Saturday , October 26 2024

Editor

सलमान खान की इस एक्ट्रेस को अब नहीं मिल रहा बॉलीवुड में काम, कभी 4 शादीशुदा बड़ी हस्तियों को किया था डेट

 बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा  आज भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह किसी न किसी बहाने फैंस के बीच बनी हुई हैं. 25 दिसंबर, 1974 को मुंबई में जन्मी नगमा बॉलीवुड छोड़ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं.

हालांकि वहां भी वह उनता बेहतर नहीं कर पाईं जितना लोगों को उम्मीदें थी.  जब भी 90 के दशक की बातें होती हैं तो नगमा की मदहोश कर देने वाली खूबसूरती आंखें सबके सामने आ जाती हैं.

नगमा का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है. नगमा की हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म के साथ परवरिश की गई हैं. क्योंकि उनकी मां मुस्लिम थीं, जबकि पिता हिंदू थे. उनके पिता का नाम अरविंद मोरारजी और मां का नाम शमा काजी था.

नगमा शुरू से एक्टिंग की दुनिया में आना चाहती थीं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी: अ रिबेल लव स्टोरी’ से की थी. यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी.  पर्दे पर सलमान खान के साथ नगमा की जोड़ी को काफी पसंद किया.

कंगाली के बीच अब पाकिस्तान को देना पड़ सकता है 18 अरब डॉलर जुर्माना? पढ़े पूरी खबर

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को एक और बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. ईरान के साथ गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को पूरा नहीं करने के लिए पाकिस्तान के ऊपर भारी भरकम जुर्माना लगने का खतरा है.

समझौते के तहत निर्धारित समय सीमा में ईरान  के साथ गैस पाइपलाइन परियोजना  को पूरा नहीं करने के लिए पाकिस्तान को 18 अरब डॉलर के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.

पेट्रोलियम मंत्रालय के एक शीर्ष  अधिकारी ने  बताया कि पाकिस्तान  ने राहत मांगने के लिए ईरान गैस पाइपलाइन परियोजना के बारे में अमेरिका  से बात की है.

संसद की लोक लेखा समिति  ने  नूर आलम खान की अध्यक्षता में बैठक की, जिसमें गैस पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में ईरान से गैस आयात करने के लिए पाइपलाइन का निर्माण समेत तीन गैस परियोजनाओं को लेकर बातचीत हुई.

कमेटी के मेंबर सैयद हुसैन तारिक ने कहा कि फंड बेकार पड़ा हुआ है और परियोजनाएं ठप हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ईरान के साथ गैस पाइपलाइन परियोजना समय पर पूरी नहीं हुई तो पाकिस्तान को जुर्माना भरना पड़ सकता है.

 

AI बेस्ड चैटबॉट ChatGPT कभी नहीं ले सकता इंसान की जगह, नहीं दे पाया इस आसान सवाल का जवाब

 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  बेस्ड चैटबॉट ChatGPT लॉन्चिंग के बाद से चर्चाओं में बना हुआ है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट आए दिन कोई न कोई नया कारनामा कर रहा है.

उद्योगों को खत्म कर सकता है और लोगों के बीच नौकरी की सुरक्षा का डर पैदा कर देगा.  कुछ लोग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. जो कि कई बार ठीक भी लगता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कभी भी इंसान की जगह नहीं ले सकता है.

 ChatGPT कभी इंसान के ऊपर हावी नहीं होगा और न ही वह रिसर्च एनालिस्ट की जगह ले सकेगा. हम ऐसा लिए कह रहे, क्योंकि हाल ही में एक यूजर्स ने ChatGPT से Laurus और Divis Labs के बीच तुलना करने को कहा, जिसके बाद ChatGPT ने दो फार्मा शेयरों की तुलना करने से इनकार कर दिया और हम पर फैसला छोड़ दिया कि आपको किस कंपनी में निवेश करना है.

चैटजीपीटी प्रोग्रामर्स द्वारा स्टॉक स्पेसिफिक रेकेमंडेशन में न हो या शायद उनकी प्रोग्रामिंग की सीमा के बाहर हो. ChatGPT ने यह यूजर्स के ऊपर छोड़ दिया गया है कि वह खुद इसका पता लगाएं कि इन दोनों में से कौन सा फार्मा स्टॉक मौजूदा समय में निवेश के लिए बेहतर है.

