Saturday , October 26 2024

Editor

Tunisha Suicide Case में आया नया मोड़, बॉयफ्रेंड शीजान खान को आख़िरकार मिली जमानत

21 साल की ‘अली बाबा’  में मैन लीड का किरदार निभा रही तनीषा शर्मा का सुसाइड केस काफी समय से चर्चाओं में घिरा हुआ नज़र आ रहा हैं। अपने शो के सेट से 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर जान देने वाली एक्ट्रेस तनीषा की मौत को लेकर पूरे टीवी जगत ने अपना दुःख जताया था।

उनके सुसाइड का आरोप उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान पर लगाया गया था।  एक्टर को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया था। शीजान के खिलाफ एक्ट्रेस की मां ने शिकायत दर्ज कराई और फिर उन्हें 25 दिसंबर को अरेस्ट कर लिया गया था। अब आखिरकार उन्हें जमानत मिल गई है

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुख्य आरोपी शीजान खान को आज यानी 5 मार्च 2023 को रिहा कर दिया गया हैं। उन्हें ठाणे सेंट्रल जेल से बैल मिल चुकी हैं। जिसके बाद उन्हें लेने के लिए उनकी बहनें फलक नाज  और शफाक नाज भाई को लेने पहुंची।

भाई को जेल से घर ले जाते हुए दोनों बहनों के चेहरे पर एक खुशी सी दिखाई सी जोकि हर बहन के चेहरा पर आती ही। शीजान पिछले 70 दिनों से जेल में बंद थे।  उनकी जमानत याचिका को स्वीकार किया गया था और आज उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।

विवादों के बावजूद शाहरुख की ‘पठान’ बनी भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। यशराज फिल्म्स ने यह जानकारी दी। वाईआरएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘फिल्म भारत में 529 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 1,028 करोड़ रुपये रही है। इनमें से उसने 641.50 करोड़ रुपये भारत जबकि 386.50 करोड़ रुपये दूसरे देशों में कमाए हैं। ‘ यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज होने के बाद छठे शुक्रवार को भारत में 1.07 करोड़ रुपये कमाई की। इसमें से उसने 1.05 करोड़ रुपये हिंदी जबकि 0.02 करोड़ रुपये दूसरी भाषाओं में कमाए हैं।आनंद ने कहा कि दर्शकों ने ‘पठान’ फिल्म के प्रति जो प्यार दिखाया है वह ऐतिहासिक है और यह बॉक्स ऑफिस परिणाम में झलकता है।

JKPSC में नौकरी का सुनेहरा मौका, रिक्त पदों पर निकली भर्ती

म्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग  ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर  के 53 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. ये रिक्तियां केंद्रशासित प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के तहत उपलब्ध हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
JKPSC Bharti के लिए आवेदन की आरभिंक दिनांक- 03 मार्च
JKPSC के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी दिनांक- 31 मार्च 2023

शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री या स्पोर्ट्स साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क:-
कैंडिडेट्स जो JKPSC PTI Bharti के लिए आवेदन कर रहे हैं, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनारक्षित श्रेणी को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.

आयुसीमा:-
JKPSC PTI Bharti के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

NEET 2023 रजिस्‍ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया आज से होगी शुरू, ऐसे करे अप्लाई

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET 2023 रजिस्‍ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, NTA NEET रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया आज, 05 मार्च से शुरू होने की संभावना है.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर आवेदन जमा कर सकेंगे.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा 01 मार्च, 2023 से NEET UG रजिस्‍ट्रेशन शुरू करने की उम्मीद थी.

 ये हैं जरूरी डेट्स

  • नीट 2023 रजिस्‍ट्रेशन आज 05 मार्च, 2023 से शुरू होने की उम्मीद है.
  • NEET UG 2023 परीक्षा 07 मई, 2023 को आयोजित होने वाली है.

 पात्रता मानदंड और आयुसीमा
पिछले साल, NTA ने NEET UG परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा को हटा दिया था. हालांकि, सभी कैटेगरी के तहत एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए. प्रवेश के वर्ष के दौरान उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर तक 17 वर्ष होनी चाहिए.

