है जिससे पोषक तत्वों का अवशोषण सही से हो पाता है. साथ हरी पत्तेदार सब्जियों को रोजाना शामिल करें. यदि आप वेजिटेरियन हैं तो चीज और पनीर को रोजाना की डाइट में बढ़ा दें. रोजाना की डाइट में लाल चुकंदर, खुबानी, अनाज, स्क्वैश, किशमिश, केला, खजूर, बीन्स, मक्का, आलू आदि को शामिल करें. बीन्स, दाल आदि का सेवन ज्यादा करें.

फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम से क्या आप भी हैं परेशान तो पढ़ ले ये खबर

आपने अभी तक बहुत सी दिमागी बीमारियों और रेयर सिंड्रोम के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसी बीमारी के बारे में सुना है, जिसमें इंसान अपनी मूलभाषा को भूलकर किसी और भाषा में ही बात करने लगता है।

अगर नहीं तो आज हम आपको इसी से संबंधित एक बीमारी बताएंगे, जो कि बहुत ही रेयर है। इस बीमारी का नाम फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम है, जिसके अंदर इंसान के उच्चारण में Experiential बदलाव होते हैं।

यह सिंड्रोम बहुत ही असामान्य होता है और दुनियाभर में इस सिंड्रोम के बहुत ही कम मामले रिपोर्ट किए गए हैं। यह बीमारी अक्सर उन लोगों में देखी जाती है । कुछ मामलों में फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम खुद ही ठीक हो जाता है, जबकि कई मामलों में ब्रेन थेरेपी की जरूरत भी पड़ती है।

टेक्सास की एक महिला में इस रेयर सिंड्रोम की पुष्टि की गई है। तीन अलग-अलग एक्सेंट में बात करने वाली महिला अचानक से अपना एक्सेंट भूल गई और रशियन लहजे में बात करने लगी, जिसके बारे में उसको कुछ भी पता नहीं था .

ना ही वह महिला कभी रशियन एक्सेंट के संपर्क में रही थी।उसका टेक्सन एक्सेंट भी गायब हो गया। महिला ने बताया कि उसका रूस से कोई कनेक्शन ही नहीं है और ना ही कभी वो वहां रही है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष:  काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ:  दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है।  क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है।नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी।  जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

आईजी जोन ने अजीतमल पहुंचकर कानून व्यवस्था का लिया जायजा

माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल

होली के त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था के उद्देश्य आईजी जोन ने अजीतमल पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया वहीं उन्होंने कोतवाली का औचक निरीक्षण दिशा निर्देश दिए।

रविवार की देर शाम अचानक अजीतमल पहुंचे आईजी जोन कानपुर प्रशांत कुमार ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया अजीतमल पहुंचने पर पुलिस कप्तान चारू निगम की मौजूदगी में कोतवाली कार्यालय, मेस आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मुकदमे से संबंधित विवेचनाओ की समीक्षा की लंबित पड़ी विवेचनाओ को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान उन्होंने हवालात के बाहर अंधेरा, हवालात के अंदर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था ना होने पर नाराजगी जाहिर की वहीं उन्होंने हवालात सहित कोतवाली परिसर में सीसीटीवी कैमरे, लाइट की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए , उन्होंने बाबरपुर अजीतमल कस्बे के मुख्य मार्ग पर भारी पुलिसबल के साथ भ्रमण किया उन्होंने शांति पूर्ण ढग से त्यौहार मनाने की अपील की इस दौरान क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान ,क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाल अजीतमल शशि भूषण मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।

दिव्यांग संसाधन केंद्र का शुभारंभ क्षेत्र के नेत्र दिव्यांगो को मिलेगी शिक्षा

माधव संदेश। योगेंद्र गुप्ता।अजीतमल 

अजीतमल । कस्बे के ब्लॉक रोड स्थित संस्कार गार्डन में नारायण पुनर्वास कमेटी द्वारा संचालित संसाधन केंद्र, का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बी एस ए अनिल कुमार ने क्षेत्र में शुरू किए गए दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा एवम रोजगार की आवश्यकता को समझते हुवे नारायण पुनर्वास कमेटी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांग की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य हे उन्होंने संस्था को धन्यवाद दिया की उनके द्वारा उनके जिले में दिव्यांग के लिए कार्य किया जा रहा।

नारायण पुनर्वास कमेटी के प्रबंधक डा सुदीप कुमार दुबे ने नारायण पुनर्वास कमेटी के कार्यों, उद्देशों, पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने दिव्यांग छात्रों यह व्यक्तियों की जीवन के कठिनाइयों को बहुत ही नजदीक से समझा है जिसके चलते आज इसकी जरूरत समझ में आई इसी के चलते संसाधन केंद्र की शुरुआत की ही जिसमे क्षेत्र के दिब्यांग बच्चो का चयन किया जाएगा तथा उनके पढ़ने यह पढाई सामग्री का पूरा खर्च संस्था बहन करेगी उन्होंने लोगो से दिव्यांग बच्चो को संस्था तक पहुंचने में मदद करने की अपील की।