कल से शुरू होगा विमेंस प्रीमियर लीग, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा पहला मैच

ल से विमेंस प्रीमियर लीग का पहला संस्करण शुरू होने वाला है। उसके लिए सभी टीमें तैयार है। पहला मुकाबला कल डी वाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

 पहले गुजरात जाएंट्स की मेंटर मिताली राज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।  वीडियो में  मिताली राज एक पॉपुलर सॉन्ग मंहारी पर डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम के लिए मिताली राज को मेंटर के रूप में चुना है। मिताली राज इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुकी है। सोशल मीडिया पर उनके इस डांस को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

वीडियो पर गुजरात जॉइंट्स ने लिखा है जब आपको पता हो कि यह विमेंस प्रीमियर लीग का महीना है। इसके अलावा 232 वनडे मुकाबले में 7805 रन बनाई है। वही 89 टी-20 मुकाबलों में भी इस खिलाड़ी के नाम 2364 है ।

पीएम मोदी और अमित शाह से की केविन पीटरसन ने मुलाकात, रायसीना संवाद 2022 कार्यक्रम में हुए शामिल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने पीएम मोदी औरअमित शाह से मुलाकात की। पीटरसन को दिल्ली में रायसीना संवाद 2022 कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

पीटरसन ने ट्वीट किया, आपके जन्मदिन पर चीतों की रिहाई के बारे में इतनी भावुकता और गर्मजोशी से बात करना सम्मान की बात है। आपकी संक्रामक मुस्कान और दृढ़ हैंडशेक के लिए धन्यवाद। मैं वास्तव में आपको फिर से देखने के लिए उत्सुक हूं, सर!

दक्षिण अफ्रीका के बारह चीते पिछले महीने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से उन्हें अपने नए घर में ले जाया जाएगा जो मध्य प्रदेश राज्य में कुनो नेशनल पार्क है। 12 चीतों को कुनो में पुनर्वासित करने के बाद, राष्ट्रीय उद्यान में उनकी कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

पीटरसन वन्यजीवों को बचाने और उनकी रक्षा करने में भी एक सक्रिय भूमिका निभाते हैं और गैंडों को बचाने के लिए अफ्रीका में एक परियोजना पर काम कर रहे हैं।

होलकर स्टेडियम की पिच पर उठे सवाल तो बोले रोहित शर्मा-“बहुत हो गई पिच की बात…”

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की जब से शुरुआत हुई थी तब से पिच चर्चा का केंद्र थी. नागपुर और दिल्ली में भी स्पिनरों की मददगार पिच मिली थी लेकिन इंदौर की पिच इन दोनों से काफी आगे निकली.

ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पिच की जमकर आलोचना की थी.  रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी है और पिच के चुनाव को सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय पिचों को लेकर कुछ ज्यादा ही बातें होती हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को नौ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ उसने अपने सीरीज बचाने की कोशिश को जिंदा कर दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया अगर चौथा मैच जीत जाती है तो ये सीरीज ड्रॉ पर खत्म होगी.

रोहित ने  कहा, “हर सीरीज से पहले हम ये फैसला करते हैं कि हमें किस तरह की पिचों पर खेलना चाहते हैं. इस तरह की पिचों पर खेलने का फैसला हमारा था. मुझे नहीं लगता कि हम अपने बल्लेबाजों पर दवाब डाल रहे हैं. जब हम जीतते हैं तो सब कुछ ठीक लगता है. तब हमसे हमारी बल्लेबाजी के बारे में नहीं पूछा जाता.”

रोहित ने कहा, “इस तरह की बातें तब सामने आती हैं जब हम हारते हैं. हमने इस तरह की पिचों पर खेलने का फैसला किया है. हमें पता है कि हमें चुनौती मिल सकती है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.”

