Saturday , October 26 2024

Editor

चाय के साथ परोसें गरमा गर्म पोहा, देखें इसकी सरल रेसिपी

 

सामग्री :

पोहा-1 ½ कप, हरी मटर- ¼ कप, आलू- 1 मध्यम, प्याज- 1 मध्यम, हरी मिर्च- 2, तेल- 1½ बड़ा चम्मच, राई- 1½ छोटा चम्मच, करी पत्ते- 6-7, हल्दी- ¼ छोटा चम्मच, नमक- स्वादानुसार, गरम मसाला- ½ छोटा चम्मच, शक्कर- 1 बड़ा चम्मच, नीबू का रस- 2 छोटा चम्मच, बारीक कटी हरी धनिया-1 ½ बड़े चम्मच

विधि :

पोहा को पानी में 5 मिनट के लिए भिगो दें। 5 मिनट बाद पोहे का पानी निकाल लें। आलू को छीलकर धो लें, और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। प्याज को बारीक काट लें। अब एक नॉन-स्टिक कड़ाही में तेल गरम करें। राई डालें। जब राई तड़क जाए फिर करी पत्ते डालें। अब कटी हरी मिर्च और प्याज डालकर गोल्डेन ब्राउन होने तक भूनें। अब कटे आलू और हरी मटर डालकर एक मिनट के लिए भून लें। अब इसमें डालें आधा छोटा चम्मच नमक डालकर थोड़ा पानी डालकर सब्जियों के गलने तक पका लें। अब इसमें पोहा और गरम मसाला मिलाएं। सारी सामग्री मिलाने के बाद गैस बंद कर नींबू का रस डालें और गरमा-गरम सर्व करें।

रोज-रोज नेल पेंट लगाने से नाखून होते हैं खराब, ऐसे रखें इनकी हेल्थ का ध्यान

नेल पेंट लगाने का शौंक हमेशा से ही लड़कियों में होता है। किस ड्रेस के साथ कौन सी नेल पेंट लगाना आप सब को अच्छी तरह से पता है, इसी चक्कर में कई लड़कियां तो रोज अपनी नेल पेंट चेंज करती है।

मगर रोज-रोज नेल पेंट लगाने से नाखून पीले या फिर उनकी चमक कम होने लगती हैं। ऐसे में रोजाना बदल-बदल कर नेल पेंट लगाने वाली लड़कियां को इसे लगाने का सही तराकी मालूम होना चाहिए। चलिए आज हम आपको बताते है 8 ऐसे टिप्स जो आपके नाखूनों हैल्दी व खूबसूरत बनाए रखेंगे।

टूथपेस्ट

  1. पिंपल्स पर टूथपेस्ट एक जाना माना उपाय है, लेकिन जब आप नेल ड्रायवर हो तब भी टूथपेस्ट आपका तारणहार हो सकता है। हाँ।
  2. एक पुराना टूथब्रश लें और उस पर कुछ टूथपेस्ट लगाएं।
  3. अब, इसे अपने नाखूनों पर ब्रश करें।
  4. टूथपेस्ट में आमतौर पर एथिल एसीटेट होता है जो नेल पॉलिश रिमूवर में एक सामान्य घटक है।
  5. कुछ मिनटों के बाद, आप देखेंगे कि आपका नेल पेंट हटा दिया गया है। यह आपके सुस्त नाखूनों को भी पॉलिश करेगा।

डिओडोरेंट

  • यदि आपने अभी तक इस हैक की कोशिश नहीं की है, तो आपको यह अवश्य पता होना चाहिए। इस ट्रिक के लिए, आप एक अप्रयुक्त डिओडोरेंट या डिओडोरेंट स्टिक आज़मा सकते हैं जो आपको पसंद नहीं है। अपशिष्ट डीओ इस तरह से उपयोगी हो सकता है।