 

143 रन से करारी हार मिलने के बाद बोली गुजरात जायंट्स की उप-कप्तान-“हमसे फील्डिंग में चूक…”

 महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 143 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जायंट्स की उप-कप्तान स्नेह राणा ने हार का कारण खराब फील्डिंग को बताया।

उन्होंने इसके साथ ही एमिलिया केर (24 गेंदों पर नाबाद 45 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की जिससे मुंबई ने 5 विकेट पर 207 रन बनाने में कामयाब रही। गुजरात की टीम शुरू से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती है। इस वजह से टीम 15.1 ओवर में मात्र 64 रन पर ही ढेर हो गई और उसे हार का मुख देखना पड़ा।

गुजरात जायंट्स की उपकप्तान स्नेह राणा ने कहा कि उनकी टीम को मुंबई ने हर विभाग में पछाड़ दिया लेकिन उन्हें अपना आत्मविश्वास बनाए रखना है। उन्होंने कहा, ‘यहां माहौल काफी अलग था और यह कई खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मैच था।

उन्होंने कहा, ‘हम इस मैच में हुई गलतियों के बारे में बात करेंगे। लेकिन हमने सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उन्हें हर समय अपना आत्मविश्वास बनाए रखना है। टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है, हमें हौसला बढ़ाने की जरूरत है। हम और मजबूती से वापसी करेंगे।

भारत दौरे के बीच इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत दौरे पर है. टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट अभी खेला जाना है. लेकिन, इस बीच एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के संन्यास की खबर सुर्खियों में है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 दिन बिताने वाले इस खिलाड़ी ने अब संन्यास ले लिया है. उसने 17 दिनों में बस 3 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले. संन्यास लेने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम ट्रेंट कोपलैंड हैं, जिनकी पहचान तो तेज गेंदबाज के तौर पर रही है लेकिन हकीकत ये है कि तेज गेंदबाज बनने से पहले कोपलैंड एक विकेटटेकर थे.

ट्रेंट कोपलैंड को विकेटकीपर से तेज गेंदबाज बनने के लिए उनके कोच ने प्रेरित किया. और, ये इसलिए क्योंकि उनकी हाईट अच्छी थी. 1.95 मीटर लंबे कोपलैंड ने कोच की बात मानकर तेज गेंदबाज बनने पर फोकस करना शुरू किया. इसमें उन्हें कामयाबी मिली.

36 साल के ट्रेंट घरेलू क्रिकेट में 14 साल खेले. इस दौरान उन्होंने 112 फर्स्ट क्लास मैच और 29 लिस्ट ए मुकाबले खेले. इस दौरान अपनी गेंदों से कहर बरपाते हुए उन्होंने 410 फर्स्ट क्लास विकेट और 41 लिस्ट ए विकेट लिए.

सुरेश रैना लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में इंडिया महाराजा की संभालेंगे कमान

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स में इंडिया महाराजा का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो कतर के दोहा में एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में 10 मार्च से खेला जाएगा.
टेस्ट में डेब्यू पर शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं और उनके शतक भारत के बाहर बने थे. एलएलसी मास्टर्स में इंडिया महाराजा, एशिया लायंस, और वर्ल्ड जायंट्स की टीमें हिस्सा लेगी.
प्रारूप ऐसा है कि हम फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खुशी की बात है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, हमने इस सीजन के लिए पचास खिलाड़ियों के पूल में लगभग 20 नए सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है.

हम लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रैना और हरभजन का स्वागत करते हैं. पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच 10 मार्च को खेला जाएगा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भारत के इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, नमन ओझा, अशोक डिंडा, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और मोंटी पनेसर, ऑस्ट्रेलिया से शॉन टेट और आरोन फिंच और वेस्टइंडीज से क्रिस गेल जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हिस्सा लेंगे.

