Saturday , October 26 2024

Editor

पुलिस ने दो अभियुक्तों को पकड़ा 

जसवंतनगर(इटावा) पुलिस ने दो अभियुक्तों गिरीश कुमार उर्फ पिंटू पुत्र धनीराम (38 वर्ष) और निकेश पुत्र हेतराम निवासीगण उतरई थाना जसवंत नगर जनपद इटावा को मारपीट व शांति भंग में गिरफ्तार कर मा न्यायलय उप जिला मजिस्ट्रेट जसवन्तनगर भेजा है ।

*वेदव्रत गुप्ता

अहीर टोला में कूढ़े के ढेरों ने बनाया मोहल्ला को नारकीय

फ़ोटो: मंदिर के समीप सड़क पर पड़ा कूड़ा

जसवन्तनगर(इटावा)। मोहल्ला अहीरटोला साला मंदिर के समीप कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को दुर्गंध के चलते निकलना मुश्किल है।

जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार, भागीरथ यादव, कौशलेंद्र, सोनू ,प्रशांत कुमार ,राजा आदि लोगों का है कि लगभग 1 वर्ष से यह समस्या बनी हुई है मार्ग पर गलियो की गंदगी मंदिर के समीप सड़क पर डाल दी जाती है तथा नगरपालिका द्वारा कोई कर्मचारी उठाने भी नहीं आता है। इस गंदगी के चलते बीमारियां फैलने की आशंका भी बनी हुई है और आने जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो जाता है। सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों का आना-जाना भी इसी मार्ग से होता है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शिव जी के मंदिर पर आते जाते हैं इस संबंध में नगर पालिका परिषद में शिकायत भी की गई है मगर अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है।

अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता 

होली के त्यौहार को लेकर शराब ठेकों की की गई छानबीन

जसवंतनगर(इटावा)। होली पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के वास्ते उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ,थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सौलंकी ने क्षेत्र के कई देसी, अंग्रेजी शराब तथा बियर के ठेकों पर छापामारी कर दूकानदारो को चेतावनी दी कि किसी प्रकार की अवैध शराब मिलनी नही चाहिए, मिलने पर लाइसेंस निरस्त कर दिये जायेगे।

विवरण के अनुसार ग्राम मलाजनी , भतौरा, शराब के ठेकों पर स्टॉक चेक किया गया तथा वहां पर रखी विभिन्न ब्रांडों की शराब की बोतलों को चेक किया गया इसी प्रकार जसवंतनगर कस्वे की चौराहे पर स्थित देसी शराब अंग्रेजी शराब के ठेकों तथा बियर के ठेकों पर भी सघन जांच पड़ताल की गई। इसके अलावा सदर बाजार , रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित शराब ठेकों पर भी जांच की गई परंतु जांच में कहीं से भी किसी अनियमितता पाए जाने की खबर नहीं मिली। इसके बाद वे कंजड कालौनी मे भी जाकर उन्होने जांच पडताल की जहां की आये दिन शिकायत मिलती रही परन्तु वहां भी कुछ नही मिला। जांच के दौरान उपनिरीक्षक करनबीर सिंह तोमर, आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

कानपुर पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी की 5 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त

कानपुर पुलिस ने शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचकर कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी  की 5 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली।

 यह संपत्ति वर्ष 2015 में खरीदी थी। महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक पर गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद पुलिस उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।

कानपुर के जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर प्लॉट कब्जाने का आरोप लगाते हुए जाजमऊ थाने में केस दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि प्लॉट पर कब्जे के लिए विधायक ने अपने गुर्गों से प्लॉट में बनी झोपड़ी में आग लगवा दी थी।

विधायक समेत 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। गैंगस्टर के मुकदमे की जांच कानपुर नगर के फीलखाना थाना द्वारा की जा रही है। अभी तक कानपुर पुलिस विधायक, उनके भाई और पत्नी के अलावा अन्य लोगों की करीब 38 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

माणिक साहाने ने आज राज्यपाल को सौपा इस्तीफा, अगली सरकार के गठन तक निभाएंगी मुख्यमंत्री पद की भूमिका

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें अगली सरकार के गठन तक मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा है।

 घोषित हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को एक बार फिर से बहुमत मिला है और पार्टी ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं वामपंथी पार्टी ने 11 और कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी टिपरा मोथा पार्टी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज करके सभी को चौंका दिया।

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने माणिक साहा को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था।   चुनाव नतीजों के बाद खुद मुख्यमंत्री माणिक साहा ने यह बात स्वीकार की थी। ऐसे में चर्चाएं चल रही हैं कि भाजपा नेतृत्व त्रिपुरा में मुख्यमंत्री चेहरे को बदल भी सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता को संदेश देने के लिए भाजपा प्रतिमा भौमिक को त्रिपुरा का नया मुख्यमंत्री बना सकती है।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत को लेकर कही बड़ी बात-“भारत को रूस ने जो दर्जा दिया है, वो किसी…”

जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत को रूस ने जो दर्जा दिया है, वो किसी भी अन्य देश को नहीं दिया गया है।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई ने कहा, ‘हम इन दोनों (भारत-चीन) महान राष्ट्रों के मित्र बनने में रुचि रखते हैं। यह रूस, चीन और भारत की तिकड़ी बनाने की पहल मेरे पहले के विदेश मंत्री ने की थी। इसका नतीजा रहा कि ब्रिक्स का गठन हुआ। मेरी भावना यह है कि ये तीनों देश जितना अधिक मिलेंगे, उतना रिश्ते बेहतर होंगे।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई ने कहा, ‘चीन और भारत के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। भारत के साथ संबंधों को रूस ने ‘विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदार’ का दर्जा दिया है। ये दर्जा आधिकारिक है और दस्तावेजों में है। मुझे नहीं लगता कि हमने किसी अन्य देश को आधिकारिक तौर पर इस तरह का समान दर्जा दिया है।’

सर्गेई ने आगे कहा, ‘हम कभी किसी देश को किसी दूसरे देश के खिलाफ षडयंत करने में शामिल नहीं होते हैं लेकिन दुर्भाग्य से कुछ अन्य बाहरी खिलाड़ियों द्वारा तथाकथित इंडो-पैसिफिक रणनीति के संदर्भ में क्वाड का उपयोग किया जा रहा है।

उत्तराखंड: जी-20 समिट के लिए शुरू हुई तैयारी, मेहमानों को संस्कृति, सभ्यता से कराया जाएगा रूबरू

जी-20 समिट में शामिल होने आ रहे विदेशी मेहमानों के स्वागत में उत्तराखंड पलक पांवड़े बिछाने को तैयार है। भ्रष्टाचार से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों और नई तकनीक पर चर्चा के साथ ही मेहमानों को उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता से रूबरू कराया जाएगा।

 विदेशी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर तुलसी की माला पहनाते हुए किया जाएगा।इसलिए मुनि की रेती, लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश में गंगा घाटों को अयोध्या की तर्ज पर घी के दीयों से सजाया जाएगा। गंगा तट पर रिफ्लेक्शन लाइटें लगाई जाएंगी ताकि सूर्यास्त के समय गंगा में अद्भुत नजारा दिखे.

पहली बैठक 25 से 27 मई, दूसरी 26 से 28 मई के बीच होगी। इसमें सैकड़ों की संख्या में जी-20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने संबंधित जिलों के प्रशासनिक अफसरों के साथ तैयारियां तेज कर दी हैं।

योजना के अनुसार, जी-20 देशों में बसे विदेशी मेहमानों से संपर्क की योजना बनाई गई है। उन देशों में बसे उत्तराखंड के लोगों से संवाद किया जा रहा है।  वे यहां आने वाले मेहमानों को प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता के बारे में बताएं। विदेशी दूतावासों की भी मदद ली जा रही है।

भूषण कुमार की इस फिल्म से अब बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे से पहले ही देशभर में फैले अपने फैंस को एक खास गिफ्ट दिया है। अल्लू अर्जुन ने निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक फिल्म साइन की है।

पिछले साल छिड़े साउथ वर्सेस बॉलीवुड के ट्रेंड को अब दोनों इंडस्ट्री के स्टार्स ने ही खत्म करने का बीड़ा उठा लिया है। जहां पहले ही बहुत से बॉलीवुड सितारे, साउथ में और दक्षिण भारतीय सेलेब्स हिंदी सिनेमा में कदम रख चुके हैं या जल्द रखने वाले हैं।

भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और अल्लू अर्जुन ने हाल ही में इसे ऑफिशियल रूप देने के लिए मुलाकात की। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग संदीप वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ का शूट खत्म होने के ठीक बाद शुरू होगी। अभी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इस समय अपनी साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग कर रहे हैं। काफी समय पहले फिल्म के सेट से एक्टर की फोटो भी वायरल हुई थीं, जिनमें अल्लू अर्जुन का नया लुक देखने को मिला था।

25 हथियारबंद लोगों ने ‘तारक मेहता’ शो के इस एक्टर के घर को घेरा! पुलिस ने शुरू की जांच

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार से लोकप्रिय दिलीप जोशी चर्चित अभिनेताओं में से एक हैं. कथित तौर पर एक अज्ञात शख्स नागपुर कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि 25 हथियारबंद लोगों ने शिवाजी पार्क के पास स्थित दिलीप जोशी के आवास को घेर लिया है. जिसके तुरंत बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.

नागपुर कंट्रोल रूम को 1 फरवरी को एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि शिवाजी पार्क में दिलीप जोशी के आवास के बाहर हथियारों और बंदूकों से लैस 25 हथियारबंद लोग हैं.

कॉल करने वाले (काटके) ने नागपुर कंट्रोल रूम को सूचित किया कि उसने कुछ लोगों को इन खतरनाक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोगों के मुंबई पहुंचने की बात करते सुना है.  कॉल के तुरंत बाद नागपुर कंट्रोल रूम ने तुरंत शिवाजी पार्क थाने को अलर्ट किया और वहां मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मनोज बाजपेयी ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी कहा-“केवल एक उद्योग से निष्पक्षता की मांग करना…”

 अभिनेता मनोज बाजपेयी ने नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को भारतीय फिल्म उद्योग में एक व्यर्थ बहस कहा है।मनोज ने यह भी कहा कि असली समस्या फिल्म प्रदर्शनियों में है जो अक्सर भेदभाव करते हैं। अभिनेता ने यह भी कहा कि केवल एक उद्योग से निष्पक्षता की मांग करना सही नहीं है।

मनोज ने कहा कि विरोधाभास होता है और अगर कोई व्यक्ति निष्पक्षता मांग रहा है तो जीवन के हर चरण में निष्पक्षता की मांग करें। मनोज बाजपेयी ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद एक व्यर्थ बहस है। ज्यादातर समय यह उन कनेक्शनों और रिश्तों के साथ होता है जो एक बनाता है।

मनोज ने कहा कि जब आप उन्हें 100 स्क्रीन दे रहे हैं तो कम से कम 25 मुझे दे दीजिए। क्या आप उसे सब कुछ देंगे? जो जितना अधिक शक्तिशाली होता है, वह उतना ही अधिक दावा करना चाहता है।

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई पारिवारिक ड्रामा गुलमोहर में देखा गया था। राहुल वी चित्तेला द्वारा निर्देशित गुलमोहर में शर्मिला टैगोर, अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, सिमरन और कावेरी सेठ भी हैं।