 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी की संपत्ति फिर बढ़कर हुई 44.7 अरब डॉलर

मेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद लगातार संकट में आई अडाणी ग्रुप को गौतम अडाणी के बेहतरीन बिजनेस माइंड ने एक झटके में उबार दिया है।  बैंकों के कर्ज डिफॉल्ट की आशंका को खारिज करते हुए गौतम अडाणी ने अमेरिका स्थित वैश्विक इक्विटी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स के साथ 15,446 करोड़ रुपये की डील की है।

गौतम अडाणी ने अपने फेमिली के शेयरों में से 17 करोड़ से ज्यादा शेयर जीक्यूजी पार्टनर्स को बेचकर यह भारी-भरकम रकम जुटाई है। इससे जहां एक ओर अडाणी ग्रुप पर एक बार फिर निवेशकों का विश्वास बहाल हुआ है। उनकी भी जबरदस्त कमाई हो रही है।

अडाणी ग्रुप की कंपनियों में तेजी लौटने से गौतम अडाणी अमीरों की सूची में फिर 28वें स्थान पर लौट आए हैं। गौतम अडाणी की संपत्ति फिर बढ़कर 44.7 अरब डॉलर पहुंच गई है। हिंडनबर्ग रिसर्च की नकारात्मक रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों में बिकवाली आने से वो अमीर लोगों की सूची में 30वें स्थान पर आ गए थे।चलते अडाणी समूह की 10 कंपनियों के सम्मिलित बाजार मूल्यांकन में इस दौरान 12.06 लाख करोड़ रुपये की भारी-भरकम गिरावट आई थी।

Samsung Galaxy A54 और Samsung Galaxy A34 इस दिन मार्किट में होगा लांच, देखें मूल्य

आजकल Samsung के Samsung Galaxy A54 और Samsung Galaxy A34 की खूब चर्चा हो रही है।  फोन अभी लॉन्च नहीं हुए हैं।   Samsung Galaxy A54 और Galaxy A34 को ग्लोबल मार्केट में 15 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है स्मार्टफोन्स के लिए कोई बड़ा इवेंट किया जाएगा या सिर्फ प्रेस रिलीज के जरिए यह कंफर्म नहीं है।

 लीक्स की मानें तो फोन AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।Samsung Galaxy A34 5G में 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट मिलने की उम्मीद है।

कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A34 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 5MP का मैक्रो लेंस है।

पिछले महीने यानी फरवरी 2023 में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ कई डिवाइस लॉन्च किए गए थे। इनमें रियलमी, रेडमी और इनफिनिक्स के फोन शामिल थे।

itel PAD 1 भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ पेश, मिलेंगे ये कलर वैरिएंट

ईटेल ने मोबाइल एक्सेसीरीज, टीवी और मोबाइल के बाद अब टैबलेट सेगमेंट में एंट्री की है। आईटेल ने अपने पहले टैबलेट itel Pad 1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। itel PAD 1 के साथ बॉक्सी डिजाइन है और राउंड किनारे हैं।

itel PAD 1 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है और इसे डीप ग्रे के अलावा लाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। itel PAD 1 में 10.1 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। itel PAD 1 में SC9863A1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

itel PAD 1 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन है। itel Pad 1 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल स्पीकर, 3.5mm का ऑडियो जैक है। itel PAD 1 के साथ 4G का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें WiFi, OTG और ब्लूटूथ भी मिलता है।

रेलवे में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, रिक्त पदों पर निकली भर्ती

रेल कोच नवीनकरण कारखाना ने फार्मासिस्ट के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए वर्ष 2023 के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है।

फार्मासिस्ट रिक्ति विवरण

रेल कोच नवीनकरण कारखाना भर्ती 2023 में फार्मासिस्ट के पद के लिए एक वैकेंसी है।

पात्रता मापदंड

फार्मासिस्ट के पद के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फार्मेसी (बी.फार्मा, डी.फार्मा) में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार रेल कोच नवीनकरण कारखाना भर्ती 2023 के लिए अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13/03/2023 है।

नौकरी करने का स्थान

रेल कोच नवीनकरण कारखाना भर्ती 2023 के लिए नौकरी का स्थान सोनीपत, हरियाणा है।

वाक इन इंटरव्यू

रेल कोच नवीनकरण कारखाना 13/03/2023 को फार्मासिस्ट के पद के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित करता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ।