Saturday , October 26 2024

Editor

तुर्किये और सीरिया के भूकंप पीड़ितों के लिए भारतीय अमेरिकियों ने बढाया मदद का हाथ…

पूरे अमेरिका से भारतीय अमेरिकियों ने तुर्किये और सीरिया के भूकंप पीड़ितों के लिए तीन लाख डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद जुटाई है। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन  के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हेमंत पटेल के नेतृत्व में कई प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों के समुदाय ने करीब तीन लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक जुटाए।

अभियान में अमेरिका में तुर्किये के राजदूत मूरत मर्कन और न्यूयॉर्क में तुर्की के महावाणिज्यदूत रेहान जेडजी आर भी शामिल थे। उन्होंने भूकंप प्रभावित लोगों के लिए समर्थन और मदद के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया।

प्रतिष्ठित एलिस आइलैंड मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित पटेल ने बताया कि तुर्किये के राजदूत और तुर्की के महावाणिज्यदूत ने, तुर्किये के लोगों के लिए जो कुछ किया जा रहा है और भारतीय समुदाय जो कर रहा है।

सेवा इंटरनेशनल ह्यूस्टन की अमेरिकॉर्प्स टीम ने हाल ही में सीरिया और तुर्किये में भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए एक अभियान चलाया था। तीन पिकअप ट्रकों, एक ट्रेलर, एक एसयूवी और एक बड़े यू-हॉल ट्रक के लिए 200 से अधिक बक्सों को गोदाम पहुंचाया गया।

आठ मार्च को अहमदाबाद पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा

स्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भारत की यात्रा पर आने वाले हैं।  उनके साथ व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल, संसाधन और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के मंत्री मेडेलीन किंग और एक उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल साथ आएगा।

 आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बात होगी। इसके अलावा सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री अलबनीज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

पिछले साल मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद अल्बानीज की यह पहली भारत यात्रा होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा की तैयारी के लिए फरवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।

अगले महीने अपनी भारत यात्रा से पहले डॉ. एस. जयशंकर से सुबह मिलना शानदार रहा।  अल्बानीज की यात्रा के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच सहयोग के विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 300 से ज्यादा केस, होली के बाद फिर होगा लॉकडाउन ?

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के  जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो भारत में 97 दिनों के बाद कोरोना के 300 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

 देश में 334 नए मामलों ने एक बार फिर लोगों और सरकार की चिंता बढ़ा दी है।  जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,775 हो गई है। बीते 24 घंटे में दो मौतें महाराष्ट्र और एक केरल में दर्ज की गई। देश में अब तक 4.46 करोड़ (4,46,87,496) लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,54,035 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं। गहलोत पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने उनके संबंध में कथित भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया है।

 कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंदीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर हमला किया था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को संजीवनी घोटाले में दोषी बताया था। उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि उनके माता-पिता, पत्नी और साला भी इस मामले में आरोपी है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने 22 फरवरी 2022 (बुधवार) को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप जो जनता को गुमराह कर रहे हैं, उसकी जगह उन गरीबों को देखें। एक हजार करोड़ रुपये के आसपास पैसे लूटे गए हैं। 900 करोड़ के आंकड़े तो आ गए हैं। जिनके साथ लूट हुई है, उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। मैं खुद उनसे मिलकर भावुक हो गया।

संजीवनी घोटाले में केंदीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल रहे हैं। उन्होंने पैसे जमा करवाए गए हैं। इनके पिताजी, माताजी, बीवी, इनके साले और यह खुद यानी पांचों लोग इसमें शामिल हैं। ईडी को तो तुरंत कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त करना चाहिए।

‘Know BJP’ अभियान की बीजेपी ने की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट पहुंचे मुख्यालय

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को ‘भाजपा को जानो’  पहल के तहत दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में विभ्नन देशों के सांसदों- नेताओं और विदेश मामलों के जानकारों के एक समूह के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भाजपा मुख्यालय पहुंचें हैं। ‘भाजपा को जानों’ अभियान के तहत पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भाजपा की अब तक की यात्रा के बारे में जानेंगे।  इस दौरान वे पार्टी की विचारधारा के साथ ही उसके लक्ष्यों के बारे में भी विमर्श किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी ने ‘Know BJP’ अभियान बीते साल अप्रैल में भाजपा प्रमुख द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर शुरू की गई थी। ‘भाजपा को जानो’ कार्यक्रम के तहत, नड्डा विदेशी दूतों को अपनी पार्टी के बारे में जानकारी देते हैं। पार्टी द्वारा विभिन्न देशों के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ दुनिया को अपनी विचारधारा और कार्यप्रणाली के बारे में बताने का भाजपा का प्रयास है।

परिवहन विभाग सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा चलाएगा, यात्रियों को होगा इसका फायदा

चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा चलाएगा। परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा में सोनप्रयाग से आगे बड़े वाहनो के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है।

परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग के बाधित होने पर वैकल्पिक मोटर मार्गों के सुधारीकरण को लोनिवि को प्रस्ताव भी भेज दिया है। चारधाम यात्रा में बाबा केदारनाथ के यात्रा मार्ग में जनपद रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग से आगे बड़े वाहनो के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। परिवहन विभाग सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा (टैक्सी-मैक्सी) शुरु करेगा।

संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि चारधाम यात्रा में विभाग ने केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सटल सेवा शुरु किए जाने का निर्णय लिया है।इसके लिए सोनप्रयाग में विभाग ने चैक पोस्ट बनाई है।

परिवहन विभाग पौड़ी ने चारधाम यात्रा के लिए 651 बसो, 3 हजार टैक्सी व 4600 मैक्सी वाहन आरक्षित किए गए हैं। यात्रा के समस्त रुटो पर तकनीकी अधिकारियों की तैनाती की गई है। आरटीओ ने बताया कि बीते वर्ष यात्रा में 1800 ग्रीन कार्ड बने थे।

सायकिल यात्रा पर निकले ‘जीतू भाई’ का गौभक्तों ने किया स्वागत

फ़ोटो:, बस स्टैंड चौराहे पर स्वागत करते गौ रक्षा दल के लोग

जसवन्तनगर(इटावा)। गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने और उसके संरक्षण के लिए साइकिल यात्रा पर निकले बजरंग दल के जीतू भाई निवासी बालाजी ,राज्यस्थान का यहां नगर के लोगो ने भव्य स्वागत किया। घर-परिवार को त्याग वह गाय के लिए पूरे भारत में साइकिल यात्रा कर रहे हैं।

उनका कहना है कि सनातन धर्म का लक्ष्य है कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए। इसके लिए वह 1500 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर जसवंत नगर पहुंचे हैं। मध्यप्रदेश के छतरपुर जाकर बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद ले चुके हैं। इसके बाद मुख्य मंत्री आदित्य योगी नाथ के कार्यालय जाकर उन्हें भी पत्र सौंप चुके हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि जिस तरह से यूपी में गौमाता को दर्जा दिया गया है,वैसा ही पूरे अखंड भारत में गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए अयोध्या में प्रभु राम की जन्मभूमि के दर्शन कर वह अब साइकिल यात्रा से शनिवार को जसवंतनगर पहुचे हैं।

20 फरवरी से उन्होंने यात्रा शुरू की थी।एक दिन में लगभग 120 से 150 किलोमीटर तक साइकिल चला लेते हैं। उनका गौ रक्षक दल के लोग जगह-जगह स्वागत कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्हें की प्रेरणा से वह देश का भ्रमण कर रहे जैन।देशवासियों से उन्होंने अपील की कि हर हिंदू को जागना चाहिए और हिंदू राष्ट्र की मांग करना चाहिए। उनका स्वागत करने वालों में गौ रक्षा दल के दुर्गेश कुमार, राहुल गुप्ता ,सचिन शर्मा ,अखिल तोमर, मनोज यादव ,मोहित कुमार, सुरेश गुप्ता आदि लोग हैं।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर के समाधान दिवस में 20 शिकायतों में एक का निस्तारण

फ़ोटो: समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश।

जसवन्तनगर(इटावा)। तहसील समाधान दिवस में शनिवार को 20 शिकायती प्रार्थना पत्र यहां मौके पर आए, केवल एक शिकायत का निस्तारण हो सका । अध्यक्षता कर रहे अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश ने सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिये।

समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें जमीन, प्लाट , चकरोड पर कब्जे को लेकर आई। मौके पर जाकर निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।

भीखनपुर गांव के मुन्ना लाल, धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि 2 दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने चकरोड पर कब्जे की शिकायत की।बताया कि गांव के लोगो ने अवैध रूप से चकरोड पर कब्जा कर लिया है। वह अपने खेतों पर भी नही जा पा रहे हैं। भैसान के अनार श्री ने विपक्षी गणों द्वारा बिना बंटवारे के किए जा रहे निर्माण को रुकवाने की मांग की। निलोई के दिलीप यादव , इशू यादव, सुनीता देवी, आदि लोगो ने शिकायत की कि विपक्षियों ने उनकी पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अधियापुरा गांव0 के रामकिशन ने पट्टे की भूमि पर अबैध कब्जे करने की शिकायत की है।

इस दौरान एसडीएम कौशल कुमार ,एसपी सिटी कपिल देव, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, आदि लोग मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

चौकीदारों को होली त्योहार मनाने के लिए प्रदान की गई प्रोत्साहन राशि

फ़ोटो: नगद धनराशि प्रदान करते क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान।

जसवन्तनगर(इटावा)। क्षेत्र के चौकीदारों को होली के पर्व पर विशेष भेंट स्वरूप नगद एक एक हजार रुपए की धनराशि यहां थाना सभागार में प्रदान की गई।

यह उनके मासिक पारश्रमिक से अलग होली पर्व मानने को प्रदान की गई। उन्हें निर्देशित भी किया गया कि होली पर्व पर वह अपने गांव में सजग प्रहरी की भूमिका निभाएं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए! यदि हो तो, वह उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।

शनिवार सुबह क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के 40 चौकीदारों को बुलाकर उन्हें यह उपहार स्वरूप नगद धनराशि प्रदान की, जिसको पाकर वे गदगद हो गए।

दोनो अधिकारियों ने सभी चौकीदारों तथा उनके परिवार को होली के पर्व पर बधाइयां दी और उन्हें निर्देशित भी किया कि अगर होली के पर्व पर अवैध रूप से शराब की बिक्री या अराजक तत्वों का जमावड़ा व हुडदंग दिखाई दे ,तो इसकी सूचना तुरंत प्रभारी निरीक्षक को तुरंत दे, सभी का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेमंत सोलंकी,भगवान सिंह, कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

सुजैन खान को तलाक देकर अब इस एक्ट्रेस संग सात फेरे लेंगे ऋतिक रौशन

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी की खबरें तेजी से फैल रही हैं।  साल नंवबर में बॉलीवुड की ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन अपनी लेडीलव सबा आजाद संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

हर बार की तरह इस बार भी शादी की खबरों पर कपल ने चुप्पी साधी हुई हैं लेकिन ऋतिक और सबा की शादी पर एक्टर के पिता और दिग्गज अभिनेता राकेश रोशन का रिएक्शन सामने आया है जिसने हर किसी हो हैरान कर दिया है।

सुजैन खान को तलाक देने के बाद ऋतिक रोशन की लाइफ में एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद के रूप में दोबारा प्यार ने एंट्री ली है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता है  दोनों किसी भी खास मौके पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में दोनों का एक किसिंग वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था।