Saturday , October 26 2024

Editor

डीएम व एसपी ने दिलाया सुरक्षा का एहसास

◾औरैया डीएम श्रीवास्तव, एसपी चारु निगम ने किया फफूँद में पैदल गस्त।

◾पैदल गस्त के दौरान लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा।

◾अधिकारियों ने की शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील।

◾होली व सबेबरात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट।

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूँद, औरैया। आगामी त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है होली व शबेबारात का पर्व एक ही दिन मनाया जा रहा है जिसको लेकर प्रशाशन कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता है।शनिवार को नगर में जिलाधिकारी व एसपी ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया व लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। आगामी त्योहारों शबेबारात व होली पर सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाते हुए शनिवार देर शाम डीएम पीसी श्रीवास्तव, व एसपी चारु निगम ने नगर के चौराहों ,तिराहों व मुख्य बाजार व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पहुंच कर लोगों से वार्तालाप कर आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की व नगर वासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।होली व शबेबारात के त्योहारों को लेकर प्रशाशन अलर्ट है। इस मौके पर सीओ अजीतमल भरत पासवान,व थानाध्यक्ष फफूंद पंकज मिश्रा अधिकारियों के साथ मौजूद रहे।

कल INS Vikrant पर पहली बार आयोजित होगी नौसेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे सबोधित

नौसेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस छह मार्च से शुरू होने जा रही है। ये पहली बार है जब कमांडर्स की ये बैठक समुद्र के बीच आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) पर होने जा रही है। पांच दिनों तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में पहले दिन नेवी के टॉप कमांडर्स को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबोधित करेंगे।
कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा से जुड़े सैन्य और रणनीति स्तर पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। इसके अलावा पिछले छह महीनों के दौरान किये नेवी के ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक, ट्रेनिंग, मानव संसाधन और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होगी।
 समुद्र नेवी कमांडर्स का कॉन्फ्रेंस होने जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में आईएनएस विक्रमादित्य पर संयुक्त कमांडर कॉफ्रेन्स को संबोधित किया था।
अभी आईएनएस विक्रांत पर उड़ान परीक्षण किए जा रहे हैं। फ्रेंच राफेल एम फाइटर ने पिछले दिसंबर में आईएनएस विक्रांत के लिए एक सीधी प्रतियोगिता में अमेरिकी एफ/ ए-18 सुपर हॉर्नेट को रेस से बाहर कर दिया। राफेल का निर्माण दसॉल्ट एविएशन द्वारा किया जाता है, जबकि सुपर हॉर्नेट एक अमेरिकी विमान है।

प्रवासी मजदूरों पर हमले की फैली अफवाह, पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज

मिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले के संबंध में भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक भाजपा प्रवक्ता, एक बड़े अखबार के संपादक, सोशल मीडिया पत्रकार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हो रहे कथित हमलों को लेकर चिंता जाहिर की थी और राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए थे ताकि राज्य में प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

तमिलनाडु के डीजीपी शिलेंद्र बाबू ने एक बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर चल रहीं वीडियो भ्रामक हैं। बिहार में किसी व्यक्ति ने दो वीडियो पोस्ट किए थे, दोनों गलत हैं क्योंकि जिस घटना के ये वीडियो हैं, वो कुछ समय पहले त्रिपुर और कोयंबटूर में घटी थीं।

पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(ए), 505(आई)(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। तमिलनाडु पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और बिहार के लिए निकल चुकी हैं।

जेल से रिहा होते ही बोले नौशाद सिद्दिकी-“ममता सरकार को घोटालों पर घेरते रहेंगे…”

इंडियन सेक्युलर फ्रंट के नेता और भांगर सीट से विधायक नौशाद सिद्दिकी को  जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि वह ममता सरकार के घोटालों पर उन्हें घेरते रहेंगे।

बता दें कि आईएसएफ नेता को 42 दिन बाद जेल से रिहा किया गया। एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था। नौशाद सिद्दिकी ने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि यह आम जनता की जीत है। अगर उन्हें लगता है कि मैं जेल जाने से डर जाऊंगा तो वह गलत हैं।