1 महीने का Jio रिचार्ज बिल्कुल मुफ्त कैसे प्राप्त करें? बस फॉलो करें ये सिम्पल स्टेप्स

 टेलीकॉम कंपनी जियो अक्सर ग्राहकों को रिचार्ज प्लान में भारी छूट देती है। साथ ही शुरुआत में कंपनी ने सभी ग्राहकों को फ्री सर्विस दी। बहुत से लोग Jio टेलीकॉम कंपनी की ओर आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि Jio कंपनी समय-समय पर कई रिचार्ज प्लान पेश कर रही है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी से जब जियो टेलीकॉम कंपनी बनाई गई तो पहले 2 साल तक ग्राहकों को फ्री सर्विस दी गई। तो Jio शुरुआत में लाखों ग्राहक बन गए।

अब कंपनी की ओर से ग्राहकों को होली के मौके पर फ्री रिचार्ज ऑफर किया जा रहा है।  अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो कंपनी आपके लिए 2999 रुपये का एक प्लान लेकर आई है। इस प्लान में आपको पहले 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। प्रतिदिन 100SMS के साथ 2.50GB डेटा मिलेगा।

यह प्लान आपको प्रतिदिन 2.50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100SMS प्रतिदिन देता है.अगर आप भी 1 महीने का यह फ्री रिचार्ज चाहते हैं तो आपको 2999 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इस प्लान में आपको करीब 23 दिन फ्री मिल रहा है। तो अपना 1 महीने का पैसा बचाएं।

थॉमसन ने एयर कूलर और स्मार्ट टीवी भारतीय मार्किट में की लांच, ये होंगे दमदार फीचर्स

थॉमसन ने भारत में एयर कूलर और स्मार्ट टीवी की अपनी नई रेंज पेश की है।कंपनी ने पांच नए एयर कूलर के लॉन्च के साथ अपनी कूल प्रो सीरीज एयर कूलर रेंज को आगे बढ़ाया है। नए अल्फा सीरीज स्मार्ट टीवी में 24-, 32-इंच और 40-इंच मॉडल शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाजार में मौजूद सबसे सस्ता 40 इंच का स्मार्ट टीवी है।

थॉमसन कूल प्रो एयर कूलर में कुल 5 कूलर शामिल हैं और कीमत 4,999 रुपये से शुरू होती है। फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज़ सेल के दौरान एयर कूलर 6 मार्च से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

Category Cooler Model Price
Personal COOL PRO PERSONAL(CPP28) Rss 4,999
Window COOL PRO WINDOW(CPW50) Rs 5,799
Desert COOL PRO DESERT(CPD60) Rs 6,999
Desert COOL PRO DESERT(CPD75) Rs 7,499
Desert COOL PRO DESERT(CPD85) Rs 8,199

 

नए टीवी को तीन स्क्रीन साइज- 24-इंच, 32-इंच और 40-इंच में लॉन्च किया है। 24 इंच के टीवी की कीमत 6,499 रुपये है, जबकि 40 इंच के मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है। दोनों टीवी 6 मार्च से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। टीवी 30W साउंड आउटपुट के साथ आते हैं और बेज़ेल-लेस डिज़ाइन की सुविधा देते हैं।

जिम्नी 5-डोर SUV की कीमत व फीचर्स का हुआ खुलासा, इस दिन मार्किट में होगी लांच

मारुति सुजुकी अपनी चर्चित जिम्नी 5-डोर SUV को इस वर्ष मई में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस कार की बुकिंग भी शुरू कर चुकी है और जिसकी 18,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं.

जिसमें से तकरीबन 66% की बिक्री इंडियन मार्केट में की जाने वाली है. यानि हर महीने कंपनी इस कार के 7000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करने वाली है.  यह SUV लाइनअप में जेटा और अल्फा जैसे दो ट्रिम्स में पेश कर दिया गया है.

माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L K15B पेट्रोल इंजन से लैस कर दिया गया है. जिसमे सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो ड्राइवट्रेन सिस्टम भी दिया जाने वाला है इसमें 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल, 36 डिग्री का अप्रोच एंगल 24 डिग्री का रैम्प ओवर एंगल और 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी प्रदान किया जा रहा है.

कार के टॉप-एंड जीटा ट्रिम में LED हेडलैंप, अलॉय व्हील, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, 9.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडलैंप वाशर, फॉग लैंप, बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल और आर्कामिस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलने वाला है,  एंड्रॉइड ऑटो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टील व्हील्स, सीटबेल्ट प्री टेंशनर्स, आइसोफिक्स चाइल्ड जैसे फीचर्स भी मिलने वाले है.