कार्यक्रम को विशिष्ट अथिति अरविंद कुमार दुबे सेवानिवृत्त प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आनंद कुमार दुबे डाक विभाग इटावा, के अलावा कमेटी के अध्यक्ष करुणापति त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में सदस्य किरण कुमार, शैलेंद्र सिंह विशेष शिक्षक केंद्रीय विद्यालय गुरुग्राम के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अवैध शराब सहित आधा दर्जन गिरफ्तार

जसवन्तनगर(इटावा)।थाना पुलिस ने होली के पर्व पर अवैध देशी शराब बेचते हुए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया ग्राम केस्त की शकुंतला देवी के पास से 16 देशी शराब के क्वार्टर , ग्राम गढ़ी जालिम के क राम नरेश के पास से 22 देशी शराब के क्वार्टर तथा हरबिलास निवासी अजनोरा, वीरेंद्र उर्फ टुन्ना निवासी रुकनपुरा,तथा वारंटी गंभीर सिंह निवासी रुकनपुरा, मोहम्मद शरीफ निवासी मलाजनी, नीरज कुमार व फूल श्री निवासी गढ़ नगला महासुख को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

*वेदव्रत गुप्ता 

गलत संकेत के चलते भिंड ग्वालियर जाने वाले वाहन केवाला गांव पहुंच रहे

फ़ोटो: फ़ोटो पूर्व प्रधान रामोतार, केवाला गांव के सामने लगा बोर्ड

जसवंतनगर(इटावा)। आगरा से इटावा जाने वाले मार्ग पर लगे संकेत बोर्ड पर लगे तीर से वाहन चालक आये दिन भटक रहे है। इससे ग्रामीणो को भी भारी परेशानी उठानी पड रह है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाये गये इस दिशा निर्देशन बोर्ड को ग्रामीणो ने हटाने की मांग की है, जिससे वह होने वाली परेशानियो से बच सके।

जसवंतनगर से रेलवे क्रॉसिंग होते हुये इटावा जाने वाले मार्ग पर ग्राम केवाला की और जाने वाले रास्ते पर भिंड, ग्वालियर का संकेत वोर्ड लगभग 3 वर्ष पहले लगा था। जिसमें तीर गलत दिशा मे लोक निर्माण विभाग ने लगाया है, जिसके चलते बडे-बडे वाहन इस गांव के अंदर मुड़कर ग्वालियर भिंड की जगह समझ पहुॅच जाते है, जिससे ग्रामीणो को परेशानियो का सामना उठाना पड रहा है।

वाहन चालको को भी काफी दिक्कते उठानी पड रही है। इसके अलावा भारी वाहन गांव तक पहुॅचने से बच्चो के अभिभावको को दुर्घटना का भी भय बना रहता है।

।गांव के अनार सिंह, भरम सिंह, सुरेश चन्द्र, रामप्रकाश, नीलेश, मुनेश चन्द्र, रामाधीन, आदि लोगो ने मांग की है कि सकेंत वोर्ड पर लगा तीर जो गलत लगा हुआ है, उसे सही किया जाये, जिससे की ट्रक चालको तथा अन्य राहगीरो को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

पूर्व प्रधान राम अवतार यादव का कहना है कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। शिकायतो के बाबजूद विभाग ने सकेंत बोर्ड पर लगे तीर को नही हटाया है।

अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग अमित कुमार ने बताया मामला संज्ञान मे नही है, पडताल कर ठीक कराया जायेगा।

*वेदव्रत गुप्ता 

होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व

फोटो :पानकुवर स्कूल में बच्चे अपने प्रबंधक के साथ होली खेलते

इटावा,5 मार्च। पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को छात्र – छात्राओं ने मिलकर होली कार्यक्रम का आयोजन किया।

मां भारती को रंग समर्पित कर प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ ने एक साथ मिलकर एक दूसरे को रोली चंदन लगाकर मंगल कामनाएं की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव जी ने की।

श्री यादव ने संबोधित करते हुए इस अवसर पर कहा कहा कि होली प्रेम सौहार्द और राष्ट्रीय भावना को बढ़ावा देती है। होली असत्य पर सत्य की विजय है, होलिका दहन इसी बात का प्रतीक है। समाज में फैली हुई कुरीतियों, अंधविश्वास आदि बुराइयों को स्वाहा कर नवीन शिक्षित, सांस्कारिक नव समाज का निर्माण हो।

इस अवसर पर बच्चों ने अपने प्रबंधक क्लास कैलाश चंद यादव को बारी-बारी से रंग और गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं उन्होंने सभी बच्चों का अभिवादन हैप्पी होली करके किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप फ्रांसिस ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में श्री गौरव , मनीष ,गौरव वर्मा जी, कविता दुबे ,संगीता आदि ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री विश्वबंधु चौधरी जी ने किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माननीय प्रबन्धक व कार्यक्रम की सफलता के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

*वेदव्रत गुप्ता