सिद्दिकी ने कहा कि ‘मैं अभी भी अपने मकसद के लिए संघर्ष करूंगा और मुद्दों पर बोलूंगा। सरकार के कामकाज, इसके घोटालों और गलतियों को हम जनता के सामने रखेंगे। सिद्दिकी ने कहा कि 41 दिनों में मैंने बहुत अनुभव हासिल कर लिया है। अब इन्हीं अनुभवों की मदद से मैं आगे बढ़ूंगा।’

इसी के विरोध में नौशाद सिद्दिकी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप लगे कि प्रदर्शन के दौरान आईएसएफ समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और उन पर हमला किया। इसके बाद नौशाद सिद्दिकी को प्रेसीडेंसी सुधारगृह जेल दमदम भेज दिया गया था।

जस्टिस यूयू ललित ने कहा-“न्यायपालिका को आज विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है”

पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित का न्यायपालिका की आजादी को लेकर बड़ा बयान आया है। कलकत्ता में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व चीफ जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि न्यायपालिका ने काफी चुनौतियों का सामना किया है।
जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि एक फलते-फूलते लोकतंत्र के लिए एक स्वतंत्र न्यायपालिका होनी चाहिए क्योंकि विवाद समाधान के माध्यम से ही समाज को कानून के शासन द्वारा शासन का आश्वासन दिया जाता है।

पूर्व चीफ जस्टिस ने कहा, ‘न्यायपालिका को आज विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हमें एक न्यायिक बिरादरी के रूप में मजबूत होना होगा। हमें हर तरह के दबाव, हमले या किसी भी तरह के हस्तक्षेप को रोकना होगा।’

शनिवार की शाम कलकत्ता में भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा ‘स्वतंत्र न्यायपालिका: एक जीवंत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अदालती फैसलों के कई उदाहरण हैं जो कार्यकारी हस्तक्षेप के अधीन हैं”

कुमाऊं: चार नदियों में खनन का रास्ता हुआ साफ़, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दी अनुमति

कुमाऊं क्षेत्र की चार नदियों गौला, कोसी, दाबका और शारदा में खनन का रास्ता अगले पांच साल के लिए साफ हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्र के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से पहले ही इसकी अनुमति दे दी गई थी।

जारी आदेश के अनुसार, नैनीताल जिले के तराई पूर्व वन प्रभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में गौला नदी में 1473 हेक्टेयर में खनन की सशर्त अनुमति दी गई है जबकि रामनगर वन प्रभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में दाबका नदी 112 हेक्टेयर उप खनिज चुगान की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में कोसी नदी में 181 हेक्टेयर और चंपावत जिले के अंतर्गत हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में स्थित शारदा नदी में 384.89 हेक्टेयर उप खनिज चुगान की अनुमति दी गई है।

प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने बताया कि केंद्र की अनुमति के बाद उत्तराखंड वन विकास निगम को राज्य सरकार की ओर से भी खनन की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की ईरान पर नजर, हुआ कुछ ऐसा जिससे अमेरिका तक मचा हड़कंप

अमेरिका लंबे समय से ईरान पर परमाणु समझौते का दबाव बना रहा है,  ईरान पर जानबूझकर इसमें देरी करने का आरोप है। इसलिए ईरान पर अमेरिका का शक लगातार गहराता जा रहा है।  ईरान के पास परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है। इससे वह कभी भी परमाणु बम बना सकता है।

इस बीच ईरानी राष्ट्रपति ने आईएईए से ईरानी परमाणु मुद्दे पर ‘पेशेवर’ दृष्टिकोण अपनाने का किया आग्रह है। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा है  अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) ईरानी परमाणु मुद्दे पर एक पेशेवर दृष्टिकोण अपनाएगी।

रायसी ने शनिवार को राजधानी तेहरान में आइएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी के साथ एक बैठक में यह टिप्पणी की।  राष्ट्रपति ने कहा कि इजराइल और अमेरिका जैसे देश ईरानी लोगों पर और दबाव बनाने के लिए परमाणु मुद्दे को बहाने के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