विटामिन ई की कमी को दूर करने के लिए आप भी आजमाएं ये उपाय

आपकी स्किन अगर डल हो गई है या स्किन प्रॉब्लम्स शुरू हो गई हैं, तो इसकी वजह विटामिन ई की कमी हो सकती है। विटामिन ई की कमी होने से आपको हेयर फॉल की समस्या भी हो सकती है।

ऐसे में आपको उन चीजों को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए, जिनसे आपकी बॉडी में विटामिन ई की कमी दूर हो सके। विटामिन ई की कमी से सिर्फ स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स ही नहीं होती बल्कि इसकी कमी से मांसपेशियों में दर्द, आदि की समस्या हो सकती है।

जैतून (ऑलिव) – ऑलिव विटामिन ई का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है। आप जैतून को खाने की बजाय इसके तेल में कुकिंग कर सकते हैं। वेट कंट्रोल करने के लिए भी जैतून का तेल इस्तेमाल किया जाता है।

मूंगफली – मूंगफली प्रोटीन से भरपूर होती है। साथ ही यह विटामिन ई का सबसे अच्छा सोर्स भी है। आपको मूंगफली को सर्दियों के मौसम में डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

ब्रोकली – ब्रोकली का इस्तेमाल सलाद के रूप में करना सबसे ज्यादा फायदेमंद है। आपको अगर सलाद में ब्रोकली का सेवन अच्छा नहीं लगता, तो आप ब्रोकली को रोस्ट करके भी खा सकते हैं।

 

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार हैं ये चीज़

बहुत कम लोगों को करेला पसंद होता है। इसकी वजह है करेले का कड़वा स्वाद। लेकिन कहते है न कि दवाई कड़वी होती है। ठीक वैसे ही करेला भी सेहत के लिए एक दवाई का काम करती है। खासकर इसका जूस तो कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। और तो और यह वजन घटाने में भी कारगर है।

1. मोटापा कम करे

करेले का जूस वजन घटाने में फायदेमंद होता है। यह जूस इंसुलिन लेवल को ऐक्टिव करता है। इसका सेवन करने से चर्बी कम होती है और फैट कंट्रोल में रहता है।

2. ब्लड शुगर कंट्रोल करे

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी करेले का जूस बहुत मददगार होता है। करेले में मोमर्सिडीन और चैराटिन नाम के दो कम्पाउंड पाए जाते हैं जो बीपी को नियंत्रित रखते हैं। नियमित इसका सेवन करें। फायदा मिलेगा।

3. किडनी की पथरी से बचाव

अगर आप भी किडनी की पथरी की समस्या से जूझ रहे हैं तो करेले के जूस का सेवन कर सकते हैं। यह जूस उल्‍टी, गैस की समस्‍या, दस्‍त, पीलिया आदि से भी राहत दिलाता है।

4. आंखों के लिए फायदेमंद

आंखों के लिए भी करेले का जूस बेहद लाभदायक है। करेले में बीटा-कैरोटिन पाया जाता है जो आंखों से संबंधित सभी बीमारियों से निजात दिलाता है। इस जूस का सेवन करने से आंखों की रोशनी भी बढ़ जाती है।

क्या आप नहीं करते हैं खाने में घी का सेवन तो जान लें इसके कुछ लाभ

देसी घी का उपयोग भारत में वैदिक काल के पूर्व से होता आ रहा है।  इनसे आहार में पौष्टिकता आती है ओर भार की दृष्टि से सर्वाधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है।

–  देसी गाय के घी से दिमाग तेज होता है. इसी के साथ ऐसा गायों की अलग-अलग प्रजाति और उनके दूध से मिलने वाले अलग-अलग गुणों के कारण होता है.

–  देसी गाय का घी हमारे दिमाग को तेज और कुशाग्र बनाता है. इसके अलावा जर्सी गाय और भैंस का दूध हमारे शरीर को बलवान बनाने का काम करता है इसका मतलब है मसल्स बनानी हैं तो भैंस के दूध और घी का उपयोग करना चाहिए.

–  दोनों समय के भोजन और नाश्ते में भी मध्यम मात्रा में देसी घी का उपयोग किया जा सकता है. लेकिन जिन लोगों को हार्ट, शुगर या कोई अन्य गंभीर रोग है, उन्हें अपनी डायट में किसी भी नई चीज को शामिल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए.

किडनी में स्टोन की शिकायत हैं तो यूँ घर बैठे करें इसका इलाज़

इंसान के शरीर में किडनी यानि गुर्दों का अहम रोल होता है. किडनी ही शरीर में खून को साफ करके उसमें से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है,किडनी की बीमारी के बारे में सबसे बुरी बात यह है कि इसका पता प्रथम अवस्था में नहीं चलता है.

 

इसके साथ ही आवश्यक पोषक तत्वों को ब्लड तक पहुंचाने में भी किडनी ही मददगार होती है. गलत खाने-पिने के कारण किडनी को क्षति पहुंचती है और किडनी से जुड़ी दिक्कत होने लगती हैं.

किडनी में स्टोन की दिक्कत को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए. जल की कमी से शरीर में कई प्रकार की दिक्कतें हो सकती हैं.

अनार हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. अनार का सेवन करने से किडनी में स्टोन की दिक्कत से राहत मिलती है. अनार में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी काफी तादाद में पाए जाते हैं और अनार का सेवन करने से इम्यून सिस्टम दृढ़ बनता है.

चेहरे के दाग-धब्बे हो या स्किन-इंफेक्शन हर बीमारी का इलाज हैं ये देसी नुस्खा

लोग चेहरे के दाग-धब्बे या ब्लैक-स्पॉट  मिटाने के लिए कई तरह के स्किन-केयर क्रीम, फेस-वॉश या लोशन या अन्य उपायों की तलाश करने लगते हैं. कई बार तो बाजार से खरीद गए क्रीम या दवाओं के कारण लोगों को स्किन-इंफेक्शन जैसी शिकायतों का भी खतरा हो जाता है.

बाजार में मिलने वाले ऐसे प्रोडक्ट आमतौर पर काफी महंगे होते हैं. वहीं, घरेलू नुस्खों पर अमल करना न सिर्फ आसान होता है, बल्कि इससे कोई खतरा भी नहीं होता. आपका चेहरा हमेशा खिला-खिला रहे, इसके लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे.

जी हां, पपीता आपके शरीर की सुंदरता बनाए रखने वाला सबसे अच्छे घरेलू संसाधनों में से एक है. पपीता में पपीन नामक तत्व होता है, जो आपकी त्वचा की सेहत और खूबसूरती बनाए रखता है.  पपीता का लेप अपने चेहरे पर लगाकर इसका लाभ उठा सकती हैं. इसके लिए पहले पपीते को पीस लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अगर आपकी त्वचा रूखी यानी ड्राई है तो इसमें मिल्क-क्रीम का मिश्रण करें.

ऑयली-स्किन वालों को इस पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस मिला लेना चाहिए. पपीते के इस पेस्ट के रोजाना इस्तेमाल से आपका चेहरा दमक उठेगा. दरअसल, इस पेस्ट से आपकी त्वचा को विटामिन सी और लैक्टिक एसिड जैसे रासायनिक तत्वों का साथ मिलता है, जो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मददगार होते हैं.

 

दांतो की झनझनाहट को कम करने के लिए यहाँ देखें घरेलू उपाय

स्वस्थ शरीर के लिए दांतों का स्वस्थ होना भी बेहद जरुरी होता है अगर आपको साफ़ रखना है तो दांतों के लिए आपको सरसों का ऑयल प्रयोग करना होगा जिससे सफेदी जल्दी आएगी आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल

1. नमक- दांतों को साफ करने के लिए आप सेंधा नमक  साधारण नमक दोनों का प्रयोग कर सकते हैं नमक में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि दांतों को बैक्टीरिया संक्रमण से बचाते हैं  स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं

2. सरसों का तेल- सरसों के ऑयल में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि दांतों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं साथ ही इससे तेल पुलिंग करने से दांतों से गंदगी निकल जाती है

3. सरसों का ऑयल  नमक –
दांत साफ करने के लिए आधा चम्मच सरसों के ऑयल में एक चुटकी नमक मिलाकर पेस्ट बनाएं  दांतों पर मलें आप चाहें तो ब्रश का प्रयोग भी कर सकते हैं 5 मिनट मुंह में इसे रखने के बाद कुल्ला कर लें

आखरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बंपर तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा

प्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बंपर तेजी आई। दोपहर बाद सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 59,930.38 अंक के हाई को टच किया तो वहीं 59,241.20 अंक दिन का लो रहा।

 दोपहर बाद बीएसई इंडेक्स के 30 शेयरों में एसबीआई, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचसीएल, टाइटन, महिंद्रा, एलएंडटी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टीसीएस और एचयूएल टॉप गेनर रहे। इंडेक्स के दो शेयर टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक लूजर रहे।

प्री-ओपनिंग में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे। शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप का स्टॉक्स में बंपर तेजी नजर आ रही थी।

निफ्टी 50 के कुल 48 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। यहां केवल डॉक्टर रेड्डी और सिप्ला ही लाल निशान पर थे। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, रिलायंस और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स थे।

इस राशि के जातकों की बढ़ सकती हैं जिम्मेदारियां, देखिए क्या कहता हैं आपका भाग्य

मेष :आज जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर नोकझोंक हो सकती है, लेकिन आप उन्हें मना लेंगे। आपको उतार-चढ़ावा का सामना करना पड़ सकता है। मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है। यार दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी कर सकते हैं।

वृषभ: आज का दिन आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। परिवार के प्रति जिम्मेदारी बढ़ सकती है। समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा। आपको किसी के माध्यम से पुरस्कार या फिर गिफ्ट मिल सकता है।

मिथुन: आज आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम का दबाव रह सकता है। अपने धन को सावधानी से खर्च करें। आज परिवार में किसी तरह का मांगलिक कार्य हो सकता है।

कर्क: आज आपको पिछले किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जा सकता है। अपनी भावनाओं पर काबू रखें। इंटरनेट पर फालतू की चीजों पर भी आपका समय नष्ट हो सकता है।

सिंह: आज के दिन छात्र परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आज के दिन धन उधार न लें तो बेहतर है। धर्म-कर्म के कार्य में रुचि ले सकते हैं।  किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।

कन्या: आज आपको अपने काम के लिए भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है।  धन के अभाव के कारण आप अपनी भौतिक जरूरतों को पूरा करने में असफल रह सकते हैं। आपकी किस्मत रंग लाएगी।

तुला: आज आपके सामने कुछ चुनौतियां आएंगी लेकिन अपनी सूझबूझ से आप उन चुनौतियों से पार पा लेंगे। आय के साधनों में वृद्धि हो सकती है। वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

वृश्चिक: जीवनसाथी को कार्य में सफलता मिलने से मन में खुशी की लहर दौड़ेगी।कारोबार में परिस्थिति लाभकारी रहेगी। बिजनेस पार्टनरशिप में फायदा होगा। शादी योग्य जातकों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

धनु: आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी।  आप अपना अधिक समय व्यतीत कर सकते हैं। किसी प्रतियोगिता में निराशा हाथ लग सकती है।

मकर: आज नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। प्रोपर्टी में निवेश करने से आपको आर्थिक लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपका साथ देंगे। संतान की शिक्षा को लेकर चेहरे पर चिंता का भाव नजर आ सकता है।

कुंभ: आज का दिन आपके लिए तनावभरा रह सकता है। टेंशन न लें, परिस्थितियां जल्द ही आपके पक्ष में होंगी। किसी अधूरे काम को पूरा करने पर खुशी महसूस होगी।

मीन: आज आपको सुखद समाचार मिलने की संभावना है। आप धन संचय करने में सफल होंगे। पारिवारिक जिम्मेदारी को समझें। खेल या मनोरंजन में अपना समय देंगे।