इब्राहिम रायसी ने कहा कि ईरान का आइएईए के साथ उच्चतम स्तर का सहयोग रहा है, उम्मीद है कि एजेंसी ईरान के परमाणु कार्यक्रम के साथ-साथ देश की उसके नियमों के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में सच्चाई बताएगी।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को किया जा सकता हैं अरेस्ट, ये हैं पूरा मामला…

पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशखाना मामले में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। लेकिन दो अन्य मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री की जमानत मंजूर कर ली गई।

अदालत परिसर से बाहर अपने नेता के समर्थन में सैकड़ों समर्थक जमा थे। उधर पाकिस्तान में इमरान की पार्टी के जेल भरो तहरीक के तहत पंजाब प्रांत में अभी तक 500 कार्यकर्ता और नेता गिरफ्तारी दे चुके हैं।

अनुपस्थित रहने के कारण दो बार आरोप निर्धारण स्थगित कर दिया गया था। इमरान के विरुद्ध यह मामला उपहार खरीदने से संबंधित है। तोशखाना से खरीदे गए ऐसे उपहारों में महंगी ग्राफ रिस्टवाच भी शामिल हैं।

यह घड़ी उन्हें प्रधानमंत्री रहते हुए मिली थी। उपहार में मिली वस्तुओं को सरकारी कोषागार (तोशखाना) में जमा कराया गया था। सस्ते दाम पर खरीदी गई घड़ी को इमरान ने लाभ के लिए बेच दिया था।

 

Sara Ali Khan ने कई साल बाद किया खुलासा, “मैंने ब्रेकअप का दुख झेला, किसी ने दर्द नहीं समझा”

 बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं.अपनी दिलकश तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

सारा का सोशल मीडिया अकाउंट देखने के बाद ऐसा ही लगता है कि वह अपनी लाइफ को कितनी इंजॉय कर रही हैं. लेकिन पहली बार सारा ने अपने लिंकअप की खबरों से लेकर अपने सबसे बुरे वक्त के बारे में जिक्र किया है.

साल 2020 में बद ये बदतर होता गया. इसकी शुरुआत ब्रेकअप के साथ और यह बिगड़ता चला गया. यह बहुत बुरा साल था और इस बारे में ज्यादातक चीज़ें इंटरनेट पर हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि. ट्रोलिंग का ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वह पहले ही एक खराब फेज से गुजर रही थीं.

अगर आपका दिल टूटा है, आप दुखी हैं, थके हुए हैं, डरे हुए हैं, घबराया हुए हुए है, क्या फर्क पड़ता है 20 लोग पढ़ रहे हैं, खुद अपने अंदर ज्वालामुखी धधक रहा है, क्योंकि आप खुद इतने परेशान हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

सबकी शुरुआत करण जौहर के शो कॉफी विद करण से हुई थी. इस शो में करण ने सारा से एक सवाल किया था. जिसप सारा ने कार्तिक को डेट करने की बात कही थी. उनके इस जवाब ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी

नच बलिये 10 को लेकर आई बड़ी खबर, कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने जिन्हें मेकर्स करेंगे अप्रोच

बात बिग बॉस की हो या किसी सिंगिग शो की, लोगों में रियलिटी शो जिसका क्रेज सालों से बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं ‘नच बलिये’ की। इस शो के पिछले 9 सीजन काफी पॉपुलर रहे हैं और अब 10वें सीजन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, ‘नच बलिये’ 10 को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

स्टार प्लस का फेमस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ के पिछले सीजन को प्रिंस नरुला और युविका चौधरी ने जीता था। पिछले सीजन की तरह इस सीजन को भी सलमान खान ही प्रोड्सूस करेंगे। शो को लेकर चर्चा है कि इस सीजन को यही दो लोग होस्ट करेंगे। इसके अलावा कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, जिन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है।

जहां मोहसिन खान ने फेमस टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक का रोल निभा चुके हैं,  रुपाली गांगुली को ‘अनुपमा’ में इसी नाम का किरदार निभाए देखा जा सकता है। इन दो नाम के अलावा शहनाज गिल का नाम भी सुर्खियों में है।